रंगेहाथ पकड़ा गया मिलावटखोरों का मददगार, पूरे देश में थी सप्लाई

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 18 авг 2019
  • खाद्य पेय पदार्थों में मिलावट लगभग हर जगह, हर वस्तु में की जा रही है. दूध, घी, पनीर, खोवा ही नहीं बल्कि मिर्ची, बिस्किट, सब्जियां, आटा आदि शायद ही कोई ऐसी वस्तु हो जिसके बारे में मिलावट की खबर न मिली हो. कहा जाता है कि, अब दवाऐं भी मिलावटखोर कहे जाने वाले इंसानियत के इन दुश्मनों से नहीं बच सकीं.
    हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने समूचे राज्य में ऐसे लोगों के खिलाफ बहुत कड़े कदम उठाए हैं. हालांकि, करीब एक दशक पहले भी मप्र में ऐसे व्यापारी पकड़े गए थे. उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही भी हुई थी किंतु, उस समय वे अपनी ऊंची पहुंच के चलते बच निकले थे.
    अब सूबे में सरकार बदलने के बाद ऐसे मुनाफाखोर व्यापारियों के खिलाफ एक बार कड़ी कार्यवाही शुरू हुई है, कुछ मुनाफाखोर जेल भी पहुंच चुके हैं. शासन व प्रशासन दोनों की सख्ती के चलते किसी की ऊंची पहुंच काम नहीं आ रही.
    देशभर में चल रहे इस अनैतिक व अवैध व्यापार में दिल्ली व नोएडा का भी बड़ा हाथ है. हाल ही में वायरल एक वीडियो से यही प्रमाणित होता है. इस वीडियो से पता चलता है कि, नोएडा के बहरमपुर थाना पुलिस ने काफी मेहनत के बाद जिस व्यक्ति को पकड़ा है, वहा कई कई नामी कम्पनियों के फेमस ब्रांडों के रैपर आदि तैयार करता था, दिल्ली व नोएडा में कई व्यापारियों तक पहुंचाता था जिनके माध्यम से ये नकली रैपर पूरे देश में फैलते होंगे.
    देखें हमारा गाजियाबाद सम्वाददाता संतोष रानी द्वारा प्रेषित वायरल वीडियो.
    नोट: यह वीडियो नोएडा, दिल्ली व गाजियाबाद में पिछले दिनों वायरल हुआ था, हमारा बनाया हुआ नहीं है, इसलिए रापाज न्यूज या संतोष रानी इसकी सत्यता के लिए जिम्मेदारी नहीं.
    rapaznews.com
    Reported by: Santosh Rani, Gzd

Комментарии •