Shambhu
HTML-код
- Опубликовано: 10 фев 2025
- शिव तांडव भगवान शिव का उग्र और शक्तिशाली नृत्य है, जो सृष्टि, संहार और पुनः सृजन का प्रतीक है। इस नृत्य के दौरान, शिवजी अपनी जटाओं में गंगा धारण करते हैं, उनके गले में नागों की माला होती है, और त्रिनेत्र से अग्नि प्रज्वलित होती है। शिव का तांडव संपूर्ण ब्रह्मांड की गति और लय का प्रतीक है। यह नृत्य महाकाल के रूप में शिव की अपार शक्ति को दर्शाता है, जो सृष्टि के आरंभ और अंत का संचालक है। तांडव में शिव का स्वरूप भयंकर, उदार और सृजनात्मक शक्तियों का समन्वय है।
#hindibhajan #music #song #hindugod #mahakal #mahakaalmusic #bhajan #hindi #bhaktisong #bhakti #shivtandav #shivbhajn #shivshankar #shivtandavstotram