जय छठी मईया ll DAY -4 ll jhumri telaiya Koderma ll

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 21 ноя 2024
  • हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ महापर्व की शुरुआत होती है, और इस चार दिवसीय पर्व का अष्टमी तिथि के दिन समापन होता है। बिहार तो उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सो में छठ की सबसे ज्यादा धूम देखने को मिलती है, इस साल छठ महापर्व 5 नवंबर से शुरु हुआ नहाय खाय और खरना पूजन के बाद संध्या अर्घ्य होगा। फिर सूर्य अर्घ्य के बाद 8 नवंबर को छठ का समापन होगा। बेशक ही छठ पर्व नहीं बल्कि महापर्व है, जिसकी खुशियां बांटने से और भी ज्यादा बढ़ जाती है। और वो त्योहार ही क्या जिसे अपनों के साथ मनाया न जाएं।
    ऐसे में अगर आप भी अपने अपनों को बहुत ही खास अंदाज में छठ की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं। तो उनके फोन पर ये हैप्पी छठ पूजा विशेज, कोट्स, हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, स्टेटस, इमेज, शायरी बिहारी भेज सकते हैं। जिसे पढ़ने के बाद बेशक ही हर किसी के चेहरे की खुशी डबल हो जाएगी, और छठी मैया का आशीर्वाद सदा उनपर बना रहेगा। देखें छठ पूजा उषा अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं विशेज, फोटो इमेज जिन्हें आप स्टेटस पर लगा सकते हैं तो छठ पूजा शायरी बिहारी यहां ...

Комментарии •