आपके ज्ञान के चरणों मे मेरा हृदय से प्रणाम गुरुदेव।। मैं सीकर राजस्थान से हूँ और इंग्लैंड रहता हूँ सरकारी नौकरी छोड़कर गया हूँ यहाँ से। आपने जो कहा कि अपनी संस्कृति और परमपरांए मनुष्य निर्माण में ज्यादा सहायक है बजाय विद्या, पूर्णतः सहमत होंगे सब। क्योंकि यहाँ (england) लोग कहते है कि भारत के लड़के और लड़कियां आज विश्व में हर प्रतिष्टित पद पर ज्ञान प्रसार कर रहे है। क्योंकि पूरी दुनिया ने अंग्रेजो की '"भाषा, भोजन, भंगिवाद" स्वीकार किया पर भारत आज भी अपने रिवाजो पर है। यही वजह है कि भारत महान है। आपको प्रणाम❤
आदरणीय कुमार भाई आपकी स्पीच बहुत अच्छी होती उम्मीद होती है शायद बहुत कुछ जल्दी बदल जाए | एक बात और जोड़नी थी ,मोबाइल से टिचर के पढ़ाने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव करे | जैसे पहले हमारे समय टिचर बच्चों के साथ मेहनत करते थे ब्लेक बोर्ड पर लिख कर किताबों से समझा कर ,किताब के साथ समाजिक , जानकारी जीवन के अनुभव ,और गृहस्थ परिवार सब कुछ एक पाठ के साथ सीखा जाते थे | आज बस P.D.F.बच्चों को दे छूट जाते है उनकी जिम्मेदारी ख्तम बस | बडा हो या छोटा ,मोबाइल में मन सब का भटकता है फिर बच्चे तो बच्चे ही है | नैतिक शास्त्र की शिक्षा ,आप ने बहुत अच्छी बात कही है| सादर प्रणाम |
डॉक्टर साहब, बहुत सुंदर कृति है, भगवान आपको संचित वा पोषित करने वाली उन प्रथम शिक्षिका को प्रणाम जिन्होंने आपको इस प्रकार sansakaro से सीचित किया। आप कुम्हार की तरह है जो देश दुनिया को आकार दे रहे है। ईश्वर आपको समस्त संपदाओं से संचित करे। प्रणाम
एक शिक्षक होने के नाते साथ ही हिंदी स्नातकोत्तर की छात्रा होते हुए आपके मुखारबिंद से निकले एक एक शब्द से पूर्णतः संतुष्ट हूं और मैं भी आपकी तरह हमारे देश को मातृभाषा की स्वरलहरी में लहरता हुआ देखना चाहती हूं कविवर आप अदभुत प्रतिभा के धनी है आपका कोटि कोटि हृदयाभार ❤️❣️ और बहुत बहुत प्रेम आपको इस कार्य को करने के लिए मार्गदर्शन दे
कुमार विश्वास आपकी तुलना माननिय मोदी साब से करती हूँ आप दोनो देश व समाज के हित के लिए व देश को विश्व में ऊपर उठाने के लिए काम कर रहे हैं आप को साधुवाद 🙏🙏
जीवन में जब भी दुविधाओं से उलझी हुई होती हूं तो आपकी कविताएं, आपके विचार मुझे मझधार से बाहर निकालते हैं। मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं जीवन में एक बार आपसे मिलना चाहती हूं।
श्री कुमार विश्वास जी की कहीं प्रत्येक बात से मैं सहमत हूं जिस दिन से हमारे देश में गुरु को सर्वोच्च सम्मान की दृष्टि से देखा जाने लगेगा तबसे हमारा देश का हर बच्चा विद्वान् व गौरवशाली निकलेगा💯🌟🙏🏼🇮🇳
आदरणीय गुरु जी आप का यह संदेश सुनकर इतना अच्छा महसूस हो रहा है कि काश मैंने भी हिन्दी विषय लिया होता। आप के द्वारा बोला गया एक एक शब्द माँ सरस्वती की भांति लगता है।
बहुत बहुत धन्यवाद कुमार जी। रूह में आग फूंकने वाला कोई मिल जाए तो ज्ञान की अग्नि प्रज्वलित होने में समय नही लगता।आप अपने देश के लिए जो कर रहे हैं वो पीढ़ियों तक याद किया जाएगा।भगवान आप को सशक्त माध्यम बनाए रखें। आप स्वस्थ रहें। आभार सहित आप को कोटि कोटि नमन और धन्यवाद। 🌺🙏🌺
सर आप बहुत ही अच्छा बोले 🙏🙏 आपसे एक विनती है कि भारत वर्ष में संस्कृत भाषा लुप्त हो रही है तो संस्कृत भाषा की पुनः विकाश के लिए आप लोगों को संस्कृत भाषा को पढ़ने , जानने के लिए प्रेरित करें।
प्रयागराज की धरती से युग कवि कुमार विश्वास सर को बहुत-बहुत प्रणाम। मंत्रमुग्ध होकर संपूर्ण वक्तव्य को सुनते हुए बहुत ही प्रसन्नता हुआ मां हिंदी के विराट पुरुष को मां गंगा करोड़ों वर्ष जीवित रखे दीर्घायु करें❤❤
डाॅ 0 साहब आपका बहुत बहुत आभार , इससे अधिक सुन्दर रूप में अधयापिका व अभिभावक साथ ही विद्यालय प्रबंधकों को मार्ग प्रदर्शित करने वाला संबोधन देने के लिए 🙏🏻🙏🏻
परम आदरणीय सर जी, मै महाराष्ट्र से हो, मेरी हिंदी इतनी अच्छी नही है. फिर भी जिंदगी मे और मुझे कुछ नही चाहिये. स्विफ्ट एक बार आपको मिलने की तमन्ना है. भगवान ये सुनेरा मोका मेरी जिंदगी मे जल्द आई. बस इतनी ही प्रार्थना करता हू
कोटि कोटि प्रणाम 🙏🏻 आपके वाणी में जादू है जब आप बोलते हैं तो घंटो कब गुजर जाता है पता ही नहीं चलता ek बार पुन हृदय से प्रणाम 🙏🏻 🙏🏻🙏🏻 जय श्री राधे कृष्णा जी 🙏🏾
बड़े बड़े अभिनेता की फिल्म देखते समय भी नजर हट जाती हे ध्यान भटक जाता हे लेकिन आप को सुनते समय क्षण मात्र के लिए भी ना नजर हटती हे ना ध्यान। आप की सोच महान है सर❤
Jis utsah se ap hm jaise logo me urja jagrit krte hai usi bhav aur imandari ke sath ydi kuch log apke raste nikl pde us din hmare desh ke vikas ko koi nhi rok skta sir...mai apka smman dil se krte h❤🙏
अभिनंदन कुमार जी आपने बेटी को दो कुलो की हितैषी कह कर सम्मान दिया 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 इस समाज मे इक नारा है ,,,,,,,पर वो अधुरा है बेटी बचाओ ,बेटी पढाओ मै कहती हूं बेटी बचाओ, बेटी पढाओ और बेटियो का सम्मान करो,और समाज मे सम्मान दिलाओ ❤🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपके ज्ञान के चरणों मे मेरा हृदय से प्रणाम गुरुदेव।।
मैं सीकर राजस्थान से हूँ और इंग्लैंड रहता हूँ सरकारी नौकरी छोड़कर गया हूँ यहाँ से।
आपने जो कहा कि अपनी संस्कृति और परमपरांए मनुष्य निर्माण में ज्यादा सहायक है बजाय विद्या, पूर्णतः सहमत होंगे सब। क्योंकि यहाँ (england) लोग कहते है कि भारत के लड़के और लड़कियां आज विश्व में हर प्रतिष्टित पद पर ज्ञान प्रसार कर रहे है।
क्योंकि पूरी दुनिया ने अंग्रेजो की '"भाषा, भोजन, भंगिवाद" स्वीकार किया पर भारत आज भी अपने रिवाजो पर है। यही वजह है कि भारत महान है।
आपको प्रणाम❤
आदरणीय कुमार भाई आपकी स्पीच बहुत अच्छी होती उम्मीद होती है शायद बहुत कुछ जल्दी बदल जाए |
एक बात और जोड़नी थी ,मोबाइल से टिचर के पढ़ाने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव करे |
जैसे पहले हमारे समय टिचर बच्चों के साथ मेहनत करते थे ब्लेक बोर्ड पर लिख कर किताबों से समझा कर ,किताब के साथ समाजिक , जानकारी जीवन के अनुभव ,और गृहस्थ परिवार सब कुछ एक पाठ के साथ सीखा जाते थे |
आज बस P.D.F.बच्चों को दे छूट जाते है उनकी जिम्मेदारी ख्तम बस |
बडा हो या छोटा ,मोबाइल में मन सब का भटकता है फिर बच्चे तो बच्चे ही है |
नैतिक शास्त्र की शिक्षा ,आप ने बहुत अच्छी बात कही है|
सादर प्रणाम |
कुमार सर हम बहुत भाग्यशाली हूं की आपके युग में जवान हुआ हूं और आपको सुनना मेरे नसीब में मिला है
गांव का आदमी शिक्षित नहीं है वहां विद्या है समझदारी है सच्चाई है कुमार विश्वास जी सही संदेश दिया है धन्यवाद 🎉🎉🎉🎉🎉🎉
डॉक्टर साहब, बहुत सुंदर कृति है, भगवान आपको संचित वा पोषित करने वाली उन प्रथम शिक्षिका को प्रणाम जिन्होंने आपको इस प्रकार sansakaro से सीचित किया। आप कुम्हार की तरह है जो देश दुनिया को आकार दे रहे है। ईश्वर आपको समस्त संपदाओं से संचित करे। प्रणाम
शिक्षा से नहीं विद्या से सब कुछ होगा सही कहा है कुमार विश्वास जी अभिनंदन 🎉
Jab Kumar sir Bolte he to Dil krta he ki ye video khatam hi na ho...love you sir...
एक शिक्षक होने के नाते साथ ही हिंदी स्नातकोत्तर की छात्रा होते हुए आपके मुखारबिंद से निकले एक एक शब्द से पूर्णतः संतुष्ट हूं और मैं भी आपकी तरह हमारे देश को मातृभाषा की स्वरलहरी में लहरता हुआ देखना चाहती हूं कविवर आप अदभुत प्रतिभा के धनी है आपका कोटि कोटि हृदयाभार ❤️❣️ और बहुत बहुत प्रेम आपको इस कार्य को करने के लिए मार्गदर्शन दे
कुमार विश्वास आपकी तुलना माननिय मोदी साब से करती हूँ आप दोनो देश व समाज के हित के लिए व देश को विश्व में ऊपर उठाने के लिए काम कर रहे हैं आप को साधुवाद 🙏🙏
जीवन में जब भी दुविधाओं से उलझी हुई होती हूं तो आपकी कविताएं, आपके विचार मुझे मझधार से बाहर निकालते हैं। मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं जीवन में एक बार आपसे मिलना चाहती हूं।
श्री कुमार विश्वास जी की कहीं प्रत्येक बात से मैं सहमत हूं जिस दिन से हमारे देश में गुरु को सर्वोच्च सम्मान की दृष्टि से देखा जाने लगेगा तबसे हमारा देश का हर बच्चा विद्वान् व गौरवशाली निकलेगा💯🌟🙏🏼🇮🇳
आपकी वाणी बहुत ही संयमित संस्कारित और ओजस्वी है।। आपके व्याख्यान जब भी सुनता हूँ वापस नई ऊर्जा भर जाती है।।
@कुमार साहेब कोटि कोटि नमन ,गजब की शब्द शक्ति है आपकी ,शिक्षा और शिक्षक के प्रति आपकी भावनाओं को नमन
प्रणाम गुरुवर 🙏🏻🙏🏻 आपकी वाणी में वो मिठास है, जिसको सुनकर मन ही नहीं भरता 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
वाह अद्भुत , आपको सुन और देख कर मातृभाषा के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है ।
आदरणीय गुरु जी
आप का यह संदेश सुनकर इतना अच्छा महसूस हो रहा है कि काश मैंने भी हिन्दी विषय लिया होता। आप के द्वारा बोला गया एक एक शब्द माँ सरस्वती की भांति लगता है।
बहुत बहुत धन्यवाद कुमार जी। रूह में आग फूंकने वाला कोई मिल जाए तो ज्ञान की अग्नि प्रज्वलित होने में समय नही लगता।आप अपने देश के लिए जो कर रहे हैं वो पीढ़ियों तक याद किया जाएगा।भगवान आप को सशक्त माध्यम बनाए रखें। आप स्वस्थ रहें। आभार सहित आप को कोटि कोटि नमन और धन्यवाद। 🌺🙏🌺
चरण स्पर्श सर। मेरे पास शब्द नहीं है क्या कहू, आप अनंत हो और मैं शून्य 🙏🙏🙏🙏
हम सब अपने अध्यापकों के संबारे हुए हैं , हमारे समाज में अध्यापक की भूमिका माता पिता से ज्यादा हैं..... सही कहा है कुमार विश्वास जी
इतना प्रभावी एवं सुन्दर उद्बोधन.. 🙏
कुमार विश्वास आपका सहृदय धन्यवाद 🙏🙏
सड़क शिक्षा चिकित्सा सब टेक्स लेने वाली सभी सरकार का काम है...... सही कहा है मुबारक हो कुमार विश्वास जी अभिनंदन 🎉🎉🎉🎉🎉
Namaste vishwas ji
Aap jaise gyan prasaar karne walon ki hame atyadhik avasyakta hai
Aapko pranaam
बहुत ही ऊर्जावान वक्तव्य है कुमार विश्वास जी 🌼🙏
कुमार Sir, आपको सुनना माँ सरस्वती के कृपा से अनुमोदित व उपस्थिति अभिव्यक्त करती है , पादद्वय में भूरि भूरि नमन कुमार sir 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
सर आप के इस विडियो से हमें बड़ी खुशी हो रही हैं कि मैं भी बीएड कर रहा हूं ❤❤❤❤❤❤❤
बहुत सार्थक वक्तव्य अच्छा संदेश दिया है धन्यवाद अभिनंदन कुमार विश्वास जी 🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
सर आप बहुत ही अच्छा बोले 🙏🙏
आपसे एक विनती है कि भारत वर्ष में संस्कृत भाषा लुप्त हो रही है तो संस्कृत भाषा की पुनः विकाश के लिए आप लोगों को संस्कृत भाषा को पढ़ने , जानने के लिए प्रेरित करें।
ईश्वर की प्रशंसा के लिए जैसे शब्द नहीं मिल पाते वैसे ही आप के महान व्यक्तित्व के लिए कुछ कहना दूरूह कार्य है।
सरस्वती पुत्र डॉ साहब आप की प्रेणा से में आप को वीरपूजा का पुजारी हूं
जब भी आपको सुनती हूं कुछ नया ही सीखने सुनने को मिलता है ईश्वर आपको लंबी आयु दे बेटा सदा खुश रहो
प्रयागराज की धरती से युग कवि कुमार विश्वास सर को बहुत-बहुत प्रणाम।
मंत्रमुग्ध होकर संपूर्ण वक्तव्य को सुनते हुए बहुत ही प्रसन्नता हुआ मां हिंदी के विराट पुरुष को मां गंगा करोड़ों वर्ष जीवित रखे दीर्घायु करें❤❤
आपको सुनकर लगता है कि जैसे साक्षात् मां सरस्वती जी बोल रही है ।
सादर प्रणाम गुरुवर्य्य 🙏🙏🙏
डाॅ 0 साहब आपका बहुत बहुत आभार , इससे अधिक सुन्दर रूप में अधयापिका व अभिभावक साथ ही विद्यालय प्रबंधकों को मार्ग प्रदर्शित करने वाला संबोधन देने के लिए 🙏🏻🙏🏻
दिल को छू लेने वाली भाषण बहुत बहुत धन्यवाद डा साहब
गुरुदेव आप साक्षात सरस्वती का भंडार है सरस्वती के भंडार को शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार सोमानी का प्रणाम
जै श्री राम जी की राम राम अति सुंदर व्याख्यान आदरणीय विश्वास जी 👍👍🙏🙏
विश्वास sir मैं आपका आभारी हूं कि आपका स्पीच मेरे जीवन में एक क्रांति कारी परिवर्तन हुआ ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
परम आदरणीय सर जी, मै महाराष्ट्र से हो, मेरी हिंदी इतनी अच्छी नही है. फिर भी जिंदगी मे और मुझे कुछ नही चाहिये. स्विफ्ट एक बार आपको मिलने की तमन्ना है. भगवान ये सुनेरा मोका मेरी जिंदगी मे जल्द आई. बस इतनी ही प्रार्थना करता हू
Kumar Viswash ji you are great 👍
कुमार विश्वास जी आपका प्रवचन बहुत ही उत्तम कोटी का है आपको बहुत बहुत धन्यवाद
आपकी इस बाणी ने मुझे तृप्त कर दिया कोटी कोटी नमन 🙏🙏 कुमार विश्वास जी
Aapki baaton ko sunkar ghanton sochi Sach me Hamare yahan guru ko Ishwar se bhi shreshtha mana gaya haa
Puri speech ke time jo sabse important point laga Wah ethical Education Dene Ki Baat..
प्रणाम गुरुवर 🙏
ज़ब भी सुनो हमेशा कुछ नया मिलता है 😍👍
Sir aapko sunkr mere andar urja ka sanchar ho jata. Tq so much sir ❣️❣️❣️
शानदार, जानदार , नंबरदार, प्रेरणादायक उद्बोधन... डॉ कुमार विश्वास... सेल्यूट
Aapke vichar bahut hi uttam rahte h mai hamesha shravan karke aacharan me lane ki koshish karta hu aur logo ko udahran bhi deta hu
Umda, behtareen, lajawaab...shabd nahi hai swam ko vayakt krne ko...bahut dhanyawaad, abhinandan 🎉😮
गुरुदेव आपका उद्बोधन सुन कर आंखे नम हो जाती हैं ❤
टीचर में विस्वास wali bat आपने सही कही
आज के समय में सरकारी टीचर में इतना विस्वास नहीं है कि वो आपने बच्चों को आपने स्कूल में पड़ा sake
क्या बात कही आप ने सर...सलाम।
हम बहुत खुशनसीब है जो आप जैसे महान वक्ता को सुन रहे है,
You are my favorite speaker.
Love you viswas 🧡🧡
कोटि कोटि प्रणाम 🙏🏻 आपके वाणी में जादू है जब आप बोलते हैं तो घंटो कब गुजर जाता है पता ही नहीं चलता ek बार पुन हृदय से प्रणाम 🙏🏻 🙏🏻🙏🏻 जय श्री राधे कृष्णा जी 🙏🏾
बड़े बड़े अभिनेता की फिल्म देखते समय भी नजर हट जाती हे ध्यान भटक जाता हे लेकिन आप को सुनते समय क्षण मात्र के लिए भी ना नजर हटती हे ना ध्यान। आप की सोच महान है सर❤
अति सुन्दर भावाभिव्यक्ति 🎉🎉🎉
जबरदस्त भाषण 🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉सच हमेशा करवा होता है।
Aapne mera dil jeet liya🙏🏻
Bahut bahut pranam Gurudev❤❤❤❤❤❤❤❤
बहुत ही प्रेरणादायक। बहुत बहुत धन्यवाद।🙏🏻💐
बहुत प्रेरक बातें बोली आपने गुरुजी🙏
Proud of you 🎉🎉 sir.......so nice n motivational speech.......thnku sir
Gurudev Charan Sparsh 🙏🏻🙏🏻
बहुत बहुत धन्यवाद आपके द्वारा स्कूलों के बारे में सोचने के लिए
Jis utsah se ap hm jaise logo me urja jagrit krte hai usi bhav aur imandari ke sath ydi kuch log apke raste nikl pde us din hmare desh ke vikas ko koi nhi rok skta sir...mai apka smman dil se krte h❤🙏
जय हिंद ....🖋️🖋️🖋️🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय हिंदी 📖📖📖✒️🖋️🖋️🇮🇳
जय हिंदुस्तान ✒️✒️🖋️🖋️🇮🇳🇮🇳📖📖📖❣️❣️🚩🚩🚩🚩
जय कुमार जी💐💐💐🌹🌹🌹💞💞❣️❣️
आज तक मैंने इतना सुंदर भाषण शिक्षकोंके उपर सुना नहीं।
💐💐🙏 अत्यंत सुंदर, सत्य, भावाभिभूत अभिव्यक्ति |
एक सच्चा भारत मां का सपूत बेटा।
प्रकाश ही प्रकाश, विश्वास धन्यवाद।
Wow ❤❤❤great sir 👌👌 lavely speech Lage raho Joy Hind satyme joyti
सर आपको कोटि कोटि आभार आपको आज में पहली बार सुना हूं मन पफुल्लित हो उठा साधन्यवाद 🙏👌🌹👍
रघुबंस भूषन चरित यह नर कहहिं सुनहिं जे गावहीं।कलि मल मनोमल धोइ बिनु श्रम राम धाम सिधावहीं।। ❤❤❤❤❤❤❤❤❤
अभिनंदन कुमार जी
आपने बेटी को दो कुलो की हितैषी कह कर सम्मान दिया 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इस समाज मे इक नारा है ,,,,,,,पर वो अधुरा है
बेटी बचाओ ,बेटी पढाओ
मै कहती हूं
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ और
बेटियो का सम्मान करो,और समाज मे सम्मान दिलाओ ❤🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Bahut khoob, lajabab👌
प्राणाम् गुरु जी ✍🏻
कुमार जी आप भारत का नेतृत्व प्रधान मंत्री के पद पर सुशोभित होकर करेंगे।
गुरुदेव को वक्तव्य के लिए साधुवाद
Bilkul sahi kaha sir. 🙏🙏
बहुत मधुर वचन मन प्रसन्न
जिंदगी में एक ख्वाहिश आपसे मिलने की
Aati sunder...Har din kash Aisa sunne ko milta
❤बहुत ही उम्दा स्पीच विश्वास साहब❤
Amazing speech thank you so much sir ji God bless you ❤❤🙏🙏
Excellent honourable. You have spoken the unquestionable facts. Bravo!!!
वाह भाव विभोर हो गया 🙏
सर आप इतना अच्छा बोलते हैं लगता है की बस सुनते ही रहो सर आप ही हैं जिन्हें बिना बोर हुए बार बार सुन सकता हु ......❤❤❤❤❤❤❤
❤❤❤❤राष्ट्रकवि कि जय हो.......❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Sir app ek ache guru hai
Kumar ji aapki bate utsahvardhan karti hai
Great Sir..
Really Proudeble...
आए हाय,,, कितनी सुंदर वर्णना है 😍 मेरी ओर से ये लीजिए कुमार सर 🌹
बहुत ही अद्भुत तरीके से आपने बेटी को परिभाषित किया बहुत ही शानदार
सनमुख होइ जीव मोहि जबहीं। जनम कोटि अघ नासहिं तबहीं।। ❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Precious... Happy Teacher's day 🇮🇳🙏
हमारे मन की बात कह दी भाई मैं भी एक शिक्षिका हूं हापुड़ से
बहुत ही सुन्दर sir 🙏🙏
Aap ki advise bahut upyogi hai
Thanks for motivation Dr kumar vishwas 🙏🙏🙏
Omshanti baba nd bhaiji 🙏💐🥀🌹
जय श्री राम पहलीबार किसी ने सच बोला