सीकर राज्यावास रोड पर JDA की सबसे बड़ी कॉलोनी। RERA reg. & JDA approved plot colony.

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 10 фев 2025
  • कॉल 8302891125
    सीकर राज्यावास रोड पर JDA की सबसे बड़ी कॉलोनी।
    यह कॉलोनी सीकर रोड दिल्ली चौंप स्टेडियम रोड एवं रिंग रोड के बीच में स्थित है, लोकेशन अगर आप सीकर रोड से देखें तो टाटिया वास टोल टैक्स से राज्यावास का पहला 100 फीट का बाईपास रोड रहेगा दूसरा अगर चौंप स्टेडियम से आप सीधा सीकर रोड पर आना चाहते हैं तो वहां से 5 किलोमीटर यह कॉलोनी पड़ेगी 6 किलोमीटर सीधा आप सीकर रोड पर एंट्री कर जाएंगे।
    रिंग रोड दिल्ली बायपास रोड एवं सीकर बाईपास रोड तीनों के बीच में यह कॉलोनी अच्छी लोकेशन पर स्थित है
    यहां अगर सुविधाओं की बात की जाए तो यह कॉलोनी पूरी तरीके से लग्जरी कॉलोनी बनाई जा रही है यह सिर्फ लोगों को बसाने के लिए एक यूजर को यहां मकान बना कर रहने के लिए तैयार की जा रही है अगर इस कॉलोनी में आप इन्वेस्टमेंट करेंगे तो एक बहुत बड़ा प्रॉफिट आपको मिलेगा।
    आजकल हर इन्वेस्टर या हर एक यूजर की इच्छा है कि मैं चाहे 2 या 4 किलोमीटर आगे जाकर रह लूंगा लेकिन मुझे पूरी सुविधा चाहिए, मेरे परिवार को पूरी सुरक्षा चाहिए, मेरे बच्चों को एक अच्छा वातावरण चाहिए, मेरे परिवार को पूरी प्राइवेसी चाहिए इन चीजों को ध्यान में रखते हुए कंपनी यहां पूरी तरफ से बाउंड्री वॉल एंट्री गेट सुरक्षा गार्ड सीसीटीवी कैमरा पार्क मंदिर कम्युनिटी हॉल यह सब चीज परसनल यूजर्स के लिए बना रही है और अगर आप पूरा प्लान मौके पर जाकर देखेंगे तो अपन की बात कर रहे हैं उससे कहीं ज्यादा आपको सुविधा नजर आएंगी
    टाउनशिप पॉलिसी की बात करें तो यहां कॉलोनी में टाइल्स की रोड है सीवरेज लाइन है अंडरग्राउंड लाइट पानी है स्ट्रीट लाइट है ठीक है पूरी टाउनशिप में ग्रीन भी है डीमार्केशन है ब्लॉक बाउंड्री है ब्लॉक मार्केट में होगा पानी की टंकी वाटर स्टोरेज टैंक इस सारी चीज यहां उपलब्ध है।
    बात करते है बैंक लोन की, तो यहां पर आपको अधिकतम aggrinment के साथ 80% लोन उपलब्ध हो जाएगा।
    धन्यवाद

Комментарии • 24