04.3.23को किन्नर समुदाय नारनौल,पहुंचे गांव भगडाना में एक गरीब कन्या की शादी में कन्यादान देने के लिए

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 9 сен 2024
  • • नारनौल रेवाड़ी रोड पर ...
    प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमान विनोद गुरुजी हुए किन्नर समुदाय नारनौल ने आज फिर से दिखाया कि श्रीमान विनोद गुरुजी का मन कितना विशाल और दानशील है और साथ साथ किन्नर समुदाय बहुत कितना बड़ा दानशील समुदाय है, जिसने समय-समय पर गरीब लोगों की सेवा की है और उनकी सहायता की है। यह शब्द मेरे नहीं है बल्कि जिला महेंद्रगढ़ के एक गांव भगडाना की है जिसके गांव के लोगों ने किन्नर समुदाय नारनौल की खूब जय जयकार और वाह-वाह की है।
    आज दिनांक 4 मार्च 2023 को किन्नर समुदाय नारनौल के सभी सदस्य महेंद्रगढ़ जिले के एक गांव भगडाना में एक गरीब कन्या की शादी में कन्यादान देने के लिए पहुंचे और वहां पर देखा कि वास्तव में ही परिवार की स्थिति दयनीय है जहां पर उनके पास रहने को सिर्फ टीन - तपड़ का मकान है। उन्होंने कन्यादान के रूप में फर्नीचर का पूरा सामान जिसमे डबल बेड, सोफा सेट, फ्रिज, कूलर, प्रेस, सभी तरह के बर्तन का सामान, एलसीडी टीवी, इत्यादि के साथ-साथ उन्होंने ₹11000 की नगद धनराशि कन्या दान के रूप में लड़की की माता जी को प्रदान की तथा इसके साथ साथ जो भी किन्नर समुदाय के सदस्य वहां पर पहुंचे थे उन्होंने सभी ने भी ₹500-500 कन्यादान के स्वरूप बेटी को प्रदान किए।
    किन्नर समुदाय नारनौल की इतनी दान शीलता और नम्रता देखकर गांव वालों का मन गदगद हो गया और उन्होंने खुले दिल से किन्नर समुदाय की सभी सदस्यों की जयकार लगाई। गांव के बुजर्ग लोगो ने यह भी माना कि शादी हुए इतने साल हो गए लेकिन आज तक हमने कभी भी इतनी दान शीलता व इतनी उदारता कहीं नहीं देखी। उन्होंने माना कि किन्नर समुदाय एक बहुत ही दान शील और बड़ा समुदाय है जिसके सदस्यों का हम सभी समाज के लोगों को आदर करना चाहिए और उनको भी पूरा मान सम्मान देना चाहिए।
    आखिर में गांव के सभी लोगों ने वहां पर पधारे सभी सदस्यों का कोटि-कोटि धन्यवाद किया और किन्नर समुदाय नारनौल का जयकारा लगाते हुए उन्हें बहुत प्रेम के साथ विदा किया।
    • नारनौल रेवाड़ी रोड पर ...
    our new vedio

Комментарии • 130