मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर 🙏बस एक टिकट और दोनों के दर्शन बस फेयर के साथ 🎉🎉 हरिद्वार
HTML-код
- Опубликовано: 10 фев 2025
- जब भी हरिद्वार जाए तो मनसा देवी और चंडी देवी के दर्शन जरूर करें और जब आप टिकट काउंटर में जाएं तो प्रीमियम टिकट ले जिसमें की मनसा देवी के दर्शन रोपवे के द्वारा, वापस बस में बिठाकर चंडी देवी मां के दर्शन करना और वहां भी रोपवे से हमें पहुंचना साथ ही वापस उसी बस में हमें जहां से लिया गया था वहीं तक ड्रॉप करना यह सारी चीज एक ही टिकट में इंक्लूड रहती हैं भीड़ में फंसने से अच्छा है कि हम यह प्रीमियम टिकट ले आपका लगभग खर्चा उतना ही आता है या कहिए उससे ज्यादा भी हो जाता है कभी-कभी ऑटो वाले पर पर परसन के हिसाब से 50 /लेते हैं। समय भी लगता हैवह अलग