पाँच कार्य गुरुवार को करने से क्यों रोका जाता है आइए जानते हैं आध्यात्मिक तथा वैज्ञानिक आधार
HTML-код
- Опубликовано: 13 янв 2025
- गुरुवार को यानी वीरवार को कुछ एक कार्य करने के लिए मना किया जाता है ऐसा क्यों किया जाता है क्या इन कार्यों को मना करने के पीछे कोई वैज्ञानिक अध्यात्मिक आधार है आखिर क्या कारण है गुरुवार को औरतें बाल ना कटवाए और से बाल ना धोएं मर्द सेवना करवाएं ऐसा क्यों कहा जाता है दरअसल गुरुवार गुरु का वार है यानि बृहस्पति का वार है इस दिन पॉजिटिव वाइब्रेशन ली जा सकती है इस दिन पाठ पूजा करके अपना भाग्य संवारा जा सकता है बड़े बुजुर्गों की सोच रही है कि व्यक्ति विशेष बल की सभी इस दिन पाठ पूजा करें और अपना समय सजने-संवरने में खराब ना करें इसीलिए इस दिन बाल धोने बाल कटवाने शेव करवाने आदि पर रोक लगाने का प्रयतन किया जाता रहा है ताकि ऐसे कामों पर समय बर्बाद ना कर के पाठ पूजा में समय लगाया जा आ सके गुरुवार पाठ पूजा का दिन है गुरूवार पॉजिटिव वाइब्रेशन लेने का दिन है गुरूवार धार्मिक दिन है गुरूवार ब्रस्पति का दिन है इसीलिए इस दिन नॉनवेज खाने से भी मना किया जाता है ताकि इस शुभ दिन को खराब ना कर के पाठ पूजा में मन लगाया जाए ग्रहों की महादशा ग्रहों की अंतरदशा राशिफल नीच ग्रह कालसर्प योग शनी साडेसाती आदि पर हमारे लेट आगामी वीडियो में आएंगे आप इस चैनल को सब्सक्राइब कर दें ताकि हमारे नए वीडियो आप को मिलते हैं