#JholangbasiLahaulaWaleaBabaBuduBuhari

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 5 фев 2025
  • आप सभी चाहने वालों को सादर प्रणाम🙏 इस बार टीम शफर्ड्स हारमनी एक नई पेशकश आप सबके समक्ष लेकर आई है जिसमे झोलंगबासी बाबा बुहारी जी के चरणों में एक छोटी सी भेंट अर्पित की है।
    इस गीत के बोल पारम्परिक हैं व गायन सुनील राणा जी द्वारा किया गया है और संगीतकार के रूप में सी पी स्टूडियो शाहपुर शुभम शर्मा जी द्वारा काम कार्य किया गया है।
    भरमौर के बड़ग्रां पंचायत में खणबग्गा नामक गांव में यह बहुत ही सुंदर और रमणीक स्थल है जहां पर बाबा बुहारी जी का मन्दिर है। यहां पर हर बर्ष भद्रोपद महीने के तीसरे शुक्रवार के दिन बाबा जी की जातर मेले का आयोजन यहां की मंदिर समिति द्वारा किया जाता है। जिसमे आस पास के सभी गांवों के साथ साथ बहुत दूर दूर से श्रद्धालु इस जातर मेले में अपनी उपस्थिति देकर बाबा बुहारी जी के चरणों में आकर आर्शीवाद प्राप्त करते हैं और बाबा झोलंगबासी सबकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
    उम्मीद है हमारी पूरी टीम की यह कोशिश आप सबको पसन्द आएगी और हमेशा की तरह इसे भी भरपूर प्यार व आशीर्वाद अपने लाइक और कमेन्ट के रूप में देंगे।
    हार्दिक आभार।
    जय झोलंगबासी बाबा बुहारी।
    जय शिवा।
    Shepherd's Harmony
    Presents
    Song: Jholangbasi Baba Buhari
    Singer: Sunil Rana Hiyunri
    Music: CP Stduio
    Flute & Saxophone : Kumar Akhil
    Video: Naveen Jamwal Films
    Production: Aman Rajput
    Producer: Dolly Rana Hiyunri
    Direction: Sunil Rana Hiyunri

Комментарии • 550