|| Mirza Ghalib Father Tomb ||Machari,Alwar अलवर के गढ़ी के युद्ध में मारे गए गालिब के पिता की कब्र!

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 11 сен 2024
  • #Mirza_Ghalib_Father_Tomb
    #Mirza_abdullah_Baig_Khan_Tomb #Ghalib_Mirza #Gyanvik_vlogs #Machari_Tomb #Nawab_of_Lucknow #Alwar #Rajastan #Battle_in_Alwar #Rajgardh #Umrao_Begum #Nawab_Ahmad_Bakhsh #Tomb_of_Ghalib_Mirza_Father #माचाड़ी_गांव_में_मिर्जा_गालिब_के_पिता_की_कब्र #Ghalib_ki_kahani #History_of_Mirza_Ghalib
    नमस्कार दोस्तों मैं हूं विक्रम, और आज मैं दिल्ली से आ पहुंचा हूं। राजस्थान के ऐसे क्षेत्र जिसका नाम है, माचाड़ी ।
    दोस्तों यहां पर मैं आपको मिर्जा गालिब के पिता की कब्र के बारे में जानकारी दूंगा।
    और इतिहास के उन सुनहरे लम्हों की भी चर्चा करूंगा। जो मिर्जा गालिब के परिवार से संबंधित है। जब हमने मिर्जा गालिब के पिता का इतिहास निकाला तो हमें ऐसा पता चला कि इनके परिवार का अलवर से नाता रहा । इनका परिवार माचाड़ी में रहा।गालिब के दादा मिर्जा कोकान बेग, समरकंद से आकर सम्राट मोहम्मद शाह के यहां काम करने लगे। बाद में वह लाहौर के मुइनुउल मूलक के यहां नौकर के रूप में कार्य करने लगे। उनके दो लड़के मिर्जा गालिब के पिता अब्दुल्ला बेग खान और चाचा नसरुल्ला थे। अब्दुल्ला बेग खान लखनऊ (अवध) के नवाब आसफउदौला की फौज में शामिल हुए। और फिर हैदराबाद से होते हुए अलवर के राजा बख्तावर सिंह के यहां लग गए। एक बार अलवर में गढी की लड़ाई में राजा बख्तावर सिंह के जमाने में 1802 में अब्दुल्ला बेग खान मारे गए। महाराजा बख्तावर सिंह ने मिर्जा गालिब के परिवार को अपने शासनकाल में पेंशन दी। और गोविंदगढ़ के पास तालड़ा में जागीर दी। इस परिवार का अलवर के राजपरिवार के साथ मित्रवत व्यवहार 1862 तक चला। और यदि हम मिर्जा गालिब की बात करें तो महज 13 वर्ष की आयु में उनका विवाह लोहारू के नवाब अहमद बक्श खान के छोटे भाई मिर्जा इलाही बख्श खान की बेटी उमराव बेगम के साथ 9 अगस्त 1810 ईस्वी को संपन्न हुआ था। इस तरह लोहारू राजवंश के साथ इनका संबंध और भी सुदृढ़ हो गया।
    #heritage_Rajastan #Ghalib_ki_haveli #Raja_Bakhtawar_singh #Heritage_of_Alwar #Mirza_Qoqan_Baig_Khan #Ghalib_Father_tomb_Machari #Nawab_of_firozpur_jhirka #Mughal_Emperor_Muhammad_Shah #Bahadur_Shah_Zafar #Mirza_Ghalib_Tomb_Chausath_Khamba_Nizamuddin_Delhi #मिर्जा_गालिब

Комментарии • 172