प्रिय व्यूअर्स, इस यूट्यूब चैनल के शुरुआती समय से ही तमाम साथियों की ओर से यह इच्छा व्यक्त की जा रही थी कि वे विकास सर के लाइव सेशन में भागीदारी करना चाहते हैं। अभी तक कुछ व्यावहारिक कारणों से ऐसा करना संभव नहीं हो पा रहा था, किंतु सर के निर्देश पर हमने इस पर काम किया है और अब ऐसी व्यवस्था बना पाए हैं। अब आप सर के लाइव सेशन से जुड़ सकते हैं और बतौर श्रोता इसमें भागीदारी कर सकते हैं। इसके लिये आपको रजिस्ट्रेशन की एक छोटी सी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस कमेंट के अंत में रजिस्ट्रेशन लिंक है जिस पर क्लिक करके आपको कुछ बुनियादी जानकारियाँ भरनी हैं। इसके बाद आपकी रुचियों और स्थानों की उपलब्धता के अनुसार हम आपको आमंत्रित करने की कोशिश करेंगे। कृपया ध्यान रखें कि फॉर्म भर देने से यह तय नहीं हो जाता कि आपको तुरंत आमंत्रित किया जाएगा। यदि इच्छुक व्यक्तियों की संख्या अधिक हुई तो संभव है कि यह अवसर लंबी अवधि के बाद मिल पाए। हम कोशिश ज़रूर करेंगे कि आपको यथाशीघ्र बुलाएँ। एक और बात! फॉर्म सब्मिट करने के बाद आपको अपनी ओर से कुछ नहीं करना है - न कोई फोन, न मैसेज या ईमेल! संभावना होने पर हमारी टीम खुद ही आपसे संपर्क करेगी। लाइव सेशन में शामिल होने के लिये यह रहा रजिस्ट्रेशन लिंक : vikasdivyakirti.com/register हार्दिक आभार, सोशल मीडिया टीम, चैनल विकास दिव्यकीर्ति
बड़े बड़े पंडित, ज्ञानी , दार्शनिक, महान व्यक्ति पैसे लेकर जो बात समझा नही सके समाज को वो विकास सर बहुत साधारण तरीके से आसानी से समझा रहे है निःसन्देह आपकी इस देश को और बड़े स्तर पर जरूरत है ।
मेरी बहुत तमन्ना थी पढ़ने की पर नही पढ़ पाया लेकिन आपको सुनता हूं तो मेरे अंदर का विद्यार्थी फिर से जागृत हो जाता है बहुत रंज होता है अपनी किस्मत पे कि तीसरी के बाद ही मुझे पढ़ाई रोकनी पड़ी।
Chota muh badi baat...kabir, surdaas bhi padhe likhe nai the, jaha tak adhyatm ka saval hai to mera manna hai ki isme safalta bina padhai k bhi arjit ki ja sakti hai kyu ki isme adhyan khud ka karna hota hai, anter jagat mai utarna padta hai. Kirti sir jin ka udahran dete hai, buddh, mahavir adi sabko gyan khud se hi prapt hua.🙏
मुझे जिन सवालों के जवाब चाहिए थे आज 15 वर्ष बाद लगभग हल हुए, ऐसे महान शिक्षक को धन्यवाद यदि मेरे वश में होता तो इन्हें विश्व रत्न से नवाजता क्योंकि सर जी को सुनकर मुझे मेरा मार्ग मिल गया है यह मेरे इस जन्म के मार्गदाता हैं। हे विश्व शक्ति आपकी विकास सर पर विशेष कृपा बनी रहे।🙏
भैया, आज के सेशन का आखिरी सवाल जवाब सुन कर ऐसा लगा मानो जीवन का सार मिल गया। वाह। इरादा + कर्म + संयोग = सफलता ❣️🔥🌟🌼🙏 तीन से चार एपिसोड में ही सर् ने धुआं मचा दिया। सोचता हूँ जब आप 30वे या 300 वे एपिसोड पर होंगे..... वाकई में होमो सेपियंस का निर्माण होता दिखेगा !! 💐💐 धन्यवाद विकास सर् और टीम दृष्टि। आभार 🙏🙏
मैंने जीवन में कभी भी दर्शन नहीं पढ़े, पहली बार आपसे सब कुछ इतना अच्छे से समझ आ गया और बहुत मजा आ रहा है , सर ये मुश्किल चीजों को भी सरलता से पेश करना, आपकी बहुत बड़ी योग्यता है।
आपका प्रत्येक क्लास क्या प्रत्येक शब्द और वाक्य बहुत ही intresting और ज्ञानवर्धक होता है ...... बहुत बहुत धन्यवाद सर🙏🙏 कौन -कौन चाहता है कि ये सीरीज लगातार चलती रहे?
The best thing about Vikas sir's teaching style of philosophy is that he do not try to impose an idea/concept on you.He is realy inculcating the methods of neither believing any idea blindly nor rejecting it foolishly.He is simply enhancing the reasoning ability in us.I am not a UPSC aspirant but very eagerly listen you lectures.May God bless you with best of healy. Thanks 🙏🙏🙏
Yes that's why I like his videos. Vikas sir ideology of not imposing his thoughts on other is similar to Lord Buddha. And so I deeply respect vikas sir.
@@muhammadsameer9041 Vikar sir ne logical reasoning k saath ans Kia h to God ka presence hai us koi approve or disapprove nai Kia is correct. Yaha hum belief ki baat nahi kar rahe hai. Belief Hamesha ye Bata ki muze Pata hai ya nahi Pata hai. Ek teacher or student ko logical thoughts present karne hote hai. Jabki ek dharmic insaan apni thought process vakta karta hai. Please excuse if there are any errors if was not able to express myself in text.
Ohhhhh so actually telling you what philosophies/indian philosophies have to say is forcing the idea upon you? What crap bro!! Kya pata chala aapko isme sankhya philosophy ke baare m???? Ya advait ke baare m.. Ya KISI BHI SINGLE PHILOSOPHY k baare m?? HE IMPOSED HIS NARRATIVE ON YOU!!! Kya knowledge h tumhare paas philosophy ko defend krne ki? Ya judge krne ki k ye insaan sahi bol raha hai ya nahi?? Tell me HONESTLY... EK BHI BAAR SAANKHYA DARSHAN KRKE SEARCH KIA RUclips PE??? philosophy k 1st year k bachche jyada better padhaate hain!! Andhe bane pade hain aap Uncleji bura mat maaniyega par aise logo k dhakoslo m aane se pehle KM DE KM EK BAAR to apne darshan shaashtro k baare m thoda khud jaanne ki koshish karo!!
1:40 Ways to find ultimate reality 2:58 what is metaphysics 8:18 how it all started 10:22 two approaches to phillosophy 13:00 diff b/w philosophers scientists and religion 16:40 two que of ultimate reality nature and number 19:30 pluralism dualism and monism 30:33 advait 34:30 on the basis of nature 38:30 spinoza neutrall rene decarte dualism 44:50 quantum physics 54:10 reln b/w sankhya and qntm phy 54:50 quantum entanglement 59:00 Relation b/w charwak and AI 1:03:00 only consiousness adi shankaracharya hegel berkley yogvigyan 1:12:50 neutralism spinoza W james bertand russel 1:15:20 story of men who goes to society where everyone is blind 1:20:00 dualism sankhya ramanuja plato aristotle rene decarte 1:21:00 summary of lecture 1:26:30 poem
1.41.33 wo last que jiska ans I think sabko chahiye hota hai, bahut ache se samjhaya sir ne. Mai bhi bahut paresan tha is que se but jaisa sir ke sath hua tha waise hi mere bhi sir ka Patthar utar gya. 😅
I am a doctor currently practicing medicine in india.I am on the path of spirituality and philosophy and i can't thank god enough that i found out your channel sir.Your unbiased and logical way of discussing is unparalleled.Eager to here more from you and hope to have a healthy debate session with you.
@@DigitalDharmguru bhai kya wrong ya galat bata diya puri video me batao. Aur Vikas sir ne khud kaha tha ek video me ki unhone 8 saal pura dub ke philosophy padi aur padae hai Western bhi and Indian bhi esliye ye ilzam mat lagao ki unhone indian Philosophy nhi padi hai sahi se. Unhone khud bola hai ki Upanishads ko generally World ki highest philosophies me consider kiya jata hai.
@@DigitalDharmguru bhai thik hai agar apko pata hai ultimate truth kya hai to hame bata dijiye hum janana chahte hai, humne kae darwajo pe dastak di hai par noor ye didar ke liye bhi taraste hai.
पढ़ाई से मतलब आपकी बुद्धिमानी का पता नही लगाया जा सकता ,उस समय आपकी परिस्थितियों से आप ना पढ़ पाए हो आपका इंटरेस्ट पढ़ाई मे उम्र के हिसाब से उस वक्त उस पढ़ाई में ना रहा हो जा आपके हालात जा माहौल अनुकूल नही था ,पढ़ाई से आप अपने से पूर्व व्यक्तियों के बारे मे जा मजूद व्यक्तियों ने जो लिख के छोड़ा है वो पढ़ और अपना अनुभव लिख सकते है मे भी ज्यादा पढ़ा लिखा नही।
सर फिलोसॉफी की भाषा में अगर चले तो Metaverse में जो इंसान आपको कंट्रोल कर रहा है, वो सच में बहुत बड़ा खिलाड़ी है। आपकी ज्ञान को नमन है सर। आपकी बाते सुनते सुनते 2 घंटे कब बीत जाए पता नही चलता।❤
दर्शन एक मुश्किल विषय है महान थे वो दार्शनिक जिन्होंने इसका वर्णन किया, मगर गुरुदेव आप उनसे भी महान हैं की आप उनके दर्शन और उनके वर्णन दोनो की व्याख्या कर रहें हैं।
Dear Sir, I am a Ph.D. scholar of medical sciences but I am always interested in multiple different domains, especially philosophy. It is very time-consuming for me to do my research in other fields to feed my curiosity because my own field is already very time-consuming. It's so wonderful of you that you are summarizing such big and deep topics in your lectures that too with such immensely beautiful explanations. I am grateful that you are doing this.. in a way which is not filled with your personal opinion which gives everyone a chance to think and make their own. I hope that more people find your videos.
सर आपके लेकचर से सिर्फ ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन को बेहतर तरीके से जीने की भी सीख मिलती है।आपको हृदय से नमन सर🙏🙏🙏। गुरु गोविंद दो खड़े, काके लागूं पाय, बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताए! सर कबीर जी ने जिस गुरु की बात की है हमारे लिए तो वो आप ही है।🙏
@@prabhakarmishra2734 ye sir apni baat nhi kr rhe hain sir bas itna bta rhe hain ki logo ne kya kya socha hai to just chill. And dusri baat ultimate truth ke bare me sab kuch uncertain hai to ye bolna ki yr wha Tak nhi pahuche hain ya ye jyada sach hai...bas murkhta hai. Jo manna hai aap maniye but ye mat boliye ki main hi sach hu baaki sab jhuth h. Duniya ki koi theory nhi h jo duniya ki (duniya kr pare ki) sari chijo ko accurately describe kar paye.
🙏 विकास दिव्याकिर्तीका शिक्षण शैली अच्छा हे । जिस तरीके से वह दर्शन पढा रहा हे यह दर्शन समझने के लिए सरल तरिका हे । दर्शनका दर्शन हि अन्तिम सत्य हे । दर्शन पढ्ने से ज्ञान मिलता हे । पर , दर्शन होने से दर्शनका अनुभव होता हे । अन्तिम सत्यका अनुभव होना ही दर्शन हे और वह अन्तिम सत्य में एक हो के अनेक हुँ , अनेक हो के एक हुँ । अनेकतामें एकता , एकतामें अनेकता , यही अन्तिम सत्य हे । अन्तिम सत्यका अनुभुति होना ही बुद्धत्व प्राप्ति हे और ईन्सान जितेजी मुक्त हो जाता हे । ❤️🙏🕊️🔔🌎️🙏🙇♂️
Sir I'm not a UPSC aspirants but watch your every video regularly मेरे पूरे life में एक यही टीचर जो बिना कोई अवरुद्ध या स्क्लिप के हमे पूरे वीडियो contunous देखने मे मजबूर k कर देते हैं
I think he is not just a UPSC coach, he is guiding the entire youth of our nation towards a rationale and a progressive path . Thanks for educating us sir.
आज दिमाग घूम गया,हर एपिसोड देख रहा हूँ,वास्तव में जिन्होंने सोचा,कैसे सोच लिया,क्या उनका चिंतन रहा होगा, आपके एक्सप्लेन करने का तरीका बहुत ही शानदार है,अब दर्शन में रस आ रहा है,जय हिंद
I have read so much philosophy over the past three decades, yet Vikas makes me realise that I am just starting out on my journey. Incredible lecture series.
I am 60 years old science student now and have no intensions nor eligible for any exams still eagarly listening vikas sir since i new him about 4 months back from now. Most useful knowledge i am gaining from him day to day.
विनम्रता से भरपूर व्यक्तित्व के धनी है विकास सर मैं प्रणाम करता हूं ऐसे महान व्यक्तित्व को आप जैसे गुरु का आशीर्वाद हम पर बना रहे यही चाहते हैं आपसे प्रणाम गुरुजी 🤲🤲🤲
सर आपने बहुत ही सुंदरता एवं सरलता से सब कुछ विश्लेषण किया है। किंतु एक सवाल मन मे आ रहा है, बह कि आप कहते है कि चेतना, विचार स्धान , भौतिक पदार्थ को नही धारण करते??? किंतु यह अगर व्यक्ति सापेक्ष है, इसलिए हर किसी को नोबेल तो नही मिल सकता है, हर कोई आईस टाईन तो नही हो सकता है? तो क्या यह मानना गलत होगा की विचार ,चेतना, भलेही न दिखाई दे किंतु व्यक्ति सापेक्ष जरूर होते होगे? उन्ही लोगो को ऐसे उन्नत वियार का आना भी एक पहेली ही है? क्या यह कर्म सिध्दांत की नींव पर आधारित होता है? आपसे क्षमस्व अगर गलत जिज्ञासा के पुछताछ के लिए 🌸🌼🌸 🙏🙏
Sir आपका ज्ञान अभूतपूर्व है, आप इस सदी के महान शिक्षक है,आप किसी भी विषय को इट्रेस्टिंग बना देतें है,आपको ही देख के हमारे पढ़ने और जानने की इच्छा का स्तर सातवें आसमान में पहुंच गया है ..। और सच कहूं तो जिज्ञासा का स्तर इस कदर बढ़ चुका है की 7 दिन 7 साल जैसे लगता है।।
Vikas Sir. Salutes to you. You have summed up the entire philosophy to your audience, which required 38 years to understand starting from The Story of Philosophy by Will Durant to the present. I am a Civil Engineer selected as UPSC Engineering Services. As an Civil Services Aspirant I just missed. My optionals were sociology for three attempts and Anthropology in the 4th attempt, Civil Engineering being being the other optional. I am planning to teach for competitive exams. Your model of teaching is my inspiration. Dr S A Basha.
I am 70 years old . Love to listen your lectures. My first introduction to philosophy. I feel , many of your speeches are reflections of my own thoughts. If possible, please make full videos on subjects like... God. Memories Brain functioning Universe Quantum physics M.N.Roy Philosophy of science Cosmos. Time Thanks a lot 🙏
विकास दिव्यकीर्ति ~ केवल नाम नहीं, भावना है, ऐसा ज्ञान का सागर है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति गोता लगाना चाहता है. Emotions of Millions of Students.💯♥️♥️♥️🙏👍
I am 43 and not preparing for any entrance or Rank or Post But I am glad to Listen to someone who has So much knowledge and is such a Great And Honest Speaker, who speaks for the Betterment of Youth, For Educating in thr Real Sense.. God Bless You Vikas Ji God Bless All
मैं भी चाहूंगी ये सीरीज जारी रहे . . सर जो विषय आपने चुना है . . उसकी जितनी तारीफ करूं कम है . . इतनी सहजता . . नम्रता . . और असाधारण वक्तव्य . . शब्द कम हैं क्या क्या लिखू सर . . 👌❤️🙏🙏
आदरणीय विकास दिव्यकीर्ति जी आप वाकई बहुत ही तार्किक प्रश्न उठा रहे हो और स्वयं ही उनके उनके धार्मिक दृष्टिकोण से दार्शनिक दृष्टिकोण से एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से उत्तर भी दे रहे हो आप eye-opening का काम कर रहे हो
जिसे दिखता है वो चेतन है,जो दिखाई पड़ता है वो जड़ है... आप विश्व के सबसे महान अध्यापकों, शिक्षकों में से हैं... कोई शब्द नहीं है आपकी असीमित विद्वता,व अनंत ज्ञान के लिए...
गांव के कही कशबो में ऐसे भजन और लोकगीत हे जो आप विस्तार से समझाते हे वैसी ही मनोविज्ञानिकता होती हे, गाते है सबलोग जिसदीन समज में आजाएगा तो अदभुत दर्शन हे,लेकिन आपके जैसा कोई समजानेवाला नही हे..आपको सादर नमन...🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत आनंद आया । विज्ञान , दर्शन दोनों मिलते लग रहे हैं। आपने सभी दर्शनों को एक ही बार में बताया ये अद्भुत है । भगवान और पुनर्जन्म अनुत्तरित हैं ये तो वेद और बुद्ध दोनों मानते हैं । शरीर और दिमाग़ दोनों जुड़े हैं ये पतंजलि योग सूत्र में स्पष्ट है।
सर आपकी आवाज, आपका लहजा, आपके पढ़ाने का तरीका, आपका ज्ञान, बहुत ही उम्दा है ।सर,ज्ञान की धारा ऐसे ही बहती रहे और आप हमेशा स्वस्थ रहें और हम लोगों को अपने ज्ञान से संचित करते रहे। चरण स्पर्श🙏🙏🙏
i have planned to take anthropology as my optional but after seeing your class I think I should have taken philosophy as optional this class has more fun and thrill than watching Netflix webseries . just love the way you teach huge respect 🙏🙏🙏
चेतना (ज्ञान) के विकास के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया!! 🤍🌻 ये सीरिज ऐसे ही आगे चलती रहे, इस चैनल को शुरू करने के लिए आपका धन्यवाद। मेरे जैसे कितने ही लोगो को इस जीवन में ये जानने और समझने का मौका मिला नहीं तो शायद ये जन्म ऐसे ही निकल जाता। 🙏🏻 और भी प्रिय भाव उत्पन हो रहे हैं आपके सम्मान के प्रति मगर *शब्दो से व्यक्त करना संभव नहीं!* :-)
I am from science background . So I found little bit difficulty to understand but still I love to watch this series . I watched this video back to back 2 times .. 🥰 .. philosophy is the best 👍.
आपके इस चलचित्र माध्यम से कई वर्षो का ज्ञान कुछ ही समय में प्राप्त हो गया आपको कोटि कोटि प्रणाम।🙏 और हृदय से अर्थात दांए मस्तिक से आभार व्यक्त करते हैं।
Acharya Divyakirtiji surprisingly I feel the same when I was listening to Osho 35 years ago, “ke dil abhi bhara nahi”, please upload all your discourses on Philosophy & ethics for common men. It will be life-changing for many. You are gifted!!!
I am 8th pass . But I still interested in philosophy. And I am reading the book you recommend. Sophis world. Thanks you for sharing knowledge to people like us
मेरे कई “विचार” ध्वस्त हो रहें हैं, कई “नये” बन रहे हैं …कन्फ़्यूज हो रहा हूँ या “दार्शनिक” हो रहा हूँ 😮😮… “बहुत पढ़ना चाहिए… बहुत पढ़ना होगा” ✨✨💛💙 धन्यवाद गुरुदेव 🙏🏽🙏🏽🙌🏽
This series is going to be a milestone for those who have passionate love for philosophy (specially for those who have limited resources and Hindi speaking crowd). And I have intuitive reasoning that sir will be remembered for a long time because of his approach and initiatives. Looking forward to the next lecture Thank you sir
I can't even imagine how much information Sir must have obtained through studies and how much labor he must have put in. Sir rightly said that he spent most of his time in studies. Sir is a blessing for this era. I salute sir.🙏🙏🙏🙏🙏
सत्य का शाब्दिक अर्थ होता है सते हितम् यानि सभी का कल्याण। इस कल्याण की भावना को हृदय में बसाकर ही व्यक्ति सत्य बोल सकता है. एक सत्यवादी व्यक्ति की पहचान यह है कि वह वर्तमान, भत अथवा भविष्य के विषय में विचार किये बिना अपनी बात पर दृढ़ रहता है🙏🙏🙏🙂🙂🙂
गुरु देव को सादर प्रणाम अगर आप जैसा गुरु इस दुनिया में नही होता तो शायद ये संपूर्ण और महत्वपूर्ण जानकारी मेरी लिए सदैव unknown ही रहती। बहुत आभार एवम् huge respect for you Guru Dev... You are my ideal 🙏🙏🙏
दिव्यकिर्ती सर आपने विषय को अद्भुत तरीके से समझाया ! जीवन काफी सरल-सहज है, मध्य मार्ग अपनाये, ना ज्यादा ना कम, सजगता एवं करुणा के साथ वर्तमान में जीना ही अंतिम सत्य हैं!🌹🌹🙏
Vikas sir आपके वीडीओ को देखने के बाद मेरे मन मे जो बात समझ मा आ रही हैं जड़ और चेतन को Dualism सही कहा गया । कारण action and reaction का मतलब चेतन है तो वहीं जड़ appearance है । और ये दोनों का अनुभव हम अलग अलग रूप नहीं कर सकते । जो चीज़ दिखाई देती हैं या अनुभव होती है वो जड़ है । और इसका action भी है । जब कोई दो चीज मिले तो reaction है। और हर जड़ मे देखा जा सकता है ।और यही जड़ और चेतन है।
प्रिय व्यूअर्स,
इस यूट्यूब चैनल के शुरुआती समय से ही तमाम साथियों की ओर से यह इच्छा व्यक्त की जा रही थी कि वे विकास सर के लाइव सेशन में भागीदारी करना चाहते हैं। अभी तक कुछ व्यावहारिक कारणों से ऐसा करना संभव नहीं हो पा रहा था, किंतु सर के निर्देश पर हमने इस पर काम किया है और अब ऐसी व्यवस्था बना पाए हैं।
अब आप सर के लाइव सेशन से जुड़ सकते हैं और बतौर श्रोता इसमें भागीदारी कर सकते हैं। इसके लिये आपको रजिस्ट्रेशन की एक छोटी सी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस कमेंट के अंत में रजिस्ट्रेशन लिंक है जिस पर क्लिक करके आपको कुछ बुनियादी जानकारियाँ भरनी हैं। इसके बाद आपकी रुचियों और स्थानों की उपलब्धता के अनुसार हम आपको आमंत्रित करने की कोशिश करेंगे।
कृपया ध्यान रखें कि फॉर्म भर देने से यह तय नहीं हो जाता कि आपको तुरंत आमंत्रित किया जाएगा। यदि इच्छुक व्यक्तियों की संख्या अधिक हुई तो संभव है कि यह अवसर लंबी अवधि के बाद मिल पाए। हम कोशिश ज़रूर करेंगे कि आपको यथाशीघ्र बुलाएँ।
एक और बात! फॉर्म सब्मिट करने के बाद आपको अपनी ओर से कुछ नहीं करना है - न कोई फोन, न मैसेज या ईमेल! संभावना होने पर हमारी टीम खुद ही आपसे संपर्क करेगी।
लाइव सेशन में शामिल होने के लिये यह रहा रजिस्ट्रेशन लिंक :
vikasdivyakirti.com/register
हार्दिक आभार,
सोशल मीडिया टीम,
चैनल विकास दिव्यकीर्ति
Good Evening sir 🙏🙏🙏🙏🙏
class 12th student is eligible for the program 🤔🥰
Thanks you so much Sir 🥰
Sir mujhe to sab sahi hi lag raha hai samajh nahi aa raha galat kisko bolu😐🙄🙄
Aapke charno me koti koti Naman guruvar
बड़े बड़े पंडित, ज्ञानी , दार्शनिक, महान व्यक्ति पैसे लेकर जो बात समझा नही सके समाज को वो विकास सर बहुत साधारण तरीके से आसानी से समझा रहे है निःसन्देह आपकी इस देश को और बड़े स्तर पर जरूरत है ।
अद्भुत ! एक भूखे इंसान को भोजन मिलने पर जो तृप्ति होती है.....वही तृप्ति मुझ जिज्ञासु को आपके वीडियोस देख कर होती है....बहुत बहुत धन्यवाद !
Me too
🤚🏼
Hi
👍👍
❤ you are unique
मेरी बहुत तमन्ना थी पढ़ने की
पर नही पढ़ पाया लेकिन आपको सुनता हूं तो मेरे अंदर का विद्यार्थी फिर से जागृत हो जाता है बहुत रंज होता है अपनी किस्मत पे कि तीसरी के बाद ही मुझे पढ़ाई रोकनी पड़ी।
Chota muh badi baat...kabir, surdaas bhi padhe likhe nai the, jaha tak adhyatm ka saval hai to mera manna hai ki isme safalta bina padhai k bhi arjit ki ja sakti hai kyu ki isme adhyan khud ka karna hota hai, anter jagat mai utarna padta hai. Kirti sir jin ka udahran dete hai, buddh, mahavir adi sabko gyan khud se hi prapt hua.🙏
@@vishaldhasmana3613
Mai adhyatam ki baat nahi kar raha Bhai
Mai padhai ki baat kar Raha hu.
I am 60 years old, but I love your lectures. If you can make a series of these lectures, it will be a great pleasure for common people like me.
@uday khare
भज गोविन्दं भज गोविन्दं,
गोविन्दं भज मूढ़मते।
संप्राप्ते सन्निहिते काले,
न हि न हि रक्षति डुकृञ् करणे॥
ये सीरीज ही है साहिब । बस फॉलो दिव्य कृति सर का चैनेल
सर आपको सुनने के बाद लगता है दार्शनिक आपके जैसे ही होते होंगे
BB
I am a 75 year old student. Deeply connected to Dr. Divyakirti. He deserves his DIVYA KIRTI.
A man is always a student...you're best definition of this
Mere Dadaji bhi 75 year old hai
I am also 60years women who like Philosophy very much Dr Divyakirti helps me truly thanks Sir Ji 🙏
निहायती जंगली हो@@KK-rq7ik
hats off you dada ji
मुझे जिन सवालों के जवाब चाहिए थे आज 15 वर्ष बाद लगभग हल हुए, ऐसे महान शिक्षक को धन्यवाद यदि मेरे वश में होता तो इन्हें विश्व रत्न से नवाजता क्योंकि सर जी को सुनकर मुझे मेरा मार्ग मिल गया है यह मेरे इस जन्म के मार्गदाता हैं। हे विश्व शक्ति आपकी विकास सर पर विशेष कृपा बनी रहे।🙏
आधुनिक भारत के जनता के विकास के लीये आपका योगदान बहुत बडा है सर .
धन्यवाद आपका और आपके ग्यान का !
भैया, आज के सेशन का आखिरी सवाल जवाब सुन कर ऐसा लगा मानो जीवन का सार मिल गया। वाह। इरादा + कर्म + संयोग = सफलता ❣️🔥🌟🌼🙏
तीन से चार एपिसोड में ही सर् ने धुआं मचा दिया। सोचता हूँ जब आप 30वे या 300 वे एपिसोड पर होंगे..... वाकई में होमो सेपियंस का निर्माण होता दिखेगा !! 💐💐 धन्यवाद विकास सर् और टीम दृष्टि। आभार 🙏🙏
मैंने जीवन में कभी भी दर्शन नहीं पढ़े, पहली बार आपसे सब कुछ इतना अच्छे से समझ आ गया और बहुत मजा आ रहा है , सर ये मुश्किल चीजों को भी सरलता से पेश करना, आपकी बहुत बड़ी योग्यता है।
ज्ञान बहुतों के पास होता है किंतु आपके पास ज्ञान के साथ उसकी प्रस्तुति करने की जो सहज शैली है वह आपको अद्वितीय बनाती है। सादर प्रणाम।।
धन्यवाद सर जितना समझ रहा हूं सोच पा रहा हूं उतनी ही जिज्ञासा बढ़ती जा रही है, ये पहले से ही था पर अब लग रहा है की घाव कुरेद दिया गया हो,,,
आपका प्रत्येक क्लास क्या प्रत्येक शब्द और वाक्य बहुत ही intresting और ज्ञानवर्धक होता है ......
बहुत बहुत धन्यवाद सर🙏🙏
कौन -कौन चाहता है कि ये सीरीज लगातार चलती रहे?
U RR
Uu
P
Yes
अबे चुटिये ये ब्रह्मण भगाओ मिशन पे है
The best thing about Vikas sir's teaching style of philosophy is that he do not try to impose an idea/concept on you.He is realy inculcating the methods of neither believing any idea blindly nor rejecting it foolishly.He is simply enhancing the reasoning ability in us.I am not a UPSC aspirant but very eagerly listen you lectures.May God bless you with best of healy. Thanks 🙏🙏🙏
Yes that's why I like his videos.
Vikas sir ideology of not imposing his thoughts on other is similar to Lord Buddha. And so I deeply respect vikas sir.
@@muhammadsameer9041 Vikar sir ne logical reasoning k saath ans Kia h to God ka presence hai us koi approve or disapprove nai Kia is correct.
Yaha hum belief ki baat nahi kar rahe hai.
Belief Hamesha ye Bata ki muze Pata hai ya nahi Pata hai.
Ek teacher or student ko logical thoughts present karne hote hai. Jabki ek dharmic insaan apni thought process vakta karta hai.
Please excuse if there are any errors if was not able to express myself in text.
Really... HE is the true TEACHER of this era... HE has the knowledge as well as ''ज्ञान''
Ohhhhh so actually telling you what philosophies/indian philosophies have to say is forcing the idea upon you? What crap bro!!
Kya pata chala aapko isme sankhya philosophy ke baare m???? Ya advait ke baare m.. Ya KISI BHI SINGLE PHILOSOPHY k baare m?? HE IMPOSED HIS NARRATIVE ON YOU!!!
Kya knowledge h tumhare paas philosophy ko defend krne ki? Ya judge krne ki k ye insaan sahi bol raha hai ya nahi??
Tell me HONESTLY... EK BHI BAAR SAANKHYA DARSHAN KRKE SEARCH KIA RUclips PE??? philosophy k 1st year k bachche jyada better padhaate hain!!
Andhe bane pade hain aap Uncleji bura mat maaniyega par aise logo k dhakoslo m aane se pehle KM DE KM EK BAAR to apne darshan shaashtro k baare m thoda khud jaanne ki koshish karo!!
@@gauravmehra5454 kya likha tha?
दुनिया की आबादी 800 करोड़ है और आप कई मनुष्यों की प्रेरणा है। आप यह सीरीज निरंतर चलाते रहिए।😍😇
Fortunately or unfortunately..i am one of them..🙂
How u calculate 125 cr. Have u asked each one of them that they are inspired.
Kuch vi
"चेतन और अचेतन के पार है आत्मा", ये जानोगे तभी आप आत्मा को जान पाओगे
और ज्यादा जानना है तो AKAH ANAM CHANNEL SE SUNIYE IS TOPIC KO
Pakistan, Nepal aur Bangladesh wale bhi kuchh hai unhe bhi count kr lo
abe lodu sawa so crore means 125 crore..where you guys audience is 15 lakh..bc padlo chutiya mat bano..
chut na chuchi bate uchi uchi..
1:40 Ways to find ultimate reality
2:58 what is metaphysics
8:18 how it all started
10:22 two approaches to phillosophy
13:00 diff b/w philosophers scientists and religion
16:40 two que of ultimate reality nature and number
19:30 pluralism dualism and monism
30:33 advait
34:30 on the basis of nature
38:30 spinoza neutrall rene decarte dualism
44:50 quantum physics
54:10 reln b/w sankhya and qntm phy
54:50 quantum entanglement
59:00 Relation b/w charwak and AI
1:03:00 only consiousness adi shankaracharya hegel berkley yogvigyan
1:12:50 neutralism spinoza W james bertand russel
1:15:20 story of men who goes to society where everyone is blind
1:20:00 dualism sankhya ramanuja plato aristotle rene decarte
1:21:00 summary of lecture
1:26:30 poem
thanks bhai
1.41.33 wo last que jiska ans I think sabko chahiye hota hai, bahut ache se samjhaya sir ne. Mai bhi bahut paresan tha is que se but jaisa sir ke sath hua tha waise hi mere bhi sir ka Patthar utar gya. 😅
I am a doctor currently practicing medicine in india.I am on the path of spirituality and philosophy and i can't thank god enough that i found out your channel sir.Your unbiased and logical way of discussing is unparalleled.Eager to here more from you and hope to have a healthy debate session with you.
sahi kaha bhai Sahi kaha andho mein kana Raja hai
kant ka bhakt he
@@DigitalDharmguru bhai kya wrong ya galat bata diya puri video me batao. Aur Vikas sir ne khud kaha tha ek video me ki unhone 8 saal pura dub ke philosophy padi aur padae hai Western bhi and Indian bhi esliye ye ilzam mat lagao ki unhone indian Philosophy nhi padi hai sahi se. Unhone khud bola hai ki Upanishads ko generally World ki highest philosophies me consider kiya jata hai.
@@DigitalDharmguru bhai thik hai agar apko pata hai ultimate truth kya hai to hame bata dijiye hum janana chahte hai, humne kae darwajo pe dastak di hai par noor ye didar ke liye bhi taraste hai.
@@DigitalDharmguru aapne Brahma sutra padha hai, me aapse jaanna chahunga antim Satya ke baare me
*मध्यस्थ दर्शन पर जरूर विडिओ बनाईएगा क्योंकि आप बहुत बडिया काम कर रहे है*
सिनेमाघर में फिल्म देखने से अच्छा है कि सर के लेक्चर सुनें। सर असली हीरो हैं और जो उनको फॉलो करेंगे वो भी हीरो बन जाएंगे असल जीवन में।
Jai ho
Sir ❤
50 साल का मैं अनपढ़ विद्यार्थी हु,जो आज आप को धन्यवाद देता हूं ,जो ढूंढ रहा था उसे कुछ हद तक आप के द्वारा मिल रहा है।
Aacharya Prashant , RUclips channel पर भी इसी कांसेप्ट के बढ़िया वीडियो देखे हैं मैंने आप भी देख सकते है..
भाई अनपढ़ का मतलब अंगूठा छाप,आप को तो लिखना और पढ़ना भी आता है🙄😁
पढ़ाई से मतलब आपकी बुद्धिमानी का पता नही लगाया जा सकता ,उस समय आपकी परिस्थितियों से आप ना पढ़ पाए हो आपका इंटरेस्ट पढ़ाई मे उम्र के हिसाब से उस वक्त उस पढ़ाई में ना रहा हो जा आपके हालात जा माहौल अनुकूल नही था ,पढ़ाई से आप अपने से पूर्व व्यक्तियों के बारे मे जा मजूद व्यक्तियों ने जो लिख के छोड़ा है वो पढ़ और अपना अनुभव लिख सकते है मे भी ज्यादा पढ़ा लिखा नही।
Nhi uncle aap padhe likhe hai
Tum yar anpad ho fir likha kaise h
सर फिलोसॉफी की भाषा में अगर चले तो Metaverse में जो इंसान आपको कंट्रोल कर रहा है, वो सच में बहुत बड़ा खिलाड़ी है। आपकी ज्ञान को नमन है सर। आपकी बाते सुनते सुनते 2 घंटे कब बीत जाए पता नही चलता।❤
विकास सर ने भारत मे शिक्षा की क्रांति लाया है
ज्ञान का दीप जगा दिया है 🙏😎
ji
Yes
Land ki kranti 100000 fees le che.
Vishudh chutiyapa kahe kar rahe ho bade bhaiya
इनके जैसा teaching ablity शायद ही किसी के पास है
ऐसे ज्ञान का प्रवाह लगातार बहना चाहिए।
बहुत बहुत धन्यवाद हम सबके के आदरणीय सर श्री विकास दिव्यकीर्ति 🤗🤗🥰🥰🥰🥰🥰
Love you lots sir ❤️ 😍😍😍😍😍😍😍
This channel is Bigger than any University in the World and vikas sir is the best professor of that University. Salute to you sir🙏🙏❤❤
*मध्यस्थ दर्शन पर जरूर विडिओ बनाईएगा क्योंकि आप बहुत बडिया काम कर रहे है*
*मध्यस्थ दर्शन से मानवजाति की सारी जिज्ञासाए शांत होने की पूरी संभावना है*
True...
True
100%
दर्शन एक मुश्किल विषय है महान थे वो दार्शनिक जिन्होंने इसका वर्णन किया, मगर गुरुदेव आप उनसे भी महान हैं की आप उनके दर्शन और उनके वर्णन दोनो की व्याख्या कर रहें हैं।
Dear Sir, I am a Ph.D. scholar of medical sciences but I am always interested in multiple different domains, especially philosophy. It is very time-consuming for me to do my research in other fields to feed my curiosity because my own field is already very time-consuming. It's so wonderful of you that you are summarizing such big and deep topics in your lectures that too with such immensely beautiful explanations. I am grateful that you are doing this.. in a way which is not filled with your personal opinion which gives everyone a chance to think and make their own. I hope that more people find your videos.
Only one who understand things better than any saint can deliver like this. He's So Rare. Totally rare.
A very open-ended, humble, and self-clarifying lecture ..
'Sab siddi Sahaje paaiye, jo mann jogi hoye..'
.tks
'
Will you marry me डॉक्टर साहिबा😂
सत्य की खोज और philosophy पर इस series को कृपया बनाए रखे सर इच्छुक व्यक्तियों को इतना अच्छा ज्ञान और जानकारी आपसे ही मिल सकता है🙏🙏
मैं मानता हूं सबसे बेस्ट टीचर है विकास दिव्यकीर्ति सर । ऐसे टीचरों के चरणों को कोटि-कोटि नमन
Ek bar personally milkar itne salute kardena sir ko🤣
I am now 16 years old and I fall in love with philosophy. A grateful love for you sir 🙏
I am lying in the hospital bed and watching your video, I have forgotten the pain of the operation.thank you sir❤️
Get well soon bro
Get well soon brother
bhagvan jaldi apko thik kre
आप विषय को अत्यंत सहज तरीके से पढ़ाते है और गौर करने वाली बात ये है कि पाठकगण केवल परीक्षार्थी ही नहीं बल्कि बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी है।😊😊
सर आपके लेकचर से सिर्फ ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन को बेहतर तरीके से जीने की भी सीख मिलती है।आपको हृदय से नमन सर🙏🙏🙏।
गुरु गोविंद दो खड़े, काके लागूं पाय, बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताए!
सर कबीर जी ने जिस गुरु की बात की है हमारे लिए तो वो आप ही है।🙏
भाई मेरे सर अभी वास्तविक सत्य पर नहीं पहुंचे सत्य विचार और वास्तु दोनो से परे हैं।
सत्य वचन
@@prabhakarmishra2734 ye sir apni baat nhi kr rhe hain sir bas itna bta rhe hain ki logo ne kya kya socha hai to just chill.
And dusri baat ultimate truth ke bare me sab kuch uncertain hai to ye bolna ki yr wha Tak nhi pahuche hain ya ye jyada sach hai...bas murkhta hai. Jo manna hai aap maniye but ye mat boliye ki main hi sach hu baaki sab jhuth h.
Duniya ki koi theory nhi h jo duniya ki (duniya kr pare ki) sari chijo ko accurately describe kar paye.
🙏🙏
जिसके दिमाग की नसे ब्लॉक हो तो ये वीडियो पूरा देखे नसें भड़क उठेंगी अगर ठीक से सुना तो 😂
🙏
विकास दिव्याकिर्तीका शिक्षण शैली अच्छा हे । जिस तरीके से वह दर्शन पढा रहा हे यह दर्शन समझने के लिए सरल तरिका हे । दर्शनका दर्शन हि अन्तिम सत्य हे । दर्शन पढ्ने से ज्ञान मिलता हे । पर , दर्शन होने से दर्शनका अनुभव होता हे । अन्तिम सत्यका अनुभव होना ही दर्शन हे और वह अन्तिम सत्य में एक हो के अनेक हुँ , अनेक हो के एक हुँ । अनेकतामें एकता , एकतामें अनेकता , यही अन्तिम सत्य हे । अन्तिम सत्यका अनुभुति होना ही बुद्धत्व प्राप्ति हे और ईन्सान जितेजी मुक्त हो जाता हे ।
❤️🙏🕊️🔔🌎️🙏🙇♂️
दर्शन जैसे गूढ़ विषय को इतने सटीक और तथ्यात्मक व्याख्यान बता देता है कि आप ने कितना गहन अध्ययन किया होगा हमारे लिए.. धन्यवाद सर
Sir I'm not a UPSC aspirants but watch your every video regularly
मेरे पूरे life में एक यही टीचर जो बिना कोई अवरुद्ध या स्क्लिप के हमे पूरे वीडियो contunous देखने मे मजबूर k कर देते हैं
I think he is not just a UPSC coach, he is guiding the entire youth of our nation towards a rationale and a progressive path . Thanks for educating us sir.
What a line ❤
"पैर में जूता हो ना हो मगर हाथ में किताब होना जरूरी है ✨💫
आज दिमाग घूम गया,हर एपिसोड देख रहा हूँ,वास्तव में जिन्होंने सोचा,कैसे सोच लिया,क्या उनका चिंतन रहा होगा, आपके एक्सप्लेन करने का तरीका बहुत ही शानदार है,अब दर्शन में रस आ रहा है,जय हिंद
देश के सबसे प्रभावशाली सिद्दांतवादी शिक्षकों मे से एक हैं विकास सर ❣️❣️
I have read so much philosophy over the past three decades, yet Vikas makes me realise that I am just starting out on my journey. Incredible lecture series.
That's the spirit of a true learner.👍
I am 60 years old science student now and have no intensions nor eligible for any exams still eagarly listening vikas sir since i new him about 4 months back from now.
Most useful knowledge i am gaining from him day to day.
ओशो, सुकरात, प्लेटो, और अरस्तु के ठीक समान आप भी एक महान दर्शनिक है सर 🙏🙏🙏
विनम्रता से भरपूर व्यक्तित्व के धनी है विकास सर मैं प्रणाम करता हूं ऐसे महान व्यक्तित्व को आप जैसे गुरु का आशीर्वाद हम पर बना रहे यही चाहते हैं आपसे प्रणाम गुरुजी 🤲🤲🤲
बहुत खुशनसीब है वो लोग एवं छात्र जिन्हें सर के साथ जुड़ने का एवं जीवन को समझने का मौका मिला रहा है
सर आपने बहुत ही सुंदरता एवं सरलता से सब कुछ विश्लेषण किया है। किंतु एक सवाल मन मे आ रहा है, बह कि आप कहते है कि चेतना, विचार स्धान , भौतिक पदार्थ को नही धारण करते???
किंतु यह अगर व्यक्ति सापेक्ष है,
इसलिए हर किसी को नोबेल तो नही मिल सकता है, हर कोई आईस टाईन तो नही हो सकता है?
तो क्या यह मानना गलत होगा की
विचार ,चेतना, भलेही न दिखाई दे किंतु व्यक्ति सापेक्ष जरूर होते होगे? उन्ही लोगो को ऐसे उन्नत वियार का आना भी एक पहेली ही है? क्या यह कर्म सिध्दांत की नींव पर आधारित होता है?
आपसे क्षमस्व अगर गलत जिज्ञासा के पुछताछ के लिए
🌸🌼🌸
🙏🙏
Sir आपका ज्ञान अभूतपूर्व है,
आप इस सदी के महान शिक्षक है,आप किसी भी विषय को इट्रेस्टिंग बना देतें है,आपको ही देख के हमारे पढ़ने और जानने की इच्छा का स्तर सातवें आसमान में पहुंच गया है ..। और सच कहूं तो जिज्ञासा का स्तर इस कदर बढ़ चुका है की 7 दिन 7 साल जैसे लगता है।।
Ryt
सत्य कह रहे हो भाई आप
Waah
Vikas Sir. Salutes to you. You have summed up the entire philosophy to your audience, which required 38 years to understand starting from The Story of Philosophy by Will Durant to the present. I am a Civil Engineer selected as UPSC Engineering Services. As an Civil Services Aspirant I just missed. My optionals were sociology for three attempts and Anthropology in the 4th attempt, Civil Engineering being being the other optional. I am planning to teach for competitive exams. Your model of teaching is my inspiration. Dr S A Basha.
we are with you please start
.
समकालीन समय में डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर पूरी दुनिया में एकमात्र नक्षत्र की तरह सबसे बेहतरीन शिक्षक हैं💐💐💐💐💐.
I am 70 years old .
Love to listen your lectures. My first introduction to philosophy. I feel , many of your speeches are reflections of my own thoughts.
If possible, please make full videos on subjects like...
God.
Memories
Brain functioning
Universe
Quantum physics
M.N.Roy
Philosophy of science
Cosmos.
Time
Thanks a lot 🙏
जहाँ तक सरकार सड़क ना पहुंचा सकी, वहां तक आपने शिक्षा पहुंचा दी, ऐसे गुरुओं को हमारा प्रणाम !!♥️👇👍💯💯🙏
Best
Real
Love it
Jio ka v role h😀
Cf gg
विकास दिव्यकीर्ति ~ केवल नाम नहीं, भावना है, ऐसा ज्ञान का सागर है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति गोता लगाना चाहता है.
Emotions of Millions of Students.💯♥️♥️♥️🙏👍
👍
I am 43 and not preparing for any entrance or Rank or Post
But I am glad to Listen to someone who has So much knowledge and is such a Great And Honest Speaker, who speaks for the Betterment of Youth, For Educating in thr Real Sense..
God Bless You Vikas Ji
God Bless All
Yes sirji
Same
मैं भी चाहूंगी ये सीरीज जारी रहे . . सर जो विषय आपने चुना है . . उसकी जितनी तारीफ करूं कम है . . इतनी सहजता . . नम्रता . . और असाधारण वक्तव्य . . शब्द कम हैं क्या क्या लिखू सर . . 👌❤️🙏🙏
आदरणीय विकास दिव्यकीर्ति जी आप वाकई बहुत ही तार्किक प्रश्न उठा रहे हो और स्वयं ही उनके उनके धार्मिक दृष्टिकोण से दार्शनिक दृष्टिकोण से एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से उत्तर भी दे रहे हो आप eye-opening का काम कर रहे हो
🙏 भारतीय विद्यार्थी के लिये डॉ विकास सर जी ही एक अंतिम सत्य है|🙏
Satya param hota hai antim nahi
Aapne Dweth or Adweth ki to baat ki lekin Tratvad ki baat Nahi ki
Jisme Iswar Jeev or prakriti Teen Satta hai
Ye hi Vedon ka Darshan hai
Meri ishwar se prathna hai ki Vikas Sir jaise Vidhwan Vyakti pr Vishesh kripa karo
😳
जिसे दिखता है वो चेतन है,जो दिखाई पड़ता है वो जड़ है...
आप विश्व के सबसे महान अध्यापकों, शिक्षकों में से हैं... कोई शब्द नहीं है आपकी असीमित विद्वता,व अनंत ज्ञान के लिए...
गांव के कही कशबो में ऐसे भजन और लोकगीत हे जो आप विस्तार से समझाते हे वैसी ही मनोविज्ञानिकता होती हे, गाते है सबलोग जिसदीन समज में आजाएगा तो अदभुत दर्शन हे,लेकिन आपके जैसा कोई समजानेवाला नही हे..आपको सादर नमन...🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जन्म के बाद और मृत्यु से पहले आप जैसी एक भव्य आत्मा के दर्शन होना सौभाग्य है मेरा।
भाई
यह बहुत ही ज्ञानवर्धक सत्र था। इस अद्भुत ज्ञान श्रृंखला के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर जी। कृपया इस दर्शन श्रृंखला को जारी रखें।
ज्ञान के महासागर श्री विकास जी के श्री चरणों में मेरा कोटि कोटि नमन , दर्शन के हर सिद्धांत को इतनी आसान भाषा में समझाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
बहुत आनंद आया । विज्ञान , दर्शन दोनों मिलते लग रहे हैं। आपने सभी दर्शनों को एक ही बार में बताया ये अद्भुत है ।
भगवान और पुनर्जन्म अनुत्तरित हैं ये तो वेद और बुद्ध दोनों मानते हैं ।
शरीर और दिमाग़ दोनों जुड़े हैं ये पतंजलि योग सूत्र में स्पष्ट है।
महान व्यक्तित्व,महान,तार्किक बौद्धिक, महान विचारक , कठिन से कठिन चीजों को सरलता पूर्वक समझाना, इस महान विभूति को शत शत नमन ❣️🇮🇳🙏💌☺️
🙂🙂🙂
Jai Ho
सर आपकी आवाज, आपका लहजा, आपके पढ़ाने का तरीका, आपका ज्ञान, बहुत ही उम्दा है ।सर,ज्ञान की धारा ऐसे ही बहती रहे और आप हमेशा स्वस्थ रहें और हम लोगों को अपने ज्ञान से संचित करते रहे।
चरण स्पर्श🙏🙏🙏
🙏🙏
विकास सर के क्लास को स्कूलों मे पढ़ाया जाना चाहिए इससे भारत की युवा पीढ़ी को अत्यत लाभ होगा |
Agree
Sir school ke bacche ese talk to sayad appreciate nahi karege , because one need to become real mature to take interest and then understand facts..
i have planned to take anthropology as my optional but after seeing your class I think I should have taken philosophy as optional this class has more fun and thrill than watching Netflix webseries .
just love the way you teach huge respect 🙏🙏🙏
Very nice
चेतना (ज्ञान) के विकास के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया!! 🤍🌻
ये सीरिज ऐसे ही आगे चलती रहे, इस चैनल को शुरू करने के लिए आपका धन्यवाद। मेरे जैसे कितने ही लोगो को इस जीवन में ये जानने और समझने का मौका मिला नहीं तो शायद ये जन्म ऐसे ही निकल जाता। 🙏🏻
और भी प्रिय भाव उत्पन हो रहे हैं आपके सम्मान के प्रति मगर *शब्दो से व्यक्त करना संभव नहीं!* :-)
Same with me...
Same
भारत के महान शिक्षक विकास सर जी को कोटि कोटि नमन🙏🙏
जिनहोने भारत के युवाओं को सही रास्ता दिखाया और युवाओं के जीवन में उजाला कर रहे हैं
😊🙏🏻👍👌🇮🇳🇮🇳
Sir Vikas is the ultimate reality of true education. Love you from Pakistan 🇵🇰
जैन दर्शन कहता है ,द्रव्य गुण पर्याय वत या सहित सत्य है वह चाहे चेतन हो भौतिक कहो पद्गल कहो अजीव तत्व कहो वह सब सत है।
वाह सर! दर्शन पर इतना सही, सटीक और निष्पक्ष ज्ञान दुर्लभ है। कृपया यह ज्ञान दान जारी रखें। 🙏🙏
I am from science background . So I found little bit difficulty to understand but still I love to watch this series . I watched this video back to back 2 times .. 🥰 .. philosophy is the best 👍.
आपके इस चलचित्र माध्यम से कई वर्षो का ज्ञान कुछ ही समय में प्राप्त हो गया
आपको कोटि कोटि प्रणाम।🙏 और हृदय से अर्थात दांए मस्तिक से आभार व्यक्त करते हैं।
कईयों को मिर्च लगती है😂😂😂🎉 क्या सादगी यार। Superb ❤
Acharya Divyakirtiji surprisingly I feel the same when I was listening to Osho 35 years ago, “ke dil abhi bhara nahi”, please upload all your discourses on Philosophy & ethics for common men. It will be life-changing for many. You are gifted!!!
I am 8th pass . But I still interested in philosophy. And I am reading the book you recommend. Sophis world. Thanks you for sharing knowledge to people like us
Beware in this age don't deviate from your path
@@adityarathore330 what about age you mean
@@Sukhjeetworld after finish your schoolling
भाई कैसी लगी क़िताब....बिलकुल दिल से बताना
@@harpreet3318 I can't complete it. It confuses a lot
बहुत धन्यवाद आप को sir ये सब सिरीज़ लाने के लिए ये सभ्य समाज के लिए बहुत जरुरी है आप जैसे शिक्षक का होना।
अगर जीवन में खुश रहना हो तो ये समझालो के आप कुछ नहीं जानते हैं और कोई और भी कुछ नहीं जानता .........
दर्शन विश्व को भारत की अद्भुत देन यह सीरीज शानदार से भी शानदार है।
मेरे कई “विचार” ध्वस्त हो रहें हैं, कई “नये” बन रहे हैं …कन्फ़्यूज हो रहा हूँ या “दार्शनिक” हो रहा हूँ 😮😮… “बहुत पढ़ना चाहिए… बहुत पढ़ना होगा” ✨✨💛💙 धन्यवाद गुरुदेव 🙏🏽🙏🏽🙌🏽
This series is going to be a milestone for those who have passionate love for philosophy (specially for those who have limited resources and Hindi speaking crowd). And I have intuitive reasoning that sir will be remembered for a long time because of his approach and initiatives.
Looking forward to the next lecture
Thank you sir
*मध्यस्थ दर्शन से मानवजाति की सारी जिज्ञासाए शांत होने की पूरी संभावना है*
I'm also waiting eagerly
दर्शन जल जब ठंडा अर्थात परिपक्व होता है तो उस पर एक बर्फ़ की सतह जम जाती है, यही जमा हुआ हिम धर्म रुप से प्रचलित होता है 🫴
Bahot deep.. bahor bariki se samzhaya
😂 बहोत खूब भाई... Acche बाबा बनोगे...😂
गुजर तो जाएगी किसी न किसी सुरत-ए-हाल मे , काश हम सबकी जिंदगी बेहतर हो नये साल मे !!
~डॉ विकास दिव्याकिर्ती सर 🙏😇
मैं पीजीटी हिंदी (शिक्षक)पद से सेवानिवृत्त हूं परन्तु अंग्रेजी कम ही समझ पाता हूं। केवल आपके वीडियो देखकर ही मेरी अधिकतर जिज्ञासा शांत हो जाती है।
ज़मीर जिन्दा रखिये,
खैरात में मिले पंखों से दुनियां फ़तेह नहीं होती... !!
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Kuchh asan jarur ho jatii hai
शानदार सिरीज, झान गंगा की अद्वितीय सिरीज जो सोचने समझने की क्षमता को बेतहाशा बढ़ा देती है ।।। इंसान को सुपर इंसान बना देती है।।। Very nice series, 👌👌👌
I can't even imagine how much information Sir must have obtained through studies and how much labor he must have put in. Sir rightly said that he spent most of his time in studies. Sir is a blessing for this era. I salute sir.🙏🙏🙏🙏🙏
Ryt
Yes
सत्य का शाब्दिक अर्थ होता है सते हितम् यानि सभी का कल्याण। इस कल्याण की भावना को हृदय में बसाकर ही व्यक्ति सत्य बोल सकता है. एक सत्यवादी व्यक्ति की पहचान यह है कि वह वर्तमान, भत अथवा भविष्य के विषय में विचार किये बिना अपनी बात पर दृढ़ रहता है🙏🙏🙏🙂🙂🙂
इससे बेहतर और क्या है भला!
जीवन जिज्ञासाओं को शांत करने में आपकी सहायता अतुलनीय है सर🙏🌱
He'll🙏sir here i am 18 year old girl i see there lecture every day which one are inspired me and make a strong though in our life beginning.......
अद्भुत व्याख्यान. स्वयं खुद इतना समझ कर, दुसरों को समझाना, वाकई कबीले तारीफ है.
कौन कौन चाहता है कि ये series लगातार चलती रहे
भिखमंगे
Awesome lecture
गुरु देव को सादर प्रणाम
अगर आप जैसा गुरु इस दुनिया में नही होता तो शायद ये संपूर्ण और महत्वपूर्ण जानकारी मेरी लिए सदैव unknown ही रहती।
बहुत आभार एवम् huge respect for you Guru Dev...
You are my ideal 🙏🙏🙏
दिव्यकिर्ती सर आपने विषय को अद्भुत तरीके से समझाया ! जीवन काफी सरल-सहज है, मध्य मार्ग अपनाये, ना ज्यादा ना कम, सजगता एवं करुणा के साथ वर्तमान में जीना ही अंतिम सत्य हैं!🌹🌹🙏
सर मेने इस topic को समज ने के लिये नजाने 1000 वीडियो देखी पर आज स्त्य समज आया हमारे जीवन को सही रास्ते पर लाने के लिये लाख-लाख शुक्रिया सर🙏🙏
Same condition brother
बारम बार प्रणाम आपको सर, हमारी इक्षा है की ये सीरीज कभी बंद न हो।🙏🏻🙏🏻
अब तक के मेरे जीवन में दो ही लोग मेरे मन को सबसे ज्यादा प्रभावित किए !
विकास दिव्यकीर्ति सर 🙏
और
ओशो ❤️
Vikas sir आपके वीडीओ को देखने के बाद मेरे मन मे जो बात समझ मा आ रही हैं जड़ और चेतन को Dualism सही कहा गया । कारण action and reaction का मतलब चेतन है तो वहीं जड़ appearance है । और ये दोनों का अनुभव हम अलग अलग रूप नहीं कर सकते । जो चीज़ दिखाई देती हैं या अनुभव होती है वो जड़ है । और इसका action भी है । जब कोई दो चीज मिले तो reaction है। और हर जड़ मे देखा जा सकता है ।और यही जड़ और चेतन है।
please don't stop uploading these videos.. i don't plan on giving upsc in the foreseeable future but your lectures are just so knowledgeable
मैं ख़ुद को खुसनसीब मानता हूँ मैंने इस युग में जन्म लिया आप जैसे गुरूजी से सीखने का सौभाग्य मिल रहा है 🙏🙏🙏
सर आपने जो ये सीरीज शुरू कि है उसका फायदा हम सभी को बहुत हो रहा है।आप सच मे हि गुरु भगवान हो।
Aajkal to mahan rajneta bhi .. you killed it sir ... Please continue philosophy it is my humble request and your duty to continue....🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏