आओ लिखकर पहाड़े सीखें,पीएम श्री प्राइमरी गुजराती स्कूल हाडगुडका गर्मी की छुट्टियों के लिएअनोखा प्रयोग

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 15 янв 2025
  • आनंद जिले और तालुकामें स्थित पीएम श्री प्राइमरी गुजराती स्कूल हाडगुड का गर्मी की छुट्टियों के लिए अनोखा प्रयोग- 'आओ लिखकर पहाड़े सीखें'।
    प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और कॉलेजोंमें गर्मी की
    छुट्टियाँ शुरू हो गई हैं तब स्कूली बच्चों छुट्टियों के दौरान मौज-मस्ती करते हुए कुछ सीखें उसके लिए एक विशेष कार्य आनंद जिले और तालुक में स्थित पीएम श्री प्राइमरी गुजराती स्कूल हाडगुड के मुख्य शिक्षक श्री हिरेनभाई मेकवान और उनकी टीम ने किया है।
    गर्मी की छुट्टियोंके दौरान शैक्षणिक नवाचार प्रयोग के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण शैक्षणिक विकास के लिए एक सराहनीय एवं अनुकरणीय नवाचार प्रयोग प्रारंभ किया गया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि दिवाली की छुट्टियों के दौरान भी इस विद्यालय ने 'गांव की दीवारें सिखाती हैं' के अभिनव प्रयोग के माध्यम से विद्यार्थियों को शैक्षणिक वातावरण प्रदान किया था। इस प्रकार यह स्कूल छात्रों को 365 दिनों तक स्कूल से जोड़े रखने के लिए शैक्षिक नवाचारों को लागू करने के लिए जाना जाता है।
    गणित का आधार गुणन है और पहाड़े वह कुंजी है जो गुणन की प्रक्रिया को आसान बनाती है। यहां बच्चों की गणित कुंजी या मास्टर कुंजी पहाड़े सीखने विनम्र प्रयास किया गया है। रिसर्च कहती है कि एक बार लिखना सात बार पढ़ने के बराबर है। लिखते समय, कई प्रक्रियाएँ एक साथ जुड़ी होती हैं, जिससे याददाश्त बढ़ती है।
    क्या है ये नया प्रयोग?
    स्कूल की ओर से छात्रों के लिए प्रतिदिन एक से बीस के पहाड़े लिखकर सीखें वेसा लेखन नोट छपवाया गया है।
    स्कूल में पढ़ने वाले साढ़े छहसौ विद्यार्थियों को यह नोट दिया गया है।
    35 दिनों की गर्मी की छुट्टियोंके दौरान विद्यार्थी प्रतिदिन लेखन नोट में पहाड़े लिखेंगे।
    छुट्टियों के दौरान छात्र 18 घंटे से अधिक समय तक शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े रहेंगे, जो नए साल में छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा।
    विद्यार्थि प्रतिदिन एक से बीस के पहाड़े लिख सकें और स्कूल से जोड़े रखने के लिए स्कूल ने योजना बनाई है।
    लिखने के बाद पढ़ेंगे और अभिभावक की मददसे इसका मूल्यांकन भी करेंगे। लिखने के बाद अभिभावक के हस्ताक्षर भी कराये जायेंगे ताकि प्रयोग का नियमित क्रियान्वयन संभव हो सके। इस प्रकार विद्यालय में अध्ययन करते समय 650 विद्यार्थी सामूहिक रूप से एक से बीस के पहाड़े अध्ययन करेंगे।
    इस नये प्रयोग द्वारा विद्यार्थियों को छुट्टियों के दौरान भी शैक्षणिक साहित्य से जोड़े रखने का प्रयास किया गया है।
    विद्यार्थियों की गणित विषय में रुचि बनाए रखने तथा सूक्ष्मता एवं परिशुद्धता विकसित करने के लिए गर्मी की छुट्टियों में कार्यान्वित प्रयोग विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने सहर्ष स्वीकार किआ और विद्यालय को सकारात्मक सहयोग दिया।
    धन्यवाद

Комментарии • 1