यूपी सरकार ने किया 14 अरब का घोटाला

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 19 ноя 2019
  • यूपी की योगी सरकार द्वारा विद्युत कर्मियों की भविष्य निधि कर्मचारियों को न देकर, अन्यत्र उपयोग करते हुए 14 अरब के घोटाले पर हो रहा आंदोलन
    अयोध्या 14 अरब के पीएफ घोटाले में प्रदेश सरकार की ओर से आंदोलित बिजली कर्मियों को कोई आश्वासन न मिलने से नाराज कर्मियों ने अयोध्या में सरकार की बुद्धि के शुद्धिकपण के लिए यज्ञ किया।
    यह यज्ञ जिला मुख्यालय के मुख्य अभियंता कार्यालय पर किया गया। मालूम हो कि पीएफ घोटाले को लेकर पिछले 15 दिनों से विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं किंतु, आरोप है कि सरकार ध्यान न दे रही। इसके चलते सोमवार सुबह से बिजली कर्मियों ने 48 घंटे तक कार्य बहिष्कार भी किया।
    संयोजक पंकज तिवारी ने बताया कि, आज तक प्रदेश सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने पर बिजली कर्मचारी आंदोलन के अगले चरण की रणनीति तैयार करेंगे। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में काम कर रहे कर्मचारियों के भविष्य निधि की रकम निवेश किए जाने के मामले में कर्मचारी सोमवार से कार्य बहिष्कार पर हैं।
    आंदोलित कर्मियों का कहना है कि जब तक सरकार की ओर से डूबी रकम का जिम्मा नहीं लिया जाता और इसके बाबत सरकारी नोटिफिकेशन नहीं जारी किया जाता, तब तक कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा।
    बिजली कर्मचारियों की मांग है कि प्राविडेन्ट फण्ड के भुगतान की जिम्मेदारी लेकर उप्र सरकार गजट नोटिफिकेशन जारी करे और घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व चेयरमैन और अन्य जिम्मेदार आईएएस अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाये।
    साथ ही पूरे घोटाले पर सरकार की ओर से श्वेत पत्र जारी किया जाए और घोटाले की सेंट्रल ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन से जांच कराई जाए। कर्मियों के कार्य बहिष्कार के बावजूद प्रदेश सरकार की ओर से मामले में अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की गई जिससे नाराज आंदोलित बिजली कर्मियों ने प्रदेश सरकार के बुद्धि शुद्धिके लिए मुख्य अभियंता कार्यालय पर हवन यज्ञ किया।
    बिजली कर्मचारियों का आरोप है कि कर्मचारियों के खून पसीने की कमाई और बुढ़ापे का सहारा भविष्य निधि की रकम को उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों और अन्य की मिलीभगत से एक निजी फार्म में इन्वेस्ट कर दी गई।
    डीएचएफएल फॉर्म में अभी भी बिजली कर्मचारियों का 2600 करोड़ फंसा हुआ है जिसके मिल पाने की उम्मीद छीड़ हो गई है और सरकार गारंटी लेने को भी तैयार नहीं है।
    संघर्ष समिति के संयोजक पंकज तिवारी का कहना है कि बिजली कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हर महीने अपने वेतन से एक निश्चित रकम कटवाते हैं।
    उम्मीद रहती है कि रिटायरमेंट के बाद जरूरत के लिए पैसा हासिल होगा लेकिन भविष्य इस संगठन के अधिकारियों और अन्य लोगों ने मिलीभगत कर लाखों कर्मचारियों के खून पसीने की कमाई मैं घोटाला कर दिया।
    कर्मचारी 15 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से पीएफ सीपीएफ के रकम की वापसी की गारंटी और गजट नोटिफिकेशन चाह रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही। इसी को लेकर कर्मियों की ओर से सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया गया है ताकि सरकार का मन मस्तिक ठीक हो और वह गारंटी दे। पूरे घोटाले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराई जाए।
    Report : Arvind Yadav, Ayodhya UP
    For details : rapaznews.com
    Contact:
    Mob/WA : 9993069079
    E-Mail : rapaznewsco@gmail.com
    #ayodhya #rapaznews #scam # pfscam #घोटाला #रापाजन्यूज #अयोध्या

Комментарии •