वर्ष 1954 की कालजयी फिल्म नागिन का "मन डोले मेरा तन डोले" हिंदी सिनेमा इतिहास के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक है। गाने में बजाया गया संगीत बेहद विशिष्ट है। इसने लोगों की कल्पना को इतना प्रभावित किया कि इसके चारों ओर बहुत सारे मिथक बन गए ! सबसे लोकप्रिय यह कि साँप इससे "आकर्षित" हुए और गाना बजने पर फिल्म थिएटर सिनेमा हॉल में प्रवेश कर जाते थे! मिथकों के अलावा, गीत की लोकप्रियता इस तथ्य से सिद्ध होती है कि यह 1954 में वार्षिक बिनाका गीतमाला हिट परेड में यह गीत नंबर 2 पर था जिन जिन लोगों ने भी यह फिल्म देखी होगी उन्हें अच्छी तरह मालूम होगा कि मूल फिल्म में यह पूरा गीत तकरीबन 6 मिनट 15 सेकंड का है । वे सब लोग जिन्होंने अपने जमाने में रेडियो सीलोन /ऑल इंडिया रेडियो की उर्दू सर्विस /विविध भारती / दिल्ली A/दिल्ली B/लखनऊ / भोपाल/जबलपुर/नजीबाबाद/ रेडियो जम्मू-कश्मीर / बीबीसी / रेडियो दायचे वेले जर्मनी/ रेडियो टोकियो वगैरह अथवा किसी अन्य प्रमुख रेडियो स्टेशन से पुराने गाने सुने होंगे, वे जानते ही होंगे कि उन दिनों 4 इंच के मोनो स्पीकर वाले रेडियो से कितनी स्वाभाविक आवाज आती थी I देखिए उन दिनों जब इंटरनेट का दौर नहीं था तब रेडियो स्टेशनों पर गीत ग्रामोफोन रिकॉर्ड प्लेयर पर ही बजाए जाते थे और उनसे जो आवाज /साउंडट्रेक हमें सुनने मिलता था वैसा बहुत बार यूट्यूब पर नहीं मिल पाता है। लेकिन ये वीडियो साउंड ट्रैक बेहद ऑरिजिनल है। इसे सुनें और महसूस करें। "मन डोले मेरा तन डोले" के बोल राजेंद्र कृष्ण जी ने पूर्वी यूपी भाषाई अंदाज में लिखे थे। राग "पीलू" पर आधारित इस गीत में हेमंत दा की कालजयी धुनों और लता दी की स्वर्णिम आवाज ने इसे हमेशा के लिए अमर रचना बना दिया। वैजयंतीमाला अपने जमाने की बेहद कुशल भरतनाट्यम नृत्यांगना रही हैं। इस गीत में उनकी खूबसूरत अदाकारी और नृत्य के छोटे-छोटे स्टेप्स में कई बार बहुत मनमोहक रुप, दृश्य देखने को मिलते हैं। विशेषकर हेमंत दा की दी धुनें 0:37 से 0:44 तक बेहद खास किस्म के उठान लिए हुए जैसे आसमां से धुनें, संगीत उतरता चला आ रहा है ! और वैजयंतीमाला के 1:52 से शुरु हुए नृत्य कौशल / स्टेप्स 1:52 से 2:15 तक,3:19 से 3:30 तक शिखर पर और 3:35 तक चरम पर पहुँच कर दर्शक के हृदय पर वाकई साँप लोट जाते हैं। दृश्य,सेट, सज्जा, निर्देशन और कलाकारी का कोई जवाब ही नहीं है। बीन की धुनें! ये किसने रचीं ? इस कालजयी गीत को हेमंत दा के संगीत निर्देशन में तब उनके सहायक रहे पंडित रविशंकर शर्मा (रवि), कल्याण जी एवं संगीत सहायिका लुसीला पाचेको ने मिलकर तैयार किया था। बीन की ध्वनि वास्तव में रवि द्वारा हारमोनियम पर बनाई गई थी। जबकि कल्याणजी ने क्लैवोलिन पर साथ दिया था। पंडित रविशंकर शर्मा (रवि) ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में यह रहस्योद्घाटन किया था कि इसकी बीन धुन तब हेमंत दा की संगीत सहायिका लुसीला पाचेको, जो गोवा में जन्मी पियानोवादक थीं, जो तब के विभिन्न बैंडों के साथ हिस्सा लेती थीं और उस समय हिंदी फिल्म उद्योग में कई संगीतकारों के लिए काम करती थीं, ने बनाया था । हेमंत दा और उनके सहयोगी सभी कलाकारों को सादर नमन !☺️♥️🙏🙏🌹👏👏
मेरे प्रिय बंधु, मै आपका शुभ चिंतक और आपका ज्येष्ठ भ्राता, योगेश नामदेव, राजवाड़ा कॉइन फ्रॉम हरियाणा, भी इस अति मधुर संगीत और गाने का आनन्द ले रहा हूं जी, भगवान सभी को हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रक्खे जी, जय जय श्री राधे कृष्णा जी.
Mere Dada Ji, 74 ke hain abhi wo ye gana bajane ke liye bole... Gana sunane ke baad mja aa gya.. Dada ji bta rhe hain ki jb Haal me gana bjta tha to bahut sare Saap nikal aata tha..... ❤
थे हम सात साल के , तब ये गीत हिन्दुस्तान के शहर-गांव की गलियों में हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ था । इस के मुकाबले में शायद ही कोई गीत आया हो । बात 1955-56 की कर रहा हूं।
गीत+म्यूजिक×+अभिनय + नृत्य और खूबसूरती का बेमिसाल संगम।यह मील का पत्थर है।इस गीत और कलाकार जिसकी काबिलियत के पास तक पहुँचने का स्वपन ही देखा जा सकता है।
आज मे 80 मे चल रहा हू। जब ये फिल्म आई हमारे शहर से 100 किलोमीटर दूर शहर मे । घर के सामने लाउदिस्पीकर दुकान पर ये गीत बजता था जो साई बांधने आते थे उन्के लिये तो सडक पर लोग रुक्जाते थे कभी कभी रस्ता भीड़ से भर जाता था।
अपने देश की संस्कृति कितनी बहुत ही सुंदर है और पुराने जमाने के गाना बहुत ही अच्छे लगते हैं मुझे अभी मेरी उम्र 17 वर्ष है और मुझे पुराने जमाने के गाना बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते क्योंकि यह अपनी संस्कृति से जुड़े हैं और दिल को छू लेते हैं यह गाना बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते हैं❤❤❤❤
यह गाना मै बचपन मे लाऊड स्पिकर पर सुनता था , कितना सुंदर गाना था उसी जमाने का मगर आजकल ऐसे गाने बहुत कम लोग सुनते है , आजकल के लोग पॉप संगीत ज्यादा सुनते है. कितनी जादू थी पुराने गीतों मे यह आज कल के लोग नही जानते. यह गाना हमेशा के लिए सदाबहार रहेगा . 👍
Till now all people like very much very Very nice beautiful best voice best lyrics best music best action thanks from rukmini production BijayaKumarMishra GITIKARA senapatibagicha puri jai jagannath jai 🙏
Hemant Kumar Mukherjee Bengal ka Sitara Hemant Da composed all times superb music for this song which made this film all times superb in 1949 Long live Hemant Da Love from Rajasthan Jay hind Bharat Mata ki Jay
वर्ष 1954 की कालजयी फिल्म नागिन का "मन डोले मेरा तन डोले" हिंदी सिनेमा इतिहास के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक है।
गाने में बजाया गया संगीत बेहद विशिष्ट है। इसने लोगों की कल्पना को इतना प्रभावित किया कि इसके चारों ओर बहुत सारे मिथक बन गए ! सबसे लोकप्रिय यह कि साँप इससे "आकर्षित" हुए और गाना बजने पर फिल्म थिएटर सिनेमा हॉल में प्रवेश कर जाते थे!
मिथकों के अलावा, गीत की लोकप्रियता इस तथ्य से सिद्ध होती है कि यह 1954 में वार्षिक बिनाका गीतमाला हिट परेड में यह गीत नंबर 2 पर था
जिन जिन लोगों ने भी यह फिल्म देखी होगी उन्हें अच्छी तरह मालूम होगा कि मूल फिल्म में यह पूरा गीत तकरीबन 6 मिनट 15 सेकंड का है । वे सब लोग जिन्होंने अपने जमाने में रेडियो सीलोन /ऑल इंडिया रेडियो की उर्दू सर्विस /विविध भारती / दिल्ली A/दिल्ली B/लखनऊ / भोपाल/जबलपुर/नजीबाबाद/ रेडियो जम्मू-कश्मीर / बीबीसी / रेडियो दायचे वेले जर्मनी/ रेडियो टोकियो वगैरह अथवा किसी अन्य प्रमुख रेडियो स्टेशन से पुराने गाने सुने होंगे, वे जानते ही होंगे कि उन दिनों 4 इंच के मोनो स्पीकर वाले रेडियो से कितनी स्वाभाविक आवाज आती थी I देखिए उन दिनों जब इंटरनेट का दौर नहीं था तब रेडियो स्टेशनों पर गीत ग्रामोफोन रिकॉर्ड प्लेयर पर ही बजाए जाते थे और उनसे जो आवाज /साउंडट्रेक हमें सुनने मिलता था वैसा बहुत बार यूट्यूब पर नहीं मिल पाता है।
लेकिन ये वीडियो साउंड ट्रैक बेहद ऑरिजिनल है।
इसे सुनें और महसूस करें।
"मन डोले मेरा तन डोले" के बोल राजेंद्र कृष्ण जी ने पूर्वी यूपी भाषाई अंदाज में लिखे थे।
राग "पीलू" पर आधारित इस गीत में हेमंत दा की कालजयी धुनों और लता दी की स्वर्णिम आवाज ने इसे हमेशा के लिए अमर रचना बना दिया।
वैजयंतीमाला अपने जमाने की बेहद कुशल भरतनाट्यम नृत्यांगना रही हैं। इस गीत में उनकी खूबसूरत अदाकारी और नृत्य के छोटे-छोटे स्टेप्स में कई बार बहुत मनमोहक रुप, दृश्य देखने को मिलते हैं। विशेषकर हेमंत दा की दी धुनें 0:37 से 0:44 तक बेहद खास किस्म के उठान लिए हुए जैसे आसमां से धुनें, संगीत उतरता चला आ रहा है ! और वैजयंतीमाला के 1:52 से शुरु हुए नृत्य कौशल / स्टेप्स 1:52 से 2:15 तक,3:19 से 3:30 तक शिखर पर और 3:35 तक चरम पर पहुँच कर दर्शक के हृदय पर वाकई साँप लोट जाते हैं।
दृश्य,सेट, सज्जा, निर्देशन और कलाकारी का कोई जवाब ही नहीं है।
बीन की धुनें! ये किसने रचीं ?
इस कालजयी गीत को हेमंत दा के संगीत निर्देशन में तब उनके सहायक रहे पंडित रविशंकर शर्मा (रवि), कल्याण जी एवं संगीत सहायिका लुसीला पाचेको ने मिलकर तैयार किया था।
बीन की ध्वनि वास्तव में रवि द्वारा हारमोनियम पर बनाई गई थी। जबकि कल्याणजी ने क्लैवोलिन पर साथ दिया था।
पंडित रविशंकर शर्मा (रवि) ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में यह रहस्योद्घाटन किया था कि इसकी बीन धुन तब हेमंत दा की संगीत सहायिका लुसीला पाचेको, जो गोवा में जन्मी पियानोवादक थीं, जो तब के विभिन्न बैंडों के साथ हिस्सा लेती थीं और उस समय हिंदी फिल्म उद्योग में कई संगीतकारों के लिए काम करती थीं, ने बनाया था ।
हेमंत दा और उनके सहयोगी सभी कलाकारों को सादर नमन !☺️♥️🙏🙏🌹👏👏
बहुत अच्छी लाइन आपने लिखी है भाई बहुत सारी जानकारी मिली
bahut sundar aapne likha
Very well explained bro.
👌👌
इतनी बहुमूल्य जानकारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
मेरे प्रिय बंधु, मै आपका शुभ चिंतक और आपका ज्येष्ठ भ्राता, योगेश नामदेव, राजवाड़ा कॉइन फ्रॉम हरियाणा, भी इस अति मधुर संगीत और गाने का आनन्द ले रहा हूं जी, भगवान सभी को हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रक्खे जी, जय जय श्री राधे कृष्णा जी.
बादशाह और हनी सिंह के गाने गलती से सुनने में बाद 😢 अपने आपका सुधीकरण करने मैं इधर आया हु😊 now feeling so good😊
❤
Oo
@@NiranjanKumar-st2kk😊
Is tune ke alawa aaj tak koi bhi doosri naagin tune nahi bani hai…Simply hats off to the composers
Aur na hi koi bana sakta hai Aisa dhoon
Hemant Mukherjee was the composer.
मैं तो इस गाने को 2024 मे सुन रहा हूँ और मैं जबतक जियूँगा तबतक सुनुंगा अभी तो मैं 18 वर्ष का हि हु
मन को छु लेने वाला धुन!!!
4:10--- my favourite lines.. ❤️😍
Im here for this particular lines😅
Mere Dada Ji, 74 ke hain abhi wo ye gana bajane ke liye bole...
Gana sunane ke baad mja aa gya..
Dada ji bta rhe hain ki jb Haal me gana bjta tha to bahut sare Saap nikal aata tha..... ❤
पुराने गाने बहुत ही अच्छे है नये किसी भी तरह से मुकाबला नहीं कर सकते।यह सत्य है।
थे हम सात साल के , तब ये गीत हिन्दुस्तान के शहर-गांव की गलियों में हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ था । इस के मुकाबले में शायद ही कोई गीत आया हो । बात 1955-56 की कर रहा हूं।
बिलकुल सही कहा👍🎉
To sharma ji ab aap 70-75 year old ho gye honge 🥹
बहुत ही गजब
बहुत सुन्दर प्रस्तुति उस समय की होती थी
आज कल के समय इतने सुंदर गाने के लोग भूल गए है
कला हमेशा विद्मामन रहती है
गीत+म्यूजिक×+अभिनय + नृत्य और खूबसूरती का बेमिसाल संगम।यह मील का पत्थर है।इस गीत और कलाकार जिसकी काबिलियत के पास तक पहुँचने का स्वपन ही देखा जा सकता है।
बहुत खूबसूरत गीत मेरे दादा जी का फेवरेट गीत था
B
Mere bhi dadaji ka favourite gana hai ye , best song
आज मे 80 मे चल रहा हू।
जब ये फिल्म आई हमारे शहर से 100 किलोमीटर दूर
शहर मे । घर के सामने लाउदिस्पीकर दुकान पर ये गीत
बजता था जो साई बांधने आते थे उन्के लिये तो सडक पर लोग रुक्जाते थे कभी कभी रस्ता भीड़ से भर जाता था।
धन्य है दादा जी आप जो इस फिल्म को इतने पहले देखा।
or kuch bataye
sai bandhne aate the ka kya matlab hai?
तुझे भी बहुतबहुत अच्छा लगा
Maine to suna hai us waqt angrej bhi in gano ki dhun sunkar nachne lagte the.
ATI sunder song
😢😢😂😂😅😅😮😮
अपने देश की संस्कृति कितनी बहुत ही सुंदर है और पुराने जमाने के गाना बहुत ही अच्छे लगते हैं मुझे अभी मेरी उम्र 17 वर्ष है और मुझे पुराने जमाने के गाना बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते क्योंकि यह अपनी संस्कृति से जुड़े हैं और दिल को छू लेते हैं यह गाना बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते हैं❤❤❤❤
2024 में सुनने वाले लाइक करो 👍
.. Rajakapar
Iam Listening
@@kishandahiya8631😊😊
Premchabd, wanjare, prbhat, pttan, to, m, p, good, verygood, very very good,
Premchabd, wanjare, prbhat, pttan, to, m, p, good, verygood, very very good,🎉🎉❤❤❤❤😢😂😢😂😮😮😅😊❤❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉1😊
2024 me Hain koi sunne wala ❤
me
Badhiya
Ramjilal
👍
Sadashlv 5:49
मनभावन, मनोहर, मृदुल, हृदयस्पर्शी...💐💐
और आप को देख सब हो गये
बेकरार ।
ऐसे स्वर आम जीवन में सुनने को नहीं मिलते।
वाह खूब।।
हम सभी सुन रहे है
कोन कोन सुन रहा है भाई बहुत सुन्दर लग रहा सॉन्ग
ruclips.net/video/li672qOIK0I/видео.htmlsi=ZrLlE3bt1ZGC07J_
सज्जनों मैं 60 साल का हूं और पुराने गाने ही पसंद है❤
भाई इस गाने को 2024 मे कौन सुन रहा है ।
Labhsingh kharkua pinjore panchkula haryana me
N R Yadav
I ❤like❤❤it❤Firozabad se
Aap nhi sunte kya
Mai
भाई सुनने बाले अभी भी बहुत हें
Sahib bole ho bhie
Nice ❤❤@@AbhishekkumarAbhishekkum-jk9gk
बहुत मीठा गीत, आज भी यह गीत भावविभोर कर देता है । पुराने फिल्मों में इतनी सुरीली धुन और आवाज भारतीय संगीत की महत्ता को प्रदर्शित करती है ।
यह गाना मै बचपन मे लाऊड स्पिकर पर सुनता था , कितना सुंदर गाना था उसी जमाने का मगर आजकल ऐसे गाने बहुत कम लोग सुनते है , आजकल के लोग पॉप संगीत ज्यादा सुनते है. कितनी जादू थी पुराने गीतों मे यह आज कल के लोग नही जानते. यह गाना हमेशा के लिए सदाबहार रहेगा . 👍
इस नागिन के अलावा और भी आजकल तो हर गली में नागिन घूम रही है
😅😅🎉
Desai kon Nagin dhum Rahi hey and kaha hey Gumti a Nagin
Answer dijiyega
आज मैं खुद 60 साल पापा को यह गाना बहुत पसंद था h m v kala rikordar hota tha सुई और चाबी होती थी अभी मुझे आज भी यह गाना बहुत पसंद है
2024 में इसे kon kon sun रहा है 😅😅
Kitni pyari awaaz hai gane mein maja a Gaya Kasam khuda
Dil ko chhu jati hai unki aawaz
Old is gold
Aal time supar hit songs
Best singer lata ji
❤ सुन्दर लगता है
Iss song sai mujai dadu❤️ki bht yaad ati h..vo ye gatay thy🥺 in kashmiri version😢..
Man dole mera tan dole mere Dil ka gaya karar , heart touching line
44
Today I listen this music after many more time s❤️❤️❤️❤️❤️❤️
जो भी इस गाना को सुन रहा है ।वह हमसे बहुत अनजान है। पर आप हमेशा खुश रहे।
20.2.2023.
How good you are !#####
Allah apko bhi kush rakhe
@@vibhuprakash7778❤😊😅❤❤❤😅😅❤❤❤❤❤❤❤❤❤
😅❤❤
अति उतम धुन & चित्रण!!
❤ bahut hi sundar
Dil se sab aap ko
2024me Sun rahe
Aanand aata sunne me❤❤❤❤
77साल बाद भी new song लगता है लता जी का जादुई आवाज़ में
Too magical voice of Lataji and music of Kalyanjibhai Veer ji Shah.
Only.Dilse dhanyawad JI. HARE krishna and Krishna radhe JI. 🌹🙏🌻🌄🌺🌻🔮💜💚
Nice comment JI my like no. Is
23rd. Thanks for sharing. Good
Posting. Nagin. Vaijayantmala Baliji.
Ever like since my young Years. 🌹💚🌄🌻🔮💗
This movie was released in the year 1954 means 68 years......... How you counted 77 years??
I like your comment ❤❤❤
@@indirachokshi9890the
I love you ❤️❤️Dil se Lata Mangeshkar ji i miss you ❤️
Bhaiji Aisa gana is gamane men kaun likhne wala hai
जबरदस्त मजा आ गया सुन कर क्या बोल है गजब आपको नमन
Wooowwww. Golden era song ❤❤
कौन कौन इस गाने को 10साल से सुन रहा है।
68 years of history ✌️🙏
😭💔😖🥺🤲
This is one of those never dying songs. Lives for ever. It had broken all records in Binaca Geet Mala. Taskar
हमारे जैसा कदर दान ऐसे गाने सुनते हैं
I am here after being heard by Shreya Ghoshal
राजेन्द्र कृष्ण जी का कलाम सुर वैजयन्ती माला जी का बहुत सुन्दर अभिनय और लता जी अवाज़ तथा संगीत की वजह से इस गीत को जुड़ भी अमर कर दिया,
अर हेमंत जी.....???
बहुत अच्छा गाना नागिन फिल्म का जब तक जीवन रहेगा तब तक यह गाना चलता रहेगा थैंक यू
😊😊❤❤
लता दीदी को पुण्य तिथि पर भावपुर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।
कोन सुन रहा है भाई 2024 में बहुत सुंदर है भाई ❤ ❤
Ati sunder gana
रिछपाल
dr rk pandey ❤❤❤❤❤❤❤
Main Sun Raha Hun bhai
Ombir, पूनिया,@@JitendraKumae-vn8yn
Ati sunder song kon kon 2024 me sun rha hai November me
Gajab adakara lta ji
Lata didi ke Sureele swar dilon mein sadaiv amar rahenge.
हम 2024 में भी सुन रहे हैं जी
❤❤❤❤❤❤❤❤ 3:17 Is.gane.ko.hm.sonrhe.h
Aman.goswami
हारमोनियम पर बीन की धुन। कमाल के संगीतकार और गायक हेमंत कुमार।
Nice
आदरणीय ज्येष्ठ भ्राता श्री जी, वे पूज्य कलाकर बहुत ही चेंटे हुए, और निपुण थे जी, आज के तो उनके आगे कही से कही तक भी नहीं टिकते.
हार्मोनियम नहीं क्ले व्हायोलिन 😅
Harmonium nahin piccadion
यह पिक्चर जब भी हमारे शहर कस्बे में लगती थी तो मैं जरूर देखने जाता था करीब ५०बार तो देखा ही होउगा
Old hai to gold hai 👌
कानो मे मिश्री घोलता हुआ गीत 👌👌👌👍
Mujhe bhut pasand hai old song ❤
this is my very favorite song
Most sweety song and asset of Hindi song by Lata Mongeskarji,
i am 79years old. I like the song.
सदाबहार गीत है , आज़ भी जब कही गीत बजता है ,तो एक नया ही जोश भर जाता है
Heart tuching song composed by hemant Kr
68 years Past. Hemant Kumar- The Genius. Lata didi singer
सुपर शांग
बीन की धुन को अमर कर दिया इस गीत ने
यह बीन की आवाज लग रही है लेकिन यह क्ले व्हॉयलीन है, इस instrument को महान संगीतकार कल्याणजी बनाया और बजाया था 🙏💐
मस्त हँ
Till now all people like very much very Very nice beautiful best voice best lyrics best music best action thanks from rukmini production BijayaKumarMishra GITIKARA senapatibagicha puri jai jagannath jai 🙏
Very nice song dance voice music hits and superior
मुझे अभी पता चला कि कॉमेंट पर डबल क्लिक करने से लाइक होता है 😮😮😂
इस गाने की धुन तो दिल को छू लेती है 👌👌
You are right brother🙂❤
MESMERISING VOICE AND TUNE
Ek number
Beautiful song
Ek aisa music jo sadiyo tak amar rahega.
So I love
अंतरा छड़ी मे बचपन मे
इस्तेमाल 😊🥰
hayyyee क्या दिन थे
🥰🥰
San 1997 se yah gane sunta a raha hun purane gane man mohe lete Hain purane gane sunane per maja a raha hai gane ki dhun mein doob jata hun
@@hasimali3006 par mai to paida bhi na hua tha us wqt 😂 fir bhi
Old is gold . btw DOB 2001
I Miss you lata mangeshkar ji
2024 me sun rahe hai
Ham bhi bahut sunte he
मन dole मेरा tan dolemera. ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤नमस्कार दंडवत धन्यवाद श्री सद्गुरू माऊली श्री 👌👌👌👌👌💜🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻💜
2023 me iss gane ko kon kon sun raha hai like kare 👍👍
Immortal ❤️❤️🙏
Proud of Lata Mangeshkar ji
Bin ka Sangeeta Kasam khuda Kitna gajab ka Sangeeta Kasam
2024 mein kon sunra h is ganne ko
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Gaana men jaan hai abhi ka Gaana aisa hai jaise raat men siyar bol raha hai hoo hoo hoo ..............
Hemant Kumar Mukherjee
Bengal ka Sitara
Hemant Da composed all times superb music for this song which made this film all times superb in 1949
Long live Hemant Da
Love from Rajasthan
Jay hind
Bharat Mata ki Jay
.
Ko p
He was futuristic singer. Composer
लता दीदी अमर रहे
Me Aaj bhi sun raha hu 27 July 2024
मैं विजय सिंह दिल्ली से अभी इसी को सुन रहा हूं।मन प्रसन्न हो जाता है
2024 listening people❤❤like it
With this song u can feel the sweet simplicity of our yesteryers music quality
आज के जनरेशन में ऐसा सॉन्ग बनता कहां है आई मिस यू लता दीदी😂
🎉
ruclips.net/video/li672qOIK0I/видео.htmlsi=ZrLlE3bt1ZGC07J_
Kon Kon 2024-25 Sun Rha Hai
यदि 20 साल से कम का कोई सुन रहा है तो यकीन मानो वह बहुत बड़ा legend है✌❤❤❤
100.sal.bad.v.sunega.
I think musics are made in heaven
Hi
Hi
yes I think you are , but until near about 1980 then in hell together with devil.