पानीपत में बांके बिहारी जी विराजेंगे फूल बंगला में। Haryana Prime News

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 15 окт 2024
  • हरियाणा प्राइम(विक्की बतरा)
    पानीपत: 22 जून को बांके बिहारी ज्ञानेश्वर मंदिर अंसल पानीपत में बांके बिहारी होंगे फूल बंगला में विराजित
    वृंदावन से आए कारीगरों ने बनाया है फूल बंगला
    श्री बांके बिहारी ज्ञानेश्वर मंदिर अंसल पानीपत में 22 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर भव्य फूल बंगला बनाया जा रहा है। वृंदावन से आई 25 कारीगरों की टीम द्वारा बनाए जा रहे दो मंजिला फूल बंगले में युगल जोड़ी सरकार 22 जून को विराजमान होंगे। मंदिर में ज्येष्ठ के दशहरा वाले दिन से फूल बंगले को बनाने का कार्य शुरू हो गया है। मंदिर में आने वाले हजारों भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर के कार्यकर्तों की पूरी टीम लगी हुई है। गर्मी को देखते हुए मंदिर प्रांगण में पंखों, कूलर और एसी की व्यव्स्था की जा रही है। 22 जून को सुबह 9 बजे मंदिर के पट्ट फूल बंगला बनाने के लिए बंद हो जाएंगे। 22 जून को शाम 5 से रात 11 बजे तक मंदिर को फूल बंगला के दर्शन करने के लिए खोल दिया जायेगा।
    इसके साथ साथ मंदिर में भव्य संकीर्तन का आयोजन भी रहेगा जिसमे दिल्ली और पानीपत के रसिक भजन गायक जुगलबंदी करेंगे। आज मंदिर की सेवा कार्य टीम से चमन लाल गुप्ता, राकेश बरेजा, राहुल सिंगला, सीमा गोयल, मंजू सिंगला, सीमा बरेजा, स्वाति गर्ग, प्रिया धमीजा उपस्थित रहे।

Комментарии • 2