नलखेड़ा बगलामुखी मंदिर में हवन

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 19 окт 2024
  • शत्रु पर विजय
    माँ बगलामुखी की पूजा-अर्चना, भक्तों के शरीर के अंदर रहे छह प्रकार के शत्रु एवं भक्तों के जीवन में उपस्थित किसी भी प्रकार के शत्रु पर विजय प्राप्त करने में भक्तों की सहायता करती है और भक्तों को जीवन में अभय प्रदान करती है।
    आसुरी शक्तियों से सुरक्षा
    इस यज्ञ पूजा के कारण माँ बगलामुखी भक्तों के सम्पूर्ण परिवार पर अपना शुभाशीष बरसाती रहती है, जिस से किसी भी प्रकार की आसुरी शक्ति या आध्यात्मिक नकारात्मकता से भक्तों की सुरक्षा होती है।
    राजकरण में सफलता
    माँ बगलामुखी को पीताम्बरा के नाम से भी जाना जाता है। दस महाविद्या से संबंधित शास्त्रों में वर्णित है की माँ पीताम्बरा की पूजा-अर्चना राजकरण तथा सरकारी कामों में अगाध सफलता प्रदान करती है।
    मनोकामना पूर्ती
    यह यज्ञ पूजा से माँ बगलामुखी प्रसन्न होकर भक्तों की सभी प्रकार की मनोकामनाएं शीघ्र ही पूर्ण करती है।

Комментарии • 2