KALA UTSAV 2017 VISUAL ART DNH

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 12 окт 2024
  • बहुरंगी व मिश्र संस्कृति का दर्शन कराने वाले हमारे देश के प्रथम उप प्रधानमन्त्री तथा प्रथम गृहमन्त्री सरदार पटेल की 140वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाते हुए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना की जिसका मुख्य उद्देश्य देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को उनकी संस्कृति एवं इतिहास से जोड़ना है। इसी क्रम में इस कला-महोत्सव में एक भारत, श्रेष्ठ भारत विषयाधीन अपनी इस परियोजना में हमने अपने सरदार को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ की प्रतिकृति बनाई है।
    प्रकाश राउत ने प्रथमत: छात्रों के साथ आपसी विचार-विमर्श किया। उन्होंने ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ से संबधित पाठ्यपुस्तक, अखबार, टीवी तथा इंटरनेट तथा अन्य स्रोतों के माध्यम से विभिन्न जानकारियां जुटाई तथा निर्माण प्रक्रिया शुरु की। मार्गदर्शक शिक्षक के रुप में श्री राउत ने राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे स्थानों की मुलाकात के स्वानुभव के आधार पर इस प्रस्तुति की निर्माण प्रक्रिया की।
    स्थानीय स्तर पर जुटाई गई सामग्री से इसे बनाया गया है। लकड़ी के टुकड़े, बुरादे, फेविकोल, मिट्टी, प्लास्टर ऑफ पेरीस इत्यादि के मिश्रण से हमने अपनी प्रस्तुति को मूर्तरुप दिया है जिसके माध्यम से हमारे बच्चों में अंतर्निहित कला-प्रतिभा निखर उठी है।

Комментарии • 3