औ बैठ कागा हरिया बिरिछ (गढ़वाली गीत) - Maithili Thakur, Rishav Thakur, Ayachi Thakur

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 29 ноя 2024

Комментарии • 2,5 тыс.

  • @GaneshMehra32
    @GaneshMehra32 2 года назад +279

    आपको मुँह से उत्तराखण्डी पहाड़ी गीत सुन कर मन प्रफुल्लित हो गया बहन । हमारी संस्कृति सभ्यता की संरक्षण हेतु आपका पूरे उत्तराखंड वासीयों की ओर से दिल की गहराइयों से धन्यवाद ❤️❤️❤️❤️❤️❤️ जय देवभूमि उत्तराखंड❤️❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏🙏

    • @sumanrawat8312
      @sumanrawat8312 Год назад +2

      आपको nevratri की shbh कमनाये बहुत बहुत बधाई आपने। Uttrakhad का मंगल गीत गाया आपकी मधुर वाणी दावरा गाया बहूत अच्छा लगा very good beta🙏🙏🚩🚩🚩🚩🙏🙏

    • @sovensinghnegi501
      @sovensinghnegi501 Год назад +2

      Aapki surili gayaki ne iss garhwali songs ko or bhi khoob surat bana diya. esse hi sangeet ki sewa karo.jai understand jai devbhoomi 🚩🚩🚩

    • @jyotipahadiukharidwar1159
      @jyotipahadiukharidwar1159 Год назад

      ❤❤❤❤

  • @mschauhan3387
    @mschauhan3387 8 месяцев назад +18

    मैथिली बेटा आपने हमारे उत्तराखंड की संस्कृति को अपनी मधुर अवाज से राष्ट्रीय अस्तर पर पहुँचाने पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है I इसके लिए हम सभी उत्तराखंडी आपका धन्यवाद के साथ-साथ बहुत आभार प्रकट करते हैं I 👌👌👍🌷🌷🙏🙏

  • @ChandanKumar-zp6sz
    @ChandanKumar-zp6sz 11 месяцев назад +45

    धन्य हैं ऐसे पिता जिन्होंने ऐसी बेटी को जन्म दिया ❤❤❤
    हमारा उत्तराखंडी गीत को गाने के लिए आपको दिल से शुक्रिया ❤

  • @adityabhatt6927
    @adityabhatt6927 Год назад +34

    गढ़वाली संस्कृति और बोली को इतने तन्मयता से तथा शुद्धिकरण के साथ गाते हुए सुनने से हृदय भाव विभोर हो गया है मै कृतज्ञ हूं बेटी तेरा यह देवी सरस्वती सा रुप देखकर, ईश्वर तुझ पर हमेशा कृपा बरसायें🙏

  • @Sanjanabishtuk11
    @Sanjanabishtuk11 Год назад +21

    उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ❤🙏

  • @manishbahuguna1305
    @manishbahuguna1305 2 года назад +660

    उत्तराखंड की बोली गढवाली को राष्ट्रीय स्तर तक जोडने के लिए आपका सभी उत्तराखंडी वासियो द्वारा बहुत बहुत आभार ।🙏🙏💖🌹🌹बहुत ही सुंदर प्रस्तुति 🌹🌹

    • @upendrapakhwal467
      @upendrapakhwal467 Год назад +1

      Bhhjjjjikiopp

    • @Garh52
      @Garh52 Год назад +1

      बोली नहीं भाषा ।

    • @manishbahuguna1305
      @manishbahuguna1305 Год назад

      गढवाली बोली है । भाषा हिन्दी है

    • @Garh52
      @Garh52 Год назад +2

      @@manishbahuguna1305 Bhasha hindi kaise bhasha hui ? uski bhi koi script nhn hai na sanskrit ki hai ? har boli ki bhasha hoti hai toh aapka manna hai ki hindi bhasha ki boli hai gadwali . toh har hindi bhaashi kyun nhn samjh paata gadwali ? gadwali ki jannani khas bhasha hai na ki sanskrit .. hindi se old hai gadwali . boli bolne se phele pramaan bhi de dete aap ?

    • @valdimarputinoffice
      @valdimarputinoffice Год назад

      गढ़वाली बोली है भाई इसकी लिपि नहीं है @@Garh52

  • @hemlatagoswami1458
    @hemlatagoswami1458 2 года назад +76

    शाबाश मैथिली बेटा,तुमने लगभग सभी भाषाओं में गा कर भारत की विभिन्न संस्कृति का माथा शान से उठाकर ऊंचा कर दिया,में भी उत्तराखंडी गढ़वाली हूं,और तुम्हारे मुंह से गढ़वाली भजन , मांगल सुनकर बहुत अच्छा लगा

  • @deepaksharma4ud
    @deepaksharma4ud 2 года назад +155

    स्वर और सुरीली गढ़वाली बोली का बहुत ही सुंदर तालमेल।।।।।।। जय उत्तराखण्ड।। जय केदार ।।जय धारी देवी ।। जय गोलू देवता।।।🙏🙏🙏

  • @uppigusain9713
    @uppigusain9713 Год назад +35

    बहुत बहुत आभार आपका बहन गढवाली बोली को इस स्तर पर लाने के लिये ❤️❤️❤️❤️❤️

  • @manojghildiyal6854
    @manojghildiyal6854 Год назад +9

    भौत ही भलु
    जुगराज रै ब्यटा
    त्यार भाग देवभूमि उत्तराखण्डै मांगल गाणा।
    हमर सौभाग्य त्यारा गौला भटि उत्तराखण्डै मांगल सुणणा ।

  • @Upendrakumar-go7es
    @Upendrakumar-go7es 2 года назад +96

    बहुत ही सुंदर मिथाली बहिन। आपने उत्तराखंड का ये culture गीत गया, जो की सुन के बहुत सुकून मिल रहा है, आपने पूरी भारतीय संस्कृति को बांध के रखा है। धन्यवाद इसके लिए। 🙏.. देवभूमी उत्तराखंड को कोटी- कोटि नमन 🙏

  • @ramannautiyal7974
    @ramannautiyal7974 Год назад +153

    Proud to be Gadwali Jai uttarakhand ❤️
    Heart touching voice

  • @teampahadiuk1036
    @teampahadiuk1036 2 года назад +57

    उत्तराखंड संस्कृति की जान पहचान बढ़ाने के लिए उत्तराखंड आपका सदैव ऋणी है आप एक साक्षात सरस्वती है धन्य है ऐसी माता पिता को

  • @laxmichamoli17
    @laxmichamoli17 Год назад +18

    मैथिली बेटी की मैं बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। उसके सभी गीत,भजन और गढ़वाली गीत , मांगल आदि सभी में उसके स्वर की मिठास और उसके भाइयों का संगीत अत्यंत मधुर है।

  • @lalitjuyal5771
    @lalitjuyal5771 Год назад +3

    बहुत सुंदर अब जैसे व्यक्तियों के कारण हमारे उत्तराखंड के संस्कृति और सभ्यता बची हुई है आप जैसी बिटिया संस्कारी सबको बनाएं और अपने संस्कृति को बचाएं प्रभु भैरव नाथ जी आपकी लंबी उम्र बनाएं और आपको अपनी संस्कृति के कार्य में देश के लिए उत्तराखंड के लिए अच्छे अच्छे कार्य करते रहें हमारी शुभकामनाएं और भैरव बाबा से प्रार्थना करेंगे आपकी लंबी आयु हो स्वस्थ रहे मस्त रहे

  • @Zoomeronline
    @Zoomeronline 2 года назад +130

    This girl needs to be on the world stage.... Hats off to you Maithili for highlighting out gadwali culture to your audience ♥️❤️❤️ Respect

  • @uttarakhandipahadi8947
    @uttarakhandipahadi8947 2 года назад +303

    इतने शुद्ध गढवाली शब्द, आश्चर्य हो रहा है सुन कर, अदभुत कला, गढवाळ तरफ बटे आप थै सिमन्या (प्रणाम) और धन्यवाद। माँ नंदा भगवती आप फर अपड़ी कृपा बणैं के रख्यां।

    • @हनुमानभक्त-न4च
      @हनुमानभक्त-न4च 2 года назад +16

      जिसकी संस्कृत भाषा में पकड़ मजबूत होती है उसके लिए भारत की किसी भाषा का उच्चारण कठिन नहीं होता क्योंकि सारी भाषाओं की जननी संस्कृत है। संस्कृत एक वैज्ञानिक भाषा है जो आपके गले के सारी मांसपेशियों को सक्रिय कर देती है इसीलिए आपके लिए किसी भी भाषा का उच्चारण आसान हो जाता है। शायद इसीलिए भारतीय लोग शीघ्र ही कोई भी भाषा को बोलने का तरीका सीख लेते हैं।

    • @chandansinghbhaisora3808
      @chandansinghbhaisora3808 2 года назад

      @@हनुमानभक्त-न4च🙏🙏🙏

    • @b.nsemwal2621
      @b.nsemwal2621 2 года назад

      So nice

  • @algrowtagstudio11
    @algrowtagstudio11 2 года назад +218

    🍁आज गढ़वाल के इस पावन रूपी सुंदर गीत को सुन कर एक बार फिर मुझे गर्व महसूस हुआ कि में पहाड़ी हूँ और मेरी बोली गढ़वाली है। धन्य हो आप लोगों का जो आप लोगों ने गढ़वाल की संस्कृति को एक संगीत के जरिये व्यक्त किया है 🍁

    • @vandanasameerraj
      @vandanasameerraj Год назад +1

      Ji

    • @gyansinghrawat1128
      @gyansinghrawat1128 Год назад +1

      अदभुत प्रस्तुति दिल खुस हो गया जय हो मैथिली 🙏

    • @pra-b3i
      @pra-b3i Год назад

      Hello

    • @pahadwale1031
      @pahadwale1031 Год назад

      बहुत ही सुंदर❤

    • @PyarSingh-xt9pr
      @PyarSingh-xt9pr Год назад +1

      Very very good sister ji
      Aap ki umer bhaut lambi ho sister ji.
      Im pyar singh rawat ji
      Uttarakhand tihari gadwall

  • @soniM193
    @soniM193 11 месяцев назад +11

    शब्द नही हैआपकी तारीफ कैसे करें। आपकी आवाज में अपने गढ़वाल का मांगल गीत सुनकर मन किसी ओर ही दुनिया में चला जाता हैं बहुत बहुत धन्यवाद आपका आपने हमारे गढ़वाल का मांगल गीत गाया ♥️

    • @Shivay77740
      @Shivay77740 8 месяцев назад

      ❤❤❤ God bless you 🙏🙏❤❤❤

  • @kadambarieducationpoint3010
    @kadambarieducationpoint3010 2 года назад +77

    मैथिली जी आप अद्भुत विभूति हैं ।
    धन्य है आप । हमारे गढ़वाल की बेटियों और वर्तमान पीढ़ी को आप से प्रेरणा लेनी चाहिए कि आपकी भाषा ना होने पर भी आप ने इतने भाव के साथ हमारी गढ़वाली भाषा में यह गीत गाया है बहुत ही सुंदर सराहनीय

    • @ratansingh6992
      @ratansingh6992 Год назад +1

      Sab uttra khand vasiyon ki our se dhanyvaad.

    • @pahadiraajsonupokhari4432
      @pahadiraajsonupokhari4432 Год назад

      Very good bahan aapane Hamari Garhwali bhasha ko apni apni vaniyon Se vyakt Kiya Jo chij Garhwal Ki Ladki nahin kar Pai vah aapane Karke dikhayen Dil Se dhanyvad

  • @kavisatpal
    @kavisatpal 2 года назад +182

    धन्यवाद उत्तराखंड की लोक भाषा को राष्ट्रीय स्तर तक जोड़ने में जो भूमिका आप दे रहे हैं उसका बहुत बहुत धन्यवाद व आभार
    केदारनाथ बाबा आपको दीर्घ आयु दे

    • @sarikarouthan3671
      @sarikarouthan3671 2 года назад +1

      अति सुन्दर मैथिली जी

    • @kavisinghbisht3438
      @kavisinghbisht3438 2 года назад +1

      सत्य वचन

    • @DineshRawat-bh8qu
      @DineshRawat-bh8qu 2 года назад

      You are is great over is word singing sister

    • @SANJAYSINGH-pt6pk
      @SANJAYSINGH-pt6pk 2 года назад

      केदारनाथ बाबा आपको दीर्घ आयु दे

    • @pra-b3i
      @pra-b3i Год назад

      Hello ji💓

  • @arpitkukreti2106
    @arpitkukreti2106 2 года назад +45

    मैथली दीदी
    बहुत सुन्दर गीत 😊👌
    गढ़वाली भाषा को राष्ट्रीय स्तर तक पोहोचने के लिए धन्यवाद्

  • @shivamdhoundiyal5561
    @shivamdhoundiyal5561 Год назад +1

    अहो दिव्यातिदिव्यं सुन्दरातिसुन्दरं मधुरातिमधुरं
    इदं मांगल गीत देवभूमि कीदृशी संस्कृति अस्ति
    तत् भवति प्रतिपादितमस्ती🙏🙏🙏

    • @studyok6509
      @studyok6509 8 месяцев назад

      Sanskrit ❤❤❤❤

  • @satishgaur293
    @satishgaur293 8 месяцев назад +5

    जय देवभूमि उत्तराखंड
    Proud be uttrakhandi❣️

  • @MADANSINGH-cu4cm
    @MADANSINGH-cu4cm Год назад +45

    धन्या है वे माता-पिता जिनकी आप कन्या हो आपको कोटी-कोटी धन्यवाद आपके गले में सरस्वती का वास है 🙏🏻🌹👍

  • @MKVlogs-zq1zq
    @MKVlogs-zq1zq 2 года назад +17

    अपनेपन के अहसास की डोर, संस्कृति की शुद्धता से बंधे इन शब्दों को अपनी दिव्य आवाज की मिठास देने के लिए और हमारी उत्तराखंडी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आपका हार्दिक आभार 🙏🙏।। मां सरस्वती का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे🙏🙏

  • @sunilpatwal
    @sunilpatwal 2 года назад +61

    साक्षात सरस्वती जी विराजमान हैं आपके स्वर और जुबान पर। हार्दिक अभिनंदन देवभूमि उत्तराखंड के एक एक व्यक्ति के हृदय से। ईश्वर आपको परम खुशियां एवं दीर्घायु प्रदान करें।👏👏👏👏🙏🙏

    • @pantsuresh9893
      @pantsuresh9893 2 года назад

      साक्षात सरस्वती जी बिराजमान हैं आपके स्वर और जुबान पर, ईश्वर बिटिया रानी को दीर्घायु प्रदान करें, यही आशीर्वाद है हम उत्तराखंडियों का

  • @ranbirsinghmall7141
    @ranbirsinghmall7141 Год назад +4

    भाषा कोई भी ये आपकी इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है कि आप उस भाषा को कितना आत्मसात् करते हैं । बहुत-बहुत सुन्दर प्रस्तुति एवं मधुर मांगल गीत । मैथली आप तीनों भाई बहिन को प्यार, आशीर्वाद ।

  • @EarthHeavenBeauty
    @EarthHeavenBeauty Год назад +7

    आपको सुनके आज बहुत आनंद आ रहा है , क्योंकि आपने अपनी मधुर संगीत से गढ़वाली लोकगीत गाकर उत्तराखंड वासियों को गौरवान्वित किया है। आप और आपका परिवार हमेशा स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहे। बहुत बहुत शुभकामनाएं आपको। उत्तराखंड आगमन के लिए अभिनंदन

  • @neelamchand2802
    @neelamchand2802 Год назад +7

    धन्य हैं बेटे आप कितना मधुर कंठ है आपका। आपने गढ़वाली मांगलगीत को इतनी मधुरता से गाया कि मन बार बार सुनने को कर रहा है।सुनसुनकर मन नहीं भर रहा है। शायद ही अभी तक उत्तराखंड में किसी ने मांगलगीत इतनी मधुर आवाज़ में गाया है। वास्तव में मां सरस्वती आपके कंठ में विराजमान है।

  • @MohitKumar-iw4vg
    @MohitKumar-iw4vg 2 года назад +122

    आपका उत्तराखंड में भी बहुत जल्द कार्यक्रम लगने वाला है शायद क्युकी माननीय स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड सरकार में श्री धन सिंह रावत जी की आपसे मुलाकात हुई थी चित्रकूट में मैने देखा था अगर आपका कार्यक्रम लगता है तो मैथाली जी आपका स्वागत है इस देवभूमि में

  • @rsbhatt3279
    @rsbhatt3279 2 года назад +61

    भावुक ,बहुत सुंदर प्रस्तुति ,गढ़वाली ,मंगल लोक गीतों की माला पिरोकर पहाड़ व प्रकृति का पुण्य कार्य कर रहीं हो मैथली बेटा ,ईश्वर आपके जीवन मे हर सुबह नई सफलता भरी बनाये

    • @pnkj22
      @pnkj22 2 года назад +1

      Adbhut hai ye kalakar

  • @GANESH9-0
    @GANESH9-0 Год назад +1

    It means Aa Baith Kowe Hari Daal pe ❤

  • @kuldeepsinghvlogs59
    @kuldeepsinghvlogs59 Год назад +10

    गढ़वाली गीत बहुत सुन्दर गाया है। इससे पहले गढ़वाली मांगल गीत भी गाया था वो भी बहुत सुंदर गाया था आपने। आपको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। में भी उत्तराखंड से हूं।जय देवभूमि उत्तराखंड

  • @sagoirajput
    @sagoirajput 2 года назад +28

    *_wow इतना खूबसूरत माँगल गीत को इतनी प्यारी आवाज देंगे के लिए उत्तराखंड की तरफ से धन्यवाद,देवभूमि देवताओं का आशिर्वाद आप पर सदैव बना रहे,,,🙏🏔️🚩_*

  • @ruchinegi4518
    @ruchinegi4518 2 года назад +17

    मन प्रफुल्लित हो गया यह भजन सुनकी जी रही या जाग रही है जय उत्तराखंड 🥰

  • @manishkabadwal2649
    @manishkabadwal2649 2 года назад +30

    अद्भुत कार्य आपके द्वारा आयोजित होते आए हैं। उत्तराखंड संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ह्रदय से धन्यवाद 🙏 बाबा केदारनाथ का हाथ आप सभी पर बना रहे

  • @vinodgusain2609
    @vinodgusain2609 Год назад +8

    वाह मेरी बहना सदा सुखी रहो,,हमारे गढवाली मांगल गीत कितनी सुंदरता से गाया है जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है,,मां सरस्वती की कृपा सदा आप पर बनी रहे यही प्रार्थना हम उत्तराखंड वासी करते हैं.

  • @pritamsingh1848
    @pritamsingh1848 Год назад +4

    देवताओ की भूमी उत्तराखंड की ओर से आपको कोटी कोटी प्रणाम जय महाकाल जय ईष्ट देव नर्सिंग

  • @official-fi3pb
    @official-fi3pb 2 года назад +77

    आपका तह दिल से धन्यवाद । हमारी गड़वाली को आप इतना आगे ले जा रहे हो। हम उत्तराखंडी वासियों के लिए गर्व की बात है ।thanks for you। Soft voice ☺️☺️☺️

  • @Pankajbisht-w2q
    @Pankajbisht-w2q 11 месяцев назад +5

    निषब्ध ❤इस बालिका की आवाज से साक्षात माँ सरस्वती इनकी कंठ में विराजित 🙏🏻❤️जय उत्तराखंड

  • @Negijayant
    @Negijayant 2 года назад +79

    Listening pahadi folk in canada which feels totally different in your voice✨ Having goosebumps already!

  • @garhwaligirlneha2683
    @garhwaligirlneha2683 2 года назад +40

    I am garhwali , and glad to see this that you are singing this type of beautiful garhwali song absolutely right .....Thanku maithili ji....Keep going 😊😊

  • @creativeinnovative68
    @creativeinnovative68 11 месяцев назад +11

    आज की युवा पीढ़ी अपनी लोक कलाओं को भूलती जा रही है । आपने उत्तराखंड की लोक कला को आत्मसात कर उन्हें प्रचारित किया । जो कि सराहनीय है । खोली का गणेश , मोरी का नरैण आपकी कला को और ऊंचाइयों तक पहुंचाए ।

  • @rakeshSingh-fj8pw
    @rakeshSingh-fj8pw 2 года назад +24

    बहुत ही सुंदर मन प्रसन्न हो गाया। ऐसे ही देश के ज्यादा से ज्यादा लोकगीतों को आगे बढ़ाओ। आपका स्वर बहुत सुरीला और कार्नप्रिय हैं। आपके दोनो भाईयो का भी धन्यवाद।🙏🇮🇳

  • @bloggerkavitarawat
    @bloggerkavitarawat 2 года назад +12

    किसी भी गीत, भजन को सुरीली, मधुर स्वर में डूबकर गाने का अंदाज दिल को गहरे छू जाता है। हमारे उत्तराखंडी भाषा में गाया यह
    लोक गीत मन को भाव विभोर कर गया, ईश्वर की आप पर सदा असीम अनुकम्पा बनी रहें और सरस्वती यूं ही आपके कंठ में विराजमान रहे

  • @raviibisht2672
    @raviibisht2672 2 года назад +51

    स्वयं माँ सरस्वती का वास है आपके स्वर में। 🙏 हमारी गढ़वाल की संस्कृति को अपने मधुर स्वर के माध्यम से प्रसारित करने हेतु कोटि कोटि आभार ।🙏🙏🙏

  • @arsigs7090
    @arsigs7090 Год назад +8

    इतनी तन्मयता और शुद्धता के साथ गाया है आपने, कि बिलकुल गढ़वाल की सरल कन्या लग रही हो।
    वाह वाह अति सुन्दर 👏👏👏👏

  • @mukeshtamta6134
    @mukeshtamta6134 Год назад +3

    मेथली जी का कोटी कोटी धन्यवाद 🙏 जय देव भूमि उत्तराखंड.. मुझे अपने उपराखंडी लोगो का कॉमेंट पड़ कर बहुत सकूंन मिल रहा है 😍😍😍😍🙏🙏🙏

  • @pacificchauhan
    @pacificchauhan 2 года назад +20

    लोकसंस्कृति के लिए आपके प्रयास साराहनीय हैं। सभी लोकभाषाओं को समान सम्मान आपके संस्कार हैं। जय देवभूमि उत्तराखंड। 🙏🏻🙏🏻 उत्तराखण्ड के जो लोग अनावश्यक प्रयोग कर रहे हैं पुरानी रचनाओ के साथ उनको देखना चाहिए की जो मूल रूप से यहाँ की कलाकार नही हैं लेकिन उन्होंने सादगी से गाया है और पूरा न्याय किया है। लोकरचनाओ को उनकी शास्त्रीयता के साथ ही गाना चाहिए नही तो उसकी आत्मा अलग हो जाती है।

  • @jaydev5403
    @jaydev5403 2 года назад +24

    बहुत सुंदर बेटा ,धन्य आप .....धन्य हैं आपके माताजी पिताजी,जिनको हर एक गुणों से भरपूर बालिका प्राप्त हुई...

  • @govindprasadbhatt234
    @govindprasadbhatt234 Год назад +21

    गढ़वाली गीत गाने के लिए इस बेटी का मन से धन्यवाद। भगवान आपको लंबी उम्र दे। आशा करते हैं आप इसी तरह आगे भी गढ़वाली गीत गाती रहेंगी।

  • @hansadutt1363
    @hansadutt1363 Год назад +2

    मैथिली जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद मैं आपके द्वारा गया गया हर उत्तराखंडी गीत सुनता हूं आपके दिल में उत्तराखंड के लिए बहुत प्यार है और आपका रहन सहन भी भी उत्तराखंड की तरह है बिल्कुल सीधे सादे भोला भाला

  • @narendranegi132
    @narendranegi132 11 месяцев назад +6

    उत्तराखंड कु कोटि कोटि नमन 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

  • @pradeeptamta5740
    @pradeeptamta5740 2 года назад +15

    बहुत मधुर आवाज़ है गडवाली गीत भी गया तो .....सुनने में आनंद.....

  • @sanjaykanderi
    @sanjaykanderi Год назад +9

    आपने हमारी संस्कृति से जुड़े गीत को बहुत सुंदर स्वर दिया ये उन फुलहड़ गायकों के मुंह पे तमाचा है जो फुलहड़ गीत गाकर संस्कृति का मज़ाक बनाते हैं।

  • @surajbahuguna983
    @surajbahuguna983 2 года назад +1410

    मैं आपसे उम्र में बड़ा हु,,,,पर आपके चरण छूने को इच्छा हो रही है,,मां सरस्वती शायद आपके जैसी होगी,,,,,सच में,,,धन्य है हम भारतवासी धन्य है उत्तराखंडवासी कोटि कोटि प्रणाम,,आपको और आपके माता पिता को जिन्होंने ऐसी भगवती जैसी बेटी को जन्म दिया❣️❣️❣️🙏🙏🙏🙏🙏

    • @surendersingh4095
      @surendersingh4095 2 года назад +72

      मैथली बिहार की मसहूर गायिका हैं पर गढवाली मांगल गीतों में उनका उच्चारण काबिलेतारीफ है

    • @ajaybhandari9906
      @ajaybhandari9906 2 года назад +5

      🙌🙆🤗👏👌🙏

    • @devbhoomiuttrakhandsunitar2472
      @devbhoomiuttrakhandsunitar2472 2 года назад +29

      सच में इनकी जितनी भी तारीफ करो उतनी भी कम है हर तरह के गाना गाती है सुपर से ऊपर और हमारी गढ़वाली गाने भी कितनी अच्छी तरह से गाती है आप को शत-शत नमन

    • @raghu_D
      @raghu_D 2 года назад +77

      जिनको गढ़वाली बोलने मे शर्म आती है वो कुछ शिख ले ले इस लड़की से

    • @narendrasingh8909
      @narendrasingh8909 2 года назад +8

      Good blessed for your voice.....super

  • @UK-11YogiBisht
    @UK-11YogiBisht Год назад +8

    मैथिली जी आपकी जितनी तारीफ करूं उतनी कम है,हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बहुत बहुत आभार 😊 आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहो🎉🎉🎉🎉🎉

  • @pankajdhyani3559
    @pankajdhyani3559 Год назад +8

    जो उत्तराखंड के है गढ़वाली बोलने में शरमाते है!और अपने उन लोगो को बताया है कि गढ़वाली भाषा कितनी प्यारी भाषा है!

  • @KamalSingh-yh4rd
    @KamalSingh-yh4rd 2 года назад +15

    बहुत सुन्दर प्रस्तुति
    आज आपने पुनः उत्तराखंड की पहाड़ी संस्कृति को सबके सामने प्रस्तुत किया है। और उत्तराखंड का मान बढ़ाया है,
    इसके लिए आपका कोटि-कोटि धन्यवाद 💐💐 आप ऐसे ही गढ़वाली एवं कुमाऊनी लोक गीतों को प्रस्तुत करते रहिएगा 💐

  • @ramrajm.p.5326
    @ramrajm.p.5326 2 года назад +17

    अति सुन्दर गढ़वाली मनमोहन गीत मधुर आवाज में बहुत बहुत हार्दिक बधाई 🙏

  • @Kunwar_Negi
    @Kunwar_Negi 2 года назад +14

    उत्तराखंड की पावन मंगल संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर आपके सुमधुर कंठ से प्रसारित करने के लिए बहुत बहुत आभार समस्त उत्तराखंडियों की तरफ से

  • @darshansingh2854
    @darshansingh2854 Год назад +4

    मागल गीत गाकर आपने उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया है आपको कोटि कोटि धन्यवाद 👍👍

  • @dharmendranegi3214
    @dharmendranegi3214 Год назад +5

    अपनी वाणी से गढ़वाली मांगल गीत को चार चांद लगाने वाली इस सरस्वती स्वरूप देवी को मेरे समस्त देवभूमि वासियों की ओर से कोटी कोटी धन्यवाद 🙏🙏🙏।। ईश्वर से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।।🙏🙏🙏🚩🚩🚩

  • @pahadisubhashsemwal
    @pahadisubhashsemwal 2 года назад +13

    अद्भुत हैं आप और आपकी आवाज में हमारे गढ़वाली गीतों का गायन दिल और दिमाग दोनो को सुकून देता है और जिन महानुभावों की ये रचना है उनको भी शत शत नमन🙏

  • @sonik5259
    @sonik5259 2 года назад +13

    Wah kya baat ...Garhwali Mangal geet...ko khubsurati se gaya..bahut ache se gaya...
    🙏👏👏👏👏👌👌👌👌🎊🎉♥️🌹

  • @chefdhanpalrawat5212
    @chefdhanpalrawat5212 2 года назад +13

    बहुत सुन्दर गीत 😊👌
    गढ़वाली भाषा को राष्ट्रीय स्तर तक पोहोचने के लिए धन्यवाद्

  • @kishkindha_resort_8394
    @kishkindha_resort_8394 Год назад +11

    बहुत सुदंर छोटी बहन मिथिला भगवान बद्री विशाल की कृपा आप और आपके पूरे परिवार पर सदैव बनी रहे बहुत सुंदर प्रस्तुति । जय देवभूमि उत्तराखंड ।

  • @amitkhatri5918
    @amitkhatri5918 Год назад +19

    This is the most incredible feeling when you are out of India and you listen this kind of garhwali folk from a girl who doesn't even know the Garhwali language,so proud of you ,and the way you have presented this song I don't think anyone else can do that 🙏🙏🙏lots of love and best wishes for your bright future 🤗♥️

  • @ankitjuyal9321
    @ankitjuyal9321 2 года назад +15

    बहुत सुंदर गढ़वाली माँगल गीत 🙂
    देवभूमि उत्तराखंड से आपको खूब सारा प्यार ❤
    ऐसे ही अच्छे - अच्छे गीत गाते रहो माँ सरस्वती का आशीर्वाद आप पर बना रहे 🙏

  • @Tanishmanral
    @Tanishmanral Год назад +10

    आपके हर गाने से आपके संस्कार के खुसबू आती है, बहूत अच्छी राह पर चल रही हो आप, भगवान आपको दिर्घ आयु दे, कास आज के बच्चे आपके तरह संस्कारी बने

  • @bhadrakaali4189
    @bhadrakaali4189 2 года назад +6

    गढवाली माँगल ( मँगल गीत) जो माँगलिक कार्योँ मे गाये जाते हैँ की इतनी सुंदर प्रस्तुती अत्यंत कि आनंददायक व अद्भुत है । इसके लिए मैथली व ठाकुर भ्रातायोँ को कोटि कोटि धन्यवाद ।

  • @Jhinkwan7
    @Jhinkwan7 11 месяцев назад +1

    साक्षात मां सरस्वती 🙏🧿❤️🕉️

  • @Pooja...984
    @Pooja...984 3 месяца назад +3

    मिथाली जी आपकी आवाज मे साक्षात सरस्वती मां का निवासहै
    उत्तराखंड के गीत को सभी के साथ जोड़ने के लिए बहुत धन्यवाद 🥰
    Love from uttarakhand ❤️

  • @DeepakMehraVlogs
    @DeepakMehraVlogs 2 года назад +10

    हमारी उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े इस खुबसूरत गीत को अपनी मधुर वाणी से सजाकर देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के लिए आपको कोटि कोटि धन्यवाद, माता सरस्वती की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे❤️❤️❤️❤️
    Love from Nainital (uttrakhand)

  • @learn_english_together2905
    @learn_english_together2905 Год назад +5

    शायद माँ सरस्वती आपके कंठ में विराजित है मिथली जी ❤🚩

  • @jagmohansingh4987
    @jagmohansingh4987 2 года назад +8

    बहुत सुंदर प्रस्तुति ...उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और उस पर आपका ऐ सुंदर गायन..कोटि कोटि आभार आपका मां सरस्वती की कृपा आप पर सदैव बनी रहे

  • @laxmanmehta7309
    @laxmanmehta7309 Год назад +3

    मैथिली ठाकुर ने लोकसंगीत को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जिन ऊंचाइयों पर पहुंचाया है वह हमारे क्षेत्रीय बोली भाषाओं के लिए अत्यंत गौरव की बात है। मैथिली बेटी ने उत्तराखंड के सगुन गीतों को अपना स्वर देकर उन्हें भी ऊंचाईयां प्रदान की है। आशा है आप उत्तराखंड के और लोकगीतों को अपनी आवाज़ देंगी। बहुत बहुत शुभकामनाएं।

  • @k.p.s.1959
    @k.p.s.1959 Год назад +3

    इस पारम्परिक सनातनी मांगलिक गीतकार व संगीतकार को सहृदय प्रणाम और जय सनातन 🎉 केपी सकलानी अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था उत्तराखंड

  • @rajeevsharma8024
    @rajeevsharma8024 Год назад +5

    क्षेत्रवाद, जातिवाद जैसी बुराइयों से ऊपर उठाकर आप जैसे सच्चे कलाकार हम सम्पूर्ण देशवासियों को एक सूत्र में पिरोने का काम करते हैँ. गढ़वाली बहुत सरस भाषा- बोली है. लम्बे समय से मैं भी इस देवभूमि के प्रेम से अभिभूत यहीं सेवा दें रहा हूँ. अब यह कर्मक्षेत्र ही मेरा घर है.जय भारत -जय उत्तराखंड.

  • @shessayingg
    @shessayingg Год назад +15

    Goosebumps 💓
    Jai Uttarakhand 🌼

  • @sudarshanjamloki2841
    @sudarshanjamloki2841 2 года назад +6

    गढ़वाली शब्दों का इतना सुन्दर उच्चारण बहुत सुन्दर प्रस्तुति आपने हमारे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है बहुत बहुत आभार

  • @laxmirawat4451
    @laxmirawat4451 Год назад +1

    Bahut sunder Mangal geet gaya Garhwali bhasha me ,apko Sarswati maa ka ashirwad hein.

  • @RakeshBisht-t5q
    @RakeshBisht-t5q Год назад +3

    वास्तव में देवी भगवती,का रूप है बहुत ही सुरीली मधुर आवाज है,जय देव भूमि जय उत्तराखंड

  • @shaileshjoshi6159
    @shaileshjoshi6159 2 года назад +12

    उत्तराखंड की लोक भाषा को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए आपको और आपके मधुर कंठ को साधुवाद...

    • @chandramohandwivedi4105
      @chandramohandwivedi4105 Год назад

      बेटी मुझे तो ऐसा लगता है कि परमपिता ब्रह्मा जी ने आपको सरस्वती के रुप में इस भारत भूमि पर जन्म दिया है और हमारे उख की पहचान इस गाने से आपने दिया है कैसे आप झारखंड या छत्तीसगढ़ गड़ की निवासी है हमारी बोली भाषा को गाने के रूप में स्थान दिया बेटी कभी हमारे उख में भी आप Programmeदिया करें

  • @arvindgusain1638
    @arvindgusain1638 6 месяцев назад +6

    बहुत मधुर आवाज है आपकी जैसे सरस्वती
    माता आपके मूख मे विराजमान हो 👍

  • @sonilingwalvlogs
    @sonilingwalvlogs 10 месяцев назад +4

    गर्व से कहो हम उत्तराखंड वाशी है,,, बहुत सुंदर, दिल छू लिया आपके मुंह से गढवाली मांगल गीत सुन कर, धन्य हो आपके माता पिता को जिन्होंने आप जैसी बेटी को जन्म दिया,,, मे उत्तराखंड टेहरी गढ़वाल से हूँ❤❤❤

  • @mohansinghrawat589
    @mohansinghrawat589 Год назад +7

    शुद्ध ढ़वाली मंगल गीत ! धन्यवाद बेटा जी ! मां सरस्वती हमेशा आप में निहित रहे ! शुभाशीष ! ❤❤❤❤❤

  • @kunwarsingh6323
    @kunwarsingh6323 7 месяцев назад +3

    हमारे उत्तराखंड की संस्कृति ऐसी है कि सबको दिल छू jati है मुझे गर्व है ki me उत्तराखंड devbhoomi me जन्म लिया मैने jai devbhoomi उत्तराखंड i Love my उत्तराखंड हमरी संस्कृति बहुत सुन्दर है jai devbhoomi उत्तराखंड हमारी संस्कृती हमारी पहचाना उत्तराखंड devbhoomi

  • @RawatGVlogs1
    @RawatGVlogs1 2 года назад +9

    Lovely. I am your big fan. I feel proud to here this old Garhwali geet.
    मन खुश कर दिया अपने❤️❤️❤️

  • @hariprakash8656
    @hariprakash8656 Год назад +8

    परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि आपको स्वस्थ रखें और आप ऐसे ही सुंदर-सुंदर गाने गाते रहें।जय देव भूमि उत्तराखंड।जय माता दी। मजा आ गया।धन्यवाद।

  • @thisisnegi
    @thisisnegi 2 года назад +4

    ये ऐतेहासिक है ...सदियों तक ये हमारे मङ्गलिक कार्यों में आपके माध्यम से ये गीत बजेगा ओर आपके होने एहसास तब भी रहेगा है । आपको बहुत बहुत साधुवाद ।

  • @devbhoomiuttrakhand7409
    @devbhoomiuttrakhand7409 Год назад +7

    सचमे आंखो से आंसू आ गए कितना सुंदर गाया । इतना तो आजकल के गढ़वाली सिंगर भी नही गा पाते

  • @simrannegi998
    @simrannegi998 Год назад +9

    I am from uttarakhand I literally not expect this from youu because our state always be underrated by everyone ❤❤thank you so much for doing this 😊😊keep shining

  • @culture5796
    @culture5796 2 года назад +11

    उत्तराखंड की बोली की इतनी अच्छी प्रस्तुति राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ने के लिए उत्तराखंड वासियों की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद आपको।🙏

  • @RaviNegi_official
    @RaviNegi_official 2 года назад +43

    मन तृप्त हो जाता है अपना गढ़वाली गाना सुन कर काफी सुंदर परस्तुति मैथिली जी. आपका बहुत बहुत आभार जो आप हमारे उत्तराखंड के गानो वो संस्कृति को पूरे भारत के नागरीकों तक पहुंच रहे हो अपनी मधुर आवाज़ के जरिये

  • @r.pchamoli5330
    @r.pchamoli5330 10 месяцев назад +4

    सुंदर अति सुंदर बिटिया रानी आपकी आवाज बहुत मीठी है आप सारा उत्तराखंड आप पर गर्व करता है खुश रहो तरह उत्तराखंड का नाम रोशन करो जय उत्तराखंड❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

  • @sudhirnegi7044
    @sudhirnegi7044 Год назад +1

    अति सुंदर प्रणाम आपको और आपकी नित्य कला को और अपने uttrakhandi का sanskiti ko apnne बहुरूपु से समझा और उसको Achi se jagroot karnw ka प्रायस् किया apko कोटि कोटि प्रणाम

  • @dhansinghrawat5358
    @dhansinghrawat5358 11 месяцев назад +3

    बहुत सुंदर बहिन मेथली ,आप बहुत अच्छा गाते हो❤🙏👍

  • @gopalrawat4662
    @gopalrawat4662 2 года назад +15

    बहुत बढ़िया भगवान बाबा केदारनाथ आप पर कृपा बनाए रखे बार बार सुनता हु ये गाना ओर अपने पहाड़ों याद ताज़ा हो जाती है ❤सदा खुश रहो बहिना ❤