Vande Bharat Train Mumbai to Shirdi | Maharashtra Tour 12
HTML-код
- Опубликовано: 11 фев 2025
- Vande Bharat Train Mumbai to Shirdi | Maharashtra Tour 12
वंदे भारत ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलकर 5 घंटे 10 मिनट में साईनाथ नगर शिरडी पहुंचा देती है यह ट्रेन केवल ठाणे कल्याण और नासिक रोड रूकती है. आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेन का सफर अत्यधिक आरामदायक है. जो यात्री सुबह मुंबई से साईनाथ के दर्शन करके शाम को लौटना चाहते हैं उनके लिए यह ट्रेन विशेष रूप से उपयोगी है. यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से सुबह 6:10 पर चलती है और 11:30 पर शिर्डी पहुंच जाती है शाम को 5:45 पर चलकर यह ट्रेन रात को 10:10 मुंबई पहुंचा देती है. सुबह जाते हुए ट्रेन में चाय बिस्कुट के साथ नाश्ता भी सर्व किया जाता है लौटते समय डिनर सर्व किया जाता है.
#वंदेभारतमुंबईसेशिरडी
#vandebhart
#vandebharatmumbaitoshirdi