मोहसिन जी ने जो एक लाइन कहा......कि हम जन्म से कुछ भी हों लेकिन हमें कर्म से भारतीय होना चाहिए, दिल को छू लिया। शानदार, लाजवाब वीडियो। जय हिंद, वन्देमातरम!! 🇮🇳
Mohsin ji aor kamar Mohsina ji jaie hi Bharat ke citizen hone se hi sabhi bharatbasi sukh- Chen ,hansi khushi ka jeewan jee rahe hain ,Bhagwan Khuda unhi pe meharban ,poori dunia dekh lo ,insaan kitna dukhi he Britain jo poori dunia pe raaj karta tha aor loot kar itna dhan ikat'tha kia tha ke ta qiamat kha kha kar khatam na hota ,aaj poore desh ke log Bharat se aashawan hain hain isi liye to unho ne aik baar chheen kar maheene bhar ke baad dobara apne desh ki doobti nayia aik Bharti mool aor. Snatan Dharam ko manane wale ko sounpi he .
क्या कहे ! कोई शब्द ही नहीं मिल रहे हैं हां, इतना जरूर कहूंगा कि कमर बहेन और मोहसिन भाई को सुनकर बहुत ही अच्छी बात जानने को मिली है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी में क्या खुबियां है और क्या खासियत है, हमारी भी दिल से यही दुआ है कि यह भाई बहन का प्यार जन्मों जनम तक अमर रहे और १४० करोड जनता को यह बात जानने को मिले और भाईचारा बना रहे।
यह भी मुस्लिम बहिनोका हिंदू खून का रिश्ता है याद करो मुगल जब आए तब सातमे औरते नही थी हिंदू महिला को इन्होंने अत्याचार किया नारी जातिको कलंकित किया मदर चोदने लांडे साले कसाई????*
मोहसिन दा का विचार मेरे दिल को पूरी तरह से छू लिया । काश ये विचार हम सभी भारतीयों के दिल में बस जाए तो केवल हम सभी हिन्दुस्तानी ही नहीं पूरे विश्व एक परिवार बन जाएगा ।
Mohosin ji ko pasand aya kiu ke Modiji is great in reality , Great always sud praised by any religion. as we praise Kalam saheb always for his contribution towards country. Of course not everyone sud praised
Ab Mujhe Pura Yakin Ho Gaya Ye Saala Musalman Hai Isliye Musalamano Ke Virudh Kuch Nhi Kar Raha Yahan Hindu Mar Rahe Hain Hindu Ladkiyon Ka Love Jihad Ho Raha Hai Udhar Ye Musalman Bhai Mere Musalman Bhai Behen Kar Raha Hai
विरोधी पक्ष वाले ये विडियो देखे और मोदीसाहब की अच्छाईयों को जाने...हम भारतिय इस महापुरुष जो हमें मिला है उसे अब कभी भारत से दूर होने नहीं देंगे...चाहे ये विरोधी कितना भी शोर मचाए...हमारा एक ही शोर रहेगा...बार बार मोदी सरकार...🇮🇳🇮🇳
5 mins gone since I saw this episode, still I am smiling. Such a beautiful episode. I don’t know why but for some reason watching it gave me inner peace and happiness. Jaise rooh ko thandak mili. So much positivity and brotherhood. Loved this couple. Their belief is so pure and right. People like these should be role model for everyone. PM Modi is an enigma. The most misunderstood. The type of muck he encounters daily is unparalleled. Still he does his Karma without complains. One thing I have observed about our PM is people across the world from Obama to these people mention Modiji’s love for his nation. Sad that his sincerity and dedication is not appreciated by the same set of people for whom he is tirelessly working. May God bless him with good health and strength.
🙏 आपको ,आपके भाव बता रहे हैं। देश को आप जैसी ही महिलाओ की आवश्यकता हैं। जब हर एक मां अपने बेटे बेटी को देश की समृद्धि के लिए तैयार करेगी तो देश स्वयं ही तरक्की करेगा।🙏🙏
चौहान साफ..... आप जारा सोंचिये ऐसी सोंच बिचार के pm काभी देखे है? मेरा ऐज तो श्रेफ 44 मैंने भी नही देखा, अर श्रेफ मै हि नही कोई भी हिंदुस्तानी नहीं देखा है, फिरभी उनको सब बदनाम करते है
Aaj muze pata chala modi ji ke bahen ke bare me kamar Or mohsin ke bare me sab pata chala bahen bhai ka nata ho to 🇮🇳 kamar Or modi ji jaisa unko pati bhagyawan mila jai hind jai bharat mera bharat mahan
Shri Ram Ram Jay Ho Bharat mata ki Jay Hind Vande Mataram Jay Ho gana thank you so much Bhartiya Janata Party Prime Minister Sarv Modi Modi Modi Modi Modi Modi Bhaiya meri Rakhi Ka Bandhan nibhaanaa bhaiya mere rakhi ko ko nibhaanaa Bhaiya mere Chhoti bahan Ko Na Bhul Jana bhaiya mere rakhi ke bandhan nibhaanaa Jai Ho Jai Ho Mata Rani Jay Ho gana Jay Ho gana shubhamangalam Kyon congratulations congratulations Hari Hari Om Ram Ram Radhe Radhe Shyam Shyam Namo Namo Jay Ho Modi Modi Modi Modi Modi Modi Modi Modi Modi Modi Modi Prime Minister Sar Modi Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat
I request all my Muslim brothers and sisters to stop hating Modi. He is not what you guys think or what the opposition says about him for cheap politics. He's a true statesman and helped many Muslims in every possible way without discrimination.
मन पवित्र. वाणी में शुद्धता..स्पष्ट विचार.... केवल प्रेमभाव... आप सबको प्रणाम... हम सब कर्म से एक ही है.... वाह..वाह दिल खुश हुआ .. एक कलाकार को मिलने का हमे अवसर दिया..लालन टॉप खूप धन्यवाद..!!!!
गुजरात के भरूच के अति प्राचीन जलाराम बापा मंदिर पर बोर्ड लगा है यह मंदिर बिकाऊ है । चौंक गए ? यह है पूरी सच्चाई। जलाराम में हर गुरुवार को, इस मंदिर (Jalaram Bapa Temple) में शाम की आरती होती थी । फिर एक दिन शौकत अली ने मंदिर के ठीक सामने एक घर खरीदा । उसने आरती का विरोध करना शुरू किया । धीरे-धीरे सोसाइटी के 28 घरों को मुसलमानों ने खरीद लिया और अब मंदिर में आरती बंद हो गई है । इतना ही नहीं, मंदिर को अब बेचने की भी तैयारी है ।” यह कोई कहानी नहीं है बल्कि भरूच से जुड़ा वह कड़वा सच है जो नाम न छापने की शर्त पर हमारे एक सूत्र ने हमें बताया । उन्होंने आगे बताया, “भरूच के कुछ हिस्सों में 2019 में अशांत क्षेत्र अधिनियम लागू किया गया था, लेकिन प्रशासन सहित कुछ लोगों ने इसमें छिपी खामियों का फायदा उठाते हुए कुछ क्षेत्रों में पूरी जन सांख्यिकी (डेमोग्राफी) ही बदल डाला । अब स्थिति यह हो गई है कि हिंदू केवल भरूच के सोनी फलियो (Soni Faliyo) और हाथीखाना (Hathikhana) क्षेत्रों में रह गए हैं । अब वहाँ भी मुश्किल से कोई 20-25 हिंदू परिवार बचे हैं । और वो भी अब यहाँ से अपने घरों को बेच कर और वह इलाका छोड़ देने का फैसला कर चुके हैं ।” मंदिर के ट्रस्टी लोगों ने मुख्यमंत्री से भी ऑनलाइन और रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पर दखल देने की मांग किया लेकिन भरूच का प्रशासन चुप है । और अब यदि इस मंदिर में आरती होती है तो आसपास के सैकड़ों मुस्लिम आ करके जबरदस्ती आरती को बंद करवा देते हैं और कहते हैं कि हमारे इस्लाम में हमारे कानों में मंदिर की आरती की आवाज और घंटी की आवाज नहीं आनी चाहिए मजबूरन कई महीनों से इस मंदिर में आरती नहीं हो पा रही है । इस्लाम में उनके कानों में आरती की आवाज़ नहीं आनी चाहिये । हिंदुओं के कानों में अज़ान की आवाज बेशक आये । हिंदुओं से निवेदन है विरोध करना सीखिए, ऐसे पोस्ट देख के साइड से निकालना, ठीक नहीं, आप तो अपना जीवन जी लोगे मगर अपने बच्चों के लिए दलदल पैदा मत होने दीजिए, जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है । सौजन्य पुजारी श्री राम मंदिर कन्हैया टोला *कम से कम पांच ग्रुप मैं जरूर भेजे* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 पोस्ट ऐसी डालिए जिससे हिंदू जागे. सभी हिंदू भाइयों से निवेदन है इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि हमारे प्रधानमंत्री तक यह पोस्ट हो सके
Bohat hi Nayab Guftagu Modi ji ki jo tashvir hamare zehan me thi us se bilkul mukhtalif baat cheet bohat Achha laga ki Modi ji ki ek Muslim behna bhi hai Allah Salamat Rakhe is rishte ko
mohsin sahab sahab you're really very brave, patriotic and true indian.if only every Indian start thinking like you and your dharm patni in respect of your love for your country.JaiHind.
कितनी भाग्यशाली है, ये बहन। सत्य सनातन वैदिक धर्म में कट्टरता है, ही नहीं। कट्टरता तो अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए, समय-समय पर, व्यक्ति विशेष के द्वारा बनाए गए, मत, पंथ और मजहब में है। उन्होंने ही अपने अनुयायियों को कट्टर भी बनाया। भारत का इतिहास साक्षी है कि यहां की संस्कृति, सभ्यता, भाषा और वेशभूषा ने अन्य सभी को अपनाया भी और अवसर भी दिया है। इसीलिए पंथ संप्रदाय और मजहब के व्यक्तियों को ही कट्टरता छोड़ देना चाहिए, इस बहन की तरह। शांति और सौहार्द के लिए। मुझे तो डर है कि कहीं, मुल्ला-मौलवी, राखी (रक्षाबंधन) के लिए फतवा ना जारी कर दें। 🙏धन्यवाद🙏 ।।जय-भारत।।
गुजरात के भरूच के अति प्राचीन जलाराम बापा मंदिर पर बोर्ड लगा है यह मंदिर बिकाऊ है । चौंक गए ? यह है पूरी सच्चाई। जलाराम में हर गुरुवार को, इस मंदिर (Jalaram Bapa Temple) में शाम की आरती होती थी । फिर एक दिन शौकत अली ने मंदिर के ठीक सामने एक घर खरीदा । उसने आरती का विरोध करना शुरू किया । धीरे-धीरे सोसाइटी के 28 घरों को मुसलमानों ने खरीद लिया और अब मंदिर में आरती बंद हो गई है । इतना ही नहीं, मंदिर को अब बेचने की भी तैयारी है ।” यह कोई कहानी नहीं है बल्कि भरूच से जुड़ा वह कड़वा सच है जो नाम न छापने की शर्त पर हमारे एक सूत्र ने हमें बताया । उन्होंने आगे बताया, “भरूच के कुछ हिस्सों में 2019 में अशांत क्षेत्र अधिनियम लागू किया गया था, लेकिन प्रशासन सहित कुछ लोगों ने इसमें छिपी खामियों का फायदा उठाते हुए कुछ क्षेत्रों में पूरी जन सांख्यिकी (डेमोग्राफी) ही बदल डाला । अब स्थिति यह हो गई है कि हिंदू केवल भरूच के सोनी फलियो (Soni Faliyo) और हाथीखाना (Hathikhana) क्षेत्रों में रह गए हैं । अब वहाँ भी मुश्किल से कोई 20-25 हिंदू परिवार बचे हैं । और वो भी अब यहाँ से अपने घरों को बेच कर और वह इलाका छोड़ देने का फैसला कर चुके हैं ।” मंदिर के ट्रस्टी लोगों ने मुख्यमंत्री से भी ऑनलाइन और रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पर दखल देने की मांग किया लेकिन भरूच का प्रशासन चुप है । और अब यदि इस मंदिर में आरती होती है तो आसपास के सैकड़ों मुस्लिम आ करके जबरदस्ती आरती को बंद करवा देते हैं और कहते हैं कि हमारे इस्लाम में हमारे कानों में मंदिर की आरती की आवाज और घंटी की आवाज नहीं आनी चाहिए मजबूरन कई महीनों से इस मंदिर में आरती नहीं हो पा रही है । इस्लाम में उनके कानों में आरती की आवाज़ नहीं आनी चाहिये । हिंदुओं के कानों में अज़ान की आवाज बेशक आये । हिंदुओं से निवेदन है विरोध करना सीखिए, ऐसे पोस्ट देख के साइड से निकालना, ठीक नहीं, आप तो अपना जीवन जी लोगे मगर अपने बच्चों के लिए दलदल पैदा मत होने दीजिए, जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है । सौजन्य पुजारी श्री राम मंदिर कन्हैया टोला *कम से कम पांच ग्रुप मैं जरूर भेजे* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 पोस्ट ऐसी डालिए जिससे हिंदू जागे. सभी हिंदू भाइयों से निवेदन है इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि हमारे प्रधानमंत्री तक यह पोस्ट हो सके
लाजवाब ! लाजवाब ! लाजवाब ! एक सच्चा राष्ट्रवादी भारतीय मुस्लिम परिवार ,इस तरह के संस्कार रखने वालों और अपने बच्चों की परवरिश करने वालों को , मेरा नमन !! 🙏🙏😘
@@NArk145 एक सच्चा राष्ट्रवादी भारतीये मुसलिम कैसा होता है और उसकी परिभाषा क्या है जरा इन, मुस्लिम शख्सियतों जैसे अब्दुल कलाम साहेब ,बिस्मिल्लाह खान , वीर अब्दुल हमीद , सय्यद इब्राहीम "रसखान" General Shah Nawaz Khan की जीवनी पढ़ो ,परिभाषा समझ आ जायेगी 😊
@@royraj8744 Bilkul sahi kaha bhai....fark bas itna hai ki aap ne jin mahaan hastiyo ka naam liya hai wo satta ke chatukar nahi the. Aur hona bhi nahi chahiye. Jis din aap satta ke prem mei pad jayenge, us din aap ko premjeevi, revdijeevi aur andilan jeevi karar diya jayega aur apko zara bhi thes nahi pahochegi.
लोकतंत्र में अपने राष्ट्र से प्रेम करने वाले देशवासी यानि राष्ट्रवादी, जिस राष्ट्र वादी को PM पद के काबिल समझते है, प्रेम से अपना वोट देकर, उसे राष्ट्र का PM चुनते और बनाते है ,@@kanikasingh7107
इस वीडियो के लिए अभिनव भइया और लल्लनटॉप का हृदय से आभार।🙏🙏 बहन कमर शेख जी और मोहसिन सर का हृदय से आभार।आपके विचार अनुकरणीय है।"कर्म से हम भारतीय हैं" आपकी पेंटिंग भी बहुत अच्छी है।👌👌👌❣️❣️❣️🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🛕 पंडित तो दक्षिणा लेकर बदनाम है साहब 🤷🏽♀️ पुरी रात भर हलाला 💋👄👁️👁️👥👨❤️💋👨 करनें वाला मौलवी तो अगली सुबह शांती दुत कहलाता है 😂 #* कोंग्रेस पार्टी के सौजन्य से*#
कर्म से हम भारतीय है. बहोत बढिया. इसी तरह व्यापक सोच सभी को अपणानेकी जरुरत है. मानवता सबसे श्रेष्ठ है. मजहब नहीं सिखाता आपस मे बैर रखणा. आदर्शवत चर्चा.
ऐसे मुस्लिम को मेरा कोटी कोटी नमन,,, educated persons ,,,, एक पाकिस्तानी से आई बहन वतन परस्त हो गई लेकिन यहां रह रही कुछ देश विरोधी मुस्लिम को सीखना चाहिए जय हिन्द आप जैसे महान इंसान ही सच में सच्चे भारतीय है🇮🇳
गुजरात के भरूच के अति प्राचीन जलाराम बापा मंदिर पर बोर्ड लगा है यह मंदिर बिकाऊ है । चौंक गए ? यह है पूरी सच्चाई। जलाराम में हर गुरुवार को, इस मंदिर (Jalaram Bapa Temple) में शाम की आरती होती थी । फिर एक दिन शौकत अली ने मंदिर के ठीक सामने एक घर खरीदा । उसने आरती का विरोध करना शुरू किया । धीरे-धीरे सोसाइटी के 28 घरों को मुसलमानों ने खरीद लिया और अब मंदिर में आरती बंद हो गई है । इतना ही नहीं, मंदिर को अब बेचने की भी तैयारी है ।” यह कोई कहानी नहीं है बल्कि भरूच से जुड़ा वह कड़वा सच है जो नाम न छापने की शर्त पर हमारे एक सूत्र ने हमें बताया । उन्होंने आगे बताया, “भरूच के कुछ हिस्सों में 2019 में अशांत क्षेत्र अधिनियम लागू किया गया था, लेकिन प्रशासन सहित कुछ लोगों ने इसमें छिपी खामियों का फायदा उठाते हुए कुछ क्षेत्रों में पूरी जन सांख्यिकी (डेमोग्राफी) ही बदल डाला । अब स्थिति यह हो गई है कि हिंदू केवल भरूच के सोनी फलियो (Soni Faliyo) और हाथीखाना (Hathikhana) क्षेत्रों में रह गए हैं । अब वहाँ भी मुश्किल से कोई 20-25 हिंदू परिवार बचे हैं । और वो भी अब यहाँ से अपने घरों को बेच कर और वह इलाका छोड़ देने का फैसला कर चुके हैं ।” मंदिर के ट्रस्टी लोगों ने मुख्यमंत्री से भी ऑनलाइन और रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पर दखल देने की मांग किया लेकिन भरूच का प्रशासन चुप है । और अब यदि इस मंदिर में आरती होती है तो आसपास के सैकड़ों मुस्लिम आ करके जबरदस्ती आरती को बंद करवा देते हैं और कहते हैं कि हमारे इस्लाम में हमारे कानों में मंदिर की आरती की आवाज और घंटी की आवाज नहीं आनी चाहिए मजबूरन कई महीनों से इस मंदिर में आरती नहीं हो पा रही है । इस्लाम में उनके कानों में आरती की आवाज़ नहीं आनी चाहिये । हिंदुओं के कानों में अज़ान की आवाज बेशक आये । हिंदुओं से निवेदन है विरोध करना सीखिए, ऐसे पोस्ट देख के साइड से निकालना, ठीक नहीं, आप तो अपना जीवन जी लोगे मगर अपने बच्चों के लिए दलदल पैदा मत होने दीजिए, जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है । सौजन्य पुजारी श्री राम मंदिर कन्हैया टोला *कम से कम पांच ग्रुप मैं जरूर भेजे* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 पोस्ट ऐसी डालिए जिससे हिंदू जागे. सभी हिंदू भाइयों से निवेदन है इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि हमारे प्रधानमंत्री तक यह पोस्ट हो सके
@@buldozarplus3719 भाई जो मुस्लिम सच्चा मुसलमान होता है वे कभी सच्चा देशभक्त नही होता है पर जो देश से प्यार करते हैं वे केवल नाम के मुस्लिम होते है उनके दिल से इस्लाम खत्म हो गया है
बहुत सुन्दर वाक्य है ये ये एक निश्छल प्रेम है सुन्दरता है ओर एकता का परिचय कराती है 🎉❤ दोस्ती ओर प्यार का प्रतिक है ये पूर्णतया सत्य है ये परिवार सबसे ज्यादा अमीर है हिन्दूस्तान में जिनका रिस्ता अटूट है बहुत अच्छा लगा है सुन कर
मोहसिन जी का यह कथन कि जन्म से कुछ भी होते हुए हम सब कर्म से भारतीय हैं, ने सिर्फ़ दिल को ही छुआ बल्कि देश कि प्रगति का मूलमन्त्र भी दे दिया। लल्लनटॉप का इस प्रकार के कार्यक्रम हम तक पहुँचाने के लिए आभार🙏
गुजरात के भरूच के अति प्राचीन जलाराम बापा मंदिर पर बोर्ड लगा है यह मंदिर बिकाऊ है । चौंक गए ? यह है पूरी सच्चाई। जलाराम में हर गुरुवार को, इस मंदिर (Jalaram Bapa Temple) में शाम की आरती होती थी । फिर एक दिन शौकत अली ने मंदिर के ठीक सामने एक घर खरीदा । उसने आरती का विरोध करना शुरू किया । धीरे-धीरे सोसाइटी के 28 घरों को मुसलमानों ने खरीद लिया और अब मंदिर में आरती बंद हो गई है । इतना ही नहीं, मंदिर को अब बेचने की भी तैयारी है ।” यह कोई कहानी नहीं है बल्कि भरूच से जुड़ा वह कड़वा सच है जो नाम न छापने की शर्त पर हमारे एक सूत्र ने हमें बताया । उन्होंने आगे बताया, “भरूच के कुछ हिस्सों में 2019 में अशांत क्षेत्र अधिनियम लागू किया गया था, लेकिन प्रशासन सहित कुछ लोगों ने इसमें छिपी खामियों का फायदा उठाते हुए कुछ क्षेत्रों में पूरी जन सांख्यिकी (डेमोग्राफी) ही बदल डाला । अब स्थिति यह हो गई है कि हिंदू केवल भरूच के सोनी फलियो (Soni Faliyo) और हाथीखाना (Hathikhana) क्षेत्रों में रह गए हैं । अब वहाँ भी मुश्किल से कोई 20-25 हिंदू परिवार बचे हैं । और वो भी अब यहाँ से अपने घरों को बेच कर और वह इलाका छोड़ देने का फैसला कर चुके हैं ।” मंदिर के ट्रस्टी लोगों ने मुख्यमंत्री से भी ऑनलाइन और रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पर दखल देने की मांग किया लेकिन भरूच का प्रशासन चुप है । और अब यदि इस मंदिर में आरती होती है तो आसपास के सैकड़ों मुस्लिम आ करके जबरदस्ती आरती को बंद करवा देते हैं और कहते हैं कि हमारे इस्लाम में हमारे कानों में मंदिर की आरती की आवाज और घंटी की आवाज नहीं आनी चाहिए मजबूरन कई महीनों से इस मंदिर में आरती नहीं हो पा रही है । इस्लाम में उनके कानों में आरती की आवाज़ नहीं आनी चाहिये । हिंदुओं के कानों में अज़ान की आवाज बेशक आये । हिंदुओं से निवेदन है विरोध करना सीखिए, ऐसे पोस्ट देख के साइड से निकालना, ठीक नहीं, आप तो अपना जीवन जी लोगे मगर अपने बच्चों के लिए दलदल पैदा मत होने दीजिए, जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है । सौजन्य पुजारी श्री राम मंदिर कन्हैया टोला *कम से कम पांच ग्रुप मैं जरूर भेजे* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 पोस्ट ऐसी डालिए जिससे हिंदू जागे. सभी हिंदू भाइयों से निवेदन है इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि हमारे प्रधानमंत्री तक यह पोस्ट हो सके
लाख लाख शुभेच्छा मेरा दिल हिल गया. संभाषण सूनते हू ए आखोंसे आसू कब वाहने ब ह ने लगे पता नाही कमर बहन व मोहसीन जी का कर्म जो उनको ऐसे भाई व सालेजी मिले. मै आपको दिल से प्रणाम करता हुं
What a great and lovely couple to share their time, experience’s and memories of with our prime minister ….cheers to you both for extending yourselves and your thoughts… thanks
 No bindi no Business 👨👩👧 वैसे ही कोई भी सामान खरीदने से पहले ये भी देख लो कोन है । कितने हिन्दू ईद पर मस्जिदों के बाहर रेहड़ी पर समान बेच सकते है ? 😎😡😎 और कौन उससे खरीदेगा ध्यान देने वाली बात है
🛕 पंडित तो दक्षिणा लेकर बदनाम है साहब 🤷🏽♀️ पुरी रात भर हलाला 💋👄👁️👁️👥👨❤️💋👨 करनें वाला मौलवी तो अगली सुबह शांती दुत कहलाता है 😂 #* कोंग्रेस पार्टी के सौजन्य से*#
Kamar Sheikh & Mohsin bhai aap jitne bade hain aapke dil bhi utne hi bade hain. Hindustan--Pakistan ko jodne ke liye aap jaise dil walon ki jarurat hai. Kash....... Aisa sambhav hota? Aap ko dil se selut.....!
जिसको पाकिस्तान से प्यार करना है वह पाकिस्तानी चले जाओ , सांप से दोस्ती करना अपना नुकसान करना , कमर शेख और मोहसिन जैसे कितने है उंगली में गिन लोगे , मगर नफरत रखने वाले मुस्लिम इतने हैं कि गिन नहीं पाओगे
लल्लन टाप का यह वीडियो देखकर एकअद्भुत रोमांच हुआ। सबसे बड़ी खूबी यह थी जिनका इन्टरव्यू ले रहे थे उनकी ही बातें उन्हें करने दी अपने शब्द उनके मुँह में नहीं डाले। बहुत बहुत धन्यवाद
Excellent video. Hearty congratulations for such good work. We are proud of our citizens like Qamar Ma'am and Mohsin Saheb. Another noble side of Modiji revealed. May our nation progress along the lines of mutual trust, love and respect. Jai Hind🙏🇮🇳
Lovely souls. Humane in true sense. How free these lovely couple is❤️ They are free from all the burden of religion and associated baggage generally people carry in their heart and mind. Blessed couple in true sense. Symbols of humanity.❤️🙏
Very unique & very heartening to know about this wonderful brother - sister bonding with both belonging to different religions. May this brother - sister pious bonding between Qamar Sheikh & Narendra Bhai, our loving prime minister last for ever & become an inspiration to all Indians across the religions. May Allah bless the this wonderful & loving family of Mohsin Bhai, bahan Qamar Sheikh & our national swimmer the Prince. Thank you Lallan Top for putting across this inspiring story to the peopl of India and the world !!!!!!!!! ❤❤❤❤.
मेरी भी एक ऐसी ही बहन है आपलोग की ये बात सुन कर उस बहन की बहुत याद आयी वो भारत से ही है और एकलौती मुस्लिम बहन है। thanx ललन टॉप 30:08 पहली बार आज जब से ये वीडियो देखते गया मेरे चेहरे पे सिर्फ और सिर्फ मुस्कान थी।
Aap logo ki baate sunkar Or Desh ke liye itna pyar dekh kar ❤️ko Bahut Kushi Hui hai 🙏Sach mein AAP ki soch or Desh ke liye Jo pyar hai uske liye Aap Dono ko dil se selute hai 🙏
Excellent video/interview. We are really proud of our Prime Minister. This interview has shown two things one that whatever he says sabka saath , sabka vishwas and sabka Vikas has been shown in the interview. Secondly Mr.and Mrs. Mohiseen humbleness and truthfulness towards the country and the community with whom they are living.
 No bindi no Business 👨👩👧 वैसे ही कोई भी सामान खरीदने से पहले ये भी देख लो कोन है । कितने हिन्दू ईद पर मस्जिदों के बाहर रेहड़ी पर समान बेच सकते है ? 😎😡😎 और कौन उससे खरीदेगा ध्यान देने वाली बात है
कैसे कैसे अच्छे विचारों के सच्चे मन के सपूत हैं मेरे भारत में, मुझे ऐसे लोगों पर गर्व है।
आप जैसे बहनों की दुआएं हमेशा कामयाब होती है।
मोहसिन जी ने जो एक लाइन कहा......कि हम जन्म से कुछ भी हों लेकिन हमें कर्म से भारतीय होना चाहिए, दिल को छू लिया।
शानदार, लाजवाब वीडियो।
जय हिंद, वन्देमातरम!! 🇮🇳
वंदे मातरम् बढिया
@@mangeshkhot5676 JAI SANATANI, HINDUTVA
Mohsin ji aor kamar Mohsina ji jaie hi Bharat ke citizen hone se hi sabhi bharatbasi sukh- Chen ,hansi khushi ka jeewan jee rahe hain ,Bhagwan Khuda unhi pe meharban ,poori dunia dekh lo ,insaan kitna dukhi he Britain jo poori dunia pe raaj karta tha aor loot kar itna dhan ikat'tha kia tha ke ta qiamat kha kha kar khatam na hota ,aaj poore desh ke log Bharat se aashawan hain hain isi liye to unho ne aik baar chheen kar maheene bhar ke baad dobara apne desh ki doobti nayia aik Bharti mool aor. Snatan Dharam ko manane wale ko sounpi he .
@@mukeshsharma6078 JAI HO, JAI HO
वंदे मातरम 🇮🇳🇮🇳जी बिल्कुल 🙏🙏
मोहसिन भाई आप को शत-शत नमन। यही है सच्चा हिंदुस्तानी मुस्लिम
क्या कहे ! कोई शब्द ही नहीं मिल रहे हैं
हां, इतना जरूर कहूंगा कि कमर बहेन और मोहसिन भाई को सुनकर बहुत ही अच्छी बात जानने को मिली है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी में क्या खुबियां है और क्या खासियत है, हमारी भी दिल से यही दुआ है कि यह भाई बहन का प्यार जन्मों जनम तक अमर रहे और १४० करोड जनता को यह बात जानने को मिले और भाईचारा बना रहे।
1)अंकिता सिंह -मर्डर
आरोपी शाहरुख
2)निकिता तोमर
आरोपी तौसिफ अहमद
3)अंजली मौर्य
आरोपी मोहम्मद यामिन
4)नीतू
आरोपी लइक खान
5)प्रिया
आरोपी शमशाद
6)कशीश
आरोपी शमशाद
7)मानसी दीक्षित
आरोपी -सैय्यद मुजमिल
8)तनिष्का शर्मा
आरोपी -साहिल
9)नयना कौर
आरोपी शेरखान
10)प्रिया सोनी
आरोपी एजाज अहमद
11)शिवानी
आरोपी-आरिफ खान
12)दीक्षा मिश्रा
आरोपी-इम्रान
13)बबली राणा
आरोपी -शहजाद
14)वर्षा चौहान
आरोपी-वारीस
15)एकता देशवाला
आरोपी-शाकीब
16)खुशी परिहार
आरोपी-अशरफ
17)अंतिमा
आरोपी-रिजवान
18)हीना तलरेजा
आरोपी -अदनान
19)चयनिका कुमारी
आरोपी-मिर्जा रफिक असे बरेच आणि आता
श्रद्धा वालकर
आरोपी -.आफताब
अशा शेकडो मुलींना प्रेमाच्या जाळ्यात ओढवून,उपभोगून नंतर मारून फेकून दिल्या जातात.
ह्या कसायांच्या सुरीखाली रोज कितीतरी कत्तली उडवल्या जातात.
हिंदू तरुणींनो सनातन हिंदू धर्मापेक्षा श्रेष्ठ काही नाही.जागरूक व्हा, स्वसंरक्षण करा. स्वधर्म पालन करा, आत्मसात करा. अभिमान बाळगा.
प्रत्येक युगात द्रौपदीला वाचवण्यासाठी श्रीकृष्ण येणार नाही.
प्रेमाच्या जाळ्यात फसू नका.
यह भी मुस्लिम बहिनोका
हिंदू खून का रिश्ता है
याद करो मुगल जब आए तब
सातमे औरते नही थी
हिंदू महिला को इन्होंने
अत्याचार किया नारी जातिको
कलंकित किया
मदर चोदने लांडे साले कसाई????*
मोहसिन दा का विचार मेरे दिल को पूरी तरह से छू लिया । काश ये विचार हम सभी भारतीयों के दिल में बस जाए तो केवल हम सभी हिन्दुस्तानी ही नहीं पूरे विश्व एक परिवार बन जाएगा ।
⁰
Mohosin ji ko pasand aya kiu ke Modiji is great in reality , Great always sud praised by any religion.
as we praise Kalam saheb always for his contribution towards country.
Of course not everyone sud praised
Ab Mujhe Pura Yakin Ho Gaya Ye Saala Musalman Hai Isliye Musalamano Ke Virudh Kuch Nhi Kar Raha Yahan Hindu Mar Rahe Hain Hindu Ladkiyon Ka Love Jihad Ho Raha Hai Udhar Ye Musalman Bhai Mere Musalman Bhai Behen Kar Raha Hai
मोहसिन भाई जान आप जैसे लोग है तब तक हमारा देश जिंदाबाद रहेगा.
विरोधी पक्ष वाले ये विडियो देखे और मोदीसाहब की अच्छाईयों को जाने...हम भारतिय इस महापुरुष जो हमें मिला है उसे अब कभी भारत से दूर होने नहीं देंगे...चाहे ये विरोधी कितना भी शोर मचाए...हमारा एक ही शोर रहेगा...बार बार मोदी सरकार...🇮🇳🇮🇳
Dil jeet liya aap dono ne 🙏🙏 aap longo ki baat sunkar Desh prem aur badh gaya
Jai Hind Vandematram 🇮🇳🇮🇳🙏
lll
ll
Vandematram bhai
God bless you Sarfaraz Ahmad 👍❤️
❤
What a true Bharatiya couple! May God bless them and encourage this spirit for Mother India! 🙏
Indian couple, correction.
"अगर मुसलमान देशभक्त होता तो।आज पाकिस्तान, बांग्लादेश नहीं होता।"
"सिर्फ "हिंदुस्तान" होता।" "कृपया गलत फहमी ना पालिए।"
🚩🚩जय श्री राम🚩🚩
@@buldozarplus3719 w
Sir or madam aapne puri desh ka dil jeet liya. Love and respect 🙏🏻❤️🇮🇳jai hind
इस इंटरव्यू से देश को बहुत लाभ होगा 🙏
ऐसे सज्जन परिवार को हम सब भारतीय नागरिक नमन करते हैं यही इंसानियत की जरूरत है !!!!
5 mins gone since I saw this episode, still I am smiling. Such a beautiful episode. I don’t know why but for some reason watching it gave me inner peace and happiness. Jaise rooh ko thandak mili. So much positivity and brotherhood. Loved this couple. Their belief is so pure and right. People like these should be role model for everyone.
PM Modi is an enigma. The most misunderstood. The type of muck he encounters daily is unparalleled. Still he does his Karma without complains. One thing I have observed about our PM is people across the world from Obama to these people mention Modiji’s love for his nation. Sad that his sincerity and dedication is not appreciated by the same set of people for whom he is tirelessly working. May God bless him with good health and strength.
🙏 आपको ,आपके भाव बता रहे हैं। देश को आप जैसी ही महिलाओ की आवश्यकता हैं। जब हर एक मां अपने बेटे बेटी को देश की समृद्धि के लिए तैयार करेगी तो देश स्वयं ही तरक्की करेगा।🙏🙏
वाह कितनी महानता है मोदी जी की
धन्य है मेरा भारत। जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम।
चौहान साफ..... आप जारा सोंचिये ऐसी सोंच बिचार के pm काभी देखे है? मेरा ऐज तो श्रेफ 44 मैंने भी नही देखा, अर श्रेफ मै हि नही कोई भी हिंदुस्तानी नहीं देखा है, फिरभी उनको सब बदनाम करते है
Aaj muze pata chala modi ji ke bahen ke bare me kamar Or mohsin ke bare me sab pata chala bahen bhai ka nata ho to 🇮🇳 kamar Or modi ji jaisa unko pati bhagyawan mila jai hind jai bharat mera bharat mahan
धन्य हैँ ये धरती आप जैसे मुस्लिमो को देखके 🙏🏻🙏🏻❤️❤️
धन्य हो मोदी जी आप 🙏🏻🙏🏻🙏🏻❤️❤️
Pm modi ji ki bhan ko dil se naman
No doubt, you are realy a sister of all Indians .God bless you,may you live long.
Shri Ram Ram Jay Ho Bharat mata ki Jay Hind Vande Mataram Jay Ho gana thank you so much Bhartiya Janata Party Prime Minister Sarv Modi Modi Modi Modi Modi Modi Bhaiya meri Rakhi Ka Bandhan nibhaanaa bhaiya mere rakhi ko ko nibhaanaa Bhaiya mere Chhoti bahan Ko Na Bhul Jana bhaiya mere rakhi ke bandhan nibhaanaa Jai Ho Jai Ho Mata Rani Jay Ho gana Jay Ho gana shubhamangalam Kyon congratulations congratulations Hari Hari Om Ram Ram Radhe Radhe Shyam Shyam Namo Namo Jay Ho Modi Modi Modi Modi Modi Modi Modi Modi Modi Modi Modi Prime Minister Sar Modi Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat Bharat
I request all my Muslim brothers and sisters to stop hating Modi. He is not what you guys think or what the opposition says about him for cheap politics. He's a true statesman and helped many Muslims in every possible way without discrimination.
yes absolutely... But opposition is hell bent on spreading rumours for their own purpose
This is reality any one word hate speech about Modi...no aur agar hoga b uska matlab alag hoga lekin Congress walo ne badnam karke alag pesh kiya hai
Agree
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
मन पवित्र. वाणी में शुद्धता..स्पष्ट विचार.... केवल प्रेमभाव... आप सबको प्रणाम... हम सब कर्म से एक ही है.... वाह..वाह दिल खुश हुआ .. एक कलाकार को मिलने का हमे अवसर दिया..लालन टॉप खूप धन्यवाद..!!!!
1)अंकिता सिंह -मर्डर
आरोपी शाहरुख
2)निकिता तोमर
आरोपी तौसिफ अहमद
3)अंजली मौर्य
आरोपी मोहम्मद यामिन
4)नीतू
आरोपी लइक खान
5)प्रिया
आरोपी शमशाद
6)कशीश
आरोपी शमशाद
7)मानसी दीक्षित
आरोपी -सैय्यद मुजमिल
8)तनिष्का शर्मा
आरोपी -साहिल
9)नयना कौर
आरोपी शेरखान
10)प्रिया सोनी
आरोपी एजाज अहमद
11)शिवानी
आरोपी-आरिफ खान
12)दीक्षा मिश्रा
आरोपी-इम्रान
13)बबली राणा
आरोपी -शहजाद
14)वर्षा चौहान
आरोपी-वारीस
15)एकता देशवाला
आरोपी-शाकीब
16)खुशी परिहार
आरोपी-अशरफ
17)अंतिमा
आरोपी-रिजवान
18)हीना तलरेजा
आरोपी -अदनान
19)चयनिका कुमारी
आरोपी-मिर्जा रफिक असे बरेच आणि आता
श्रद्धा वालकर
आरोपी -.आफताब
अशा शेकडो मुलींना प्रेमाच्या जाळ्यात ओढवून,उपभोगून नंतर मारून फेकून दिल्या जातात.
ह्या कसायांच्या सुरीखाली रोज कितीतरी कत्तली उडवल्या जातात.
हिंदू तरुणींनो सनातन हिंदू धर्मापेक्षा श्रेष्ठ काही नाही.जागरूक व्हा, स्वसंरक्षण करा. स्वधर्म पालन करा, आत्मसात करा. अभिमान बाळगा.
प्रत्येक युगात द्रौपदीला वाचवण्यासाठी श्रीकृष्ण येणार नाही.
प्रेमाच्या जाळ्यात फसू नका.
Both are truly inspirations of
millions. One of the best interview by Lallontop. Many thanks.
दिल मे देश भक्ति की बाढ़ आ गई,, अब तक के सबसे बेहतरीन एपिसोड में से एक,,,अगर देश के सभी लोगों की सोच इनकी तरह हो जाय तो देश जरूर विश्व गुरु बन जाए🙏🇮🇳👌💪
गुजरात के भरूच के अति प्राचीन जलाराम बापा मंदिर पर बोर्ड लगा है यह मंदिर बिकाऊ है ।
चौंक गए ?
यह है पूरी सच्चाई।
जलाराम में हर गुरुवार को, इस मंदिर (Jalaram Bapa Temple) में शाम की आरती होती थी ।
फिर एक दिन शौकत अली ने मंदिर के ठीक सामने एक घर खरीदा । उसने आरती का विरोध करना शुरू किया । धीरे-धीरे सोसाइटी के 28 घरों को मुसलमानों ने खरीद लिया और अब मंदिर में आरती बंद हो गई है । इतना ही नहीं, मंदिर को अब बेचने की भी तैयारी है ।” यह कोई कहानी नहीं है बल्कि भरूच से जुड़ा वह कड़वा सच है जो नाम न छापने की शर्त पर हमारे एक सूत्र ने हमें बताया । उन्होंने आगे बताया, “भरूच के कुछ हिस्सों में 2019 में अशांत क्षेत्र अधिनियम लागू किया गया था, लेकिन प्रशासन सहित कुछ लोगों ने इसमें छिपी खामियों का फायदा उठाते हुए कुछ क्षेत्रों में पूरी जन सांख्यिकी (डेमोग्राफी) ही बदल डाला । अब स्थिति यह हो गई है कि हिंदू केवल भरूच के सोनी फलियो (Soni Faliyo) और हाथीखाना (Hathikhana) क्षेत्रों में रह गए हैं । अब वहाँ भी मुश्किल से कोई 20-25 हिंदू परिवार बचे हैं । और वो भी अब यहाँ से अपने घरों को बेच कर और वह इलाका छोड़ देने का फैसला कर चुके हैं ।”
मंदिर के ट्रस्टी लोगों ने मुख्यमंत्री से भी ऑनलाइन और रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पर दखल देने की मांग किया लेकिन भरूच का प्रशासन चुप है ।
और अब यदि इस मंदिर में आरती होती है तो आसपास के सैकड़ों मुस्लिम आ करके जबरदस्ती आरती को बंद करवा देते हैं और कहते हैं कि हमारे इस्लाम में हमारे कानों में मंदिर की आरती की आवाज और घंटी की आवाज नहीं आनी चाहिए मजबूरन कई महीनों से इस मंदिर में आरती नहीं हो पा रही है ।
इस्लाम में उनके कानों में आरती की आवाज़ नहीं आनी चाहिये । हिंदुओं के कानों में अज़ान की आवाज बेशक आये ।
हिंदुओं से निवेदन है विरोध करना सीखिए, ऐसे पोस्ट देख के साइड से निकालना, ठीक नहीं,
आप तो अपना जीवन जी लोगे मगर अपने बच्चों के लिए दलदल पैदा मत होने दीजिए,
जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है ।
सौजन्य पुजारी श्री राम मंदिर कन्हैया टोला
*कम से कम पांच ग्रुप मैं जरूर भेजे*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 पोस्ट ऐसी डालिए जिससे हिंदू जागे. सभी हिंदू भाइयों से निवेदन है इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि हमारे प्रधानमंत्री तक यह पोस्ट हो सके
Very nice sab log in he tahr soche desh sone kee chidia ban jaye
👌👍
@@anilchauhan6353 yYÝż5yt
Good
Bohat hi Nayab Guftagu Modi ji ki jo tashvir hamare zehan me thi us se bilkul mukhtalif baat cheet bohat Achha laga ki Modi ji ki ek Muslim behna bhi hai
Allah Salamat Rakhe is rishte ko
Modi ji Muslim virodhi Kabhi the hinahi vo to Sab ki Soch pe depand h
आप दोनो की विचारधारा सच्चे असल भारतीय होने का दर्शन कराती है , आपकों मै हृदयसे अनंत शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं!!!!!!!
mohsin sahab sahab you're really very brave, patriotic and true indian.if only every Indian start thinking like you and your dharm patni in respect of your love for your country.JaiHind.
Heart touching video... Video dekhte dekhte mera aanshu nikaal gaya... One of the Best video... Dil se Salaam
बहुत-बहुत शुक्रिया आपका यह प्रोग्राम दिखाने का इस प्रोग्राम को देखने के बाद देशभक्ति की भावना जागृत होती है जय हिंद
कितनी भाग्यशाली है, ये बहन।
सत्य सनातन वैदिक धर्म में कट्टरता है, ही नहीं। कट्टरता तो अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए, समय-समय पर, व्यक्ति विशेष के द्वारा बनाए गए, मत, पंथ और मजहब में है। उन्होंने ही अपने अनुयायियों को कट्टर भी बनाया। भारत का इतिहास साक्षी है कि यहां की संस्कृति, सभ्यता, भाषा और वेशभूषा ने अन्य सभी को अपनाया भी और अवसर भी दिया है। इसीलिए पंथ संप्रदाय और मजहब के व्यक्तियों को ही कट्टरता छोड़ देना चाहिए, इस बहन की तरह। शांति और सौहार्द के लिए। मुझे तो डर है कि कहीं, मुल्ला-मौलवी, राखी (रक्षाबंधन) के लिए फतवा ना जारी कर दें।
🙏धन्यवाद🙏
।।जय-भारत।।
बस इतना ही कहूँगा, जै हिंद जय भारत
गुजरात के भरूच के अति प्राचीन जलाराम बापा मंदिर पर बोर्ड लगा है यह मंदिर बिकाऊ है ।
चौंक गए ?
यह है पूरी सच्चाई।
जलाराम में हर गुरुवार को, इस मंदिर (Jalaram Bapa Temple) में शाम की आरती होती थी ।
फिर एक दिन शौकत अली ने मंदिर के ठीक सामने एक घर खरीदा । उसने आरती का विरोध करना शुरू किया । धीरे-धीरे सोसाइटी के 28 घरों को मुसलमानों ने खरीद लिया और अब मंदिर में आरती बंद हो गई है । इतना ही नहीं, मंदिर को अब बेचने की भी तैयारी है ।” यह कोई कहानी नहीं है बल्कि भरूच से जुड़ा वह कड़वा सच है जो नाम न छापने की शर्त पर हमारे एक सूत्र ने हमें बताया । उन्होंने आगे बताया, “भरूच के कुछ हिस्सों में 2019 में अशांत क्षेत्र अधिनियम लागू किया गया था, लेकिन प्रशासन सहित कुछ लोगों ने इसमें छिपी खामियों का फायदा उठाते हुए कुछ क्षेत्रों में पूरी जन सांख्यिकी (डेमोग्राफी) ही बदल डाला । अब स्थिति यह हो गई है कि हिंदू केवल भरूच के सोनी फलियो (Soni Faliyo) और हाथीखाना (Hathikhana) क्षेत्रों में रह गए हैं । अब वहाँ भी मुश्किल से कोई 20-25 हिंदू परिवार बचे हैं । और वो भी अब यहाँ से अपने घरों को बेच कर और वह इलाका छोड़ देने का फैसला कर चुके हैं ।”
मंदिर के ट्रस्टी लोगों ने मुख्यमंत्री से भी ऑनलाइन और रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पर दखल देने की मांग किया लेकिन भरूच का प्रशासन चुप है ।
और अब यदि इस मंदिर में आरती होती है तो आसपास के सैकड़ों मुस्लिम आ करके जबरदस्ती आरती को बंद करवा देते हैं और कहते हैं कि हमारे इस्लाम में हमारे कानों में मंदिर की आरती की आवाज और घंटी की आवाज नहीं आनी चाहिए मजबूरन कई महीनों से इस मंदिर में आरती नहीं हो पा रही है ।
इस्लाम में उनके कानों में आरती की आवाज़ नहीं आनी चाहिये । हिंदुओं के कानों में अज़ान की आवाज बेशक आये ।
हिंदुओं से निवेदन है विरोध करना सीखिए, ऐसे पोस्ट देख के साइड से निकालना, ठीक नहीं,
आप तो अपना जीवन जी लोगे मगर अपने बच्चों के लिए दलदल पैदा मत होने दीजिए,
जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है ।
सौजन्य पुजारी श्री राम मंदिर कन्हैया टोला
*कम से कम पांच ग्रुप मैं जरूर भेजे*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 पोस्ट ऐसी डालिए जिससे हिंदू जागे. सभी हिंदू भाइयों से निवेदन है इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि हमारे प्रधानमंत्री तक यह पोस्ट हो सके
लाजवाब ! लाजवाब ! लाजवाब ! एक सच्चा राष्ट्रवादी भारतीय मुस्लिम परिवार ,इस तरह के संस्कार रखने वालों और अपने बच्चों की परवरिश करने वालों को , मेरा नमन !! 🙏🙏😘
Sachcha rashtravadi bhartiya muslim ki defition kya hoti hai sir?
Iske hisab se PM se prem राष्ट्रवाद hai...
@@NArk145 एक सच्चा राष्ट्रवादी भारतीये मुसलिम कैसा होता है और उसकी परिभाषा क्या है जरा इन, मुस्लिम शख्सियतों जैसे अब्दुल कलाम साहेब ,बिस्मिल्लाह खान , वीर अब्दुल हमीद , सय्यद इब्राहीम "रसखान" General Shah Nawaz Khan की जीवनी पढ़ो ,परिभाषा समझ आ जायेगी 😊
@@royraj8744 Bilkul sahi kaha bhai....fark bas itna hai ki aap ne jin mahaan hastiyo ka naam liya hai wo satta ke chatukar nahi the. Aur hona bhi nahi chahiye. Jis din aap satta ke prem mei pad jayenge, us din aap ko premjeevi, revdijeevi aur andilan jeevi karar diya jayega aur apko zara bhi thes nahi pahochegi.
लोकतंत्र में अपने राष्ट्र से प्रेम करने वाले देशवासी यानि राष्ट्रवादी, जिस राष्ट्र वादी को PM पद के काबिल समझते है, प्रेम से अपना वोट देकर, उसे राष्ट्र का PM चुनते और बनाते है ,@@kanikasingh7107
इस वीडियो के लिए अभिनव भइया और लल्लनटॉप का हृदय से आभार।🙏🙏
बहन कमर शेख जी और मोहसिन सर का हृदय से आभार।आपके विचार अनुकरणीय है।"कर्म से हम भारतीय हैं" आपकी पेंटिंग भी बहुत अच्छी है।👌👌👌❣️❣️❣️🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🛕 पंडित तो दक्षिणा लेकर बदनाम है साहब 🤷🏽♀️ पुरी रात
भर हलाला 💋👄👁️👁️👥👨❤️💋👨 करनें वाला मौलवी तो अगली सुबह शांती दुत कहलाता है 😂
#* कोंग्रेस पार्टी के सौजन्य से*#
कर्म से हम भारतीय है. बहोत बढिया. इसी तरह व्यापक सोच सभी को अपणानेकी जरुरत है. मानवता सबसे श्रेष्ठ है. मजहब नहीं सिखाता आपस मे बैर रखणा. आदर्शवत चर्चा.
ऐसे मुस्लिम को मेरा कोटी कोटी नमन,,, educated persons ,,,, एक पाकिस्तानी से आई बहन वतन परस्त हो गई लेकिन यहां रह रही कुछ देश विरोधी मुस्लिम को सीखना चाहिए जय हिन्द आप जैसे महान इंसान ही सच में सच्चे भारतीय है🇮🇳
गुजरात के भरूच के अति प्राचीन जलाराम बापा मंदिर पर बोर्ड लगा है यह मंदिर बिकाऊ है ।
चौंक गए ?
यह है पूरी सच्चाई।
जलाराम में हर गुरुवार को, इस मंदिर (Jalaram Bapa Temple) में शाम की आरती होती थी ।
फिर एक दिन शौकत अली ने मंदिर के ठीक सामने एक घर खरीदा । उसने आरती का विरोध करना शुरू किया । धीरे-धीरे सोसाइटी के 28 घरों को मुसलमानों ने खरीद लिया और अब मंदिर में आरती बंद हो गई है । इतना ही नहीं, मंदिर को अब बेचने की भी तैयारी है ।” यह कोई कहानी नहीं है बल्कि भरूच से जुड़ा वह कड़वा सच है जो नाम न छापने की शर्त पर हमारे एक सूत्र ने हमें बताया । उन्होंने आगे बताया, “भरूच के कुछ हिस्सों में 2019 में अशांत क्षेत्र अधिनियम लागू किया गया था, लेकिन प्रशासन सहित कुछ लोगों ने इसमें छिपी खामियों का फायदा उठाते हुए कुछ क्षेत्रों में पूरी जन सांख्यिकी (डेमोग्राफी) ही बदल डाला । अब स्थिति यह हो गई है कि हिंदू केवल भरूच के सोनी फलियो (Soni Faliyo) और हाथीखाना (Hathikhana) क्षेत्रों में रह गए हैं । अब वहाँ भी मुश्किल से कोई 20-25 हिंदू परिवार बचे हैं । और वो भी अब यहाँ से अपने घरों को बेच कर और वह इलाका छोड़ देने का फैसला कर चुके हैं ।”
मंदिर के ट्रस्टी लोगों ने मुख्यमंत्री से भी ऑनलाइन और रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पर दखल देने की मांग किया लेकिन भरूच का प्रशासन चुप है ।
और अब यदि इस मंदिर में आरती होती है तो आसपास के सैकड़ों मुस्लिम आ करके जबरदस्ती आरती को बंद करवा देते हैं और कहते हैं कि हमारे इस्लाम में हमारे कानों में मंदिर की आरती की आवाज और घंटी की आवाज नहीं आनी चाहिए मजबूरन कई महीनों से इस मंदिर में आरती नहीं हो पा रही है ।
इस्लाम में उनके कानों में आरती की आवाज़ नहीं आनी चाहिये । हिंदुओं के कानों में अज़ान की आवाज बेशक आये ।
हिंदुओं से निवेदन है विरोध करना सीखिए, ऐसे पोस्ट देख के साइड से निकालना, ठीक नहीं,
आप तो अपना जीवन जी लोगे मगर अपने बच्चों के लिए दलदल पैदा मत होने दीजिए,
जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है ।
सौजन्य पुजारी श्री राम मंदिर कन्हैया टोला
*कम से कम पांच ग्रुप मैं जरूर भेजे*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 पोस्ट ऐसी डालिए जिससे हिंदू जागे. सभी हिंदू भाइयों से निवेदन है इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि हमारे प्रधानमंत्री तक यह पोस्ट हो सके
बहना और भैया का ये रिश्ता और प्यार हमेशा बना रहे
😮 ,Z ZZZZ,Z ,Z ZZZZSASS .....: VM. ب ن ب إب، مم. رجل 🎉🎉🎉🎉😂😂😮
😮 ,Z ZZZZ,Z ,Z ZZZZSASS .....: VM. ب ن ب إب، مم. رجل 🎉🎉🎉🎉😂😂😮
दिल को छू लेने वाला इंटरव्यू।आप सभी को बहत बहत धन्यबाद।
मेरे जीवन में देखी गई लल्लन टॉप की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति राष्ट्रवाद का उफान आ गया
अभिवादन
Very good very much
"अगर मुसलमान देशभक्त होता तो।आज पाकिस्तान, बांग्लादेश नहीं होता।"
"सिर्फ "हिंदुस्तान" होता।" "कृपया गलत फहमी ना पालिए।"
🚩🚩जय श्री राम🚩🚩
@@buldozarplus3719 भाई जो मुस्लिम सच्चा मुसलमान होता है वे कभी सच्चा देशभक्त नही होता है पर जो देश से प्यार करते हैं वे केवल नाम के मुस्लिम होते है उनके दिल से इस्लाम खत्म हो गया है
Such a beautiful story! मन गदगद हो गया! यदि सभी लोग इस दुनिया में, इन दंपती के जैसे हो जाये, तो दुनिया तो स्वर्ग बन जायेगी.
बहुत सुन्दर वाक्य है ये
ये एक निश्छल प्रेम है सुन्दरता है ओर एकता का परिचय कराती है 🎉❤ दोस्ती ओर प्यार का प्रतिक है ये पूर्णतया सत्य है ये परिवार सबसे ज्यादा अमीर है हिन्दूस्तान में जिनका रिस्ता अटूट है
बहुत अच्छा लगा है सुन कर
Modiji himself is a MISSION..Modiji means humanity .Modiji means universal love affection,kindness,genoricity and everything good.
मोहसिन जी का यह कथन कि जन्म से कुछ भी होते हुए हम सब कर्म से भारतीय हैं, ने सिर्फ़ दिल को ही छुआ बल्कि देश कि प्रगति का मूलमन्त्र भी दे दिया।
लल्लनटॉप का इस प्रकार के कार्यक्रम हम तक पहुँचाने के लिए आभार🙏
The great my PM modi ji
प्रसिद्ध मंदिर केव दान पेटी पर ,,,,
phone pay Scaner,,,,,
Googlepay Scaner ,,,,
वर ,,,,,,,👇👇👇
😎😡😡😎
अमीरखान और सलमान खान
बेवकूफ हिन्दुओ शर्म कर
Salute to this couple
लोगों में इंसानियत होनी चाहिए । यही सबसे बड़ा धर्म है।🙏🙏🙏❤️❤️🙏🙏
गुजरात के भरूच के अति प्राचीन जलाराम बापा मंदिर पर बोर्ड लगा है यह मंदिर बिकाऊ है ।
चौंक गए ?
यह है पूरी सच्चाई।
जलाराम में हर गुरुवार को, इस मंदिर (Jalaram Bapa Temple) में शाम की आरती होती थी ।
फिर एक दिन शौकत अली ने मंदिर के ठीक सामने एक घर खरीदा । उसने आरती का विरोध करना शुरू किया । धीरे-धीरे सोसाइटी के 28 घरों को मुसलमानों ने खरीद लिया और अब मंदिर में आरती बंद हो गई है । इतना ही नहीं, मंदिर को अब बेचने की भी तैयारी है ।” यह कोई कहानी नहीं है बल्कि भरूच से जुड़ा वह कड़वा सच है जो नाम न छापने की शर्त पर हमारे एक सूत्र ने हमें बताया । उन्होंने आगे बताया, “भरूच के कुछ हिस्सों में 2019 में अशांत क्षेत्र अधिनियम लागू किया गया था, लेकिन प्रशासन सहित कुछ लोगों ने इसमें छिपी खामियों का फायदा उठाते हुए कुछ क्षेत्रों में पूरी जन सांख्यिकी (डेमोग्राफी) ही बदल डाला । अब स्थिति यह हो गई है कि हिंदू केवल भरूच के सोनी फलियो (Soni Faliyo) और हाथीखाना (Hathikhana) क्षेत्रों में रह गए हैं । अब वहाँ भी मुश्किल से कोई 20-25 हिंदू परिवार बचे हैं । और वो भी अब यहाँ से अपने घरों को बेच कर और वह इलाका छोड़ देने का फैसला कर चुके हैं ।”
मंदिर के ट्रस्टी लोगों ने मुख्यमंत्री से भी ऑनलाइन और रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पर दखल देने की मांग किया लेकिन भरूच का प्रशासन चुप है ।
और अब यदि इस मंदिर में आरती होती है तो आसपास के सैकड़ों मुस्लिम आ करके जबरदस्ती आरती को बंद करवा देते हैं और कहते हैं कि हमारे इस्लाम में हमारे कानों में मंदिर की आरती की आवाज और घंटी की आवाज नहीं आनी चाहिए मजबूरन कई महीनों से इस मंदिर में आरती नहीं हो पा रही है ।
इस्लाम में उनके कानों में आरती की आवाज़ नहीं आनी चाहिये । हिंदुओं के कानों में अज़ान की आवाज बेशक आये ।
हिंदुओं से निवेदन है विरोध करना सीखिए, ऐसे पोस्ट देख के साइड से निकालना, ठीक नहीं,
आप तो अपना जीवन जी लोगे मगर अपने बच्चों के लिए दलदल पैदा मत होने दीजिए,
जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है ।
सौजन्य पुजारी श्री राम मंदिर कन्हैया टोला
*कम से कम पांच ग्रुप मैं जरूर भेजे*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 पोस्ट ऐसी डालिए जिससे हिंदू जागे. सभी हिंदू भाइयों से निवेदन है इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि हमारे प्रधानमंत्री तक यह पोस्ट हो सके
Superb. Inseparable to All
लाख लाख शुभेच्छा मेरा दिल हिल गया. संभाषण सूनते हू ए आखोंसे आसू कब वाहने ब ह ने लगे पता नाही कमर बहन व मोहसीन जी का कर्म जो उनको ऐसे भाई व सालेजी मिले. मै आपको दिल से प्रणाम करता हुं
Behenji you are great. God bless you and your family . Happy to see you personally.
मोहसीन भाई की, Energy speak for itself...They both are genuine and loving people ...
हम ऐसे और दिलचस्प किरदार आपके सामने लाते रहेंगे 🙏🏼
What a great and lovely couple to share their time, experience’s and memories of with our prime minister ….cheers to you both for extending yourselves and your thoughts… thanks
ऐसे सच्चे देशभक्त मुसलमान भाई होना चाहिए.
धन्यवाद कमर शेखजी आपकी दुआये कबूल हुई अति सुन्दर
Aap jaisa sochnevale log sachme hi mahan hai 🙏🙏🇮🇳🇮🇳
Wow I became fan of both of you mere bhai bahan. I feel proud of both of you. Vande mataram
अद्भुत। धर्म की कोई दीवार भाई बहन के बीच नहीं आ सकती।

No bindi no Business
👨👩👧
वैसे ही कोई भी सामान खरीदने से पहले ये भी देख लो कोन है । कितने हिन्दू ईद पर मस्जिदों के बाहर रेहड़ी पर समान बेच सकते है ?
😎😡😎
और कौन उससे खरीदेगा ध्यान देने वाली बात है
🛕 पंडित तो दक्षिणा लेकर बदनाम है साहब 🤷🏽♀️ पुरी रात
भर हलाला 💋👄👁️👁️👥👨❤️💋👨 करनें वाला मौलवी तो अगली सुबह शांती दुत कहलाता है 😂
#* कोंग्रेस पार्टी के सौजन्य से*#
सिर्फ ओर सिर्फ देश के लिए जीने का जज्बा, बहुत सुंदर बात
पाकिस्तानमेंआतंकीजेहादीबनाकरभारतककोबहुतनुकसान करताहै
आप लोगों को कोटि कोटि प्रणाम,मोहसिन जी और कमर शेख जी को कोटि कोटि प्रणाम, ऐसे ही लोगों की जरुरत है इस देश को
Truly.. Beautiful relationship between a great hindu brother n a loyal muslim sister..
Absolutely amazing, inspiring and outstanding contribution to the nation. Hats off
Thanks for sharing this great video
अति सुन्दर और राष्ट्रवाद से प्रभावित हर भारतीय के बिचार ऐसे होने चाहिए
Pure दिल vala relationship
& proud i MADE IN INDIA
ये रिश्ता कमाल है,और मेरा देस महान है, मुझे गर्व है कि मोदी जी हमारे देश के प्रधान मंत्री हैं
वेरी नाइस कलकेशन वेरी नाइस इंटरव्यू देश का सर्व श्रेष्ठ एक एक शब्द वंदनीय थैंक यू सो मच डियर ब्रदर्स आपके इतने महानतम कवरेज के लिए god bless you
Kamar Sheikh & Mohsin bhai aap jitne bade hain aapke dil bhi utne hi bade hain. Hindustan--Pakistan ko jodne ke liye aap jaise dil walon ki jarurat hai. Kash....... Aisa sambhav hota? Aap ko dil se selut.....!
Bhai hmlog bina pakistan ke thik hai agr aapko ko jana ho yaa rishta rkhna ho rkh skte ho
Impossible he
जिसको पाकिस्तान से प्यार करना है वह पाकिस्तानी चले जाओ , सांप से दोस्ती करना अपना नुकसान करना , कमर शेख और मोहसिन जैसे कितने है उंगली में गिन लोगे , मगर नफरत रखने वाले मुस्लिम इतने हैं कि गिन नहीं पाओगे
इस इंटरव्यू को देखने के बाद नसों में राष्ट्रवाद खून से दौड़ गया 🙏🙏
हर नई फिल्म हमेशा से # जुम्मे# के दिन ही प्रर्दशित होती है , लेकिन हम को कुछ समझ में नहीं आया ,,,,,,🙄😉😁
"अगर मुसलमान देशभक्त होता तो।आज पाकिस्तान, बांग्लादेश नहीं होता।"
"सिर्फ "हिंदुस्तान" होता।" "कृपया गलत फहमी ना पालिए।"
🚩🚩जय श्री राम🚩🚩
👍👍👍
@@buldozarplus3719 very good oplnlon.
@@buldozarplus3719 बहत सुंदर विचार है
लल्लन टाप का यह वीडियो देखकर एकअद्भुत रोमांच हुआ। सबसे बड़ी खूबी यह थी जिनका इन्टरव्यू ले रहे थे उनकी ही बातें उन्हें करने दी अपने शब्द उनके मुँह में नहीं डाले। बहुत बहुत धन्यवाद
लल्लन टाप जी आपने पहली बार साकारात्मक समाचार प्रसारित किया है, धन्यवाद।
"Karam se hum sab Bhartiye Hain ..." 💞🙏👍👍💐💐 Bhai wah LallanTop Thank you so so much .. lots of love from Australia!
मोहसीन भाई और बहन कमरजी, आपकी पंतप्रधान मोदीजी के बारेमे कही हूयी बाते हर भारतवासी की दिलमे छा गई है.धनयवाद.
Excellent video. Hearty congratulations for such good work. We are proud of our citizens like Qamar Ma'am and Mohsin Saheb. Another noble side of Modiji revealed. May our nation progress along the lines of mutual trust, love and respect. Jai Hind🙏🇮🇳
That is exactly the essence of Indian pluralism
प्रेरणादायी, सकारात्मक और देशप्रेम से परिपूर्ण दिल को छू लेने वाला संवाद
A journalist like "You" is of utmost need of the hour. Hats Off bro..
Amazing facts that I was never aware of. Wonderful! Beautiful sister of Modi ji and very wise Mohsin sahib.
An admirable couple. How grand is her gesture!
बहुत ही😍💓😍💓 अच्छा साक्षात्कार रहा है. हमें बहुत ही खुशी हुई है इसे देख व सुन कर. धन्यवाद. जयहिन्द.
Great, पुरे video देखते हुर मेरे आखों से आसू आ रहे थे. बहोत बढिया लगा. 💐💐🤓🤓👍👍
Lovely souls. Humane in true sense. How free these lovely couple is❤️ They are free from all the burden of religion and associated baggage generally people carry in their heart and mind. Blessed couple in true sense. Symbols of humanity.❤️🙏
Hat's off to this family and bond between Hindu Muslim relation 🙇♀️❤️ , mohsin Khan sir wins hearts of millions ❤️
मोदीजी तथा कमर शेख का भाई-बहन का समबन्ध अमर रहे।मोहसिन भाई के लिए भी वहुत शुभकामना ।सब सुखी रहे ।
Feel very good to know this excellent relationship maintained by both brother and sister. Let such message of love inspire our fellow citizens.
वा ! कमर बहन आप साफ दिल की है तभी आपकी दुवाऍं कबुल हुई.
You are such a lucky lady to have a Brother like PM MODI ji and he also soo lucky to have a Sister like you
They are fine gentle man in India proved their identity and brotherhood.
Excellent people. We are proud of this couple.
Very unique & very heartening to know about this wonderful brother - sister bonding with both belonging to different religions. May this brother - sister pious bonding between Qamar Sheikh & Narendra Bhai, our loving prime minister last for ever & become an inspiration to all Indians across the religions. May Allah bless the this wonderful & loving family of Mohsin Bhai, bahan Qamar Sheikh & our national swimmer the Prince. Thank you Lallan Top for putting across this inspiring story to the peopl of India and the world !!!!!!!!! ❤❤❤❤.
Nice message for Indian and in general to everyone in world.
WONDERFUL personalities. In ko sunn kar dil bag bag ho gaya. Husband and wife both are highly blessed parsons.
Genuine brother and sister .Recently I had become devoid of my sister's so became somewhat emotional
बहोत ही अच्छा लगा बाते सुन कर ❤️
आपको दोनोंको मेरा प्यारभरा स्यालूट 🙏🤝🇮🇳 जय हिंद 💐
कमर बहन,उनके पति,और परिवार का जितना धन्यवाद कहे उतना कम है।इनकी सोच सभी ने दिल से माननी चाहिए।
काश,,,, मोदी जी पहले की तरह आज भी होते तो कितना प्यार मिलता 🙏🙏🙏🙏ये मुहब्बत की दुकान चलाते चलाते नफ़रत की दुकान खोल दी
great ! aap dono ki baatein soonkar- dekhkar bahot khushi huee,aap always khush rahe,healthy rahe,salamat rahe-God bless u,dhanyawad,thanx & regards
वाह दिल खुश हो गया❤️🇮🇳💪🏻
प्रसिद्ध मंदिर के दान पेटी पर ,,,,
phone pay Scaner,,,,,
Googlepay Scaner ,,,,
वर ,,,,,,,👇👇👇
😎😡😡😎
अमीरखान और सलमान खान
बेवकूफ हिन्दुओ शर्म कर
I salute your thoughts because you are a really kind and true Indian.
Salute to this couple...the mushlims of india should watch this
भाग लंडभक्त 😂
@@Truth_Finding jihadi spotted
@@tapashadhikari9197 लंडभक्त रामटा SPOTTED 😂😂😂
1)अंकिता सिंह -मर्डर
आरोपी शाहरुख
2)निकिता तोमर
आरोपी तौसिफ अहमद
3)अंजली मौर्य
आरोपी मोहम्मद यामिन
4)नीतू
आरोपी लइक खान
5)प्रिया
आरोपी शमशाद
6)कशीश
आरोपी शमशाद
7)मानसी दीक्षित
आरोपी -सैय्यद मुजमिल
8)तनिष्का शर्मा
आरोपी -साहिल
9)नयना कौर
आरोपी शेरखान
10)प्रिया सोनी
आरोपी एजाज अहमद
11)शिवानी
आरोपी-आरिफ खान
12)दीक्षा मिश्रा
आरोपी-इम्रान
13)बबली राणा
आरोपी -शहजाद
14)वर्षा चौहान
आरोपी-वारीस
15)एकता देशवाला
आरोपी-शाकीब
16)खुशी परिहार
आरोपी-अशरफ
17)अंतिमा
आरोपी-रिजवान
18)हीना तलरेजा
आरोपी -अदनान
19)चयनिका कुमारी
आरोपी-मिर्जा रफिक असे बरेच आणि आता
श्रद्धा वालकर
आरोपी -.आफताब
अशा शेकडो मुलींना प्रेमाच्या जाळ्यात ओढवून,उपभोगून नंतर मारून फेकून दिल्या जातात.
ह्या कसायांच्या सुरीखाली रोज कितीतरी कत्तली उडवल्या जातात.
हिंदू तरुणींनो सनातन हिंदू धर्मापेक्षा श्रेष्ठ काही नाही.जागरूक व्हा, स्वसंरक्षण करा. स्वधर्म पालन करा, आत्मसात करा. अभिमान बाळगा.
प्रत्येक युगात द्रौपदीला वाचवण्यासाठी श्रीकृष्ण येणार नाही.
प्रेमाच्या जाळ्यात फसू नका.
मेरी भी एक ऐसी ही बहन है आपलोग की ये बात सुन कर उस बहन की बहुत याद आयी वो भारत से ही है और एकलौती मुस्लिम बहन है।
thanx ललन टॉप 30:08
पहली बार आज जब से ये वीडियो देखते गया मेरे चेहरे पे सिर्फ और सिर्फ मुस्कान थी।
Aap logo ki baate sunkar Or Desh ke liye itna pyar dekh kar ❤️ko Bahut Kushi Hui hai 🙏Sach mein AAP ki soch or Desh ke liye Jo pyar hai uske liye Aap Dono ko dil se selute hai 🙏
आप को मेरा नमस्कार जी 🙏 प्रणाम। आप जैसे लोग इस देश में है तो विश्वास गुरु भारत जरूर बनेंगा । आप को सत् सत् नमन है
1)अंकिता सिंह -मर्डर
आरोपी शाहरुख
2)निकिता तोमर
आरोपी तौसिफ अहमद
3)अंजली मौर्य
आरोपी मोहम्मद यामिन
4)नीतू
आरोपी लइक खान
5)प्रिया
आरोपी शमशाद
6)कशीश
आरोपी शमशाद
7)मानसी दीक्षित
आरोपी -सैय्यद मुजमिल
8)तनिष्का शर्मा
आरोपी -साहिल
9)नयना कौर
आरोपी शेरखान
10)प्रिया सोनी
आरोपी एजाज अहमद
11)शिवानी
आरोपी-आरिफ खान
12)दीक्षा मिश्रा
आरोपी-इम्रान
13)बबली राणा
आरोपी -शहजाद
14)वर्षा चौहान
आरोपी-वारीस
15)एकता देशवाला
आरोपी-शाकीब
16)खुशी परिहार
आरोपी-अशरफ
17)अंतिमा
आरोपी-रिजवान
18)हीना तलरेजा
आरोपी -अदनान
19)चयनिका कुमारी
आरोपी-मिर्जा रफिक असे बरेच आणि आता
श्रद्धा वालकर
आरोपी -.आफताब
अशा शेकडो मुलींना प्रेमाच्या जाळ्यात ओढवून,उपभोगून नंतर मारून फेकून दिल्या जातात.
ह्या कसायांच्या सुरीखाली रोज कितीतरी कत्तली उडवल्या जातात.
हिंदू तरुणींनो सनातन हिंदू धर्मापेक्षा श्रेष्ठ काही नाही.जागरूक व्हा, स्वसंरक्षण करा. स्वधर्म पालन करा, आत्मसात करा. अभिमान बाळगा.
प्रत्येक युगात द्रौपदीला वाचवण्यासाठी श्रीकृष्ण येणार नाही.
प्रेमाच्या जाळ्यात फसू नका.
True notion follower 🌻🇮🇳
Some people in India they need to understand this interview 🎉🇮🇳 this is truthful 🌻♥️
Excellent video/interview. We are really proud of our Prime Minister. This interview has shown two things one that whatever he says sabka saath , sabka vishwas and sabka Vikas has been shown in the interview. Secondly Mr.and Mrs. Mohiseen humbleness and truthfulness towards the country and the community with whom they are living.
शुक्रिया आपका 🙏🏼
बहुत अच्छा लगा और देशभक्ति से ओतप्रोत लगा यह दोनों मियां बीवी महान देशभक्त हैं और पत्रकार महोदय आप भी
Proud to both of you mr. & Miss. Shikh ❤️🇮🇳🇮🇳🇮🇳 ❤️
jai Hind.. vande Mataram।।
I am proud of you Mr. AndMiss. Shikh✌Jay Hind. Bande Mataram

No bindi no Business
👨👩👧
वैसे ही कोई भी सामान खरीदने से पहले ये भी देख लो कोन है । कितने हिन्दू ईद पर मस्जिदों के बाहर रेहड़ी पर समान बेच सकते है ?
😎😡😎
और कौन उससे खरीदेगा ध्यान देने वाली बात है
Really very emotional and Bhartyata Radiating episode of great people. Well done and god bless you all. Love and blessings from America.
… Only an Artist can give such bright 🎉 poetic feel 🫡