तिरछाखेत ( भवाली,नैनीताल) में 35 नाली जमीन बिक्री हेतू । 12 लाख प्रति नाली (2160 sq ft)

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 сен 2024
  • तिरछाखेत नामक स्थान भवाली (नैनीताल,उत्तराखंड) में स्थित है । भवाली जैसे खुबसूरत प्राकृतिक एवं शीतल जलवायू में एक आशिआना बनाना सबकी दिली इच्छा होती है । लेकिन,इस पहाड़ी क्षेत्र के सिमित भू-सम्पदा में बढ़ते आबादी ने अब भूमि की किल्लत कर दी है । अब व्यस्त शहरी क्षेत्र में नये मकान के लिये भूमि मिलने से रही । भोवाली शहर के विस्तारीकरण ने अब शहर के बाहरी क्षेत्र में भी पाँव पसारने शुरु कर दिये हैं । ऐसे में रामगढ़ सड़क के किनारे श्यामखेत एवं पाईन ओक पाराडाईज पहले से ही भूमि के संदर्भ में सिकुड़ गयी है ।
    ऐसे में भवाली-भीमताल सड़क में नैनीबैंड के पास से एक ब्रांच सड़क निकलती है । जो तिरछाखेत की ओर जाती है । तिरछाखेत पहले गाँव हुआ कराती थी । अब यह गाँव शहरी संस्कृति में तेजी से बदल रही है । यहां अनगिनत प्राईवेट मकान,कौटेज एवं होंम-स्टे भरे-पड़े हैं । वैसे भी मैदान के लोग शहरी आपा-धापी से त्रस्त होकर पहाड़ो की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं ।
    तिरछाखेत में एक बेहतरीन प्रॉपर्टी बिक्री के लिये आयी है । जिसकी नापी 35 नाली है एवं जमीन -मालिक ने इसका दाम रखा है 12 लाख प्रति-नाली।
    यह स्थान अय्यंत हरियाली युक्त छोटी-बड़ी पहाड़ियों से घिरी हुई है । बाहरी राज्य के निवासी बहूत तेजी से यहाँ की भूमि पर प्राइवेट एवं व्यवसायिक भवन तैयार करा रहे हैं ।
    प्रस्तावित बिक्री हेतू भूमि पर ऐसे ही व्यवसायिक भवन ( कौटेज या होम स्टे) तैयार करा बड़ा मुनाफा कमाया जा सकत है ।
    सम्पर्क --
    देवभूमि प्रॉपर्टी
    नैनीताल,उत्तराखन्ड
    अमरेन्द्र कुमार
    मो. 9 3 0 4 4 2 4 5 3 9

Комментарии • 10