Ustad Alauddin Kha Samroh 2020, Maihar I Rama Vaidyanathan & Group Bharatanatyam I Classical Dance

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 30 ноя 2024
  • उस्ताद अलाउद्दीन खाँ समारोह 2020
    17 फरवरी 2020
    दूसरी प्रस्तुति रमा वैद्यनाथन व साथी- भरतनाट्यम
    रमा वैद्यनाथन, हिन्दुस्तानी शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम की शीर्ष नृत्यांगनाओं में से हैं। आपने नृत्य की गहन शिक्षा सुप्रसिद्ध नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति तथा प्रतिष्ठित गुरु सरोजा वैद्यनाथन के सानिध्य में प्राप्त की। अपने तीस वर्ष के कार्यकाल में, नृत्य शास्त्र के मूल सिद्धांतों से बिना समझौता किए हुए स्वयं एक विशिष्ट शैली विकसित की है। तमिलनाडु शासन के 'कलाईममानीÓ सम्मान, केरल शासन के 'कलाश्री' मध्यप्रदेश शासन के कुमार गंधर्व सहित अनेक सम्मानों से विभूषित रमा ने देश-विदेश के अनेक प्रतिष्ठित कला मंचों एवं उत्सवों में प्रदर्शन किए हैं। आप गणेश नाट्यालय, नई दिल्ली की संचालक हैं तथा पिछले पच्चीस वर्षों से नृत्य शिक्षा प्रदान कर रहीं हैं।

Комментарии •