प्रथम विश्व युद्ध के समय गांधीजी ने क्यों की थी अंग्रेजों के लिए फ़ौज में भर्ती की कोशिश?

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 19 ноя 2024

Комментарии • 23

  • @subhashchandra3172
    @subhashchandra3172 Месяц назад

    सेना में भर्ती होना भारत के विरुद्ध नहीं, न ही अहिंसा के विरुद्ध। अपनी सुरक्षा, देश की सुरक्षा के लिए सेना की अति आवश्यक होती है।

  • @ashokbhande1803
    @ashokbhande1803 Месяц назад +2

    जब भी गांधींजी का पुत्र लिखता हैं तो सब सच्ची होंगी.
    अग्रेजोको समर्थन देनेवाले बहोत किस्से हो सकते है.
    मै राष्ट्रपिता नाही मनात हु.

  • @ChaudharyAnmol-tc2yq
    @ChaudharyAnmol-tc2yq Месяц назад +2

    Pradeep bhaisahab ji ko meri ram ram 🙏🙏🙏🙏

  • @karmyogi-2.1
    @karmyogi-2.1 Месяц назад +2

    Thank you. Your sources are credible.

  • @CGandskvlogs
    @CGandskvlogs Месяц назад

    गांधी विरोधी व्यक्ति है यह , फिर भी गांधी का कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

    • @RASTRAVANDANAbyPRADEEPDESWAL
      @RASTRAVANDANAbyPRADEEPDESWAL  Месяц назад

      मित्र, गांधीजी का कुछ बिगाड़ने का प्रश्न ही कहाँ है? उनका योगदान बहुत बड़ा है। पर क्या गांधीजी के हर निर्णय की प्रशंसा करनी होगी? क्या गांधीजी से जीवन में कोई गलती नहीं हुई? यह सही नहीं है। तथ्यों पर बात होनी चाहिए। आप यह बताएं क्या इस वीडियो में कही कोई बात असत्य है, यदि हाँ तो तथ्य सामने लाइये।

  • @rajeevsharma3192
    @rajeevsharma3192 Месяц назад

    यह समझना मुश्किल नहीं कि गांधी जी देश की आजादी के लिए ज्यादा समर्पित थे या अंग्रेजी शासन के प्रति माफ़ करना इंकलाबियो के बलिदान के सामने उनका बलिदान क्षीण है,यह अटल सत्य है

  • @kailashpatisharanam
    @kailashpatisharanam Месяц назад +1

    Gandhi ko rastrapita kbhi nhi manuga
    Godse Ji Jindabad ❤

  • @virenpanchal1209
    @virenpanchal1209 Месяц назад +3

    बहुत बढ़िया सरजी.. लेकिन मैंने आपकी सावरकर जी पर बनाई गई वीडियो भी देखी है जिसमें आप यूथ से बात कर रहे हैं। उस वीडियो में आप सावरकर द्वारा की गई भर्ती को गांधी की भर्ती का उदाहरण देकर नल एंड वॉयड कर देते हैं और सावरकर को क्लीन चिट दे देते हैं। आज गांधी के जन्मदिवस पर ये वीडियो निकाल कर उनका मज़ाक उड़ाते प्रतीत होते हैं। अगर गांधी की भर्ती गलत है तो सावरकर की क्यों नहीं जबकि सावरकर की भर्ती उस समय की जा रही थी जब आज़ादी नजदीक आती दिख रही थी तो ऐसे में क्या जरूरत थी भर्ती की। खैर अब आपसे उम्मीद है सावरकर जन्मदिवस पर भी आप उनकी भर्ती को भी ऐसे ही मज़ाक उड़ाते हुए क्रीटिसाईज करेंगे। अन्यथा खुद को न्यूट्रल इतिहासकार कहना बंद कर दीजिए और गर्व से खुद को राइट विंग इतिहासकार कहिए, इसमें तनिक भी संकोच और शर्म कैसी?

    • @RASTRAVANDANAbyPRADEEPDESWAL
      @RASTRAVANDANAbyPRADEEPDESWAL  Месяц назад +3

      Viren ji, आपने बहुत अच्छा प्रश्न उठाया है। देखिए, सावरकर पर आरोप लगाया जाता है कि वे अंग्रेजों के पिट्ठू थे इसलिए फौज में भर्ती कर रहे थे। मेरा मत इससे अलग है। सावरकर फौज में भर्ती होने के लिए हिन्दुओं को प्रेरित कर रहे थे। वे सांप्रदायिक दृष्टि से ऐसा कर रहे थे। संख्या के अनुपात में हिंदू फौज में कम थे, सावरकर के अनुसार हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए फौज में हिंदुओं की संख्या बढाने की आवश्यकता थी। तो, सावरकर को लेकर इस विषय पर अवश्य ही चर्चा की जा सकती है कि उनकी हिंदू राष्ट्र की अवधारणा सही है या गलत। पर अंग्रेजों के पिट्ठू वाली बात पर कोई प्रमाण नहीं है।
      जहां तक बात है गांधी जी द्वारा फौज में भर्ती की कोशिश की तो प्रश्न इसलिए खड़े होते हैं कि वे अहिंसा के पुजारी थे। सावरकर ने तो कभी अहिंसा की बात नहीं की। यदि आपने वीडियो ध्यान से देखा है तो मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि शायद गांधी जी इस उम्मीद में थे कि युद्ध के बाद अंग्रेज भारत के साथ न्याय करेंगे। मैंने यह नहीं कहा कि गांधी जी अंग्रेजों के साथ थे। और दूसरी बात यह है कि न तो मैं दक्षिण पंथी हूँ न वामपंथी और न मध्य मार्गी। मैं निष्पक्ष भाव से तथ्य आपके सामने ला रहा हूँ। आप तथ्यों के आधार पर मुझे बताइये यदि मैंने कुछ असत्य कहा है तो। असल में राजनीति ने ऐसा ध्रुवीकरण कर दिया है कि सब धुँधला दिखता है। आप चन्द्रशेखर आज़ाद पर मेरा वीडियो देखिए जहाँ मैंने इस इस मिथ्या धारणा के विरुद्ध तर्क दिए हैं कि जवाहरलाल नेहरु ने पुलिस को आज़ाद के बारे में सूचना दी थी। आप नेताजी सुभाष पर वीडियो देखिए जिसमें मैंने इस प्रचलित मत का प्रमाण सहित खंडन किया है कि नेहरू ने नेताजी के विरुद्ध अंग्रेजों से सांठगांठ की थी। तो उन वीडियो के आधार पर तो मैं कांग्रेसी हो गया। Viren ji, हमें बड़ा दिल और खुला मस्तिष्क रख कर देखना होगा। हमने इंसान को या तो देवता बना दिया है या दैत्य, इंसान नहीं छोड़ा। हमें उन महापुरुषों को उनके गुणों और दोषों सहित स्वीकार करना होगा। देवता या दैत्य बनाकर नहीं। खैर, आपके विश्लेषण के लिए आपका अभिनन्दन। आगे भी आपके विचार हमें जानने को मिलेंगे ऐसी अपेक्षा रखता हूँ।

    • @CGandskvlogs
      @CGandskvlogs Месяц назад

      यहां आपका यह पोस्ट बताता है कि सत्यता के ढोंग में यह सावरकर वाद फैला रहा है और गांधी विरोधी है।

  • @Dhairya_Thakur_10
    @Dhairya_Thakur_10 Месяц назад

    pardeep ji durga bhabhi ke bete shachi ki jan
    kari bataiye

  • @CGandskvlogs
    @CGandskvlogs Месяц назад

    ये व्यक्ति खुद indirect rss joined

  • @Dhairya_Thakur_10
    @Dhairya_Thakur_10 Месяц назад

    pardeep ji durga bhabhi ke bete shachi par vedio banaiye please jise bhagat singh ji god mei lekar nikle the baad mei kya hua

    • @RASTRAVANDANAbyPRADEEPDESWAL
      @RASTRAVANDANAbyPRADEEPDESWAL  Месяц назад

      धैर्य जी, शचि बड़े होकर अधिक सक्रिय नहीं थे। वे गाजियाबाद में रहते थे। उनकी मृत्यु हो चुकी है।

  • @panchgavyachikitsakendrabh8503
    @panchgavyachikitsakendrabh8503 10 дней назад

    Gandhi waj thag o

  • @satyanath7777
    @satyanath7777 Месяц назад

    😂smjh gaye bhai ye kon si vichardhara wala channel hai😂😂

  • @narindersharma8310
    @narindersharma8310 Месяц назад

    I watched many of your videos, you have done tremendous research work on revolutionaries of India, I belong to shaheed Bhagat Singh’s ancestral village khatkar kalan, now in USA
    I have some questions in my mind and want answers from you , can you plz provide me your phone number ?-Narinder sharma usa

    • @RASTRAVANDANAbyPRADEEPDESWAL
      @RASTRAVANDANAbyPRADEEPDESWAL  Месяц назад

      Narinder जी, I would love to talk to you. Kindly, share your contact details on the following email ID:
      contactsashrd@gmail.com
      Further, I will be visiting USA in December.