फिर आए ओलंपिक्स, फिर टूटा हमारा दिल (साज़िश 4 'C' की) || आचार्य प्रशांत (2024)

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 10 сен 2024
  • 🧔🏻‍♂️ आचार्य प्रशांत से समझें गीता और वेदांत का गहरा अर्थ, लाइव ऑनलाइन सत्रों से जुड़ें:
    acharyaprashan...
    📚 आचार्य प्रशांत की पुस्तकें पढ़ना चाहते हैं?
    फ्री डिलीवरी पाएँ: acharyaprashan...
    ➖➖➖➖➖➖
    #acharyaprashant #olympics2024 #olympics
    वीडियो जानकारी: 10.08.24, प्रश्नोत्तरी सत्र, ग्रेटर नॉएडा
    प्रसंग:
    ~ आज तक भारत ने कितने ओलंपिक्स मैडल जीते हैं?
    ~ भारत के पास कुल कितने मैडल हैं?
    ~ क्या भारत के युवाओं को और मेहनत करके कई मैडल नहीं जीतने चाहिए?
    ~ भारत के युवा क्यों इंस्टाग्राम पर व्यस्त हैं?
    ~ युवाओं में प्रोत्साहन क्यों नहीं है?
    ~ देश के युवाओं को खेल-कूद में कैसे प्रोत्साहित करें?
    ~ क्या हुआ है आज की जवान पीढ़ी को?
    संगीत: मिलिंद दाते
    ~~~~~

Комментарии • 1,7 тыс.

  • @ShriPrashant
    @ShriPrashant  Месяц назад +464

    "आचार्य प्रशांत से समझें गीता,
    लाइव सत्रों का हिस्सा बनें: acharyaprashant.org/hi/enquiry-gita-course?cmId=m00022
    ✨ हर महीने 30 लाइव सत्र
    ✨ 15,000+ गीता छात्रों की कम्युनिटी
    ✨ पिछले 200+ घंटों के सत्रों की रिकॉर्डिंग - निशुल्क
    ✨ आचार्य प्रशांत से पूछें अपने सवाल"

    • @Tech4.1
      @Tech4.1 Месяц назад +13

      Please add one more C =corruption

    • @harisimax1792
      @harisimax1792 Месяц назад +7

      ❤Satshriakal Aacharya G 🙏 100 % I agree with you and your speech based on practical true way,I follow you.❤

    • @SilkSonic-c9z
      @SilkSonic-c9z Месяц назад +6

      Kahan se aayega paisa 145cr mein jab sirf 2.5cr log tax denge
      Berojgaari hatani nhi hai 5kg free ration dena hai
      satta money laundering
      Cricket kum hogaya toh black to white Kaun karega netaon ka paisa.

    • @vlogswithsomu6974
      @vlogswithsomu6974 Месяц назад +6

      आचार्य जी आप पानी में आग लगाने वाले क्रांतिकारी हैं।।
      आपको जनता नहीं,पहचानता नहीं
      पर आपसे मुलाकात हुई।।
      आपकी ठसक के पीछे मानव मात्र का कल्याण देख पाया अपनी आंखो से।
      मैं निशब्द हूं।
      आपका परिचय यू ट्यूब से नहीं बल्कि जनमानस के माध्यम से मिला।
      हृदय द्रविभूत हुआ आचार्य जी
      आप महान है आपकी जन सेवा महान है। धन्य है गुरुदेव आप आपको कोटि कोटि नमन🙏

    • @GULAB-SHAIKH-SAYYED-1
      @GULAB-SHAIKH-SAYYED-1 Месяц назад +1

      @@ShriPrashant 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

  • @Freetimevlog-qt9fs
    @Freetimevlog-qt9fs Месяц назад +2458

    चीन में 1,70,000 स्टेडियम है और भारत में इतने ही हर गली में नेता मिल जाएंगे जिन्होंने उन स्टेडियम की जगह पर अपनी कोठिया खड़ी करी है गरीबों का खून चूस कर 😢😢

  • @gyanprakashkushwaha6604
    @gyanprakashkushwaha6604 Месяц назад +248

    Bharat me alag hi nasha hai vishwa guru ka
    Sports me zero, scientific research me zero, devlopment me zero, andhbhakti me 100%

    • @Alpaslan694
      @Alpaslan694 Месяц назад +18

      Kadwa hai lekin sach hai

    • @RupaliK1
      @RupaliK1 27 дней назад +3

      Sahi kaha

    • @ranjitsinghchouhan6077
      @ranjitsinghchouhan6077 24 дня назад +4

      Vishvaguru is an aim... This is only possible with great conviction and strong leadership. Choose a strong leadership with clear mandate, stop criticizing our own culture and ethics, stop getting influenced by shit influencers, do your own research on issues and try to mitigate with yuva efforts.

    • @ranjitsinghchouhan6077
      @ranjitsinghchouhan6077 24 дня назад +3

      We are on the moon, Mars and greater achievements towards defence. We are now defence exporter.

    • @ranjitsinghchouhan6077
      @ranjitsinghchouhan6077 24 дня назад +2

      The problem with today's youth is reels... Try to deep dive...

  • @Freetimevlog-qt9fs
    @Freetimevlog-qt9fs Месяц назад +3528

    भारत सिर्फ दो कोड़ी के क्रिकेटरों को ही भगवान मानता है । जिन्होंने जुए में पूरे देश को धकेल दिया है ।

    • @juberahmedin
      @juberahmedin Месяц назад +223

      Bhai cricket Australia me bhi hai aur india cricket me australia ke aas paas bhi nahi hai. Australia ab tak 18 gold samet 50 medal jeet chuka hai

    • @prabhatsingh3080
      @prabhatsingh3080 Месяц назад +34

      Right sir I support you ❤

    • @RajSinghRadhey3
      @RajSinghRadhey3 Месяц назад +29

      💯 % sahi bat kahi he apne

    • @Impolar-hu2pf
      @Impolar-hu2pf Месяц назад +39

      अद्भुत उत्तर righ ❤ सब cricket के पीछे ही पड़े हैं इसलिए तो भारत देश पीछे है क्या विश्वगुर बनेगा ❤😢 5 🥇 medal ही और इतना में ही खुस वाह

    • @RohanKumar-mr9qy
      @RohanKumar-mr9qy Месяц назад +18

      Absolutely right

  • @chandanbihari6057
    @chandanbihari6057 Месяц назад +205

    यहां तो अपनी बेटी, और बहन को जो भेजना भी चाहते भी कहि लोग लेकिन यहां का स्पोर्ट फेडरेशन के लोगो के द्वारा शोषण होता हैं। ये सच बात है।

  • @Surbhisati127
    @Surbhisati127 Месяц назад +1322

    भारत की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री - 2 बिलियन डॉलर की
    चीन की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री - साढ़े सात सौ बिलियन डॉलर की
    भारत में स्टेडियम.- 1000
    चीन में स्टेडियम. - 1 लाख 70 हजार

  • @shakirhusain3407
    @shakirhusain3407 Месяц назад +68

    *आंखों से आँसू आ जाते हैं अपनी ये हालत देख कर। अब कुछ नहीं बस खुद को बदलना है।*

  • @kundansing6606
    @kundansing6606 Месяц назад +402

    आज भारत को 100 अचार्य प्रशांत की सख्त जरूरत हैं

    • @AaveshKhan-n8q
      @AaveshKhan-n8q 29 дней назад +11

      100 nahi lakho ki jarurat hai

    • @varunkuldeep8995
      @varunkuldeep8995 29 дней назад +23

      Bhai आचार्य जी तो अकेले काफी है
      बस उन्हे मजबूत करने के लिए
      साथ लड़ने वाले योद्धा चाहिए.क्या हम साथ दे रहे है या बाकियों की तरह बस दूसरो पे हर चीज थोप रहे है

    • @jayantrao583
      @jayantrao583 28 дней назад +7

      Nahi bhai hame aachary jaisa bana hoga

    • @veleshorts1198
      @veleshorts1198 14 дней назад

      Jarurat sahi soch ki hai 😅

  • @RAJAKUMAR-zg1wk
    @RAJAKUMAR-zg1wk Месяц назад +170

    ये Olympic भारत के बारे में बहुत कुछ बता के चला गया। इस Olympic ने हमारे पिछदेपन को दर्शाया है।😢

  • @HiraYadav-hi4jq
    @HiraYadav-hi4jq Месяц назад +491

    भारत देश का सौभाग्य है कि आचार्य जी जैसे सच्चे संत मिले ❤

  • @FinFan98
    @FinFan98 Месяц назад +119

    मैं एक अच्छा हैंडबॉल प्लेयर बनना चाहता था आचार्य जी, और छोटी उम्र में भी बहुत अच्छा खेलता था, स्कूल के साथ साथ हैंडबॉल भी अच्छा खेलता था, भारत के लिए खेल के हैंडबॉल में स्वर्ण पदक लाने का सपना था 😔😔

  • @Freetimevlog-qt9fs
    @Freetimevlog-qt9fs Месяц назад +1046

    भारत में 🥇 गोल्ड मेडल न आने का सबसे बड़ा कारण है क्रिकेट के गेम को ही बढ़ावा देना और इस चीज में नेता सबसे आगे है । भारत के लोग एक सिल्वर लेकर ही खुश हो जाते है और अपने आप से बड़ा होसियार किसी को नहीं समझते।।

    • @rohanroy3854
      @rohanroy3854 Месяц назад +43

      Log jisme jyada interest lete hai wahi business ban jaata hai sab Olympic dekhna chalu kare to authority bhi dhyan denge

    • @ImranHussain-nx2oj
      @ImranHussain-nx2oj Месяц назад +25

      ​@@rohanroy3854 ha ye baat sahi boli hai hum log hi zimmedar hai iske liye

    • @Raju-gupta20
      @Raju-gupta20 Месяц назад +11

      E main reason nhi hai bhai talent ko Gao me hi mar diya jata hai mai khud running me Jana chahta tha bt mere pas paise nhi the isliye papa ne direct mna kr dia 😢

    • @shekharkumar1517
      @shekharkumar1517 Месяц назад +5

      Bharat me khel ko khel nahi samjha jata 😢

    • @YKAGRO30
      @YKAGRO30 Месяц назад +6

      Absolutely right dear

  • @coherence7476
    @coherence7476 29 дней назад +106

    मेरा मानना है स्कूलों की मान्यता तब तक नहीं मिलनी चाहिए जब तक उसके पास प्ले ग्राउंड न हो

  • @Engraptig
    @Engraptig Месяц назад +731

    बच्चे नहीं योद्धा चाहिए आचार्य प्रशांत ❤❤❤

  • @rakeshupadhyay4746
    @rakeshupadhyay4746 Месяц назад +48

    निःशब्द हूँ, निर्विकल्प हूँ, नतमस्तक हूँ, सत्य के समक्ष।
    शत शत नमन गुरुदेव 🙏✨🙏✨🙏

  • @GULAB-SHAIKH-SAYYED-1
    @GULAB-SHAIKH-SAYYED-1 Месяц назад +586

    भारतीय लोग सिर्फ एक चीज में चैंपियन हैं - समस्याओं और परेशानियों से दूर भागना 🇮🇳🏆😫😣😣🏃🏻‍♂️🤦🏻‍♂️

    • @AkashAnshu-jb6pr
      @AkashAnshu-jb6pr Месяц назад +5

      ✅️✅️✅️✅️✅️✅️✅️

    • @RajKundra-dz4ee
      @RajKundra-dz4ee Месяц назад +6

      Sahi kaha 😢

    • @mkadam9769
      @mkadam9769 Месяц назад +3

      True

    • @bhaveshbaraiya9064
      @bhaveshbaraiya9064 Месяц назад +8

      ठीक है जहां पर ना हो वहां भी समस्या ढूंढ लेते हैं भारतीय । कमजोर लोगों की यही निशानी है।

    • @GULAB-SHAIKH-SAYYED-1
      @GULAB-SHAIKH-SAYYED-1 Месяц назад +3

      @@bhaveshbaraiya9064 right point 📌🤝🏻👍🏻

  • @SaveEarth02
    @SaveEarth02 Месяц назад +86

    सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार भी है। भारत के रगों में भ्रष्टाचार कब्जा करके बैठा है।

  • @RuchiinChina
    @RuchiinChina Месяц назад +609

    My parents didn't allow me to participate in any games in highschool. I secretly applied for many, 3 to be exact, volleyball,100m race and chess and got 3 gold medals and cash prize. They still haven't congratulated me lol. They always thought sports were a waste of time, anything except school books.

    • @sonireddy6696
      @sonireddy6696 Месяц назад +9

      AAP bhi Acharya Prasanth ko sunte ho ❤️❤️❤️ love your vlogs and videos

    • @prateekgupta9834
      @prateekgupta9834 Месяц назад +3

      Hello

    • @athleticsports119
      @athleticsports119 Месяц назад +2

      Same problem😢

    • @anandraj6489
      @anandraj6489 Месяц назад +3

      That’s the spirit of fight we need till the last breath!!

    • @nishitjoshi76
      @nishitjoshi76 Месяц назад +15

      I am in the US now but when I was in Rajkot, India 20 years ago, I came 3rd in 100 Meter Breaststroke and the Rajkot Organization never gave me the certificate or medal because I was against the Coach and not doing any flattering. Also, I never asked for their help and got myself in the competition so they were all behind me. Same story with Dangal and with Vinesh what we are going through. It's all education and basic understanding that India is making. If they reduce the religious atmosphere and concentrate on hard work then INDIA can achieve. There is no Rocket Science. It's just hard-working.

  • @vikrampatel3466
    @vikrampatel3466 29 дней назад +23

    जीस देश के युवा सचिन को भगवान और क्रिकेट को अपना धर्म मानते हैं उस देश को जन्मजात पीछे रहने का अधिकार हैं

  • @parasrastogi1556
    @parasrastogi1556 Месяц назад +260

    जागो भारत जागो सच्चे इंसान को पहचानो आचार्य जी ही है जिनकी छत्रछाया में हम बहुत ही उम्दा और ऊंचा ज्ञान का सकते हैं। यह भारत के अनमोल रतन है आज जिन्हें हमें खोने नहीं देना है❤

  • @dharamvirxsingh
    @dharamvirxsingh Месяц назад +31

    ACHARYA JI IS RIGHT PUNJAB NEVER SURRENDERS BE IT POLITICALLY OR IN ANY OTHER WAY
    THE FIRST REVOLUTION STARTED FROM PUNJAB WHICH LED THE INDIA TO BE FREE FROM THE BRITISH. 🇮🇳

  • @BTruthS
    @BTruthS Месяц назад +265

    एक स्वामी विवेकानंद थे, एक पूज्य गुरुदेव आप है जो पूरे भारत को ही नही पूरे दुनिया को हर तरीके से जगाने का काम कर रहे पूरे खून पसीने से मेहनत कर रहे हैं। एक ये देश है इसकी जनता और निकम्मी सरकार और निकम्मे गवार लोग जो ऐसे लोगों को चुनते है जो देश को हर तरीके से बर्बाद कर रहे हैं।
    मेरा सभी को प्रणाम जो संस्था मे काम कर रहे हैं। मेरा दुर्भाग्य है की मे संस्था का हिस्सा नही हु। आचार्य जी के चरणों मे मेरा कोटि कोटि नमन

    • @Vimleshsaini9
      @Vimleshsaini9 Месяц назад +1

      Akdam shi bole aap 💯💯💯💯💯💯💯💯💯

    • @thecomment9489
      @thecomment9489 29 дней назад +2

      स्वामी विवेकानंद ने भी यही कहा था जब उनसे पूछा गया था कि भगवत गीता पढ़ने और फुटबॉल खेलने में से वह पहले क्या करना पसन्द करेंगे तो उन्होंने कहा कि वो पहले फुटबॉल खेलेंगे क्योंकि इससे उनके तन और मन में चुस्ती फुर्ती आएगी और भगवत गीता का सन्देश बेहतर तरीके से समझ आएगा।

    • @armaanshah7937
      @armaanshah7937 29 дней назад

      I always say
      Bhartiya samaj apna hin dushman h
      Neta anpadh chunenge
      ...

  • @chombeurgyen1762
    @chombeurgyen1762 Месяц назад +35

    I cried 😢a lot when Phogat lost 😢 with 100g😢for me she is more than gold 😊Jai hind Jai Tibet 👍 ✊️

  • @DvaitAdvaitAdda
    @DvaitAdvaitAdda Месяц назад +264

    4 C framework: भारत की ओलिंपिक में दुर्दशा
    C1- Capital -> public, private
    C2-> culture -> surrendee mentality
    C3-> conformity -> रिस्क कौन ले, जैसे पुरखे जी रहे थे, बने बनाये रास्ते पर चलेंगे
    C4-> cricket -> 87% of total sport capital or resources

  • @flybirdseducationandimmigr6493
    @flybirdseducationandimmigr6493 Месяц назад +25

    As a retired soldier from Indian Army i can support any committed and dedicated boy or girl in any sports discipline. We are fortunate to listen your words sir but now its action time except Cricket mujh se jo bhi hoga mein karunga apne produ country ke liye

  • @ArtArena001
    @ArtArena001 Месяц назад +149

    आचार्य जी ऐसी बात करते है जो दिल को चाकू घोंप के कहती है ये है सच अब जागो नींद से

  • @yashvendrayadav3675
    @yashvendrayadav3675 Месяц назад +43

    गुरुदेव , मुझे footbal खिलाड़ी बनना था और आज सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा हूं , क्योंकि मैं जहां से आता हूं वहां स्टेडियम तो दूर की बात लोग footbal के बारे मैं ढंग से जानते तक नहीं है 😢

  • @abhisheksinha3915
    @abhisheksinha3915 Месяц назад +326

    भारत में लोग औकात से ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं।
    खासकर यूपी और बिहार वाले।

    • @sumeetpalsingh2125
      @sumeetpalsingh2125 Месяц назад +37

      Bilkul sahi.Phir sare desh mail fail ne a jate hain .Durse rajyo ka bhi pura haal

    • @v.n227
      @v.n227 Месяц назад +46

      Sirf up bihar nahi ... pura bharat desh hi baccho ki manufacturing industry hai

    • @sudhapriyashrivastava6808
      @sudhapriyashrivastava6808 27 дней назад +4

      ​@@v.n227UP Bihar waale sabse jyada hai

    • @RupaliK1
      @RupaliK1 27 дней назад +2

      Right

  • @tumhare_tak
    @tumhare_tak Месяц назад +27

    भारत का दुर्भाग्य है की भारत के पास क्रिकेट है।.... 👍 दिल से शुक्रिया सर आपका जो सच है उसे बोलने का हौसला रखते हों ❤😊

  • @BirendraKumar-lg9ee
    @BirendraKumar-lg9ee Месяц назад +140

    भारत के अभिभावक को मानसिकता में बदलाव लाना होगा स्पोर्ट्स में अपने बच्चों को कमाने के उद्देश्य से नहीं खेलने के उद्देश्य से भेजना होगा।

  • @utkarsh_garg
    @utkarsh_garg Месяц назад +31

    This video is a warning sign for India otherwise we will have to suffer even more in future time and we will be ashamed for our performance in sports worldwide.

  • @Mritunjay689
    @Mritunjay689 Месяц назад +191

    हफ्ते भर से बारे में सोच रहा था कि कैसे चीन ओलंपिक हो या इंटरनेशनल मैथमेटिक्स फिजिक्स केमेस्ट्री ओलंपियाड हो सब में कैसे आगे होता है

  • @kumarabhishek589
    @kumarabhishek589 28 дней назад +27

    केवल 22 वर्ष के फ्रांसीसी तैराक Léon Marchand ने, ओलंपिक 2024 मे हिस्सा लिए सभी 206 देशों मे, 184 देशों से ज्यादा स्वर्ण पदक जीता है। खेलो के स्पर्द्धा मे एक व्यक्ति कितने सारे देशों पर भारी पड़ रहा है। जैसे उसैन बोल्ट ने अपने कॅरिअर मे अकेले 8 ओलंपिक गोल्ड जीतकर जमैका जैसे छोटे देश (30 लाख आबादी) को कितना बड़ा सम्मान दिलाया। जमैका वह देश जिसको आप विश्व मानचित्र पर बड़ी मुश्किल से ढूंढ पायेंगे। आज भी बोल्ट के नाम पृथ्वी के सबसे तेज धावक होने का रिकॉर्ड है। केवल इस एक व्यक्ति के वजह से दुनिया जमैका को जानने लगी है। Michael Phelps (USA) ने अपने 16 साल के कॅरिअर मे अकेले 23 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता है , और अभी तक विश्व के 80℅ देशों के गोल्ड 23 से कम ही है। ऐसे बहुत से खिलाड़ीयों के आंकड़े, कई देशों के 100 वर्षो के खेल इतिहास को ठेंगा दिखा देते है। केवल किसी देश की बड़ी आबादी ही होने से क्या होता है? यह बात प्रत्येक ओलंपिक चीख- चीख कर बता जाता है।

  • @Ankita_advaitAP
    @Ankita_advaitAP Месяц назад +117

    Ye video trending pe jani chahiye har kisi ko ye video dekhni chahiye sirf achary ji hi sachhai ke tarf le jarhe h dhnyvad acharya ji🙏

  • @MagicalV
    @MagicalV Месяц назад +15

    *गहन अंतर्दृष्टि वाला एक शानदार सत्र जो कि सिर्फ़ भारत के ओलिंपिक में प्रदर्शन तक सीमित नहीं है, ब्लकि मैं , हम, हमारे अंदर और हमारे समाज के कई और मह्त्वपूर्ण चीजों पर प्रकाश डालता है जो सिर्फ ऑलंपिक तक ही सीमित नहीं है!*

  • @satyajitdas876
    @satyajitdas876 Месяц назад +114

    अगर किसी खिलाड़ी को उचित फिजियो, ट्रेनर, कोच नहीं मिले, तो भारत Olympic खेल में पैसा लगाए बिना कोई पदक नहीं जीत पाएगा, ये सत्य है... Pranam Acharya ji ♥️

  • @internationalgamerguy
    @internationalgamerguy Месяц назад +42

    भारत के खेल मंत्री ने खिलाड़ियों के खर्च को सदन में बताकर यह साबित कर दिया कि भारत सिर्फ भ्रष्टाचार और पाखंड में आगे है |

  • @aa145ful
    @aa145ful Месяц назад +176

    Food deficiency सबसे ज्यादा भारत में हैं। गरीबी सिर्फ कारण नही ।। एक्सरसाइज जरूरी ।

  • @Uneducated_Student00
    @Uneducated_Student00 29 дней назад +10

    आज भारत में सबसे ज्यादा युवा वर्ग है , फिर भी सब मोबाइल गेम्स , रील्स, फूहड़ता में लिप्त है ।
    दुर्भाग्य है, भरता देश का 🥺🙏

  • @satkrapp7697
    @satkrapp7697 Месяц назад +145

    Motto of Indians
    🎉 Eat--Sleep--Breed--Dye 🎉

  • @faiyazansari8255
    @faiyazansari8255 Месяц назад +14

    *बहुत सही और विस्तृत रूप से ओलंपिक के विषय में व्याख्या किए आचार्य जी, सरकार और हम सभी को इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता हैl*

  • @vishalsharma-sc1dw
    @vishalsharma-sc1dw Месяц назад +105

    चाइना me 1 lac 70 thousand स्टेडियम h isliye vo medal जीतने m आगे h और भारत m स्टेडियम की जगह marriage gardens h isliye भारत जनसंख्या m आगे है। कर्म का परिणाम to मिलता ही है 😅

  • @vasudevvashu7810
    @vasudevvashu7810 Месяц назад +24

    आचार्य जी की शिक्षा को सब तक पहुंचाना, इसी सब को देखते हुए सबसे जरूरी काम है।🙏❤️

  • @goldikumari5487
    @goldikumari5487 Месяц назад +118

    Sachhai ke अलावा किसी के सामने नहीं झुकूंगा, संस्कृति के सामने भी नहीं

  • @AkashAnshu-vh8ff
    @AkashAnshu-vh8ff Месяц назад +33

    We Need more people like Acharya Prashant in this Country

  • @YogeshYadav-ih9jj
    @YogeshYadav-ih9jj Месяц назад +110

    भारत ने आक्रामकता खो दी है, समर्पण ही हमारा ध्येय हो गया है, शत शत नमन ❤❤

  • @AnishAlger
    @AnishAlger Месяц назад +17

    यह वीडियो सब भारतीय तक पहुंचनी चाहिए

  • @neelam098
    @neelam098 Месяц назад +117

    जब तक संस्कृति का मतलब समर्पण रहेगा संघर्ष नहीं , तब तक मेडल🏅लाना थोड़ा मुश्किल पड़ेगा ।

  • @SumantaSuna-zl3mu
    @SumantaSuna-zl3mu Месяц назад +10

    सच्चाई की रक्षा केलिए में भगवान् से भी भीड़ जाऊंगा और अब समझमें आ रहा है मुझे सच्चाई से बहुत प्रेम है इसलिए कोई एरे गेरे झुट बोलने वाला मेरे साथ नहीं टिक पाता😊

  • @kumarabhishek589
    @kumarabhishek589 Месяц назад +270

    क्रिकेट खा गया है, बाकि सभी खेलों को,
    और आज भी खा रहा है ।

    • @manjupant6645
      @manjupant6645 Месяц назад +8

      सही कहा आपने

  • @pradiptagaurangadas5647
    @pradiptagaurangadas5647 Месяц назад +11

    बहुत ही सटीक विश्लेषण पर कुछ भी कर लें हम सुधरेंगे नहीं। इसीलिए हम कभी भी चीन, अमेरिका के आसपास भी नहीं पहुँच सकते।

  • @nidhu8397
    @nidhu8397 Месяц назад +57

    जब तक 4 ' C' से आजादी नहीं मिलेगा, हर चौथे साल दिल टूटेगा ही टूटेगा।
    ~आचार्य प्रशांत
    4 C के माध्यम से हमलोगो को पूरी विस्तार से समझाया, पूरे तर्क और data के साथ,भारत और भारतियों के लिया इतना प्यार❤🙏🙏💪💪 भारत के system को समझने को मिला, जानकारी मिली, जगरूगता बढ़ी खेल Industry के बारे में 🙏🙏🙏💪💪

  • @nemichanddugoliya2810
    @nemichanddugoliya2810 Месяц назад +15

    क्रिकेट निगल गया बाकी सब खेलों को! इसमें राजनेता, पूंजीपतियों,सटोरियों और आम जनता की भागीदारी है। कम मेडल का कारण :-
    भारतीयों ने झूझना और पूछ्ना छोड़ दिया,
    झुकना और मानना शुरू कर दिया है।

    • @varshaasen5893
      @varshaasen5893 27 дней назад +1

      Aur logo ki mentality jaldi se shadi karke bachhe paida kr lo yahi chinta hoti hai pure family ki nhi to Puri family relatives tension me

  • @shuklamanta1525
    @shuklamanta1525 Месяц назад +258

    बच्चा पैदा करने का खेल यदि होता तो भारत को गोल्ड मेडल जरूर मिलता।

  • @S.pthakur-f3x
    @S.pthakur-f3x Месяц назад +9

    एक सच ही है जो हर एक चीज की स्थिति को खोलकर रख देता है।
    प्रणाम आचार्य श्री।❤

  • @deepankarsharma692
    @deepankarsharma692 Месяц назад +55

    America, China, & Japan cricket free and done trimendous in Olympics.
    And look India's performance

  • @rakeshchahal8750
    @rakeshchahal8750 Месяц назад +22

    भारत में ओलिंपिक में ज्यादा गोल्ड ना आने का कारण स्कूलों में खेल के प्रति उदासीनता भी है यदि स्कूलों में ओलिंपिक के लिए छात्रों को त्यार किया जाएगा तो अवश्य ही भारत में गोल्ड मेडलों की संख्या ज्यादा होगी

  • @IIT_JAATNi
    @IIT_JAATNi Месяц назад +232

    बहुत तकलीफ़ होती हैं जब आप योग्य हो और दुनिया आपकी योग्यता न पहचानें 😢

    • @namitrathee6260
      @namitrathee6260 Месяц назад +21

      Bilkul bhot yogye hai
      2021 me 7 medal the
      1 gold 2 silver 4 bronze
      3 saal baad
      6 medal
      0 gold 1 silver 5 bronze

    • @user-yd1ex2fn2z
      @user-yd1ex2fn2z 29 дней назад +1

      ​@@namitrathee6260 उसकी बात को समझ भाई फिर जवाब दे

  • @AlokSharma-vf3id
    @AlokSharma-vf3id Месяц назад +13

    सच्चाई के अलावा किसी के भी आगे नही झुकुंगा, यही है सनातन धर्म..., ❤आचार्य प्रशांत जी ❤

  • @payal-conceptwithtrick
    @payal-conceptwithtrick Месяц назад +118

    महिलाओं की उपेक्षा करके मेडल कैसे ले आओगे, धन्यवाद आचार्य जी आप ही हो जो महिलाओं को सही शिक्षा, दिशा दिखा रहे हो 🙏🙏

    • @NikitaSingh-g7t
      @NikitaSingh-g7t Месяц назад +4

      Kash hame aur pahle mile hote sir 😢 aap sahi boli

  • @sayli3727
    @sayli3727 29 дней назад +13

    भारत का सौभाग्य रहा है की उसे हमेशा ही उचे विचार देने वाले संत मीले है पर अफसोस ये हे की हमने उनके विचारो को आगे बढाने के बदले उन्हेही भगवान बनियन दिया और की को तो उजाळा ही नही होने दिया . आचार्य जी आप हर बात पर प्रकाश डालनेका काम कर रहे है, आप का ये प्रयास निरंतर चालते रहे

  • @kushaldeo1057
    @kushaldeo1057 Месяц назад +60

    इतनी accurate explanation की धंन्याबाद आपको आचार्य जी......

  • @prethvishkashyap7965
    @prethvishkashyap7965 Месяц назад +15

    C - Corruption
    C - Climate
    C - Casual approach of athletes
    C Cruelty against athletes

  • @Surajkumar-jn1cp
    @Surajkumar-jn1cp Месяц назад +69

    हमारा कलचर समर्पण का बन गया है संघर्ष का नहीं, तभी यह हालत है हमारे भारत की हितनी कम मेडल आए😊😊

  • @thakurdurgeshsinghrajput1113
    @thakurdurgeshsinghrajput1113 Месяц назад +41

    आचार्य जी की बातें तार्किक है और मैं 100%
    उनकी बात से सहमत हूं

  • @Vegan_Bhupinder
    @Vegan_Bhupinder Месяц назад +184

    4c is the cause of our stagnation.
    1. Capital
    2. Culture
    3. Conformity
    4. Cricket

    • @AkashAnshu-jb6pr
      @AkashAnshu-jb6pr Месяц назад +4

      ✅️✅️✅️✅️✅️✅️✅️✅️✅️

    • @29js
      @29js Месяц назад +11

      cricket mainly problem hein

    • @ivaerz4977
      @ivaerz4977 Месяц назад +1

      RCB 😂

    • @HumanNothing-n6c
      @HumanNothing-n6c Месяц назад +2

      Why did you use the word decline. Decline means you were good at something but lost your reputation with time. India was never good at Olympics. Till 2008 our medal tally were always below 5 total medals. Whereas china won 32 medals in it's very first Olympics. We only won two individual gold till date and both were because of luck. Abhinav bindra won one and neeraj won because all good throwers like rohler, Anderson were not competing and veter and Nadeem was out of form .

    • @Vegan_Bhupinder
      @Vegan_Bhupinder Месяц назад

      ​@@HumanNothing-n6c 👍

  • @piyushkar6915
    @piyushkar6915 Месяц назад +15

    अमेरिका के 40 गोल्ड मेडल मै से 26 तो महिलाओं की वजह से ही आए हैं। और हमारे भारत की महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकने के सिवा हम और कुछ कर भी नहीं रहे हैं।

  • @ramkanya9516
    @ramkanya9516 Месяц назад +119

    जब तक संस्कृति का मतलब समर्पण रहेगा संघर्ष नहीं तब तक मेंडल लाना थोड़ा मुश्किल पड़ेगा।
    - AP

  • @sureshsaini1842
    @sureshsaini1842 27 дней назад +13

    भारत में पूरा ध्यान केवल क्रिकेट पर दिया जाता है और किसी खेल को महत्व नहीं दिया जाता

  • @sukshmatatwabodhikbaba1499
    @sukshmatatwabodhikbaba1499 Месяц назад +291

    ये क्रिकेट का गेम हमारे बाकी सारे खेलो और खिलाड़ियों का दुश्मन है क्योंकि क्रिकेट खेल में पैसा बहुत है तो राजनेता क्या नीता अंबानी जैसी पूंजी पत्नी भी प्रमोट करती देखा नहीं मोटे से लड्डू बेटे की शादी में शागिर्द होके पूंछ हिलाते हुए ताजा बात है पुरानी तो हम भूल जाते हैं

  • @narendravaghela1404
    @narendravaghela1404 Месяц назад +21

    कहते है, 1962 वोर के समय चीनी लोगों की एवरेज उंचाई पाँच फ़ीट से नीचे हुआ करती थी । वर्तमान में यह एवरेज साढ़े पाँच फ़ीट है । याने इसके लिए चीन में पोषण, न्युट्रीशन में काम किया है ।

    • @BHU534
      @BHU534 Месяц назад +3

      Yes 😊

  • @kavitadavi5293
    @kavitadavi5293 Месяц назад +71

    सुख , भोग ,समर्पण जब तक हमारी संस्कृति में रचा बसा रहेगा तब तक हम प्रत्येक क्षेत्र में हार खाएंगे मार खाएंगे संघर्ष ही जीवन है संघर्ष करो आगे बढ़ो यही नारा जन जन तक पहुंचना है।

  • @shankartatran07
    @shankartatran07 Месяц назад +18

    जितने भी मन में प्रश्न थे ये वीडियो देखकर सभी के उत्तर मिल गए।❤

  • @addy8252
    @addy8252 Месяц назад +30

    I am studying in China at present , I go to gymnasium , it has all the sports facilities swimming pool , tennis court , badminton, boxing etc. yesterday when I went it was all decorated in celebration of olympics , there were soo many parents with their 4 , 5 yrs children all of those children were in swimming suit they had just came out from the pool , I see few children’s usually but yesterday there were a lot of them , I guess they r more motivated now .

    • @bidhanchandraganthia9351
      @bidhanchandraganthia9351 24 дня назад +1

      Wahan ke logo dusre country ke logon ko respect dete hai. Aur woh jo log achhe kaam karte hai unko respect dete hai.

  • @Ch.patle18
    @Ch.patle18 Месяц назад +11

    अब जाग जाओ यार भारतवासी,बहुत देर कर चुके है हम लोग मत रहो अपने मूर्खता के।बंधन में,ऐसा गुरु इतिहास में न मिला था,इस कारण हमे बहाना मिलता रहा अब नहीं यार,हम चिंतित है भारत के अंधेरे से और लगातार प्रयास भी कर रहे।बेहतरी के लिए ,आप सभी भारतवासियों का साथ सराहनीय है दोस्तो🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏☝️☝️☝️☝️☝️

  • @mathmatlabmasti
    @mathmatlabmasti Месяц назад +34

    धरातल की बातों के लिए आचार्य जी की बाते ही सटीक बैठती है।।। पुरी दुनिया तो वस्तविकता को चादर ओढाने में लगा है।।। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  • @RajaKumar-xh5jf
    @RajaKumar-xh5jf Месяц назад +9

    जब तक हमारी झूठी मान्यताएं नहीं टूटेगी... तब तक हमारे भारत हो हमारे राजनीतिक नेता हो या हमारे किसी भी क्षेत्र में जिसमें... उन्नति की जा सकती है वह काम ही होगी क्योंकि हमें बचपन से ही एक अच्छा ज्ञान दिया ही नहीं किया है... जिसे हम आत्मज्ञान कहते हैं❤
    और यह अभी के समय पर आचार्य जी बड़े पैमाने पर श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से... हम तक पहुंचा रहे हैं..
    प्रणाम आचार्य जी❤

  • @AnupamaMishra-df1se
    @AnupamaMishra-df1se Месяц назад +55

    हमारे देश में महिलाओं का खेलों में ही शोषण किया जाता है चाह कर भी हम अपनी लड़कियों को बढ़ावा नहीं दे पा रहे विनेश फोगाट उदाहरण है खेलों में भ्रष्ट नेताओं का कब्जा है

  • @learnsciencedeeply2352
    @learnsciencedeeply2352 Месяц назад +88

    सत्ये ही योग्यता रखता है हर तरह की ताक़त पाने की =आचार्य प्रशांत सर

  • @AASHISHDEVDHA-o2j
    @AASHISHDEVDHA-o2j 26 дней назад +7

    Vinesh Phogat पर मूवी बने ऐसा कोन कोन चाहता है।
    इतिहास की सबसे अच्छी मूवी बन सकती है।

  • @drdeepakprajapati1442
    @drdeepakprajapati1442 Месяц назад +50

    I was sure that this topic will be discussed soon by Prashant Sir. Its very sad to see our nation performance in world level tournament. Our netas always says that china is our enemy. Cant we learn atleast one thing from China. Which is their dedication and committment towards everything.

  • @ombirbagnwala3485
    @ombirbagnwala3485 28 дней назад +14

    सही कहा अर्चाय जी हरियाणा पजाव मे कोई भी आज तक बाहुबली नही बना है up वाला बाहुबली का भी घमंड दबदबा भी हरियाणा वालो ने तोड़ा बृजभूषण बाहुबली का । बाहुबली बाहुबली यूपी में बिहार में गुजरात में हर जगह बाहुबली होते हैं

  • @GULAB-SHAIKH-SAYYED-1
    @GULAB-SHAIKH-SAYYED-1 Месяц назад +54

    जो मैडल नहीं आये है हमारी गलतियाँ के कारन तो उनका शोक भी मनाये 🏅❌🕳️🙏🏻

  • @ravindranegi2386
    @ravindranegi2386 Месяц назад +9

    🙏 प्रणाम आचार्य श्री आपके श्रीचरणों में कोटि-कोटि प्रणाम,
    आप किसे समझा रहे हो गुरुवर जिस देश में गुलाम वंश ने भी राज किया था वहां के लोगो को।
    हमरा प्रसिद्ध खेल जो क्रिकेट है ये किसकी देन है। और जो हमारा राष्ट्रीय खेल है हॉकी आज उसकी क्या दशा हो रही है।
    धन्यवाद आचार्य श्री 🌹🙏

  • @yogeshyadav4209
    @yogeshyadav4209 Месяц назад +53

    हमारे रवैया और समाज को बदलना होगा तभी कुछ हो सकता है।।

  • @aniket8168
    @aniket8168 Месяц назад +14

    🔥सच्चाई के लिए किसिके सामने नही झुकूंगा।
    ❣️ सच्चाई के लिए संस्कृति के भी सामने नहीं झुकूंगा।🔥

  • @Mritunjay689
    @Mritunjay689 Месяц назад +83

    2:15 विनेश फोगाट वीजा के लिए स्ट्रगल कर रही थी यह सब पता ही नहीं था मैं पता नहीं कि बेहोशी में रहता हूं 😢

  • @sarangkumar1658
    @sarangkumar1658 22 дня назад +5

    I was sports captain of my school, during interschool athletic championship our school won the overall championship trophy in first 17 years, I was never respected by my teachers or other fellow students which made me sad but didn't affected me coz i loved what i did. Still i love athletics and want to see our nation in global level.

    • @killupix801
      @killupix801 21 день назад

      same here and now preparing for NDA exam so that i can join defence forces as an officer and there I will get tons of opportunity as games are concerned.

  • @surendrasinghporte1444
    @surendrasinghporte1444 Месяц назад +29

    इस वीडियो को इतना वायरल कर दो आम जनमानस को भी तो पता चले कि आखिर ओलंपिक में मेडल आते क्यों नहीं

  • @gautamramsaini7347
    @gautamramsaini7347 20 дней назад +3

    हमारे यहां खेल संस्थानों पर नेताओं और गैंगस्टरों ने कब्जा कर रखा है।इनका उद्देश्य खेल और खिलाड़ीयों का हित नहीं है ।

  • @कोहंम
    @कोहंम Месяц назад +15

    इस वीडियो में काफी कुछ सीखने को मिला, और समझ पाया कि खेल और अच्छा स्वास्थ्य क्यों जरूरी है। बिना सही स्वास्थ्य के देश भी आगे नहीं हो सकता।
    धन्यवाद आचार्य जी आपकी वजह से खेल की उपयोगिता समझ आई ❤

  • @vivekmishra961
    @vivekmishra961 26 дней назад +8

    Dil chhalni ho jata hai olympic mein apna performance dekhkar .Daily aas lagae baithe rahte hain ki aaj medal aaega lekin ,aaj aaega lekin kuch nahi hota.

  • @ABvedGeeta
    @ABvedGeeta Месяц назад +47

    भारत में खिलाड़ी Individual efforts and intelligence से मेडल आता है ।सिस्टम से लड़ कर।

  • @tinkusingh5572
    @tinkusingh5572 Месяц назад +12

    परंपरा इंसान के हाथ की बात होती है इसको सुधारते रहना चाहिए । परंपरा सनातन नहीं होती। लोग बोलते हैं सनातन संस्कृति । कोई संस्कृति सनातन नहीं होती। कोई परंपरा सनातन नहीं होती । सनातन बस एक बात होती है सत्य।

  • @user-qv6gd1dj3k
    @user-qv6gd1dj3k Месяц назад +31

    Indian youth two choices
    1.Goverment job
    2.cricketer

    • @MR.K.P.-mi4uh
      @MR.K.P.-mi4uh Месяц назад +1

      नहीं भैया , क्रिकेटर बनना तो बाद की बात है। पहले तो यहां लोगों सरकारी नौकरी करके विवाह करना है

    • @Shoaib7778
      @Shoaib7778 23 дня назад

      Bilkul

  • @aspirant9121
    @aspirant9121 Месяц назад +8

    जब तक सांस्कृतिक गौरव के नाम पर संस्कृति के गलतियों को नहीं छोड़ोगे तब तक भूल जाओ की कोई तरक्की नहीं होने वाली है

  • @diptisharma7557
    @diptisharma7557 Месяц назад +33

    ये बाते हम न जानते थे न शायद जानना चाहते है सही बात सही तर्क और जानकारी के साथ जो आपने हमे बताई है हमारे बारे में।

  • @engineermind1651
    @engineermind1651 27 дней назад +13

    जब में school में था 1 volly ball and bat था वोभी teacher नही देते थे ताकि टूट ना जाए | उनका bat एंड vollyboll नही टूटा पर मेरा sportman बननेका सपना टूट गया 😢😢और engineering कर रहा हु ।

    • @Kingbaldwinalex
      @Kingbaldwinalex 19 дней назад

      Ushke liya tum bhi responsible ho
      Why don't you fight for your dreams instead of crying like a woman

  • @theamazing6560
    @theamazing6560 Месяц назад +51

    चीन मे खिलाड़ियों को सिस्टम्स पैदा करता है l
    भारत में खिलाड़ी सिस्टम के खिलाफ जाकर के मेडल लाता है l
    ~आचार्य प्रशांत

  • @Chetanph007
    @Chetanph007 Месяц назад +17

    Olympice bharat ko ye aaina dikhna jaruri bhi tha, hame apna lifestyle, apni soch, badalne ki jarurat hai.
    Fitness mentality bahut jaruri hai Bharat me 99% log fitness par dhyan nahi dete, Mai isko bhi e bahut bada reason Manta hu, har koi pakode tal ke khane me vyast hai.