Shri Satyanarayan Katha Full in Hindi | सत्यनारायण कथा संपूर्ण | सत्यनारायण कथा | Satnarayan katha

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 15 сен 2024
  • सत्यनारायण भगवान की कथा लोक में प्रचलित है। हिंदू धर्मावलंबियो के बीच सबसे प्रतिष्ठित व्रत कथा के रूप में भगवान विष्णु के सत्य स्वरूप की सत्यनारायण व्रत कथा है। कुछ लोग मनौती पूरी होने पर, कुछ अन्य नियमित रूप से इस कथा का आयोजन करते हैं। सत्यनारायण व्रतकथाके दो भाग हैं, व्रत-पूजा एवं कथा। सत्यनारायण व्रतकथा स्कंदपुराण के रेवाखंड से संकलित की गई है।
    सत्य को नारायण (विष्णु के रूप में पूजना ही सत्यनारायण की पूजा है। इसका दूसरा अर्थ यह है कि संसार में एकमात्र नारायण ही सत्य हैं, बाकी सब माया है।
    भगवान की पूजा कई रूपों में की जाती है, उनमें से उनका सत्यनारायण स्वरूप इस कथा में बताया गया है। इसके मूल पाठ में पाठांतर से लगभग 170 श्लोक संस्कृत भाषा में उपलब्ध है जो पांच अध्यायों में बंटे हुए हैं। इस कथा के दो प्रमुख विषय हैं- जिनमें एक है संकल्प को भूलना और दूसरा है प्रसाद का अपमान।
    व्रत कथा के अलग-अलग अध्यायों में छोटी कहानियों के माध्यम से बताया गया है कि सत्य का पालन न करने पर किस तरह की परेशानियां आती है। इसलिए जीवन में सत्य व्रत का पालन पूरी निष्ठा और सुदृढ़ता के साथ करना चाहिए। ऐसा न करने पर भगवान न केवल नाराज होते हैं अपितु दंड स्वरूप संपति और बंधु बांधवों के सुख से वंचित भी कर देते हैं। इस अर्थ में यह कथा लोक में सच्चाई की प्रतिष्ठा का लोकप्रिय और सर्वमान्य धार्मिक साहित्य हैं। प्रायः पूर्णमासी को इस कथा का परिवार में वाचन किया जाता है। अन्य पर्वों पर भी इस कथा को विधि विधान से करने का निर्देश दिया गया है।
    इनकी पूजा में केले के पत्ते व फल के अलावा पंचामृत, पंचगव्य, सुपारी, पान, तिल, मोली, रोली, कुमकुम, दूर्वा की आवश्यकता होती जिनसे भगवान की पूजा होती है। सत्यनारायण की पूजा के लिए दूध, मधु, केला, गंगाजल, तुलसी पत्ता, मेवा मिलाकर पंचामृत तैयार किया जाता है जो भगवान को काफी पसंद है। इन्हें प्रसाद के तौर पर फल, मिष्टान्न के अलावा आटे को भून कर उसमें चीनी मिलाकर एक प्रसाद बनता है जिसे सत्तू ( पंजिरी ) कहा जाता है, उसका भी भोग लगता है।
    सत्यनारायण कथा, सत्यनारायण व्रत कथा, श्री सत्यनारायण व्रत कथा, वैशाख पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण व्रत कथा, सत्यनारायण की असली कथा, सत्यनारायण कथा वीडियो, सत्यनारायण कथा एवं आरती, सत्यनारायण की कथा का रहस्य, सत्यनारायण व्रत कथा आरती, वैशाख पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण कथा, सत्यनारायण पूजा सत्यनारायणाची कथा, श्री सत्यनारायण कथा, सत्यनारायण कथा मराठी, सत्यनारायण कथा कब करें, सत्यनारायण कथा संपूर्ण, सत्यनारायण भगवान की कथा, ऎका सत्यनारायणची कथा, श्री सत्यनारायणजी की आरती, सत्यनारायण व्रत कथा संस्कृत, सत्यनारायण पूजा विधि, सत्यनारायण पूजा, श्री सत्यनारायण व्रत कथा, सत्यनारायण पूजा मराठी, सत्यनारायण पूजा कथा, सत्यनारायण पूजा विधि मराठी, सत्यनारायण भगवान की पूजा, सत्यनारायण कथा एवं आरती, सत्यनारायण पूजा व्रत कथा, वैशाख पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण व्रत कथा, सत्यनारायण पूजा की कथा सामग्री और विधि, कब और कैसे करें सत्य नारायण की पूजा, श्री सत्यनारायण आरती, सत्यनारायण पूजा के लाभ, सत्यनारायण पूजा की विधि, सत्यनारायण पूजा विधी, सत्यनारायण पूजा आरती, श्री सत्यनारायण पूजा
    satyanarayan katha, satyanarayan vrat katha, satyanarayan puja, satya narayan ki katha, satyanarayan bhagwan ki katha, satya narayan vrat katha, katha, satyanarayan ki katha, satyanarayan, satyanarayana katha, shri satyanarayan vrat katha, satyanarayan katha full in hindi, shri satyanarayan katha, satyanarayan aarti, sampoorna shri satyanarayan vrat katha, satya narayan vrat, satyanarayan katha gujarati, satyanarayana, satyanarayan katha in gujarati, full shri satya narayan katha
    #satyanarayanpuja
    #satyanarayankatha
    #satyanarayankatha
    #satyanarayan_katha
    #satyanarayanaarti
    #satyanarayanvratkatha
    #satyanarayanapuja
    #satyanarayanapooja

Комментарии • 8