ब्रह्मेश्वरनाथ ब्रह्मपुर बक्सर का भृगुक्षेत्र से क्या संबंध है ?

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 7 сен 2024
  • ब्रह्मेश्वरनाथ महादेव ब्रह्मपुर बक्सर बिहार।
    बिहार राज्य के बक्सर जिले में बक्सर- आरा मार्ग पर स्थित ब्रह्मपुर गाँव में एक विशाल सरोवर के पश्चिमी तट पर एक पुरातन शिवालय है जिसे ब्रह्मेश्वरनाथ महादेव मंदिर के रुप में जाना जाता है, भृगुक्षेत्र महात्म्य के दृष्टिकोण से इसके अध्ययन से यह बात प्रमाणित होती है कि वैदिक वेदोदय काल जिसे हम महर्षि भृगु के इस भू-भाग पर आने का कालखण्ड मानते हैं , बिहार राज्य का शाहाबाद जिला ( वर्तमान बक्सर, छपरा जिले के दिघवारा तक,सीवान, उत्तरप्रदेश के बलिया और गाजीपुर जिले के कैथी मार्कण्डेय महादेव तक गंगाघाटी के भू-भाग एक ही धर्मारण्य के रुप में संश्लिष्ट थे । जो विभिन्न ऐतिहासिक घटनाक्रम के साक्षी हैं ।
    ब्रह्मपुर गाँव के पूर्व दिशा में देवकली गाँव है, वर्तमान भृग्वाश्रम बलिया में भी ब्रह्मा जी से जुड़ा हुआ गाँव ब्रह्माइन और देवकली पास-पास हैं ।यह लोकमान्यता है कि महर्षि भृगु ने जब गंगा और सरयू नदियों का संगम कराया था । उस समय एक बड़ा यज्ञ किए थे । उस यज्ञ में उनके पिता ब्रह्मा जी माता वीरणी और सभी देवता आए थे । देवताओं को जहाँ ठहराया गया था । वह स्थान देवकुलावली- देवकली नाम से और जहाँ उनके माता-पिता ठहरे थे । वह ब्रह्मपुर या ब्रह्माइन नाम से प्रसिद्ध हुए। यह कथानक दोनों स्थानों से जुड़ता है, यह स्थान पुरातन है यहाँ पर पड़ी पुरातन भग्न प्रतिमाएँ भी इसकी गवाही दे रही हैं , यहाँ की पुराने जमाने की भूखन हलवाई की ठरवा मिठाई भी बहुत प्रसिद्ध है, जो गुड़ में बेसन की बूंदी डालकर बनती है , श्रावण मास एवं सभी शिवरात्रियों पर पूरे भृगुक्षेत्र सहित दूर- दूर से शिवभक्त यहाँ आते हैं ।
    ‪@shivkumarsinghkaushikey2877‬

Комментарии • 2

  • @pushpasingh1088
    @pushpasingh1088 3 месяца назад +1

    जय हो ब्रहोश्वरनाथ बाबा 🙏🏻🙏🏻

    • @Balliainfo
      @Balliainfo  3 месяца назад

      धन्यवाद आभार 🙏🙏