"एक शाम भक्ति के नाम" भजन संध्या इंदौर - Ek Shaam Bhakti Ke Naam - Bhajan Sandhya Indore

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 7 фев 2025
  • पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के 60 वें आत्मसाक्षात्कार दिवस के उपलक्ष पर इंदौर की एअरपोर्ट रोड़ स्थित नरसिंह वाटिका में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया |
    कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं इंदौर विधान सभा क्षेत्र क्रमांक- 3 के विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए और उन्होंने पूज्य बापूजी के श्री चित्र पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया |
    आश्रम प्रबंधक श्री मुकेश पटेल ने इस दिन की विशेषता बताते हुए कहा कि ‘‘मनुष्य जन्म का वास्तविक उद्देश्य है आत्मा का ज्ञान पाना, आत्मसुख पाना । सदगुरु श्री वसिष्ठजी से यही आत्मज्ञान भगवान रामचन्द्रजी ने पाया था । गीता का यही ज्ञान भगवान श्रीकृष्ण से पाकर अर्जुन धन्य हुए थे । अनादिकाल से गुरु-शिष्य परम्परा के माध्यम से यही ज्ञान-प्रसाद समाज में बँटता रहा है और समाज को सच्चे सुख-शांति, आनंद से तृप्त करता रहा है ।
    गुरु-शिष्य परम्परा का यही प्रसाद आश्विन मास, शुक्ल पक्ष द्वितीया संवत् 2021 (7 अक्टूबर 1964) के दिन मध्याह्न ढाई बजे भगवत्पाद सदगुरु साँईं श्री लीलाशाहजी महाराज की कृपा से पूज्य संत श्री आशारामजी बापू ने पाया था अर्थात् उन्हें आत्मा-परमात्मा का साक्षात्कार हुआ था, आत्मा-परमात्मा की एकता का बोध हुआ था ।
    पूज्य बापूजी कहते हैं : ‘‘आत्मसाक्षात्कार हर मनुष्य का जन्मसिद्ध अधिकार है । आज नहीं तो कल, इस जन्म में नहीं तो अगले जन्म में, अगले जन्म में नहीं तो लाखों जन्मों के बाद भी यह ज्ञान तो पाना ही पड़ेगा । जब तक आत्मा का ज्ञान नहीं होगा, तब तक दुःखों से पिंड नहीं छूट सकता ।’’
    समाज इस आत्मज्ञान, गीता के ज्ञान की महत्ता को समझे इसलिए पूज्य बापूजी के करोड़ों साधक इस दिन को पर्व के रूप में मनाते हैं ।’’
    गुरु वंदना के साथ भजन संध्या का प्रारम्भ हुआ , इसके बाद पूज्य बापूजी की जीवन लीला पर आधारित श्री आशारामायण जी का पाठ ,पूज्य बापूजी का सत्संग प्रसारण, भगवन्नाम जप - कीर्तन , भजन आदि का आयोजन किया गया , पूर्णाहुति पर 108 दीपों से महा आरती की गई |
    #asarambapu #bapuji #republicday #kailashvijayvargiy #akashvijayvargiy #bhajan sandhya #golushukla #ida #narsinghvatika #arijitsingh #uditnarayan #rajesh sankhla #piyushdhamande

Комментарии •