मुरैना का मशहूर बटेश्वर महादेव मंदिर- Travel vlog by Sanjay Tiwari
HTML-код
- Опубликовано: 3 ноя 2024
- स्थानीय प्रचलित नाम बटेसर, बटेसरा), मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में के द्वारा निर्मित लगभग २०० बलुआ पत्थर से बने बौद्ध मंदिर व खण्डहर हैं। यह ग्वालियर के उत्तर में लगभग ३५ किलोमीटर (२२ मील) और मुरैना शहर से लगभग ३० किलोमीटर (१९ मील) है।
ये मंदिर समूह उत्तर भारतीय मंदिर वास्तुकला की शैली के हैं। मंदिरों में ज्यादातर छोटे हैं और लगभग २५ एकड़ (१० हेक्टेयर) में फैले हुए हैं। वे [गौतम बुद्धा]], बोधिसत्व अवलोकितेश्वर और शक्ति को समर्पित हैं - बौद्ध धर्म के भीतर तीन प्रमुख परंपराओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह स्थल चंबल नदी घाटी में स्थित पड़ावली, जो कि प्रमुख हर मंदिर के लिए जाना जाता है, के किले के निकट एक पहाड़ी के उत्तर-पश्चिमी ढलान पर है। बटेश्वर मंदिर ८ वीं और १० वीं शताब्दी के बीच बनाए गए थे। इस स्थान का नाम संभवतः इस मंदिर प्राँगण के सबसे बड़े मंदिर भूतेश्वर मंदिर के नाम पर है, तथा इसे बटेस्वर, बटेसर अथवा बटेसरा के नाम से भी जाना जाता है।
Created by Sanjay Tiwari
subscribe for more informative videos 😍
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻💗har har Mahadev 🎉