@@Acharysiyaramdasnaiyayik प्रणाम आचार्य जी , आनंद रामायण में ही राम रक्षा और राम कवच दोनो है , क्या दोनो के प्रभाव में भेद है । राम कवच का भी पाठ कर सकते है ? कृपया बताए , भगवन
जय सीताराम महाराजजी 🙏🏻। ये स्पर्श पाठ की विधि अद्भुत है। मैंने पिछली नवरात्र से उनचास दिनों तक गीताप्रेस वाले रामरक्षा स्तोत्र का पाठ ग्यारह बार रोज़ किया था। अब महात्मा जी के आज्ञा ले के ही इस विधि से पाठ करूँगा।
@@varunempi 41 दिन जप का नियम शास्त्रों में नही है , ऐसा कुछ की जाप करो तो सिद्ध होजाए , और शाबर मंत्र ही ऐसे है जो होली दीवाली पर होते है , pt narmdeshwar shastri dडालते है उसपर वीडियो । बाकी वैदिक मंत्र सम्भव नही है ऐसे ही सिद्ध करना ।
जय श्री सीताराम कोटि कोटि दंडवत सत्यम शिवम सुंदरम परमात्मा कण कण में है शालिग्राम भगवान तो क्या हर वस्तु में परमात्मा नजर आए भाव होने चाहिए मैं देखूं जिस ओर सखी री सामने मेरे सांवरिया🙏🙏🙏
जितने गृहासक्त प्राणी है वे भी यही भाषा बोलते हैं कि भगवान् कण कण में व्याप्त हैं तो मन्दिर क्यों जायें । जब घर में झगड़ा करेंगे । उस समय यह ज्ञान लुप्त हो जाता है । इसलिए उपदेश देने की अपेक्षा अपने जीवन में में बातें हम सबको उतारनी चाहिए ।
हे गुरु स्वरूप महात्मा जी आपके श्री चरणों को कोटि-कोटि प्रणाम मैं नीच नराधम अधम आपके स्थान से बहुत दूर रहता हूं भगवान की कृपा हुई कि मैंने आज आपकी यह वीडियो देखी जिसमें आपने राम रक्षा स्त्रोत पाठ की विधि बताई है कृपया आप मुझको यह बताएं कि आप को गुरु बनाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम
पूज्य श्री के चरणों में सादर प्रणाम। राम रक्षा स्तोत्र के पाठ की यह विधि बताकर आपने महती कृपा की। मेरी एक जिज्ञासा है। यदि यह पाठ किसी और के लिए करना हो तो कैसे करें?कृपया मार्गदर्शन कीजिए।बारम्बार प्रणाम ।
मे के स्थान पर ते बोलकर शिरस्ते राघव: पातु " पाठ करें। अन्यत्र परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है। किन्तु इसका प्रयोग रक्षा के लिए हुए होना चाहिए। अभक्त के लिए पाठ करने पर कोई भी कवच या स्तोत्रादि अपनी शक्तियों को संकुचित कर लेते हैं। तब व्यक्ति उससे दूर हो जाता है। जय श्रीराम।
जय् श्री सितारामचन्द्र जी महाराज महाराज जी श्री रामचन्द्राचार्य जी महाराज जी से दीक्षित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ एक जिग्यासा है निवेदनार्थ् हनुमत दुर्ग को समझाने का कष्ट करें गुरु जी अथर्ववेद् को पढ़ा पर मुझ जैसे मूर्ख को क्या समझ असक्त है
Bhagwan ke shree charno me dandvat pranam. Jai shree Sita Raam. Me ek Nav-deekhsit Sadhak hu. Shree gurudev Ramdas ji Maharaj chitrakoot se.Ram Mantra me deeksha hui h. Abhi to Janki ji ke mantra ki 30 Mala Daily ho pati hain. Janki ji ke Mantra ke paschat 1 Sparsh Path Raam Raksha ka Karta hu. Kya mera Kalyan ho jayega guru dev?
हिल डुल सकते हैं अपनी क्षमता के अनुसार। बस आसन छोड़कर न जायें। यदि लघुशंका की सम्भावना हो तो लघुशंका करके शिश्नेद्रिय का प्रक्षालन और 4कुल्ला करके हाथ पैर धोकर बैठें।
प्रणाम महाराज जी,मैने अभी दीक्षा नहीं ली है,परन्तु सकाम संकल्प पूर्ति हेतु मैं तारक महामंत्र का जप करना चाहता हूँ।यदि आपकी अनुमति/आज्ञा हो तो क्या मैं गुरूमंत्र के स्थान पर भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करते हुए अपना जप अनुष्ठान प्रारम्भ कर सकता हूँ। जय श्रीराम।
जय जय श्री राम 💐💐 आपने पांडु लिपि प्रस्तुत करने की बात कही है, वीडियो के अंत में। आप कृपा करके बताएं, कि इस पांडुलिपि के दर्शन किस प्रकार हो सकते हैं ? जय जय श्री राम 💐💐
@@Acharysiyaramdasnaiyayikजब भी भगवत प्रेरणा हो और आपको समय हो, जब भी आप उचित समझें 💐💐 जय जय श्री राम क्या विश्वामित्र संहिता किसी प्रकाशन की उपलब्ध है बाजार में ?? कृपा करके मार्गदर्शन करे।।
महाराज जी के श्री चरणों में प्रणाम 🙏... महाराज जी 1- महाराज जी नवरात्रों में 108 पाठ नित्य करने पर नौवे दिन द साइंस हवन भी करना पड़ेगा क्या अगर करना पड़ेगा तो किस मंत्र से हवन होगा या राम रक्षा स्त्रोत बोलकर ही हवन होगा..? 2-क्या हम राम रक्षा स्त्रोत से हवन कर सकते हैं... अगर कर सकते हैं तो उसकी विधि क्या है... कैसे करें इस विषय में हमारा मार्गदर्शन कीजिए...? 3- महाराज जी मैं चंद्र ग्रहण में राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करा था पर मैंने उसका हवन नहीं कर था तो क्या बिना हवन के राम रक्षा स्त्रोत सिद्ध नहीं होगा...?
रामरक्षा स्तोत्र में पातु पातु शब्द रक्षा करें -अर्थ में प्रयुक्त है। शरणागति में जाति आदि का विचार मान्य नहीं है। प्राज्ञ: आदि शब्दों में लिंग अविवक्षित है। इसलिए कर सकती हैं।
Jai siya ram 🙏maharaj.. Mai ram raksha stotra ka path karta hu.. "'Viniyog se lekar ite budhkoshik rishi viranchit ram raksha "... tak To kya sparsh path keval.. 'Paatu ramokhil vapu.. ' tak hi kiya jata h..?? Kripya samadhan kare maharaj ji
प्रणाम गुरुजी, राम रक्षा स्तोत्र में 38 श्लोक हैं क्या हमें सिर्फ 11 श्लोक कहने की जरूरत है? क्या कवच ऋणों को हल करने में मदद करता है? कृपया मेरा मार्ग दर्शन कीजिए। आपके पावन चरणों में मेरा सादर प्रणाम
गीता प्रेस का रामरक्षा संग्रह है । मूल रामरक्षा प्रबुद्धो बुधकौशिक: तक ही है ।लभते जयमंगलम् तक ही शिव जी ने उपदेश स्वप्न में विश्वामित्र जी को दिया था ।
@@Acharysiyaramdasnaiyayik उत्तर के लिए धन्यवाद गुरुजी! मुझे लगता है कि कर्ज, पैसा, परिवार सब क्षणिक हैं। लेकिन एक सांसारिक व्यक्ति के लिए इसे पार करना कठिन है, इसलिए उसे भगवान पर भरोसा करना होगा
@@Acharysiyaramdasnaiyayik Apne ne bhut hi badya explanation diya hai dhanyawad guru ji aur me Iska sparsh pat Kar skta hu Dikshit nai hu Shivji ko guru man ke 😌
मेरी दिव्य दृष्टि किसी तांत्रिक ने छीन ली और मेरी स्तिथि भी नीचे गिरा दी। क्या यह रक्षा सूत्र मुझे मेरी स्तिथि वापस लौटा देगा??? मेरी राम नाम की ही दीक्षा हुई है। मुझे संस्कृत नही आती। हिंदी में कर सकते इसका पाठ?
तांत्रिक वीर लगा देते हैं। तो साधक के इष्ट देवता अपना प्रभाव नहीं दिखा पाते हैं। उन वीरों से रक्षा के लिए महावीर हनुमान जी महाराज ही सहायक होते हैं। आप कुछ दिन किसी योग्य गुरु के सन्निधि में रहकर साधना करें। यदि आपके शरीर में कहीं कहीं कुछ विचित्र अनुभव हो रहा हो तो तांत्रिक ने वीर भेजा होगा।
@@Acharysiyaramdasnaiyayik जी गुरु जी जब सोता हूं तो दिखते है प्रेत मेरे भाई बहन के रूप में । काफी प्रेत भेज दिए उसने मेरे घर। मेरे घरवालों के पास भी जाते है। मेरा ब्रह्मचर्य खंडित भी किया एक बार तो। कान में आकर नाम बोलते है। तांत्रिक ने मुझे बताया कि मुझे तुम्हारे सब विचार पता लगते है। उसने जब कुछ संकल्प लिया तो मेरे आज्ञा चक्र से स्पंदन चला गया और मुझे महसूस हुआ जैसे एनर्जी नीचे उतरी हो। बजरंग बाण करू? कितने पाठ करना चाहिए एक बारी में? मैने देवराह बाबा आश्रम जाकर ली थी दीक्षा। वहां कुछ खास हेल्प नही होती ।
@@Acharysiyaramdasnaiyayik प्रेत आदि सब दिखते है घरवालों का रूप लेकर आते है। सोते समय ऐसा लगा मेरे शरीर में ही घुस गया है कोई और राक्षस जैसे हस रहा है। ऐसा लगा जैसे मेरे दोनो हाथ एक मुद्रा विशेष में आ गए और मैं मैं नही कोई और था जो राक्षस जैसे हस रहा है । किसी प्रेत ने मेरा ब्रह्मचर्य भी खंडित किया सोते टाइम। इस तांत्रिक ने मुझे अर्श से फर्श पे पटक दिया है।
महराज जी प्रणाम महिला कैसे पाठ कर सकती है पाठ करने से पहले न्यास करने में गलती हो जायेगा डर लगता है इसलिए केवल पाठ ही कर सकते हैं कृपा कर बताऐं महराज जी🙏🙏
@@Acharysiyaramdasnaiyayik महाराज मैं आपको बहुत महान समझता हूँ इसलिए आप से शंका समाधान के लिए कहा है, बाकी आपकी इच्छा आप जैसे करें यदि आप कृपा करना चाहते हैं तो मुझ दास के शंका को दूर करें धन्यवाद, प्रणाम महाराज जी
@@Acharysiyaramdasnaiyayik महाराज मैं जगत गुरु रामानंदाचार्य परंपरा से ही दिक्षा लिया है लेकिन मंत्र में भेद नजर लगता है इसलिए आप से शंका समाधान करना चाहता था, प्रणाम महाराज जी
मेरी मूर्खता के लिए क्षमा करे लेकिन 20:00 यहां आपने अष्ठोत्र पाठ करे पहले... इसका क्या मतलब है?? शिरोमे......से विपु: तक करना है नवरात्रि में शुरू करते है तो?
महाराज शूद्र अर्थात नौकरी करने वाले कैसे करे? उन्हें सुबह 10-15 मिनट का समय मिलता है? कोई मार्ग ? आपका बताया मार्ग तो कोई घर बैठा व्यक्ति ही कर सकता है. और आम आदमी इतना सीख नहीं सकता?
मैने बस जनमानस के भले के लिए प्रश्न किया । मुझ पर तो आपकी कृपा है उस कृपा से संतुष्ट हूं। आपके चरण पाखरता हूं। फल पुष्प नवैध अर्पित करता हु। 🎉 सविंधा देता हूं। दंड की भांति गिरकर दंडवत करता हु प्रभु
महाराज gitapress आदि में विनियोग में ऋषि बुध कौशिक अथवा सीता शक्ति: लिखा गया हैं। ये वीडियो देख थोड़ा असमंजस हो गया है की क्या अब तक गलत पाठ कर रहा था । समाधान करें। कोटि कोटि प्रणाम।
हम ने आपसे ये राम रक्षा स्तोत्र सुना तो आप ही हमारे गुरु हुवे इस कवच के लिए 😇
प्रणाम गुरुजी धन्यवाद, जय श्रीराम
Jai Shri Ram Guru ji 🙏🌺🌺🌺🌸🏹🌸🏹
जय श्री राम जय हनुमान जितनी बार आप को सुनता हूं हर बार आप की वीडियो नई लगती है जैसे पहली बार ही सुन रहा हूं
Jay shree Ram
Jay jay shree Ram
રામ રાઘવ રામ રાઘવ 'રામ રાઘવ રક્ષામામ
सुन्दर स्थूल शरीर वाले, अति सुन्दर सूक्ष्म शरीर वाले और सुन्दरतम कारण शरीर वाले महात्मा के चरणों में कोटिश: प्रणाम 🙏🌺
आशीर्वचांसि भगवन्!
@@Acharysiyaramdasnaiyayik प्रणाम आचार्य जी , आनंद रामायण में ही राम रक्षा और राम कवच दोनो है , क्या दोनो के प्रभाव में भेद है । राम कवच का भी पाठ कर सकते है ? कृपया बताए , भगवन
प्रणाम गुरुदेव🙏🙏 इसी प्रकार आगे भी मार्गदर्शन करते रहे🙏🙏
जय सीताराम महाराजजी 🙏🏻। ये स्पर्श पाठ की विधि अद्भुत है। मैंने पिछली नवरात्र से उनचास दिनों तक गीताप्रेस वाले रामरक्षा स्तोत्र का पाठ ग्यारह बार रोज़ किया था। अब महात्मा जी के आज्ञा ले के ही इस विधि से पाठ करूँगा।
Mantra grahan wgera me siddh hote h , ese nhi hote
@@_ooo____ooo___ooo ये मंत्रों के लिए विधि है। रामरक्षा एक कवच है। इसकी सिद्धि का विधान महाराजजी द्वारा स्पष्ट बताया गया है।
@@varunempi अरे भाईसाहब किसी मंत्र की कोई विधि नही होती ऐसी , सब ग्रहण में होते है , वरना लाख बार जाप करने से भी सिद्धि नही मिलती ।
@@varunempi स्वयं का अनुभव है
@@varunempi 41 दिन जप का नियम शास्त्रों में नही है , ऐसा कुछ की जाप करो तो सिद्ध होजाए , और शाबर मंत्र ही ऐसे है जो होली दीवाली पर होते है , pt narmdeshwar shastri dडालते है उसपर वीडियो ।
बाकी वैदिक मंत्र सम्भव नही है ऐसे ही सिद्ध करना ।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Jay shree ram🙏
प्रणाम गुरुदेव🙏
जय हो अति उत्तम जानकारी आप को कोटि कोटि नमन
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏जय जय श्री सीताराम जी महाराज जी🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Jai Shree Ram. Charnon me pranam.
Parnaam guruji
जय श्रीराम।
Sadar vandan
Bahut sundar
सादर चरण स्पर्श महाराज जी 🙏
श्री सीता राम Guru Ji,
iska havan kaise kre plz plz plz btaye
Jai Siyaram ji Maharaji ji🙏
जय श्री राम शत् शत् नमन
जय श्री राम
Maharajji thank you so much for explaining so nicely and for your effort. Namaskarams to you . Regards Gopaal Navi Mumbai
जयरामजीकी
आचार्य जी छद्मचारिणः में चारिणः बोले या कारिणः बोले ?
Pranam
गुरु महाराज कृपा कर पांडु लिपी प्रस्तुत करें।
श्री सीताराम।
चरणों में शत शत वंदन 🙏
जय श्री सीताराम कोटि कोटि दंडवत सत्यम शिवम सुंदरम परमात्मा कण कण में है शालिग्राम भगवान तो क्या हर वस्तु में परमात्मा नजर आए भाव होने चाहिए मैं देखूं जिस ओर सखी री सामने मेरे सांवरिया🙏🙏🙏
जितने गृहासक्त प्राणी है वे भी यही भाषा बोलते हैं कि भगवान् कण कण में व्याप्त हैं तो मन्दिर क्यों जायें । जब घर में झगड़ा करेंगे । उस समय यह ज्ञान लुप्त हो जाता है । इसलिए उपदेश देने की अपेक्षा अपने जीवन में में बातें हम सबको उतारनी चाहिए ।
Pranam Guru ji, Guru ji aapse dikhsa lene ki icchha hai...Shree Ram ji ke mantron ki..
जय श्री सीताराम गुरूजी।
जय श्रीसीताराम गौरव जी ।
Path ke ant me kya karna h guru ji batane ki kripa kare.
Kya rishiyadinyas dobara karna h.
दुबारा नहीं करना है।
हे गुरु स्वरूप महात्मा जी आपके श्री चरणों को कोटि-कोटि प्रणाम मैं नीच नराधम अधम आपके स्थान से बहुत दूर रहता हूं
भगवान की कृपा हुई कि मैंने आज आपकी यह वीडियो देखी जिसमें आपने राम रक्षा स्त्रोत पाठ की विधि बताई है
कृपया आप मुझको यह बताएं कि आप को गुरु बनाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए
श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम
पूज्य श्री के चरणों में सादर प्रणाम। राम रक्षा स्तोत्र के पाठ की यह विधि बताकर आपने महती कृपा की। मेरी एक जिज्ञासा है। यदि यह पाठ किसी और के लिए करना हो तो कैसे करें?कृपया मार्गदर्शन कीजिए।बारम्बार प्रणाम ।
मे के स्थान पर ते बोलकर शिरस्ते राघव: पातु " पाठ करें। अन्यत्र परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है। किन्तु इसका प्रयोग रक्षा के लिए हुए होना चाहिए। अभक्त के लिए पाठ करने पर कोई भी कवच या स्तोत्रादि अपनी शक्तियों को संकुचित कर लेते हैं। तब व्यक्ति उससे दूर हो जाता है। जय श्रीराम।
Guru Ji bht achhi jankari, havan kaise krna hai iska kripa iski jankari or de plz plz
गुरु जी यहां कोई महापुरुष नहीं है। जैसे आप ऑनलाइन सुना रहे है। आपसे सुन के यह पाठ सिद्ध नहीं किया जा सकता?
नौसिखिए भक्त हो क्या ? कितनी ही लोग इसको सुन कर पाठ कर चुके है और लाभ पा चुके है । और सिद्ध भी कर चुके तुझे मालूम ही नहीं तभी ऐसा बोल रहे हो ।
नमांसि,
सादरप्रणामाः
अन्यस्मिन् चलनचित्रे भवद्भिः स्तोत्रस्यास्य अधिकरिविचार ईशत्कृतं ; नाम ये रामक्षास्तोत्रमन्त्रस्य स्पर्शपाठस्यानधिकारिणः तेषां लघुकायात्मकं स्तोत्रपाठं तत्र भवान् निर्दिष्टवन्तः । अतोऽस्य स्तोत्रपाठस्य किमपि विशेषाधिकारित्वं अथवा दीक्षाविधानं वर्तते वा । कृपया विवृणुध्वम् ॥
स्पर्शपाठेSनुपवीतानां नास्त्यधिकार:। दीक्षां विना मन्त्रादे: लाभप्रदत्वमदृष्टचरम्। यदि कश्चन महापुरुष: कवचपाठस्यानुज्ञां दद्यात्तर्हि पाठ अवश्यं कार्य: । नोपलभ्यते कश्चिदस्य पारम्परिको गुरुश्चेत्तदा कुलीनस्य सन्ध्यागायत्रीपरस्य कस्यचिद् ब्राह्मणस्य मुखात् कवचपाठं संश्रुत्य उपासना विधेया।
@@Acharysiyaramdasnaiyayik
नमांसि । सादरप्रणामाः ।
भवन्तः श्रीमद्रामानन्दीयमठस्य पीठाधिपतय इति पूर्वस्मिन् लेखनानन्तरं ज्ञातम् । तस्मात् भवतां चरणारविन्दयोः प्रणामान् समर्पये । गौरवमर्यादालोपाय क्षामां याच्यतेऽयं दासः ।
दासो मन्त्रराजेन अनुग्रहीतः । अस्मद्गुरुभी रामरक्षास्तोत्रस्य जपानन्तरं एकवारं "नियमपाठस्य" शक्तौ त्रिकालेष्वपि सन्ध्यावन्दनानन्तरं वा पारायणम् उपदिष्टम् । भवतां चलनचित्रस्य दर्शनानन्तरं दासस्य मनसि जिज्ञासा प्रादुर्भूत् हि मन्त्रराजवत् किमपि दीक्षां शास्त्रेषु विहितं वेति , यद्यपि किषुचित् स्थलेषु गुरुवाक्यमेव उपदेशमिति यावत् स्वीक्रियते ॥
स्पष्टीकरणाय पुनः धन्यवादः सादरप्रणामाश्च ॥
रामानन्दीयमठस्य सर्वेश्वरश्रीरामप्रभूणां मठस्याधिपां भवताञ्श्च चरणकमलयोः साष्टाङ्गप्रणामान् परिसमर्प्य विरमे ॥
॥ श्रीरामाय गुरवे परस्मै ब्रह्मणे नमः ॥
जय् श्री सितारामचन्द्र जी महाराज
महाराज जी श्री रामचन्द्राचार्य जी महाराज जी से दीक्षित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
एक जिग्यासा है
निवेदनार्थ्
हनुमत दुर्ग को समझाने का कष्ट करें गुरु जी
अथर्ववेद् को पढ़ा पर मुझ जैसे मूर्ख को क्या समझ असक्त है
सर्वप्रथम उसकी फोटो कोपी भेजने का कष्ट करें भगवन्।
श्री सीताराम🙏आहुति किस मंत्र से दें गुरुजी
षडक्षर राममंत्र से।
Jo dhyan mantra hai vahi sparsh path hai kya?
Bhagwan ke shree charno me dandvat pranam. Jai shree Sita Raam. Me ek Nav-deekhsit Sadhak hu. Shree gurudev Ramdas ji Maharaj chitrakoot se.Ram Mantra me deeksha hui h. Abhi to Janki ji ke mantra ki 30 Mala Daily ho pati hain. Janki ji ke Mantra ke paschat 1 Sparsh Path Raam Raksha ka Karta hu. Kya mera Kalyan ho jayega guru dev?
सद्गुरु की शरण ग्रहण कर भगवान् से जुड़ने वाले का कल्याण होता ही है।यदि उसकी गुरु में निष्ठा है।
Isko karne wale ka asan siddh bhi hona chahiye? Kya beech mein hil dul nahi sakte?
हिल डुल सकते हैं अपनी क्षमता के अनुसार। बस आसन छोड़कर न जायें। यदि लघुशंका की सम्भावना हो तो लघुशंका करके शिश्नेद्रिय का प्रक्षालन और 4कुल्ला करके हाथ पैर धोकर बैठें।
@@Acharysiyaramdasnaiyayik 🙏🙏
प्रणाम महाराज जी,मैने अभी दीक्षा नहीं ली है,परन्तु सकाम संकल्प पूर्ति हेतु मैं तारक महामंत्र का जप करना चाहता हूँ।यदि आपकी अनुमति/आज्ञा हो तो क्या मैं गुरूमंत्र के स्थान पर भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करते हुए अपना जप अनुष्ठान प्रारम्भ कर सकता हूँ। जय श्रीराम।
राम रक्षा स्तोत्र के विश्वामित्र ऋषि नहीं है बुधकौशिक ऋषि है कृपया महाराज जी मार्ग दर्शन करें
@@kishoranandparashar8225 रामरक्षा स्तोत्र के ऋषि विश्वामित्र और बुध कौशिक एक ही हैं।
Swami ji bina guru ke ye prabhu shri ramraksha stotra ks sparsh path kar sakte hai
किसी विप्र से सुनकर करें ।
जय जय श्री राम 💐💐
आपने पांडु लिपि प्रस्तुत करने की बात कही है, वीडियो के अंत में।
आप कृपा करके बताएं, कि इस पांडुलिपि के दर्शन किस प्रकार हो सकते हैं ?
जय जय श्री राम 💐💐
हमें पूरी पाण्डुलिपि प्रस्तुत करने के लिए पुन: रामरक्षा स्तोत्र का वीडियो बनाना पड़ेगा ।
@@Acharysiyaramdasnaiyayikजब भी भगवत प्रेरणा हो और आपको समय हो, जब भी आप उचित समझें 💐💐
जय जय श्री राम
क्या विश्वामित्र संहिता किसी प्रकाशन की उपलब्ध है बाजार में ?? कृपा करके मार्गदर्शन करे।।
पाठ के बाद हवन किन सामग्री से करना चाहिए कृपया मार्गदर्शन करे गुरुदेव
जो सामग्री हवन में प्रचलित है। उसका ही उपयोग करना है। जय श्रीराम।
@@Acharysiyaramdasnaiyayik जी दण्डवत प्रणाम आप के श्री चरणों में।
महाराज जी के श्री चरणों में प्रणाम 🙏... महाराज जी 1- महाराज जी नवरात्रों में 108 पाठ नित्य करने पर नौवे दिन द साइंस हवन भी करना पड़ेगा क्या अगर करना पड़ेगा तो किस मंत्र से हवन होगा या राम रक्षा स्त्रोत बोलकर ही हवन होगा..?
2-क्या हम राम रक्षा स्त्रोत से हवन कर सकते हैं... अगर कर सकते हैं तो उसकी विधि क्या है... कैसे करें इस विषय में हमारा मार्गदर्शन कीजिए...?
3- महाराज जी मैं चंद्र ग्रहण में राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करा था पर मैंने उसका हवन नहीं कर था तो क्या बिना हवन के राम रक्षा स्त्रोत सिद्ध नहीं होगा...?
Is path bina janev kar sakte hai ?? Mtlb janev nhi hua hai
Main biklang ladki ho mujhe chalne ki sakti mile Aisa upye btaye plz bhout dukhi ho 🙏
Guru ji pranaam kya streeya raamrakshastotra ka paath kar sakti hain.
रामरक्षा स्तोत्र में पातु पातु शब्द रक्षा करें -अर्थ में प्रयुक्त है। शरणागति में जाति आदि का विचार मान्य नहीं है। प्राज्ञ: आदि शब्दों में लिंग अविवक्षित है। इसलिए कर सकती हैं।
Saadar Charan sparsh guruji.dhanyavad uttar dene ke liye.
Jai siya ram 🙏maharaj..
Mai ram raksha stotra ka path karta hu.. "'Viniyog se lekar ite budhkoshik rishi viranchit ram raksha "... tak
To kya sparsh path keval.. 'Paatu ramokhil vapu.. ' tak hi kiya jata h..??
Kripya samadhan kare maharaj ji
दंडबत प्रणाम महाराज जी🙏मेरा एक प्रश्न था कि क्या हम शुद्र जाती की लोग शालिग्राम जी की पूजा कर सकते हैं??
शूद्र लोग शालग्राम को पत्थर समझकर उन्हें तोड़कर सोना चाँदी निकाल रहे हैं । तो आप उन्हें भगवान् समझकर उनकी पूजा क्यों नहीं कर सकते भैया !!!
प्रसन्न रहें ।
Bhagwan ke liye koi jati pati ka bhed bhav nahi hota hai bhai
@@hemantshuklagarg जाति पाँति पूछे नहि कोय । हरि को भजै सो हरि का होय।।
प्रणाम गुरुजी, राम रक्षा स्तोत्र में 38 श्लोक हैं
क्या हमें सिर्फ 11 श्लोक कहने की जरूरत है?
क्या कवच ऋणों को हल करने में मदद करता है?
कृपया मेरा मार्ग दर्शन कीजिए।
आपके पावन चरणों में मेरा सादर प्रणाम
गीता प्रेस का रामरक्षा संग्रह है । मूल रामरक्षा प्रबुद्धो बुधकौशिक: तक ही है ।लभते जयमंगलम् तक ही शिव जी ने उपदेश स्वप्न में विश्वामित्र जी को दिया था ।
सुखी होने की फलश्रुति ही कह रही है कि ऋण से मुक्ति मिलती है । क्या ऋणी व्यक्ति सुखी रह सकता है ?
@@Acharysiyaramdasnaiyayik उत्तर के लिए धन्यवाद गुरुजी! मुझे लगता है कि कर्ज, पैसा, परिवार सब क्षणिक हैं।
लेकिन एक सांसारिक व्यक्ति के लिए इसे पार करना कठिन है, इसलिए उसे भगवान पर भरोसा करना होगा
@@Acharysiyaramdasnaiyayik दंडवत प्रणाम गुरुजी, स्पष्टीकरण के लिए धन्यवाद
Astostar path ka mtlb kya Hota hai
108
@@Acharysiyaramdasnaiyayik Apne ne bhut hi badya explanation diya hai dhanyawad guru ji aur me Iska sparsh pat Kar skta hu Dikshit nai hu
Shivji ko guru man ke 😌
प्रणाम महाराज जी हमे दिक्षा नही प्राप्त है हम क्या कर सकते है राम रक्षा पाठ
आपको गीताप्रेस से प्रकाशित रामरक्षा करनी चाहिए। स्पर्श पाठ नहीं; क्योंकि इसके लिए विशेष नियम है।
मेरी दिव्य दृष्टि किसी तांत्रिक ने छीन ली और मेरी स्तिथि भी नीचे गिरा दी। क्या यह रक्षा सूत्र मुझे मेरी स्तिथि वापस लौटा देगा??? मेरी राम नाम की ही दीक्षा हुई है। मुझे संस्कृत नही आती। हिंदी में कर सकते इसका पाठ?
यदि संस्कृत नहीं आती है तो आपको हनुमान जी या नरसिंह भगवान के शाबर मन्त्र का जप करना चाहिए।
तांत्रिक वीर लगा देते हैं। तो साधक के इष्ट देवता अपना प्रभाव नहीं दिखा पाते हैं। उन वीरों से रक्षा के लिए महावीर हनुमान जी महाराज ही सहायक होते हैं। आप कुछ दिन किसी योग्य गुरु के सन्निधि में रहकर साधना करें। यदि आपके शरीर में कहीं कहीं कुछ विचित्र अनुभव हो रहा हो तो तांत्रिक ने वीर भेजा होगा।
@@Acharysiyaramdasnaiyayik जी गुरु जी जब सोता हूं तो दिखते है प्रेत मेरे भाई बहन के रूप में । काफी प्रेत भेज दिए उसने मेरे घर। मेरे घरवालों के पास भी जाते है। मेरा ब्रह्मचर्य खंडित भी किया एक बार तो। कान में आकर नाम बोलते है। तांत्रिक ने मुझे बताया कि मुझे तुम्हारे सब विचार पता लगते है। उसने जब कुछ संकल्प लिया तो मेरे आज्ञा चक्र से स्पंदन चला गया और मुझे महसूस हुआ जैसे एनर्जी नीचे उतरी हो।
बजरंग बाण करू? कितने पाठ करना चाहिए एक बारी में? मैने देवराह बाबा आश्रम जाकर ली थी दीक्षा। वहां कुछ खास हेल्प नही होती ।
@@Acharysiyaramdasnaiyayik प्रेत आदि सब दिखते है घरवालों का रूप लेकर आते है। सोते समय ऐसा लगा मेरे शरीर में ही घुस गया है कोई और राक्षस जैसे हस रहा है। ऐसा लगा जैसे मेरे दोनो हाथ एक मुद्रा विशेष में आ गए और मैं मैं नही कोई और था जो राक्षस जैसे हस रहा है । किसी प्रेत ने मेरा ब्रह्मचर्य भी खंडित किया सोते टाइम। इस तांत्रिक ने मुझे अर्श से फर्श पे पटक दिया है।
@@Acharysiyaramdasnaiyayikकौन सा शाबर मंत्र? कोई वीडियो इस पर भी बना दीजिए
वैष्णवी कवच ? क्या इसी को अपराजिता स्तोत्र भी कहते है क्या ?
वो इससे भिन्न है।
महराज जी प्रणाम महिला कैसे पाठ कर सकती है पाठ करने से पहले न्यास करने में गलती हो जायेगा डर लगता है इसलिए केवल पाठ ही कर सकते हैं कृपा कर बताऐं महराज जी🙏🙏
भय को किसी विज्ञ से सीखकर निकाल दें। कठिन नहीं है।
@@Acharysiyaramdasnaiyayik
महाराज जी क्या स्त्री न्यास कर सकते हैं
M roj 11bar path krti hu Muje prabhu ram k darsan Kese honge
Jap karte raho darshan zarur honge
एक शंका समाधान करें महाराज जी, ऊँ रां रामाय नम: , मंत्र शुद्ध है अथवा ऊँ श्रीं रां रामाय नम: , मंत्र शुद्ध है कृपया शंका का समाधान करें धन्यवाद
जो परंपरा में दीक्षित नहीं हैं। उन्हें इस विषय में प्रश्न नहीं करना चाहिए।
बीजों का संयोजन विभिन्न कामनाओं की पूर्ति हेतु होता है। और इस विषय में शंका समाधान अपने दीक्षागुरु से करना चाहिए।
परस्पर विरुद्ध तथ्यों की प्रस्तुति से संदेह होता है। यहां आपको संशय क्यों हुआ? सकारण स्पष्ट करें।
@@Acharysiyaramdasnaiyayik महाराज मैं आपको बहुत महान समझता हूँ इसलिए आप से शंका समाधान के लिए कहा है, बाकी आपकी इच्छा आप जैसे करें यदि आप कृपा करना चाहते हैं तो मुझ दास के शंका को दूर करें धन्यवाद, प्रणाम महाराज जी
@@Acharysiyaramdasnaiyayik महाराज मैं जगत गुरु रामानंदाचार्य परंपरा से ही दिक्षा लिया है लेकिन मंत्र में भेद नजर लगता है इसलिए आप से शंका समाधान करना चाहता था, प्रणाम महाराज जी
Guruji 10000/ paat kese honge ek din me
10000नहीं। 1हजार पाठ हो जाता है 1 दिन में।
मेरी मूर्खता के लिए क्षमा करे लेकिन 20:00 यहां आपने अष्ठोत्र पाठ करे पहले... इसका क्या मतलब है??
शिरोमे......से विपु: तक करना है नवरात्रि में शुरू करते है तो?
आप स्पर्श पाठ करें तो प्रथम पाठ में बुध कौशिक: तक करें । दूसरे पाठ में शिरो से आरम्भ करके वपु: तक ही करना । फिर १०८ वें पाठ में फल श्रुति करनी है।
Maharaaj ji kya kavach ka path krke aahuti di jaati hai. Kavach ke path se aahuti dena to uchit nahi aisa log bolte hai.
देवीकवच में ऐसा ही है। पर अन्य कवचों में उन देवताओं का मूलमंत्र जोड़कर आहुतियां देते हैं।
महाराज शूद्र अर्थात नौकरी करने वाले कैसे करे? उन्हें सुबह 10-15 मिनट का समय मिलता है? कोई मार्ग ?
आपका बताया मार्ग तो कोई घर बैठा व्यक्ति ही कर सकता है. और आम आदमी इतना सीख नहीं सकता?
एपीसोड और मूवी देखने का समय मिल जाता हैं सर्विस करने वालों को। पर साधना के लिए समय नहीं।
भगवान मुझ पर आपकी अति विशिष्ट कृपा है। ❤अपना आशीर्वाद दीजिए कि और आगे बढ़ सकूं। जय जय श्री राम
मैने बस जनमानस के भले के लिए प्रश्न किया । मुझ पर तो आपकी कृपा है उस कृपा से संतुष्ट हूं। आपके चरण पाखरता हूं। फल पुष्प नवैध अर्पित करता हु। 🎉 सविंधा देता हूं। दंड की भांति गिरकर दंडवत करता हु प्रभु
महाराज gitapress आदि में विनियोग में ऋषि बुध कौशिक अथवा सीता शक्ति: लिखा गया हैं। ये वीडियो देख थोड़ा असमंजस हो गया है की क्या अब तक गलत पाठ कर रहा था । समाधान करें। कोटि कोटि प्रणाम।
Are Bhai ram raksha bahut sare he
Raksha mtlb hota h ki kisi ki bhi head se lekr pero tk uss kavach se rksha hoti h
Jo bhi aap kre ho vo shi h
भाई यह शुद्ध पाठ है कर के देखो । गीता प्रेस वाला भी सही है ।