22 Dec. 2022, A Short Film of Bhowali, A Lovely Hill Station ( Nainital,Uttrakhand) 👌👌

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 сен 2024
  • उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत कुमाऊँ मंडल में खुबसूरत प्राकृतिक एवं शीतल स्थान है नैनीताल । जो समुद्र तल से 2084 मीटर की उंचाई पर स्थित है । यह स्थान शीत ऋतु के अलावा पूरे वर्ष ठंढक लिये रहती है । वैसे पुरा उत्तराखंड राज्य हिमालय की तराई में है ।
    नैनीताल से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर भवाली नामक उपनगर है । जो समुद्र तल से 1654 मीटर की उँचाई पर है । लेकिन,यहाँ की जलवायू एवं प्राकृतिक छटा भी नैनीताल से कम नहीं है । मैदानी क्षेत्रों की भीषण गर्मी,बिमारी,प्रदूषण,भारी ट्रैफिक से त्रस्त हो चुके लोग जब पहाड़ों की ओर रुख करते हैं तो भवाली इनकी पहली पशंद होती है । क्योंकि नैनीताल में वर्षों से बाहरी लोगों के इतने मकान बन चुके हैं कि अब यहाँ नये लोगों के लिये सम्भावना न के बराबर है । हाँ एक पर्यटक की भांति आ सकते हैं । लेकिन नये आवास को बनाना एक सपना जैसा है ।
    लेकिन,इस कमी को "भवाली" पूरी करती है । वैसे भी यह स्थान एक छोटी शहर है एवं जिवनोपयोगी सभी जरुरत के साधन यहाँ उपलब्ध हैं । यह स्थान चारो तरफ के Destination के लिये भी मशहूर है । यहाँ से नैनीताल,भीम ताल,हलद्वानी,कैंचीधाम,रानीखेत,अलमोड़ा,गागर,रामगढ़,
    मुक्तेश्वर,धानाचूली आदि स्थानों के लिये सीधी सड़क मार्ग है ।
    भवाली के अलावा नैनीताल जिला के अंतर्गत अन्य स्थानों में भी "देवभुमि प्रॉपर्टी" जमीन व मकान मुहैया कराती आ रही है । इसके अलावा हमारी संस्था "देवभुमि प्रॉपर्टी" कुमाऊँ मण्डल के अंतर्गत अलमोड़ा,मछ्खाली,लमगड़ा आदि में भी प्रॉपर्टी उपलब्ध कराती है । धन्यवाद
    सम्पर्क --
    देवभुमि प्रॉपर्टी
    नैनीताल,उत्तराखण्ड
    Prop. Amrendra Kumar
    M. 9 3 0 4 4 2 4 5 3 9

Комментарии • 2