The Mall Of Dehradun
HTML-код
- Опубликовано: 4 янв 2025
- 1 जून 2024 को उत्तराखंड के अबतक के सबसे बड़े मॉल मॉल आफ देहरादून का शुभारंभ किया। मॉल आफ देहरादून का उद्घाटन पेसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने किया। यह मॉल 1071008 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। पहले दिन लोकगायिका प्रियंका मेहर व इंदर आर्य के गीतो के साथ मॉल का उद्घाटन हुआ। यहां उत्तराखंड का स्थानीय भोजन को फूड कोर्ट में महत्वपूर्ण स्थान दिया है। मुख्य आकर्षण प्राइड वाल का अनावरण रहा। जिसमें उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों, परिदृश्यों, आधुनिक व ऐतिहासिक स्थलों का जश्न मनाने वाली एक थ्रीडी कला दिखाई गई।
मॉल के इस बड़े क्षेत्र में 0.35 मिलियन की उच्च संपत्ति वाली आबादी शामिल है, जिसमें देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, सहारनपुर व रुड़की के खरीदार शामिल हैं।