जनजागृति मंच कदमटोली के द्वारा 60 गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया गया

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 13 янв 2025
  • केवटी प्रखंड के शेखपुरदानी पंचायत के कदमटोली में जनजागृति मंच के संस्थापक की ओर से गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी इलाके भर के गरीब,दिव्यांग,बेसहारा,बृद्ध,कमजोर महिला-पुरुषों के बीच वस्त्र व जाड़े से बचने के लिए कम्बल का वितरण रविवार को स्थानीय विधायक डॉ मुरारी मोहन झा के हाथों कराया गया।सभी आगत अतिथियों का आयोजक ने शॉल और बुके देकर स्वागत किया।और विधायक को सात सूत्री माँग पत्र सौंपा।
    आयोजन स्थल पर जनजागृति मंच के संस्थापक कदमटोली निवासी अजय कुमार राय,विजय कुमार राय की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।जहां सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टरों ने किया और उचित सलाह व दवा निःशुल्क दिया।कुल 60 लोगों को कम्बल उपलब्ध कराया गया।वस्त्र व कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।इनलोगों ने आयोजकों को साधुवाद दिया।
    इस अवसर पर बायोबृद्ध शंभू यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक डॉ झा ने इस तरह के आयोजन और गरीबों की मदद करने के लिए अजय राय की प्रशंसा किया और आगे भी सेवा भाव से इस तरह की पुनीत कार्य करने के लिए प्रेरित किया।विधायक ने 7 सूत्री मांगों को बारी-बारी से पढ़कर सभी के हल करवाने का आश्वासन दिये।
    समारोह को दिलीप भारती,ज्ञानरंजन चौधरी,मुखिया एहसान कुरैशी,राममूर्ति यादव,नन्द किशोर यादव,मो फिरोज,अतुल कुमार राय आदि लोगों ने संबोधित किया।

Комментарии •