कमलेश्वर महादेव मंदिर कि ये सच्चाई कोई नहीं जानता,कमलेश्वर महादेव मंदिर में जा के मिलता है ये वरदान

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 10 окт 2024
  • सबसे पहले आप सभी लोगों का स्वागत है मेरे यूट्यूब चैनल में
    दोस्तों इस वीडियो में आपको कमलेश्वर महादेव मंदिर , जो पुरोला गुंदियाट गांव से 5km की दूरी पर स्थित एक प्राचीन मंदिर है,
    इस मंदिर के अनेकों विशेषताएं हैं जो हमें मंदिर में जाकर वहां के मूल पुजारी से जाने को मिला
    यहां पर त्रेता युग का शिवलिंग है
    जिस पर जल चढ़ाने से जीवन में आने वाले कस्ट दूर हो जाते हैं। इस शिवलिंग की स्थापना स्वयं श्री "रामचंद्र भगवान "ने यहां पर आकर की है
    यह शिवलिंग एक सिद्दीपीठ शिवलिंग है।
    मान्यताओं के अनुसार बताया जाता है कि जब प्रभु श्री राम लंका की चढ़ाई कर रहे थे तो बीच में एक महासागर आ गया‌। जिसको प्रसन्न करने के लिए, (जिसको पार )करने से पहले "श्री राम" जी शिव जी की पूजा करना चाहते थे।
    जिसके लिए उन्होंने "हनुमान" जी को कैलाश में एक शिवलिंग लाने को भेजा ।
    हनुमान जी जब शिवलिंग को लेकर लौट रहे थे तो उनको कमलेश्वर में एक सरोवर और कमल के फूल दिखाई दिए , हनुमान जी कमल के फूल को तोड़ने के लिए सरोवर के पास और शिवलिंगको पृथ्वी पर रख दिया । हनुमान जी यह भूल गए कि उनको समय से पहले वह शिवलिंग राम जी के पास पहुंचना है ताकि वह समय से पहले शिव की पूजा कर सके, अभी तो जैसे ही हनुमान जीने शिवलिंग को उठाना चाहा तो शिवलिंग उनसे उठा नहीं।
    क्योंकि श्री रामचंद्र जी ने वहां पर रेत इकट्ठा करके शिवलिंग बना कर शिव की पूजा करके शिवलिंग को स्थापित कर दिया।
    जिसकी वजह से कमलेश्वर में भी उसी समय वह शिवलिंग स्थापित हो गया।
    और जो कमल के फूल थे वह भी एक पत्थर शीला में स्थापित हो गया ,जो आज भी वहां पर मौजूद है।
    इस शिवलिंग की एक विशेषता और भी है 👇
    अगर कोई दंपति जिनको कोई संतान प्राप्ति नहीं हो रही होती है,
    तुम मान्यताओं के अनुसार बताया जाता है कि यहां पर 3 दिन तक खड़े होकर हाथ में "दिया "(जोत) लेकर शिवजी भगवान की आराधना करने से उनको 1 साल के अंदर संतान प्राप्ति हो जाती है
    जिसका प्रमाण आज भी देखने को मिलता है।
    इस बात को स्वयं यहां के मूल पुजारी ने हमें बताया है कि उनको भी यहां पर शिवा आराधना करके संतान प्राप्ति हुई है
    हमारे उत्तराखंड उत्तरकाशी के रवांई क्षेत्र में ऐसे कई रहस्य मही मंदिर है जिनके बारे में हम नहीं जानते ।
    कमलेश्वर महादेव मन्दिर में हनुमान जी की 10 भुजा और पंचमुख वाली एक दिव्य मूर्ति भी है,
    यहां पर हनुमान जी को भोग चढ़ाने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं ।
    आप लोग अगर कमलेश्वर महादेव मंदिर में आते हैं तो सफाई का सबसे ज्यादा ध्यान रखें मंदिर प्रांगण में गंदगी ना करें,🙏
    अगर आपको मेरा ब्लॉक अच्छा लगता है तो मेरे यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें और हमारा सपोर्ट करें ताकि हम अपने संस्कृति के लिए ज्यादा से ज्यादा काम कर सके 🙏🙏🙏
    #arvindbharti #phadiwalavlogs #barkotentertainment #phadi #shoravjoshi #youtubwalebaba #tecnicalguruji #sorabjoshi

Комментарии • 8