परिवार के साथ लैंसडाउन की यात्रा || Lansdowne Trip With Family

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 26 дек 2024
  • परिवार के साथ लैंसडाउन की यात्रा || Lansdowne Trip With Family @MyTourDiary
    #lansdowne #sidhbalimandir #tarkeshwar #uttarakhand
    ये हमारी यात्रा परिवार के साथ थी। इस यात्रा में हम सुबह घर से चले, खतौली होते हुए बिजनौर पहुंचे
    मीरापुर से बिजनौर का रास्ता खराब था सड़क टूटी हुई।
    बिजनौर से कोटद्वार की तरफ चले तो सडक काफी अच्छी बन रही थी। लेकिन रास्ते मे पड़ने वाले कस्बों के पास सड़क खराब थी।
    नजीबाबाद से कोटद्वार तक तो सड़क में बहुत बड़े और गहरे गड्ढे थे। डर था कि गाड़ी में कोई नुकसान न हो जाये
    कोटद्वार में आये और बाबा सिद्धबली के दर्शन ना हो, ऐसा भला हो सकता है क्या
    सिद्धबली में बड़ी भीड़ थी
    सिद्धबली बाबा के दर्शन अच्छे से हुए, मन मे एक पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह हुआ।
    बाबा के दर्शनों के उपरांत कुछ हल्का फुल्का खाकर लैंसडाउन की ओर बढ़ चले
    थोड़ी देर दुग्गड़ा रुके, उसके बाद आगे चलने पर एक जगह परिवार के साथ मैगी का आंनद लिया
    फिर लैंसडाउन की ओर निकल लिए
    लैंसडाउन से पहले ही हम एक होमस्टे ( sweet sunrise homestay) में रुके, होमस्टे के ऑनर ओर उनका परिवार काफी मिलनसार था
    उस दिन आराम किया
    अगले दिन सुबह ताड़केश्वर महादेव के दर्शनों के लिए निकल लिए
    बीच रास्ते के मनमोहक नजरो को देखते हुए करीब डेढ़ या दो धंटे की ड्राइव करके हम, ताड़केश्वर महादेव की शरण मे पहुंच गए
    वहाँ आलोकिक वाइब्स महसूस की
    मन नही हो रहा था वहाँ से वापिस आने का, लेकिन आना ही पड़ा
    वहाँ से आते हुए हम निकल लिए लैंसडाउन की तरफ
    भूख लगी थी तो मार्किट में टैक्सी स्टैंड के पास एक रेस्टोरेंट में लंच किया और लैंसडाउन की काफी चर्चित मिठाई खरीदी
    उसके बाद हमारी मंजिल थी भुल्ला ताल
    भुल्ला ताल मानव निर्मित झील है, जिसे गढ़वाल राइफल के जवानों द्वारा बनाया गया
    उस झील में परिवार संग बोटिंग का आनंद लिया
    फिर पहुंच गए टिप न टॉप
    करीब एक घण्टा वहाँ पर गुजारा
    वापिस आते हुए चर्च के पास रुके, बच्चों में फ़ोटो सूट करे
    बस फिर वापिस आ गये, होमस्टे में
    काफी थके थे
    डिनर करके सो गए
    अगले दिन
    बीच रास्ते मे रुकते खाते वापिस आ गए
    घर पर

Комментарии •