1981या 82 के आस पास इस पिक्चर को देखा था तब मैं बच्चा था लेकिन आज प्रौढ़ हूं इस गीत की कशिश आज भी बे चैन कर देती हैं काल जय रचना महान गीत संगीत और गायन सब को नमन
गीतकार श्यामलाल इंदीवार, संगीतकार कल्याण जी आनंद जी और महान गायक मन्ना डे को नमन।जब तक गायन रहेगा ये गीत रहेगा।मनोज कुमार जी को साधुवाद । उन्होंने समयानुसार शिक्षा दी है।ऐसे फिल्मकार चाहिएं।आभार।
जब किशोर कुमार जी ने इस गाने को आवाज देने से मना कर दिया था तब मन्ना डे सामने आए, उन्होंने इस गाने को आवाज दी और इतिहास में गाने को और स्वयं को अमर कर दिया
गायक मन्ना डे जी ने बहुत भावपूर्ण गीत गाया है,और लेखक महोदय को भी नमन जिन्होंने शब्दों में जीवन की सच्चाई बता दी है। मनुष्य जीवन को नहीं समझ पाता और दूसरों को दुखी करके आत्म सुख पाता है। जीवन में कब क्या हो जाए,समय से डरना चाहिए।
मेरी आयु 19 साल हे और मुझे पुराने गाने सुननेका का भोहत शोक हे जब भी ये गाने सुनता हूं तो ऐसा लगता है की में भोहात कुछ मिस कर रहा हु और मुझे जिंदगी जिनका एक सही राह पर चलनेंका संदेश मिलता है और भेहद दुख होता ही की जब में उन दिनोके कालकारो याद करता हु की इन के जैसे कभी मिल नही पाएंगे 😢 इनको मेरा कोटि कोटि नमन 🙏🙏💐नमन हे
मेरे भाई कभी भी किसी का दिल मत ढुखना क्यू की दुनिया में सबसे बड़ा पाप है किसी की वजह से आपका दिल दुखता है तो उसे समझना की उस पे दया करना क्या होगा उसके सात में 😢😢😢😢😢
@@aalekhrao29 आलेख, तुम्हारी उम्र शायद इतनी नहीं होगी, जितनी बार मैने यह फिल्म देखी है और जिनके साथ देखी थी वो सब दुनिया छोङ चुके। क्या बहन,,क्या भाई, क्या पत्नी, क्या बेटे ,क्या माँ ,क्या बाप। 74 साल के सफर मे बहुत कुछ देख चुका हूँ। हर रिश्ते को परख चुका हूँ। पता नहीं तुम्हारी उम्र कितनी है। फिर भी एक सलाह दूंगा किसी को धोखा मत देना । गद्दारी मत करना,। जिसने तुम्हारे साथ अच्छा किया है उसे कभी भी मत भूलना। किसी के विस्वास को मत तोड़ना,।बड़ा मन रोता है उसका।अगर बुरा लगा हो तो माफ करना कई बार दुखी आदमी अपना दर्द बयां कर जाता है। इस बुजुर्ग को माफ करना। जाने क्या क्या कह गया। शायद खुद को रोक नहीं पाया। माफ करना दोस्त / बेटे। पोता पोती वाला हूँ इसलिए बेटा कह गया बुरा लगा हो तो माफ करना। तुम्हारे उत्तर का इंतजार करूँगा। खुश रहो। ( ओम नमः शिवाय)
@@aalekhrao29 ना जाने कितनी बार। तुम्हारी उम्र पता नहीं कितनी है लेकिन मेरी उम्र इस समय 74 साल की है। जिनके साथ यह फिल्म देखी थी उनमे से कोई नहीं बचा। ना पत्नी ना भाई ,ना बहन ,ना बेटा। बिल्कुल अकेला हुँ। फिर पूछते हो क्या तुमने यह फिल्म देखी है। तुमने सिर्फ सिनेमा के पर्दे पर यह फिल्म देखी है ,मैने जिंदगी के पर्दे पर यह फिल्म देखी है l अच्छा नहीं किया तुमने , जो ऐसे शब्दों का प्रयोग कर ,किसी की दुखती रग पर हाथ रख दिया अब कभी भी अपना फ़र्ज़ मत भूलना ,अगर माता पिता जीवित हैं l फ़र्ज़ निभाने के लिए अगर त्याग करना पड़े तो मत हिचकना l फिरभी,आशीर्वाद! सदा खुश रहो, ईश्वर तुम्हारी रक्षा करे ✋✋ (ओम नमः शिवाय) 🔱🕉❤🕉🔱
वाकई काबिले तारीफ़ योग्य है ये गीत.. जीवन के सच्चाई से रु-बरु करवाती है!! नमन है ऐसे गीतकार को संगीतकार को..🙏🏼🙏🏼 मृत्यु हि कटु सत्य है,जो कोई मानने को तैयार हि नही.. सजावट,दिखावट के चलते हि इंसान अपने अस्तित्व को भूले जा रहे है..!! इंसान अपने से हि परेशान और निराश रहते है। क्योंकि यहां अपना हि पराया है और सब मोह माया है। खुद की स्वार्थपूर्ति के लिए भगवान को भी ठग लेते है,तो इंसान के साथ क्या करेंगे..?😢😢
35 साल पहले यह गाना सुनने के लिए हम आकाशवाणी केंद्रों को पत्र लिखा करते थे, कितना सुंदर समय लगता था था जब हमारे अनुरोध पर आकाशवाणी यह गीत प्रसारित करता था।
सुख में तेरे साथ चलेंगे, दुख में सब मुख मोड़ेंगे। दुनियाँ वाले तेरे बनकर, तेरा ही दिल तोड़ेंगे। देते हैं भगवान को धोखा, इंसान को क्या छोड़ेंगे...... कितनी मार्मिक और सच्ची पंक्तियाँ है। जीवन की वास्तविक सच्चाई यही है। नमन गीतकार 🙏🙏❤❤
दिनेश जी,जब मक्कार और स्वार्थी बेटों को उनकी सन्तान बुढ़ापे मे उनको अकेला छोड़ कर चली जाएगी, तब शायद ये मक्कार और स्वार्थी बेटे भी रो रो कर यही कहेंगे "कोई किसी का नहीं, ये जूठे, नाते हैं, नातो का क्या , कसमे वादे प्यार वफ़ा सब, बाते हैं बातों का क्या "😢😢 (ओम नमः शिवाय) 🔱🕉❤🕉
मन्ना डे यांचा आवाज या गाण्यात एक विशेष अशी गंभीरता आणि भावनांची खोली आणतो. त्यांच्या आवाजातील स्पष्टता आणि प्रत्येक शब्दाच्या उच्चारात असलेली ताकद, हे गाणं आणखीनच प्रभावी बनवतं. त्यांनी गीताच्या प्रत्येक शब्दाला दिलेली योग्य अभिव्यक्ती, प्रेमातील द्वंद्व आणि तणाव अत्यंत सुंदर पद्धतीने साकारते.
नमन है इस गीत के रचायता को जिसने जीवन के हकीकत को इस गाने के बोलके माध्यम से बहुत ही सहजता से व्यक्त किया,धन्यवाद उन सभी कलाकारों को जिसने इस गीत को गाया,जिसने इस गीत को रचा,और इसमें इस फिल्म में उन सभी कलाकारों को जिसने बहुत अच्छे से फिल्म में अपना किरदार निभाया, धन्यवाद इस प्यारे गाने के लिए.🙏
आजकल के समय में रिश्ते की हकीकत खत्म है मान लो आप सभी.......बस यहीं सोच के जी रहा हूं कि अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा................... ...सभी रिश्ते बस नाम के है..
आत्मा की आवाज गूँज रही है , धन्य है गीतकार ,संगीतकार और गायक . किसी की असल सच्चाई श्रद्धांजलि सभा मे पता चलती है। प्रयाग के राजनारायण जी हिंदी के लोकप्रिय टीचर मुफलिसी में रहकर सबको पढ़ाए, किसी से सहायता नहीं ली। नमन है 🙏
@@arvindkumartiwari9207कुछ बाते आदमी खुद नहीं समझ पाता, वक़्त समझाता है और वक़्त के समझाने का अपना एक अलग तरीका है l. इसलिए आदमी को वक़्त से डर कर रहना चाहिए. ( ओम नमः शिवाय) 🔱🕉❤🕉🔱
जब जीने को मन करता है तो मौत कितने पास आकर मुस्कुराने लग जाती है और जब मरने को जी करता है तो जिंदगी कितनी दूर जाकर मुस्कुराने लग जाती है। शायद, यही है जिंदगी और मौत मे फर्क। कभी जिंदगी पास, तो कभी जिंदगी दूर।
No auto tune, very less music, and singing this type of song is a masterclass and can be only sung by a person who is master in classical song, and Manna Dey sahab is exactly best in classical song. Ufff. What a singer.....
हमने तो यही सुना था "कर्म किये जा, फल की इच्छा मत कर ए इंसान " लेकिन अफ़सोस , आज भले कर्म करने के बाद भी बुरे बने बेठे हैं। कभी कभी लगता है भला करना बुरी बात है । 💔💔
Ha sun Raha Sun Raha badnaseeb Sachhai ki meethas Bus Kano tak simti Kuch pal ka ye geet Le gata sapno me Pahucha kar aatmaglani Phir Laut aate vahi jakar
Really proud that we listened this masterpiece, feeling pity for current generation who doesn't have any idea what the missed if they don't heard these types of masterpieces
ये गाना नही हकीकत है इस लिए सदियों तक सब गाते रहे और सुनते रहेंगे,सब जीवन एक वक्त तो वो आयेगा एक बार कोई हमको सुनाए एक बार हम किसी को सुनाए ये जिंदगी की घटमाल है कोई बच नहीं सकता
Meri janm 2007 ka march ka hai 13 march lekin mujhe purane gane bahut achchhe lagate jaise lagata en gano ko sun ke sukun milata hai jaise lagata meri en gano se koi purana nata hai
मैं आप लोगों को जी से शुक्रिया अदा करता हूं मैं बहुत पुराने गानों का आशिक हूं बचपन से आलोक जोजो स्वर्गवास हो गए हैं उनको मैं श्रद्धांजलि दे रहा हूं परसराम उधवानी बहुत बहुत धन्यवाद आप लोगों को जो पुराने हमको नगमे सुना रहे हैं बहुत अच्छा लग रहा है सुकून मिल रहा है आपके गानों को देखकर सुकून मिल रहा है हमको बचपन की याद आ रही है
@@PushpaDevi-nl8fv galat maa bap sarir bana sakte hai aatma nahi agar sarir me aatma na hogi to maa baap bhi aus sarir ko nast kar denge mrut sarir ko apne pas koi nahi rakhta
Ek ek bol satyadi satya param satya iss song mein meri aur sey iss song koh satt satt kotanu koti sahashra koti naman hai iss song maanna dey sahab ki jai hoh manna dey sahab jee only u can song this classical song caz u r the real god of clasical music
आज मैं 19साल हूं 13-05-2024 को सुना इस गाने 😢 मैं इसे सुनकर रो पड़ा क्योंकि इस गीत में रहस्य छुपा है अमीर और गरीब होने का😢 कड़वा सत्य है जीवन का । नमन है गीतकार और संगीतकार को❤❤❤❤❤
जब उस किनारे पहुँचते हैं तब पता चलता है , कौन कौन चाहता था कि नाव डुब जाये । फिर भी शुक्र उस मालिक का कि कमजोर पतवार के सहारे ही नाव दूसरे किनारे तक जा पहुंची। तेरा लाख लाख शुक्र मेरे मालिक ,तेरा लाख लाख शुक्र । 🙏🙏
Sweetly sung by the great Manna Dey ji for the great Pran as Malang chacha for the golden era hit film Upkar, composed superbly by the great music director Kalyanji Anand ji, written by the great lyricist Indeevar ji. Evergreen, hit song of golden era. Old is gold. Superb audio and video.
आज मुझसे गुजर रही है ये ही इस्तथी, 2024 में सुन रहा हु। मेरा कोई नही बन पाया,मैं सबका हो गया हमेशा। कोई किसी का नहीं माता पिता के बाद भगवान एक मात्र ही जीव का सहारा है इस दुनिया में
1981या 82 के आस पास इस पिक्चर को देखा था तब मैं बच्चा था लेकिन आज प्रौढ़ हूं इस गीत की कशिश आज भी बे चैन कर देती हैं काल जय रचना महान गीत संगीत और गायन सब को नमन
Movie ka nam
उपकार @@bhumiverma1504
चरणों की सौगंध
@@bhumiverma1504upkar hai
Yeh 1960s ka geet hai ...
जीवन का सत्य यही है।
गीतकार और गायकर दोनो को सत सत नमन ❤❤
अगर लोग ये गाना नहीं सुना तो जीवन में सत्य का दर्शन ही नहीं किया।
❤❤❤
Jiwan ka kadwa Satya hai,is geet me.geetkar n sangeetkar n gayak manna Dey ji ko shat 2 Naman.🙏🙏🙏
❤
गीतकार श्यामलाल इंदीवार, संगीतकार कल्याण जी आनंद जी और महान गायक मन्ना डे को नमन।जब तक गायन रहेगा ये गीत रहेगा।मनोज कुमार जी को साधुवाद । उन्होंने समयानुसार शिक्षा दी है।ऐसे फिल्मकार चाहिएं।आभार।
पुराने गाने व पुराने अभिनेता ही जीवन के असल मूल्यों से परिचित करवाते है, कोन कोन सहमत है....में 21 साल का युवा सिर्फ पुराने गाने सुनता हूं,,और आप...
Bahut jaldi bade ho gye bhai
Mai bhi youngster hoon or puraane gaane or movies kaa fond hoon
Mai
Me bhi 20 saal ka hu mujhe bhi pasand h sb kuch purana lekin ladkiyaan new pasand h❤❤
❤❤❤❤❤
जब किशोर कुमार जी ने इस गाने को आवाज देने से मना कर दिया था तब मन्ना डे सामने आए, उन्होंने इस गाने को आवाज दी और इतिहास में गाने को और स्वयं को अमर कर दिया
KK knew that he could not do what was needed in this song.
purana Sangeet sunane mein bahut achcha lagta hai iska har lafz biti Hui ghatna per aadharit hai
जीवन और समाज का यथार्थ प्रकट कर दिया है इस गीत में, सभी नें उत्तम प्रस्तुती दी है।
गायक मन्ना डे जी ने बहुत भावपूर्ण गीत गाया है,और लेखक महोदय को भी नमन जिन्होंने शब्दों में जीवन की सच्चाई बता दी है।
मनुष्य जीवन को नहीं समझ पाता और दूसरों को दुखी करके आत्म सुख पाता है।
जीवन में कब क्या हो जाए,समय से डरना चाहिए।
इंदीवर साहब जिन्होंने ये गाना लिखा ❤❤
क्या गीत है , कोई गीत इस गीत के आगे नहीं ठहरता , वाह मन्ना डे साहब
Mannade shab Ke siwa kisi se bna bhi nhi Aaj Tak ❤❤❤❤❤
मन्ना डे जी ने गाया था और क्या खूब गाया था
Sahi hai
प्राण साहब के इस अभिनय पर सारे पुरुस्कार, सम्मान न्योछावर।
Gazab ke talent the...
अभिनय जिसका दूसरा नाम ही प्राण दादा है भाई
100%😢😢😢😢
0p0pp0pp809p008p907p7070070p70p076007@@lalshankerjoshi2209
Pran sahib. Namaskar.
मेरी आयु 19 साल हे और मुझे पुराने गाने सुननेका का भोहत शोक हे जब भी ये गाने सुनता हूं तो ऐसा लगता है की में भोहात कुछ मिस कर रहा हु और मुझे जिंदगी जिनका एक सही राह पर चलनेंका संदेश मिलता है और भेहद दुख होता ही की जब में उन दिनोके कालकारो याद करता हु की इन के जैसे कभी मिल नही पाएंगे 😢 इनको मेरा कोटि कोटि नमन 🙏🙏💐नमन हे
Bilkul bhyya me bhi 18 years ka hun
Mai 22 ka hu
Purane gane bahut sunta hu mai apne dada k saath purani filme v delhta hu😂
Iss umr mein aise gaane kam suna karo.
मेरे भाई कभी भी किसी का दिल मत ढुखना क्यू की दुनिया में सबसे बड़ा पाप है किसी की वजह से आपका दिल दुखता है तो उसे समझना की उस पे दया करना क्या होगा उसके सात में 😢😢😢😢😢
Acha hai bachy yeh samjh jaoogy to sukhi rahogy
I am 65. Every word in this song is meaningful and defining reality of life. Hat's off to Bollywood for such great creations. ❤🎉
मैने यह सुन कर रो पड़ा क्योंकि इस गीत मे रहस्य छुपा है अमीर और गरीब का ❤
इस गीत मे अमीर और गरीब का
कौन सा रहस्य छुपा है भाई।
जरा बताना।
@@jaichandjajoria1762 kya aap ne movie dekha hai sir
@@aalekhrao29
आलेख, तुम्हारी उम्र शायद इतनी
नहीं होगी, जितनी बार मैने यह फिल्म देखी है और जिनके साथ देखी थी वो सब दुनिया छोङ चुके। क्या बहन,,क्या भाई, क्या पत्नी, क्या बेटे ,क्या माँ ,क्या बाप। 74 साल के सफर मे बहुत कुछ देख चुका हूँ। हर रिश्ते को परख चुका हूँ। पता नहीं तुम्हारी उम्र कितनी है। फिर भी एक सलाह दूंगा किसी को धोखा मत देना । गद्दारी मत करना,। जिसने तुम्हारे साथ अच्छा किया है उसे कभी भी मत भूलना। किसी के विस्वास को मत तोड़ना,।बड़ा मन रोता है उसका।अगर बुरा लगा हो तो माफ करना कई बार दुखी आदमी अपना दर्द बयां कर जाता है। इस बुजुर्ग को माफ करना। जाने क्या क्या कह गया। शायद खुद को रोक नहीं पाया। माफ करना दोस्त / बेटे। पोता पोती वाला हूँ इसलिए बेटा कह गया बुरा लगा हो तो माफ करना।
तुम्हारे उत्तर का इंतजार करूँगा।
खुश रहो।
( ओम नमः शिवाय)
Shi kha
@@aalekhrao29
ना जाने कितनी बार। तुम्हारी
उम्र पता नहीं कितनी है लेकिन मेरी उम्र इस समय 74 साल की है। जिनके साथ यह फिल्म देखी थी उनमे से कोई नहीं बचा। ना पत्नी ना भाई ,ना बहन ,ना बेटा। बिल्कुल अकेला हुँ। फिर पूछते हो क्या तुमने यह फिल्म देखी है। तुमने सिर्फ सिनेमा के पर्दे पर यह फिल्म देखी है ,मैने जिंदगी के पर्दे पर यह फिल्म देखी है l
अच्छा नहीं किया तुमने , जो ऐसे शब्दों का प्रयोग कर ,किसी की दुखती रग पर हाथ रख दिया अब कभी भी अपना फ़र्ज़ मत भूलना ,अगर माता पिता जीवित हैं l फ़र्ज़ निभाने के लिए अगर त्याग करना पड़े तो मत हिचकना l फिरभी,आशीर्वाद! सदा खुश रहो, ईश्वर तुम्हारी रक्षा करे ✋✋
(ओम नमः शिवाय)
🔱🕉❤🕉🔱
वाकई काबिले तारीफ़ योग्य है ये गीत.. जीवन के सच्चाई से रु-बरु करवाती है!! नमन है ऐसे गीतकार को संगीतकार को..🙏🏼🙏🏼 मृत्यु हि कटु सत्य है,जो कोई मानने को तैयार हि नही.. सजावट,दिखावट के चलते हि इंसान अपने अस्तित्व को भूले जा रहे है..!!
इंसान अपने से हि परेशान और निराश रहते है। क्योंकि यहां अपना हि पराया है और सब मोह माया है।
खुद की स्वार्थपूर्ति के लिए भगवान को भी ठग लेते है,तो इंसान के साथ क्या करेंगे..?😢😢
👌🏿 रिश्तों की हकीकत का एक पक्ष प्रस्तुत कर रहा है ये सुन्दर गीत मन्नादे एक महान गायक, अभिनंदन 💐💐💐
😢पुराने फिल्में और गाने कितने अच्छे होते थे,आजकल की फ़िल्मों में अश्लीलता भरी हुई रहती है।
😂😂
35 साल पहले यह गाना सुनने के लिए हम आकाशवाणी केंद्रों को पत्र लिखा करते थे, कितना सुंदर समय लगता था था जब हमारे अनुरोध पर आकाशवाणी यह गीत प्रसारित करता था।
सुख में तेरे साथ चलेंगे,
दुख में सब मुख मोड़ेंगे।
दुनियाँ वाले तेरे बनकर,
तेरा ही दिल तोड़ेंगे।
देते हैं भगवान को धोखा,
इंसान को क्या छोड़ेंगे......
कितनी मार्मिक और सच्ची पंक्तियाँ है। जीवन की वास्तविक सच्चाई यही है।
नमन गीतकार 🙏🙏❤❤
Bilkul shi baat kha aapne.....
@@hindustan4876galat hai
Jeevan kaa sahi arth.
Shaadi shuda mardo kee actual jeevan kee sacchai.❤️❤️❤️
❤😢
इस high range के गाने को इतनी मिठास के साथ सिर्फ़ legend ही गा सकते हैं
सलाम 🙏🕉️
Ye Gaana mohammad rafi sahab ne gaye
Right sir.❤❤❤
2024 me kon kon shun raha h
Ham Sunte hi dil ko chu jata hai ye song
Mein
हम ने भी सुना
❤
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
😊😊😊😊😊😊😊😊@@armygirlmahi1088
जिंदगी की मार्मिक गाना है ये अदभुत सचाई के साथ। नमन है गीतकार और संगीत कार को 🙏🏿🙏🏿🙏🏿🌹🌹🌹🙏🏿🙏🏿🙏🏿
गाना का कोई जवाब नहीं सुनने के बाद यही लगता है जीवन में कुछ नहीं है कोई अपना नहीं है जीवन में क्या किसी से दुश्मनी करना सब माया जाल है 😭😭🙏🙏
अफसोस यह ज्ञान जिंदगी के अंतिम दिनों मे होता है। इसलिए दुःख ज्यादा होता है। कड़वा सत्य जीवन का। नमन गीतकार संगीतकार और गायक को।❤❤❤❤❤
अनमोल गीत🙏🙏🙏 , सच में नमन है गीतकार को🙏🙏🙏
a❤❤❤❤
Baat sach hai.
वाह्ह बहुत खूब दोस्त
अब समझ मे आया 😂😂
वास्तव का दर्शन 🙏
प्राण साहब को इस गाने की एक्टिंग के लिए कोई सानी नहीं है। सैलूट पूरी टीम को 😢😢
🙏यही सच्चाई है , "मक्कार बेटों के द्वारा सताये गये" माँ बाप की कहानी है ये
धन्यवाद मन्नाड़े साहब, धन्यवाद प्राण साहब शत शत नमन 👏❤❤❤
Bilkul sahi hai ❤
😢😢😢😢
Exactly
दिनेश जी,जब मक्कार और
स्वार्थी बेटों को उनकी सन्तान बुढ़ापे मे उनको अकेला छोड़ कर चली जाएगी, तब शायद ये मक्कार और स्वार्थी बेटे भी रो रो कर यही कहेंगे "कोई किसी का नहीं, ये जूठे, नाते हैं, नातो का क्या , कसमे वादे प्यार वफ़ा सब, बाते हैं बातों का क्या "😢😢
(ओम नमः शिवाय)
🔱🕉❤🕉
Maa baap ko sukh na de sako to dukh na do bus or age badtho rhao
मन्ना डे यांचा आवाज या गाण्यात एक विशेष अशी गंभीरता आणि भावनांची खोली आणतो. त्यांच्या आवाजातील स्पष्टता आणि प्रत्येक शब्दाच्या उच्चारात असलेली ताकद, हे गाणं आणखीनच प्रभावी बनवतं. त्यांनी गीताच्या प्रत्येक शब्दाला दिलेली योग्य अभिव्यक्ती, प्रेमातील द्वंद्व आणि तणाव अत्यंत सुंदर पद्धतीने साकारते.
Kaun kaun es gaane ki 100% sachchayi ko manta hai
Agar koi Haan kahe to aap kya karoge Mishra ji
बिल्कुल एक एक बात सच है जी मैं तो इसे महसूस करती हूं
2024 में सुन रहा हूं.. जिन्दगी का सच है इस गाने में 😊😢❤
I also
Main bhi ❤
Sahi hai
Main bhi 😢
Main bhi 😢
नमन है इस गीत के रचायता को जिसने जीवन के हकीकत को इस गाने के बोलके माध्यम से बहुत ही सहजता से व्यक्त किया,धन्यवाद उन सभी कलाकारों को जिसने इस गीत को गाया,जिसने इस गीत को रचा,और इसमें इस फिल्म में उन सभी कलाकारों को जिसने बहुत अच्छे से फिल्म में अपना किरदार निभाया, धन्यवाद इस प्यारे गाने के लिए.🙏
अब के गीतकारों की सोच से बहुत दूर है ऐसे पुराने गीत
जो की गीत नहीं गीत रूपी दर्पण है
सबको अपनी और इस जगत का दृश्य दिखाई देता है
ऐसे हीं कुछ सांग 2050तक नही जिंदगी भर अमर रहेगा 2024 मे कोन सुना रहे है
भाई, मैं 77 वर्ष का हूं । ये गाना दुनियादारी की समझ का है। सुनकर मन प्रसन्न होता है।
और अंत में एक ना एक दिन सबको इस गाने का एक एक बोल सच लगेगा
Hats off to writer 🙌
सही कहा अंत में पर तब तक बहुत देर हो चुकी होती है😢
आजकल के समय में रिश्ते की हकीकत खत्म है मान लो आप सभी.......बस यहीं सोच के जी रहा हूं कि अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा................... ...सभी रिश्ते बस नाम के है..
Sahi kaha Bhai Saab.
Thanks
इस गाने में ही जीवन का सत्य छुपा हुआ है, यही सत्य है कि संसार में परमात्मा के सिवा इस संसार में हमारा कोई नहीं 🙏🕉️
कौन परमात्मा
Tera baap@@rrggroups1722
माता पिता को छोड़कर, वैसे वह भी भगवान ही है
Aham brahamasmi😇...
Jeev hi braham hai..aur jagat mithya...
maaya...hai sab.
Om ओम् सत्य वचन ❤i ❤️💕
इस गीत में बिलकुल सही कहा गया है इस गीत में जीवन की सबसे कड़वी सच्चाई है
मन्नाडे जी ने एक एक शब्द को मोतियों की तरह पिरोया है
मैंने अक्सर देखा है ऐसे गाने सुख के समय कोई नहीं सुनता है जब भी दुख आ जाए सिर्फ ऐसे ही पुराने गाने सुनकर लोग दिल को संभालते हैं।😭😭😭
Dete hain bhagwaan ko dhoka......... oh dear ....I can't imagine how the lyrics were penned so beautiful....
सच में मेरे देश में महान से महान गायक हुए हैं यार जीवन की इतनी सच्चाई दुनिया के किसी भी गीत में नहीं है ❤❤❤❤❤
आत्मा की आवाज गूँज रही है ,
धन्य है गीतकार ,संगीतकार और गायक .
किसी की असल सच्चाई श्रद्धांजलि सभा मे पता चलती है। प्रयाग के राजनारायण जी हिंदी के लोकप्रिय टीचर मुफलिसी में रहकर सबको पढ़ाए, किसी से सहायता नहीं ली। नमन है 🙏
इस गानेकीं लास्ट 2 लाईन बहुत महत्व पूर्ण है .. दुनिया मैं ऐसें लोग है वह भगवान को भी नही छोडते
मनोज साब जिसने यह फिल्म, गाने सजावट करी उसको भी नमन,क्युकि उनकी वजह से यह फिल्म गाने सब बन सके ओर हम सुन रहै है।
Manna Dey's vocal alchemy has transformed the lyrics into a sublime work of art, a sonic tapestry that wraps around the listener's soul.
पहले पुराने गानों ओर मनुष्य दोनों में दम था
अबके नये गाने ओर मनुष्य दोनों बेदम है❤❤❤
Manna Dey Saab put his soul in this song while Pran Malang chacha put his best acting skills. Superb meaningful lyrics 🎉
आज के तारीख में इसे समझने वाले कोई नहीं है बहुत दर्द है😂
esa kuchh nhi hai....aap jaisa dekhoge duniya vaise hi dekhti hai....mai 21vi sadi ki bhle hu...song me nani aur maa ke jamane vale hi pasand hai.
ऐसा कुछ नही है,, जो लीजेंड हैं उन्हें सब समझ में आता है,, जो अभी तक बचपने में हैं उनसे क्या ही मतलब
@@arvindkumartiwari9207कुछ बाते आदमी खुद नहीं समझ पाता, वक़्त समझाता है और वक़्त के समझाने का अपना एक अलग तरीका है l. इसलिए आदमी को वक़्त से डर कर रहना चाहिए.
( ओम नमः शिवाय)
🔱🕉❤🕉🔱
ऐसा मत बोलो मित्र इस गाने को सुनने वाले भी और समझने वाले भी करोड़ों लोग हैं🎉🎉
Life reality defined in one song by indiver ji and manna dey ji ki singing bring tears from soul and eyes together.Simply immortal composition.🙏❤️
Mai jab bhi said rati hu or jindgi me pareshaniya mahsus hoti hai tab ye song sunti hu hart teaching song ❤❤
जब जीने को मन करता है तो
मौत कितने पास आकर मुस्कुराने लग जाती है और जब मरने को जी करता है तो जिंदगी कितनी दूर जाकर मुस्कुराने लग जाती है। शायद, यही है जिंदगी और मौत मे फर्क। कभी जिंदगी पास, तो कभी जिंदगी दूर।
No auto tune, very less music, and singing this type of song is a masterclass and can be only sung by a person who is master in classical song, and Manna Dey sahab is exactly best in classical song. Ufff. What a singer.....
बड़े ही मार्मिक अंदाज में जीवन के सत्य को उजागर किया है इस गीत को लिखने वाले गीतकार कोटी कोटी नमन❤❤❤❤
जब तुमको लगे, तुम्हारे होने ना होने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, तब सिर्फ और सिर्फ
खुद के बारे मे सोचना शुरू कर दो। यही एकमात्र विकल्प है।😮
2024 मे भी शुन रहे है
Great Singer... Mannadey.. Kaa Great Geet... Esi Koo Golden Era Kahetay Hain.. Kash Aaj Bhi Aise Geet Hote
यही सच्चाई है,जीवन में हमेशा यही हुआ मेरे साथ ,..........
धन्य हैं मन्नाडे जी जो इस गीत को गा कर अमर हो गए।❤❤❤❤❤😢
😢😢😢😢😢
हमने तो यही सुना था "कर्म किये
जा, फल की इच्छा मत कर ए इंसान " लेकिन अफ़सोस , आज भले कर्म करने के बाद भी बुरे बने बेठे हैं। कभी कभी लगता है भला करना बुरी बात है । 💔💔
❤😢
कोन कोन ये गाना 2025में सुन रहा है 🎉
जीवन की सच्चाई कितनी अच्छे से बताई है इस गाना में 😊
Mai ye gana sun 2000se sun raha hun
Yes ,.
My favorite song
Ha sun Raha
Sun Raha badnaseeb
Sachhai ki meethas
Bus Kano tak simti
Kuch pal ka ye geet
Le gata sapno me
Pahucha kar aatmaglani
Phir Laut aate vahi jakar
A
हकीकत,,, का पता जब चलता है,,,
तब तक सब कुछ लुट चुका होता है🎤🎼🎹🎶
सच मुच। "सब कुछ लुटा के होश मे आये तो क्या किया "- - -- - - 💔💔
कटु सत्य
हकिकत😂😂😂
कुछ यही हकीकत है मेरे भाई जिंदगी की सब कुछ लुट जाने के बाद ही पता चलता है
Yes
कितना कुछ बयां करते है पुराने गीत पर अफ़सोस हम सब कुछ भूल कर नए संसार में खो गए है और अपना कल्चर कहीं दूर छोड़ बैठे है 😢
लाजवाब मन्ना डे
जैसे कानो में रस भर दिया हो।
Indiveer ji ne likha hai ye behtareen song
किसी ने सही कहा है ... जो दुनिया को अच्छे से पहचान लेता है वह दुनिया से अलग हो जाता है और इस गीत के शब्द इसी बात को परिभाषित कर रहे हैं💔
हे गीत फार अर्थपूर्ण आहे व चाल ह्रदयाला स्पर्श करणारी करणारी आहे. हे गीत अविट आहे. पुन्हा पुन्हा ऐकावयास वाटते.
जिन्दगी का सच , अपनो का परायापन और वादो की झूठी आस इस गीत ने कितनी सरल भाषा मे समझा दिया !!
कि कोई किसी का नही.
काले दिन , काली राते
जेसे रिश्ते ,वैसे नाते 💔
भारत नाम से जानेवाले शख़्स हमारे प्यारे अभिनेता मनोज कुमार की सभी फिल्मे बढाया थी।
सुन कर दिल खुश हो गया हमारी पुरानी संस्कृति दोबारा कब आएगी
गुजरा हुआ जमाना
आता नहीं दोबारा,
हाफिज खुदा तुम्हारा,
हाफिज खुदा तुम्हारा 😘💔
(ओम नमःशिवाय .)
🔱🕉❤🕉🔱
Jab dobara bharata banega❤
The most underrated playback singer of Indian Cinema 📽️📽️😢😢❤❤❤❤
Ye mere papa ka febret song hai
Jo mujhe sun ke bahut achchha lagt hai
Mere papa aaj is duniya me nahi hai
I miss you papa
Really proud that we listened this masterpiece, feeling pity for current generation who doesn't have any idea what the missed if they don't heard these types of masterpieces
I'm 17 years old but i understand these lines and these lines makes me cry..!! Kuch bache apne bachpan ko jine se phle hi bade ho jate h...!!
इस गीत को कई बार सुना और कई बार सुनने का मन करता है।नमन हैं गीत कार और गायक को।
Ye song 2024 me bhi kon kon sun rha h😢
जीवन की कड़वी सच्चाई❤
ये गाना नही हकीकत है इस लिए सदियों तक सब गाते रहे और सुनते रहेंगे,सब जीवन एक वक्त तो वो आयेगा एक बार कोई हमको सुनाए एक बार हम किसी को सुनाए ये जिंदगी की घटमाल है कोई बच नहीं सकता
Hm
Sun le kaam aayega
✋
समय के साथ समझदारी नहीं आती
जब तक समझदारी आती है
तब तक समय निकल जाता है
सही कहा अमित, साँप के निकल जाने के बाद लकीर पीटने का कोई फायदा नहीं।
Sab sahi hai time k anusar sabhi apni buddhi s sahi karte hai lekin sach to bhagvan ko pata hota hai ram ram
13=12=2024 me kaun kaun dekh raha hai ❤❤❤❤😢😢😢
भाई 25 में भी dhekh रहे हैं जीवन भर देखेंगे
*Who's listening in 2025.🌹🙏*
I m
Me 😔
😢 lp😊
👍
Hmmm
दिल को पूरा छु लेता हे यह गाना..... नमन् हे गीतकार को
Who is listening to this masterpiece song in 2024?
Meri janm 2007 ka march ka hai 13 march lekin mujhe purane gane bahut achchhe lagate jaise lagata en gano ko sun ke sukun milata hai jaise lagata meri en gano se koi purana nata hai
मैं आप लोगों को जी से शुक्रिया अदा करता हूं मैं बहुत पुराने गानों का आशिक हूं बचपन से आलोक जोजो स्वर्गवास हो गए हैं उनको मैं श्रद्धांजलि दे रहा हूं परसराम उधवानी बहुत बहुत धन्यवाद आप लोगों को जो पुराने हमको नगमे सुना रहे हैं बहुत अच्छा लग रहा है सुकून मिल रहा है आपके गानों को देखकर सुकून मिल रहा है हमको बचपन की याद आ रही है
Dhanyawad Manoj Kumar jee, jo apne Pran Sahab ko ek neya andaj dediye, also dhanyawad Pran ji🙏❤️🙏
What a great performance by pran shahab.realley a masterpiece.what a massive massage behind this. Everyone passage a real massage by their act.
जीवन का यही एक सत्य है भगवान के सिवा इस संसार में कोई अपना नहीं है!!!!😢
भगवान तो है ही नहीं।
@@PushpaDevi-nl8fvtum ho to bhagvan bhi hoga
Dekha nahi hai anubhav hota hai Nature aur bhagvan eki hoga
@@jaibharat4999 भगवान नहीं है हम हमारे मां बाप की वजह से हैं।
@@PushpaDevi-nl8fv galat
maa bap sarir bana sakte hai aatma nahi agar sarir me aatma na hogi to maa baap bhi aus sarir ko nast kar denge mrut sarir ko apne pas koi nahi rakhta
@@jaibharat4999 कोई ईश्वर आत्मा नहीं होता सब बकवास है।
ऐसे मार्मिक गाने जो निराशाओं में शांति प्रदान कर जाते हैं मैं कायल हूं ऐसे सत्यवादी गानों का।
Ek ek bol satyadi satya param satya iss song mein meri aur sey iss song koh satt satt kotanu koti sahashra koti naman hai iss song maanna dey sahab ki jai hoh manna dey sahab jee only u can song this classical song caz u r the real god of clasical music
એક એક શબ્દો આત્મા ને સ્પર્શી જીવન થી મૃત્યુ સુધી ની સચ્ચાઇ ગીતકારે તેમજ સંગીતકાર ગીત લેખકે ખુબ સરસ રીતે દર્શાવેલ છે. સદીઓ સુધી આવા ગીત અમર રહેશે.
यह गीत दुख भरी मौसम के लम्हों कि सफर कराती है , गीत लेखक और गायक को सलाम.. क्या गीत है
Pran sahib's reincarnation as character actor .Great find by Manoj sahib.
Zindagi ki sacchai byan ki h is gaane ne
Manoj kumar urf Bharat bahut hi acha hero hai.....
ओम श्री सतगुरु देवाय नमः ओम, सही कहा है आपने धन्यवाद आपका
कितना दर्द और सच्चाई है इस गाने में😢💔💔💔💔💔💔💔
Indivar ki klam s nikla
Ek bhatreen trana
❤❤❤❤❤❤❤
आज मैं 19साल हूं 13-05-2024 को सुना इस गाने 😢 मैं इसे सुनकर रो पड़ा क्योंकि इस गीत में रहस्य छुपा है अमीर और गरीब होने का😢 कड़वा सत्य है जीवन का । नमन है गीतकार और संगीतकार को❤❤❤❤❤
जब उस किनारे पहुँचते हैं तब पता चलता है , कौन कौन चाहता था कि नाव डुब जाये । फिर भी शुक्र उस मालिक का कि कमजोर पतवार के सहारे ही नाव दूसरे किनारे तक जा पहुंची। तेरा लाख लाख शुक्र मेरे मालिक ,तेरा लाख लाख शुक्र । 🙏🙏
इस गाने को मै दिन में तीन चार बार सुनता हू 😢❤❤😢😊
रोना आ जाता है 😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢
Sweetly sung by the great Manna Dey ji for the great Pran as Malang chacha for the golden era hit film Upkar, composed superbly by the great music director Kalyanji Anand ji, written by the great lyricist Indeevar ji. Evergreen, hit song of golden era. Old is gold. Superb audio and video.
Thanks
Jai shree ram
@@sukhdevkundaliya2128 Thanks
❤
Love
Thanks
शास्वत सत्य है गीत
मन्ना डे जी को नमन है
Dil की गहराई तक उतर जाता है
सच मुच कोई किसी का नहीं, सिर्फ़ दुःख अपना है।
😢😢
जिंदगी की राह मे पता नही चला सब खो गये । ये जीवन मोहमाया का जाल है ।। सबको जाना है ।।
Unbounded truth of life.Heartly salute to all the crew.
धन्य है यह गीतकार को और गायक कलाकार को
आज के समय पर एकदम सटीक बैठ गया है ये सॉन्ग
Very very Herat touching 😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢
पूराने गाने के सुनने से जिंदगी का मुल्य समझ में आ जाता है ।
Manoj Kumar .....
I salute you.......
You are Bharat Putra.....
आज मुझसे गुजर रही है ये ही इस्तथी,
2024 में सुन रहा हु। मेरा कोई नही बन पाया,मैं सबका हो गया हमेशा। कोई किसी का नहीं माता पिता के बाद भगवान एक मात्र ही जीव का सहारा है इस दुनिया में
Hii❤
What a nice song with such meaningful wordings.Old songs are ever green and are much better then present songs.
👁️👁️👁️👁️👁️👁️👁️👁️👁️👁️👁️
Dil chu liya ...jiwan ka yahi satya hai...koi kisi ka nahi hota