आज मंगलवार के दिन जो भी बालाजी के इस मंत्र को सुनेगा उसके घर भूत प्रेत नहीं आएंगे Mehandipur Balaji
HTML-код
- Опубликовано: 5 фев 2025
- ।। जय सीताराम जी ।। जय श्री मेहंदीपुर बालाजी ।।
राजस्थान के मेहंदीपुर वाले बालाजी देश ही नहीं दुनियाभर में लोगों के लिए श्रद्धा और आस्था के केंद्र हैं। श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम भारत देश के राजस्थान राज्य के दौसा जिले मे स्थित है।
ये मंदिर श्री राम भक्त हनुमान जी से सम्बन्धित है। क्योंकि हनुमान जी ने बहुत सी लीलाएँ अपने बाल रूप में की हैं इसलिए कुछ स्थानों पर इन्हें बालाजी के नाम से भी जाना जाता है। श्री हनुमान जी महाराज यहाँ पे बाल रूप में विराजमान है। आप सभी भक्तों से निवेदन है कि आप सभी श्री मेहंदीपुर बाला जी धाम में एक बार अवश्य आएँ और श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद ग्रहण करें।
श्री बाला जी महाराज के दर्शन से ही भक्तो के सभी संकट कट जाते है।ये बात केवल एक मिथ्या है , कि श्री मेहंदीपुर बाला जी धाम में केवल संकट वाले ही आते है। मेहंदीपुर धाम में भक्तो की सभी प्रकार की मनोकामनाए पूर्ण होती है ।
#mehandipur #mehandipurkebalaji #mehandipurbalaji #balaji #balajibhajan #balajikebhajan #मेहंदीपुरबालाजी
जय श्री राम
Jai shree balaji maharaj ki jai
Jai shree ram ❤️
जय श्री राम