अमरूद की चार किस्मों का टेस्ट रिव्यू और साइज (हिसार सफ़ेदा,ताइवान पिंक ताइवान वाइट,हिसार सुर्खा)
HTML-код
- Опубликовано: 9 фев 2025
- 🔺हिसार सफेदा
हिसार सफेदा यह संकर किस्म इलाहाबाद सफेदा व सीडलैस अमरूद के परपरागण द्वारा तैयार की गई है।
इसके पेड़ सीधे व खूब बढ़वार वाले, फल गोल व चमकदार, गूदा सफेद, बीज बहुत कम, मिठास अधिक व अच्छे स्वाद वाले।
🔺 हिसार सुरखा
हिसार सुरखा ये संकर किस्म एपल कलर अमरूद व बनारसी सुरखा के परपरागण द्वारा तैयार की गई है।
इसके पेड़ लम्बे व दर्मियाने फैलाव वाले, फल गोल, छिलका हल्के पीले रंग का, गूदा गुलाबी व अधिक मिठास वाला।
🔺 ताइवान पिंक
अमरूद एक लोकप्रिय अमरूद की किस्म है. यह अपने मीठे और सुगंधित गुलाबी गूदे के लिए जाना जाता है. इसके बारे में कुछ और बातेंः
यह साल में कम से कम दो बार फल देता है.
इसके पौधे पर एक साल के अंदर ही एक फ़ुट की ऊंचाई पर फल लगने लगते हैं.
इसके पौधे में 12 महीने फूल लगे रहते हैं.
इसका कच्चा फल भी स्वादिष्ट होता है.
इसमें कम बीज होते हैं.
इसका आकार 4 से 12 सेंटीमीटर होता है.
इसे घर के बालकनी गार्डन, किचन गार्डन या टेरेस गार्डन में लगाया जा सकता है.
🔺 ताइवान सफ़ेद
अमरूद एक हाइब्रिड अमरूद की किस्म है. इसकी खासियतेंः
इसके अंदर का हिस्सा सफ़ेद होता है.
इसके पौधे की ऊंचाई औसतन 2-2.5 मीटर होती है.
इस किस्म के पौधे की छंटाई करने पर साल में तीन बार उपज मिल सकती है.
इसे लंबे समय तक स्टोर करके दूर-दूर बाज़ारों में बेचा जा सकता है.
इसकी उपज देसी किस्मों से ज़्यादा होती है.