Nurpur fort himachal pradesh |Nurpur ka kila | Nurpur fort & shri brij raj swami temple | @ Amit

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 17 сен 2024
  • भारत के इतिहास में देश के विभिन्न स्थानों पर मौजूद किलों का एक महत्वपूर्ण स्थान है। देश में ऐसे कई किले हैं, जो वास्तुकला का नायाब नमूना हैं और इनकी खूबसूरती किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं। इन खूबसूरत इमारतों के पीछे की कहानी काफी दिलचस्प होती है। यहां हम आपको एक ऐसे ही खास किले के बारे में बता रहे हैं, जिसका संबंध भगवान श्रीकृष्ण और उनकी भक्त मीराबाई के साथ है। साथ ही इसका संबंध मुगल बादशाह जहांगीर की 20वीं और सबसे प्रिय बेगम नूरजहां के साथ भी है।
    16वीं शताब्दी के अंत हुआ था निर्माण
    इस ऐतिहासिक किले का नाम है ‘नूरपुर किला’, जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित है। नूरपुर किले को पहले धामड़ी किले के रूप में जाना जाता था। इस खूबसूरत किले का निर्माण 16वीं शताब्दी के अंत में पठानकोट के शासक राजा बसु देव ने करवाया था। आगे चल कर भी इस किले में कई निर्माण हुए। कुछ बिल्डिंग्स मुगल काल में बनाई गई थीं और कुछ सिख राजाओं के राज में अस्तित्व में आई थीं।
    अपने वास्तुशिल्प के लिए फेमस है किला
    नूरपुर किला अपने प्रभावशाली वास्तुशिल्प के लिए जाना जाता है। किले की दीवारों पर पक्षियों, जानवरों, पुरुषों, महिलाओं, बच्चों, राजाओं, देवी-देवताओं की आकृतियां उकेरी गई थीं। किले की नक्काशीदार छत इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती थी। इस किले के बगल से रावी नदी गुजरती है, जिसका नजारा बेहद खूबसूरत होता है।
    अंग्रेजों ने किले को किया बर्बाद
    यह किला अब एक खंडहर में बदल चुका है और इसका कारण प्रकृति के साथ-साथ भारत में राज करने वाले अंग्रेज भी हैं। 1849 में यह किला अंग्रेजों के अधीन आ गया था, तब उन्होंने किले के ज्यादातर हिस्से को तहस-नहस कर दिया था और बाकी का हिस्सा साल 1905 में भूकंप के दौरान बर्बाद हो गया। लेकिन इस किले के खंडहर भी इसकी खूबसूरती बयां करते हैं। इसका रख-रखाव इन दिनों पुरातत्व विभाग करती है।
    कृष्ण के साथ होती है मीराबाई की पूजा
    भारत में भगवान श्रीकृष्ण के साथ हमेशा देवी राधा का नाम लिया जाता है और देश के अधिकतर मंदिरों में दोनों की मूर्ति ही एक साथ नजर आती हैं। लेकिन इस किले में मौजूद एक प्राचीन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और मीरा बाई की मुर्तियां एक साथ मौजूद हैं। किले के अंदर मौजूद मंदिर का नाम 'बृज राज स्वामी मंदिर’, जिसका निर्माण भी 16वीं शताब्दी में किया गया था। यह उन कुछ स्थानों में से एक है, जहां भगवान कृष्ण और मीरा बाई दोनों की पूजा साथ होती है।
    पहले धामड़ी था नूरपुर का नाम
    अब भी इस यहां के मंदिर में लगातार पूजा होती है। मुगल बादशाह जहांगीर की सबसे प्रिय पत्नी नूरजहां यहां पहली बार आई थी, तब धामड़ी शहर का नाम बदल कर नूरपुर रख दिया गया था। नूरजहां को यह किला और यहां का प्राकृतिक सौंदर्य काफी पसंद आया था। वह नूरपुर छोड़ कर जाना नहीं चाहती थी।
    #nurpur fort,#nurpur fort history,#nurpur fort himachal pradesh,#nurpur,nurpur fort pathankot,#nurpur fort temple,#nurpur fort hp,#nurpur fort history in hindi,the nurpur fort,#nurpur fort location,#nurpur fort himachal,#history of nurpur fort,#nurpur kangra fort,#nurpur ka kila,#nurpur fort vlog,#nurpur fort story,#inside nurpur fort,#nurpur fort & shri brij raj swami temple,#fort nurpur,#nurpur fort india,nurpur fort kangra
    Thanks for watching
    🙏😊
    Please Like, Share & Subscribe

Комментарии •