बाबा मेरी रक्षा करना | Baba Meri Raksha Karna | Hit Bhajan | Top Bhajan | Nonstop | Top 10

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 10 окт 2024
  • शिरडी साईं बाबा जी में हमारी अटूट आस्था है। हम RUclips के माध्यम से हमारे प्यारे शिरडी साईं बाबा जी के भजन आपके साथ साझा करके पुण्य अर्जित करना चाहते हैं।
    इसलिए हम प्रतिदिन श्री साईं बाबा जी के भजनों के कुछ विशेष संग्रह को RUclips पर अपलोड करके आपके साथ साझा करते हैं।
    भविष्य में भी आप इन भजनों को शेयर कर पुण्य कमा सकते हैं ताकि अधिक से अधिक लोग प्रतिदिन श्री साँई बाबा जी का गुणगान कर सकें और वे भी अपने जीवन की इस पवित्र यात्रा को सफल बना सकें।
    सभी "ओम साईं देवाय नमः" का जाप करें
    साँई बाबा जी
    जन्म 28 सितंबर 1835
    मृत्यु: 15 अक्टूबर 1918
    साईंबाबा जिन्हें शिरडी साईंबाबा भी कहा जाता है, एक भारतीय गुरु, संत एवं फ़क़ीर के रूप में बहुमान्य हैं। हालाँकि एक कथा के रूप में यह प्रचलित है कि एक बार श्री साईं बाबा ने अपने एक अंतरंग भक्त म्हालसापति को, बतलाया था कि "मेरा जन्म पाथर्डी (पाथरी) के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। मेरे माता-पिता ने मुझे बाल्यावस्था में ही एक फकीर को सौंप दिया था।"
    शिरडी साईं बाबा के अवतार माने जाने वाले श्री सत्य साईं बाबा द्वारा दिये गये पूर्वोक्त विवरण के अनुरूप उनके पिता का नाम श्री गंगा बावड़िया एवं उनकी माता का नाम देवगिरि अम्मा माना जाता है। ये दोनों शिव-पार्वती के उपासक थे तथा शिव के आशीर्वाद से ही उनके संतान हुई थी। कहा जाता है कि जब साईं अपनी माँ के गर्भ में थे उसी समय उनके पिता के मन में ब्रह्म की खोज में अरण्यवास की अभिलाषा तीव्र हो गयी थी। वे अपना सब कुछ त्याग कर जंगल में निकल पड़े थे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थी। मार्ग में ही उन्होंने बच्चे को जन्म दिया था और पति के आदेश के अनुसार उसे वृक्ष के नीचे छोड़ कर चली गयी थी। एक मुस्लिम फकीर उधर से निकले जो निःसंतान थे। उन्होंने ही उस बच्चे को अपना लिया और प्यार से 'बाबा' नाम रखकर उन्होंने उसका पालन-पोषण किया।
    बचपन से ही उनका झुकाव विभिन्न धर्मों की ओर था लेकिन किसी एक धर्म के प्रति उनकी एकनिष्ठ आस्था नहीं थी। कभी वे हिन्दुओं के मंदिर में घुस जाते थे तो कभी मस्जिद में जाकर शिवलिंग की स्थापना करने लगते थे। इससे न तो गाँव के हिन्दू उनसे प्रसन्न थे और न मुसलमान। निरंतर उनकी शिकायतें आने के कारण उनको पालने वाले फकीर ने उन्हें अपने घर से निकाल दिया।
    साईं के जितने वृत्तांत प्राप्त हैं वे सभी उनके किसी न किसी चमत्कार से जुड़े हुए हैं।
    कहा जाता है कि बाबा पहली बार सोलह वर्ष की उम्र में शिरडी में एक नीम के पेड़ के तले पाये गये थे और कुछ समय बाद वे वहाँ से अदृश्य हो गये थे। पुनः शिरडी आने एवं उसे निवास स्थान बनाने के संदर्भ में कथा है कि चाँद पाटिल के आश्रय में कुछ समय तक रहने के बाद एक बार पाटिल के एक निकट सम्बन्धी की बारात शिरडी गाँव गयी जिसके साथ बाबा भी गये। विवाह संपन्न हो जाने के बाद बारात तो वापस लौट गयी परंतु बाबा को वह जगह काफी पसंद आयी और वे वही एक जीर्ण-शीर्ण मस्जिद में रहने लगे और जीवनपर्यन्त वहीं रहे।
    कहा जाता है कि चाँद पाटिल के सम्बन्धी की बारात जब शिरडी गाँव पहुँची थी तो खंडोबा के मंदिर के सामने ही बैल गाड़ियाँ खोल दी गयी थीं और बारात के लोग उतरने लगे थे। वहीं एक श्रद्धालु व्यक्ति म्हालसापति ने तरुण फकीर के तेजस्वी व्यक्तित्व से अभिभूत होकर उन्हें 'साईं' कहकर सम्बोधित किया। धीरे-धीरे शिरडी में सभी लोग उन्हें 'साईं' या 'साईं बाबा' के नाम से ही पुकारने लगे और इस प्रकार वे 'साईं' नाम से प्रसिद्ध हो गये।
    उनके अनुयायी हिन्दू और मुसलमान दोनों थे। उनके आश्रयस्थल में हिन्दुओं के विभिन्न धार्मिक पर्व भी मनाये जाते थे और मुसलमानों के भी। उन्होंने हिन्दू धर्म-ग्रन्थों के अध्ययन को भी प्रश्रय दिया था। उस समय भारत के कई प्रदेशों में हिन्दू-मुस्लिम द्वेष व्याप्त था, परंतु उनका संदेश था "राम और रहीम दोनों एक ही हैं और उनमें किंचित् मात्र भी भेद नहीं है। फिर तुम उनके अनुयायी होकर क्यों परस्पर झगड़ते हो। अज्ञानी लोगों में एकता साधकर दोनों जातियों को मिलजुल कर रहना चाहिए।
    Singer :- BR Moni
    Lyrics : Pardeep Pannu
    Compose & Mix Mastering - Pardeep Pannu
    Art Work :- Umesh Redhu ( Pannu Films Studio )
    ⓒ Label & Copyrights :- Pannu Films
    Aashirwad :- Parbhu Charandas ji Maharaj
    --------------
    Category: Hindi Devotional (Sai Bhajan)
    ________
    You will find here best of the Best Devotional Music Available In This channel like:
    sai bhajan,sai baba bhajan,sai baba bhajans,sai bhajans,sai baba ke bhajan,sai baba songs,sai baba aarti,sai baba song,sai ke bhajan,sai baba,sai bhajan hindi,sairam sairam sai bhagwan,best sai bhajans,om sai namo namah,om sai ram,radio sai bhajans,sai bhajan 2023,new sai bhajan,soothing sai bhajans,bhajan,best shiridi sai bhajans,sai bhajan juke box,nonstop sai bhajan,bhajan 2023,nonstop sai baba bhajan,new bhajan 2023,2023 ke bhajan, morning bhajan,bhajan,krishna bhajan,hindi bhajan,morning bhajans,bhajans,bhajan song,bhajan songs,morning bhakti bhajans,bhajan hindi,morning bhajan hindi,krishna bhajan new,morning songs,morning time bhajan,sai baba aarti,sai baba ke gane

Комментарии • 1