Grade 7 nukkad natak
HTML-код
- Опубликовано: 7 ноя 2024
- नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता रिपोर्ट
मयूर स्कूल में कक्षा 7 के छात्रों के लिए 29 अक्टूबर 2024 को एक अंतर्सदनीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर नाटकों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न सदनों - सलिल हाउस, कृषाणु हाउस, वसुधा हाउस, अंबर हाउस, और वरुण हाउस -ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रदूषण, भ्रष्टाचार, तकनीक का बढ़ता प्रभाव, योग करें-निरोग रहें, और मेरा भारत महान जैसे विषयों पर आधारित नाटकों के माध्यम से गहरी सोच प्रस्तुत की। हर हाउस ने अपने विषय को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे दर्शकों को मुद्दों के प्रति जागरूकता मिली और समस्याओं के समाधान पर विचार करने का संदेश मिला।
सदनों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन प्रस्तुतिकरण, वेषभूषा, विषय वस्तु, सहभागिता और संदेश की स्पष्टता के आधार पर किया गया। वसुधा सदन ने प्रथम, वरुण व कृषाणु सदन ने द्वितीय व सलिल सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंत में, प्रधानाध्यापिका श्रीमती अलका अवस्थी व निर्णायक मंडल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन विजेताओं की घोषणा कर ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस प्रतियोगिता ने छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में सभी छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इसे सफल बनाया और दर्शकों ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की।