श्रीनाथ विहार कॉलोनी इंदौर में श्री रामकथा प्रश्नोत्तरी

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 5 сен 2024
  • अयोध्या में भगवान राघव के नूतन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर श्री रामकथा प्रश्नोत्तरी संपन्न
    आयोजन को आप यूट्यूब लिंक पर भी देख सकते हैं
    💐💐💐जय श्री राम💐💐💐
    • श्रीनाथ विहार कॉलोनी इ...
    🙏🚩कौन बनेगा श्री राम का प्यार🚩🙏
    तीर्थक्षेत्र अयोध्या में 500 वर्ष के संघर्ष के बाद भगवान राम के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर श्रीनाथ विहार कालोनी, इन्दौर में प. पू ज्योतिषाचार्य श्री बनवारी जी महाराज श्री शिव पीतांबरा धाम श्री भगवन जी गौशाला वाले) के मंगलमय सानिध्य में श्री रामकथा प्रश्नोत्तरी एवं राम आरती का उत्सव मनाया गया है जिसमें श्रीनाथ विहार कालोनी के श्रद्धालुओं ने भाग है।
    कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम दरबार चित्र के सामने दीप प्रज्जवलन व माल्याअर्पण से हुआ, पश्चात कॉलोनी में चल समारोह निकाला गया जिसमें राम लक्ष्मण सीता और हनुमान जी की वेशभूषा में पधारे बच्चे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा और श्रद्धालुओं ने प्रभु श्री राम के आगमन पर समस्त कालानी को भगवामय सुसज्जित कर नृत्य गीत आदि में उत्साहपूर्वक भाग लिया|
    श्री रामचरितमानस, श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या एवं सनातन धर्म-संस्कृति के विषय पर के. बी. सी. की तर्ज पर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से परिचर्चा/शास्त्रार्थ में प. पू बनवारी जी महाराज ने नवधा भक्ति और भगवान की 16 कलाओं पर मुख्य रूप से प्रवचन दिए| 121 दीपों से भगवान की आरती कर सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की|
    सर्वश्रेष्ठ प्रथम भक्तजन श्री नितिन जी जैन को प्रसस्ती पत्र और अयोध्या दर्शन ट्रेन टिकट हेतु रूपये 1100/-, द्वितीय भक्त मनीषा जी श्रीवास व तृतीय भक्त पल्लवी जी यादव को अलग-अलग श्रीरामचरित मानस, रूद्राक्ष माला व गौमुखी के सेट से श्री महाराज जी ने पुरस्कृत व सम्मानित किया तथा कॉलोनी के प्रति परिवार के लिए रामरक्षा स्तोत्र की पुस्तक भी वितरित की।
    जय श्री राम......
    श्री शिव पीतांबरा धाम श्री भगवन जी गौशाला ,इंदौर मध्य प्रदेश
    श्रीनाथ विहार कालोनी रहवासी संघ

Комментарии •