20 feb sundarkand ujn

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 23 фев 2024
  • 20 फरवरी 24 को उज्जैन में श्री सुन्दरकाण्ड गायन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । जिसे रेलवे में कार्यरत श्री विकास सारस्वत जी द्वारा आयोजित किया गया था । रेलवे के जिम हॉल जिसमे वे अपने शिष्यों को एरोबिक्स की ट्रेनिंग देते हैं उसमें श्री हनुमानजी महाराज का छोटा सा मंदिर भी बना हुआ था वहीं मंच बनाया गया ।
    अब तक अनगिनत बार श्री सुन्दरकाण्ड की प्रस्तुति करने का सौभाग्य मुझे मिल चुका है और ये श्री हनुमानजी महाराज की असीम कृपा है कि चाहे जैसा भी अवसर हो श्री सुन्दरकाण्ड प्रस्तुति में एक दिव्य आनंद बन ही जाता है
    इस सुन्दरकाण्ड में हमारे सामने श्रोता रूप में बहुत सारे छोटे छोटे बालक विराजे हुए थे जिनके लिए सुन्दरकाण्ड की पुस्तक से पाठ करना भी कठिन था । बड़े श्रोता एक साइड में बैठे हुए थे ।
    मैं प्रारंभ करने से पूर्व ये सोच रहा था कि डेढ़-दो घण्टे इन बच्चों को सुन्दरकाण्ड में बैठना मुश्किल न हो जाये क्योंकि सुन्दरकाण्ड की पुस्तक से पढ़ते हुए समय का पता ही नही चलता है और ये कार्य इन बाल गोपालों द्वारा करना कठिन था । इसी विचार के साथ श्री सुन्दरकाण्ड का प्रारंभ हुआ ।
    हमारी सुन्दरकाण्ड गायन की शैली में हम हर चौपाई के बाद "सीताराम" का सम्पुट लगाते हैं और हर दोहे के बाद सीताराम-सीताराम का कुछ सेकंड का कीर्तन करवाते हैं
    शुरू की दो अष्टपदी में तो वो चुपचाप बैठे हुए थे किंतु मेरे कहने के बाद हर चौपाई के बाद सीताराम का उच्चारण , और हर दोहे के बाद का कीर्तन उन बच्चों ने पूरी जान लगा कर गाना शुरू किया । और उसके बाद तो ऐसा आंनद बना कि उन्होंने उठ कर चौपाइयों पर नाचना भी शुरू कर दिया । श्री हनुमान जी महाराज की कृपा से ऐसा अद्भुत भक्तिमय और आनंदमय वातावरण बना की बस क्या ही कहा जाए, कब अंतिम अष्टपदी आ गई पता ही नही चला ।
    कुछ फोन के द्वारा रिकॉर्ड की गई क्लिप्स को एडिट करके यहाँ पर आपके साथ शेयर कर रहा हूँ ।
    और हां किसी बहुत बड़े हॉल में जहां एकॉस्टिक ट्रीटमेंट नही किया गया हो वहां आवाज़ बहुत गूंजती है ऐसे में साउंड व्यवस्था करना अति कठिन कार्य होता है
    उज्जैन की फ़ेमस साउंड के नवाब भाई को विशेष आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिन्होंने ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी सुंदर साउंड लगाई ।
    तबले पर Jayendra Rawal , ऑक्टोपड पर Sonu Lalawat , की बोर्ड पर Mahant Deepak Giri ने हमेशा की तरह बढ़िया साथ दिया ।
    पुनः सारस्वत जी का और समस्त सहयोगी जनों का धन्यवाद ।
    जय श्री राम 🙏🙏
  • ВидеоклипыВидеоклипы

Комментарии • 8