Galtaji Mandir, Jaipur।। गलताजी मंदिर, जयपुर।। प्राचीन बंदरों का मंदिर।। जयपुर की रहस्यमय जगह ।

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 5 окт 2024
  • घने पेड़ों और पहाड़ियों से गिरा हुआ एक विशाल मंदिर । अरावली की गोद में बसा हुआ एक ऐसा मंदिर जहां देशी पर्यटक के साथ विदेशी पर्यटक भी दर्शन के लिए आते हैं । यह मंदिर स्थित है राजस्थान के जयपुर शहर में । यह मंदिर अपने हजारों बंदरों के लिए मशहूर है, साथ ही बंदरों की मौजूदगी के कारण इस मंदिर को बंदरों का मंदिर भी कहा जाता है ।
    इस मंदिर का मुख्य नाम गलताजी मंदिर है जिसकी दीवान राम कृपा राम ने 18वीं शताब्दी में मंदिर की आधारशिला रखी थी ।
    गलताजी मंदिर परिसर में कुंड भगवान राम भगवान कृष्ण और भगवान हनुमान के मंदिर पर स्थित है यहां देसी पर्यटक के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी मंदिर परिसर और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने आते हैं ।
    गलताची मंदिर गुलाबी पत्रों से बनवाया गया था मंदिर की छत पर खूबसूरत नाका से देखने को मिलती है । यह मंदिर देखने में इतना खूबसूरत लगता है कि इसकी बनावट जैसे किसी राजमहल के तर्ज पर की गई हो
    इस मंदिर का मुख्य आकर्षण यहां बता खूबसूरत झरना है जो झरना बात हुआ कुंड और तालाब में आता है और यहां पर्यटक स्थान करते दिखाई पड़ते हैं यह मंदिर बंदरों की उपस्थिति के लिए भी मशहूर है यहां बहुत ज्यादा संख्या में बंदर पाए जाते हैं जिस कारण जिसे मंदिरों का मंदिर भी कहा जाता है लेकिन इतिहास गवाह है या बंदर किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचते हैं ।
    Galtaji Mandir
    Jaipur hidden place
    गलताजी मंदिर
    जयपुर
    #viral #facts #amazingfacts #education #ytshorts #history #travel #rajasthan #youtube #jaipur

Комментарии • 6