करम महोत्सव 2024। पंचपरगना क्षेत्र राहे स्थित शिव टांगरा मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 фев 2025
  • करम पूजा, जो प्रकृति पूजन के रूप में भी जाना जाता है। पंच परगना वासियों ने इस महोत्सव के जरिए इन क्षेत्र के कलाकारों का आह्वान किया और उनको एक मंच प्रदान किया एक अवसर प्रदान किया। उनकी कलाकारी को आगे लाने के लिए जिसमें पांच परगना क्षेत्र के अलग-अलग विधा से जुड़े कलाकारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। और पांच परगना ऑल आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम संगठन द्वारा आयोजित किया हुआ दूसरा करम मिलन समारोह है जो 2024 में मनाया गया। सैकड़ो की संख्या में कलाकार और दर्शकों की भीड़ ने हर्ष और उल्लास से अपने कलाकारी का प्रदर्शन किया। इस प्रोग्राम को लोगों ने बहुत प्यार दिया और सराहा भी और कहा कि पंच परगना क्षेत्र में कलाकारों की कमी नहीं है उनमें कलाकारी कूट-कूट के भरा हुआ है बस जरूरत है तो एक मंच की उनको तलाश है तो एक अवसर की। लोगों में अपनी संस्कृति की झलक दिखी।
    #paaa #karamapuja #karammilansamaroh #karmapuja2024 #karammahotsav #naturelovers #natureworship

Комментарии • 2