सत्तू से बना है टेस्ट पराठा
HTML-код
- Опубликовано: 4 фев 2025
- Sattu Ka Paratha Recipe: गर्मियों में खाएं बिहार का फेमस सत्तू पराठा
Sattu Ka Paratha Recipe: गर्मियों में खाएं बिहार का फेमस सत्तू पराठा30 min.
Sattu Ka Paratha Recipe: गर्मियों में खाएं बिहार का फेमस सत्तू पराठा
Sattu Ka Paratha Recipe: सत्तू पौष्टिकता और ताकत से भरपूर होता है. गर्मियों में बिहार में खासतौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है. एनर्जी से भरपूर सत्तू को पारंपरिक तौर पर घोलकर पिया जाता है, लेकिन आज हम आपको सत्तू के पराठे बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं. इस बिहारी डिश का स्वाद आपको ज़रूर पसंद आए
सत्तू का पराठा रेसिपी (Sattu Ka Paratha Recipe).
सत्तू का पराठा रेसिपी (Sattu Ka Paratha Recipe): गर्मियों के मौसम में बिहार में सत्तू का काफी इस्तेमाल किया जाता है. सत्तू शरीर को ऊर्जा देने के साथ ही लंबे वक्त तक पेट को भरा महसूस कराता है. यही वजह है कि गर्मियों में इसे घरों-घर बनाकर अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. पारंपरिक तौर पर सत्तू को पानी में घोलकर और चीनी डालकर उसे पिया जाता है. हालांकि, आज हम आपको सत्तू के पराठे बनाने की रेसिपी बताएंगे जो स्वाद के साथ ही एनर्जी से भरपूर रहेंगे. आप अपने घर में सादे पराठे या कई अन्य वैराइटीज के पराठे तो कई बार बनाते होंगे लेकिन क्या कभी सत्तू का पराठा ट्राई किया है? अगर नहीं तो इस डिश को एक बार जरूर आजमा सकते हैं.सत्तू का पराठा बिहार की पारंपरिक फूड डिश है. इसे बनाना काफी आसान है और ये झटपट बनकर तैयार हो जाते हैं. इनका स्वाद भी एकदम जुदा और टेस्टी होता है. अब तक अगर आपने इस डिश को घर पर ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई रेसिपी से आसानी से इसे घर पर बना सकते हैं.
Kiran Gude love my cooking 🔪
सत्तू का पराठा बनाने के लिए सामग्री
गेहूं का आटा - 3 कपसत्तू - 2 कपप्याज बारीक कटे - 2लहसुन कलिया पिसी - 5अदरक कद्दूकस - 1 टी स्पूनअजवायन - 1/2 टी स्पूनहरी मिर्च कटी - 3नींबू रस - 1 टेबलस्पूनअमचूर - 1 टी स्पूनहरा धनिया कटा - 1 टेबलस्पूनघी - 2 टी स्पूनतेलनमक
सत्तू का पराठा बनाने की विधि
सत्तू का पराठा बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं का आटा लें और उसे एक बर्तन में छान लें. इसके बाद आटे में घी और स्वादानुसार नमक डालकर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर उसे गूंद लें. ध्यान रखें आटा ज्यादा मुलायम न गूंदे. इसके बाद कुछ वक्त के लिए आटा अलग रख दें. अब एक मिक्सिंग बाउल में सत्तू डालें और उसमें लहसुन पेस्ट, अदरक पेस्ट, बारीक कटा प्याज, नींबू रस, अमचूर, हरा धनिया, कटी हरी मिर्च, अजवायन और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसके बाद इस मिश्रण में 2 चम्मच पानी डालकर मिल
अब सत्तू का पराठा बनाने की प्रक्रिया शुरू करें. इसके लिए गूंदा हुआ आटा लें और उसे एक बार फिर गूंद लें. इसके बाद आटे की लोइयां बना लें. अब एक लोई लें और उसे पूरी के आकार में बेल लें. इसके बाद लोई के बीच में सत्तू का भरावन रखकर उसे चारों ओर से मोड़कर बंद कर दें. इसके बाद लोई को पहले गोल करें फिर हथेलियों के बीच से रखकर दबा दें और इसके बाद पराठा बेल लें.अब नॉनस्टिक पैन/तवा लें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें. खाली तवे पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैला दें. अब इस पर बेला हुआ पराठा डाल दें और कुछ सेकंड तक सेकें. इसके बाद पराठे को पलट दें और दूसरी ओर भी तेल लगाकर सेकें. पराठे को तब तक सेकें जब तक कि दोनों ओर से सुनहरा न हो जाए. इसके बाद पराठे को एक प्लेट में निकाल लें. इसी तरह सारी लोई और भरावन से सत्तू के पराठे तैयार कर लें. इन्हें दही या टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें.