4 एकड़ जमीन उपलब्ध है,मध्यप्रदेश की जमीने.
HTML-код
- Опубликовано: 5 фев 2025
- यह जमीन मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आती है जिसकी तहसील हर्रई लगती है,जमीन का रकवा 5 एकड़ का है जमीन की मिट्टी लाल दोमटी है, तत्काल में जमीन पर पानी की कोई सुविधा नहीं है. जमीन के बाजू से ही जंगली नाला गुजरता है जो कि छोटा है, यदि बोर किया जाए तो 300 फिट के आसपास पानी का श्रोत रहेगा, जमीन कच्चे सरकारी रास्ते से लगी है,इस जमीन से हाईवे 8 किलोमीटर पर है,जमीन से नजदीकी रेलवे स्टेशन 55 किलोमीटर है,हवाई अड्डा 150 किलोमीटर पर रहेगा, जमीन पर छोटे पत्थरों की मात्र भी है,यह जमीन एक ही परिवार के 3 सदस्यों के नाम पर है,जमीन पर किसी भी तरह का कर्ज नहीं है,और ना ही वादविवाद है,उक्त जमीन का मूल्य 4 लाख प्रति एकड़ का है,
(मठूले )
इसक पेज के भी संपर्क में रहें 👇
www.facebook.c...
जमीन देखने के लिए 2 दिन
पूर्व जानकारी दें.
जमीन देखने के लिए स्वयं के साधन से ही आएं.
जमीन देखते समय इस तरह की हरकत ना करें जिससे आपका सम्मान कम हो जैसे की आजूबाजू के लोगों के फोन नम्बर मांगना या अपना नम्बर साथ खड़े लोगों को चुपके से देना आदि.
जिसको माध्यम बनाया गया है उसे ही माध्यम बनाकार रखें.
फोन ना लगने पर वाट्सऐप करें.
जमीन पसंद आए या ना आए ,आपको दैनिक शुल्क संबंधित व्यक्ति को उसके बिना मांगे आपको देना होगा .
आपके क्षेत्र में ब्रोक्रेज या विजिट चार्ज को लेकर क्या नियम लगू होते हैं हमें उससे कोई लेनादेना नहीं है,
आपको जमीन के तत्कालीन अवस्था के कागजी मान्य रिकार्ड दिखाया या बताया जाएगा. यदि आपको 50 या 100 साल पुराना रिकार्ड पता करना है तो आप स्वयम के खर्चे से निलवाएं.
जबतक जमीन की रजस्ट्री नहीं हो जाती है, तब तक आपके स्हयोग के लिए ततपर रहेंगे,
जमीन खरीदने के बाद ,बोर ,गाड़ी ,मेकैनिक, लेवर ,पुलिस,अधिकारियों के नम्बर जरूरत पड़ने पर आपको उपलब्ध करा दिये जाऐंगे.
जमीने की जानकारी हर व्यक्ति को अलग से नहीं दी जा सकती है . इस लिए चैनल को सबस्क्राइब जरुर करें तकि आपको जानकारी मिलती रहे,
चैनल पर यदि कोई जमीन उचित लगती है तो वीडियो कापी करके हमें वाट्सऐप कीजिएगा .
Whatsapp - 7566224716
Sir rasta bhi dikhaya kijiye
@@IndreshPal-m1n कुछ वीडियो दूसरों के द्वारा बनाए जाते है
You never pick up customers call. Not sure how you guyz do ur business ?
Pathetic
@@SandeepKumar-d9q6kWe tell you that if the phone is not received. Do WhatsApp. Thanks.Whatsapp 7566224716