विधानसभा में होगा बवाल, भजनलाल तैयार, बाबा के मज़े ले गए गोविंद डोटासरा LIVE
HTML-код
- Опубликовано: 6 фев 2025
- विधानसभा में होगा बवाल, भजनलाल तैयार, बाबा के मज़े ले गए गोविंद डोटासरा LIVE
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला। उन्होंने कह दिया कि बीजेपी से ज्यादा हम किरोड़ी लाल मीणा का सम्मान करते हैं, बीजेपी सिर्फ राजनीति करती है Dausa में किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा ने कहा है कि वो अपने भाई के आगे चट्टान बनकर खड़े हैं, किसी में दम नहीं जो कोई उनका बाल भी बांका कर सके। उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा किसी से नाराज नहीं है, वैराग्य वाली बात उन्होंने मज़ाक में कही थी, जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। जगमोहन मीणा ने कहा कि कुछ नेताओं की उनपर गिद्ध जैसी नज़र है, लेकिन किसी में दम नहीं जो बाबा को छू भी सके !
#RPT0113