एल्यूमिनियम रीसाइक्लिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें | How to Start Aluminum Recycling Business? | Corpbiz

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 17 окт 2024
  • आज का हमारा ये विड़ियो एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग प्रक्रिया पर है, इस रीसाइक्लिंग प्लांट की स्थापना में लागत अनुमान और इस व्यवसाय में लाभ मार्जिन की जानकारी के बारे में आज हम आपको बतायेंगे| एल्युमिनियम कैन एक बेलनाकार आकार का कंटेनर होता है जिसका उपयोग खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
    जैसा की हम अपने आस पास देखते है की , कोक या पेप्सी जैसे शीतल पेय , चॉकलेट, दूध , या घी , तेल , डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ और रसायन जैसे खाद्य पदार्थ खरीदते समय निश्चित रूप से एक एल्यूमीनियम कैन का उपयोग किया हुआ होता है | विश्व स्तर पर प्रति वर्ष कुल 180 बिलियन एल्युमीनियम केन का उत्पादन होता है। उपयोग किए जाने वाले अधिकांश डिब्बे #recycled #aluminum से बने होते हैं ।
    एल्यूमीनियम कचरे को दुनिया के सबसे मूल्यवान कचरे में से एक माना जाता है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया था कि अमेरिकी लगभग 1 बिलियन डॉलर मूल्य के एल्युमीनियम कैन फेंकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में एल्यूमीनियम रीसाइक्लिंग कंपनियां Recycled Aluminum पर प्रति वर्ष लगभग 800 अरब डॉलर खर्च करती हैं क्योंकि Recycled #aluminumrecycling का उद्योग तरह तरह का है।
    एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट-
    इस बिज़नेस के अन्दर निवेश, इस #business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है , तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है | यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |
    और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है | इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है इनके बाद इस #business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल और वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |
    लागत 30 लाख से 4करोड़ रुपये |
    एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कच्चा माल-
    अगर हम कोई ऐसा बिजनेस शुरू करते है जिसमे किसी वस्तु की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है तो उसमे कच्चे माल की आवश्यकता अवश्य ही होती है | लेकिन आज की हमारी पोस्ट अपशिष्ट एल्युमिनियम कैन जिसे आगे बेचने के लिए उत्पाद के रूप में पुनर्नवीनीकरण किया जाएगा। इसके बिजनेस में कच्चे माल की आपूर्ति के लिए आपको स्थानीय कबाड़ बीनने वालों के साथ मिलकर काम करना होगा, जो कागज या प्लास्टिक जैसे अन्य कचरे की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक दरों पर बेचे जाने वाले एल्यूमीनियम के डिब्बे भी उठाते हैं। इसके लिए आप डंपिंग ग्राउंड के पास स्क्रैप अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं जो आपकी आवश्यकता के आधार पर आपको एल्युमीनियम प्रदान कर सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छी मात्रा में निवेश की जरूरत है।
    एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कर्मचारी-
    बिजनेस में कर्मचारियों की आवश्यकता बिजनेस के स्तर को देख कर निर्धारित कि जाती है क्योंकि आप इस बात के बारे में पूरी तरह सोच ले की आप बिजनेस को कितना बड़ा या छोटा रखना चाहते है | अगर आप बड़ा बिजनेस करते है तो उसमे आपको ज्यादा लोगों की आवश्यकता होगी जिनमे की सब के काम अलग अलग होंगे | अगर आप छोटे स्तर से शुरू करते है तो आपको कम ही लोगों की आवश्यकता होगी और दूसरी तरफ अगर आप इसे एक बड़े स्तर पर बिजनेस करते है तो आपको इसके लिए ज्यादा लोगों की आवश्यकता होगी | यह स्पष्ट है कि एल्युमीनियम के Recycling और निर्माण के लिए आपको श्रमिकों के अलावा कुछ विशेषज्ञों , इंजीनियरों और तकनीशियनों की आवश्यकता होगी। इन सब का काम पर होना काफी जरुरी है |
    एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए मार्केटिंग-
    इस बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करनी बहुत जरुरी हैं क्योंकि , इसके बिना आपको बिज़नेस को चलाना आसान नही होगा | आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन के लिए कार्ड छपवाने होंगे | इसके साथ साथ आप पहले से चल रही कंपनियों और नई खुलने वाली और खुली हुई कंपनियों को कैन सप्लाई कर सकते है | एक बार जब मार्किट में आपकी जान पहचान कंपनियों से हो जाती है उसके बाद कंपनी खुद आप को आर्डर देने लगेगी ।
    एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए बिजली और पानी-
    बिजनेस को शुरू करते समय उस के लिए आपके पास उचित बिजली कनेक्शन और पानी की आपूर्ति: का होना बहुत जरुरी है | आप जहां भी अपना रीसाइक्लिंग प्लांट स्थापित करते हैं , वहां नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति होनी चाहिए क्योंकि इसकी कमी से आपके रीसाइक्लिंग प्लांट के उत्पादन में बाधा आ सकती है। अपने रीसाइक्लिंग कार्य के लिए स्वच्छ पानी की उचित आपूर्ति का ध्यान रखें | अपशिष्ट एल्यूमीनियम के डिब्बे की सफाई के लिए अच्छी मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको जल प्राधिकरण से विशेष अनुमति लेने की भी आवश्यकता हो सकती है क्योंकि इसमें जल का उपयोग आपकी अपेक्षा से अधिक हो सकता है।
    Know more: corpbiz.io
    Phone:- 7838392800
    Email:- info@corpbiz.io
    Want to know more about #Corpbiz​?
    Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help. bit.ly/3w7AFJ5
    Website: corpbiz.io​
    Facebook: / corpbizhq​
    Twitter: / corpbizhq​
    Instagram: / corpbizhq
    LinkedIn: / corpbizhq

Комментарии •