Main Khuda Ko Bataunga | 2nd Annual Function | Bird Of Jannah | Misbahul Uloom Primary School

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 9 фев 2025
  • Main Khuda Ko Bataunga | 2nd Annual Function | Bird Of Jannah | Mkisbahul Uloom Primary School
    #annualday2024 #islamicshorts #mps #annualfunction #annualfunction #action #annualday #islamicbayan #annual #functions #annualday #hazratayesha #sahaba #speech #2ndannualday
    #mps #annualfunction #action #annualday #annualday2024 #islamicbayan #islamicshorts #taqreer #taqreer2024 #islamicshorts #annualday2024 #annualfestival #annualdaycelebrations #birds #birdsofjannah #nehtaurnews #nehtaur #yahalashow #arabicnasheed #arabicnasheeds #arabicnasheeda #ahlaa #shadabnadwi #bismilah #bismilah_fyp #bismillahirrahmanirrahim #bismillahrame
    #birdsofjannah
    मिस्बाहुल उलूम प्राईमरी स्कूल में दूसरा वार्षिक समारोह ;जन्नत की चिड़ियाँद्ध का आयोजन
    पांच वक्त नमाज़ की फिक्र करना मदरसे मं पढ़ने वाले बच्चों के वालिदेन की ज़्यादा ज़िम्मेदारी है। ;मुफ्ती रिफाकत साहबद्ध
    नहटौर। मिस्बाहुल उलूम प्राईमरी स्कूल में आयोजित दूसरे वार्षिक समारोह ;जन्नत की चिड़ियाँद्ध में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें लगभग 40 प्रौग्राम पैश किए गए इन प्रौग्रामो में भिन्न-भिन्न प्रकार के एक्ट और ड्रामेें शामिल हैं जिनमें ‘‘ बिसमिल्लह एक्ट ’’ ‘‘वी आर मुस्लिम ’’ ‘‘जन्नत से काॅल’’ ‘‘खुदा महशर में पूछेगा’’ ‘‘नमाजी कहां है’’ ‘‘अरबी प्रौग्राम’’ ‘‘हम कदम हम नवा’’ ‘‘चीनो अरब हमारा’’ ‘‘हम बैटियाँ इस्लाम की’’ ‘‘हम एक जिन्दा कौम हैं’’ ‘‘खुदा तो वो है’’ ‘‘अल्हमदुलिल्लह’’ काबिले जिक्र हैं, कुछ छात्र-छात्राओं ने सिंगल कार्यक्रम ;तकरीर, नात-ए-नबी स0व0, नजमद्ध और हिफ्ज के छात्राओं ने नात, तकरीर, नजम, अस्माए हुस्ना ;अल्लाह के नामद्ध पैश किए इन प्रौग्राम से खुश होकर आने वाले मेहमानों ने छात्र-छात्राओं को खूब इन्आमात से नवाजा।
    इस प्रौग्राम की निजामत मौलाना मौहम्मद जबैर अहमद कासमी एम0डी0 अली पब्लिक स्कूल दिल्ली ने की और कहा ‘‘कि जरूरी नहीं कि आपके बच्चे बड़े स्कूल में पढ़कर ही कामयाब होगंे, सबसे ज्यादा सिविल सर्विस में आने वाले छात्र, छात्राऐं छोटे स्कूल से आते है’’ मेहमाने खुसूसी हजरत मौलाना अब्दुल मलिक साहब बिजनौरी कासमी ;उस्ताद अंग्रेजी डिपार्टमेन्ट दारूल उलूम देवबन्दद्ध रहे, उन्होने कहा ‘‘हमें अपने ईमान की हिफज़त करना ज्यादा जरूरी है उसके लिए सही स्कूलों का इंतखाब करना होगा’’ और प्रौग्राम की सदारत हजरत मुफती मौहम्मद रिफाकत साहब अबू उमामा उस्तादे हदीस दारूल उलूम देवबन्द वक्फ ने की।
    सदरे मोहतरम ने अपने खिताब में कहा कि ‘‘दो बाते बहुत जरूरी हैं वालिदेन को पन्ज वक्ता नमाज की पाबन्दी, घरों में तिलावत और तालीम की पाबन्दी, उन्होने कहां मैं तो पूरे प्रोग्राम को देखकर एहसास में ही डूबा रहा जबसे उलामा ने स्कूलों की सरपरस्ती शुरू की है तब से हम तरक्की की तरफ चल पड़ें है मैं अपनी तरफ से पूरे नहटौर की तरफ से अपने दोस्त मौलान नफीस अहमद कासमी और उनकी पूरी टीम को मुबारकबाद पेश करता हैू और आज के प्रौग्राम को देखकर यह बात समझ में आई कि ड्रामों से बात आसानी से समझ में आ जाती है। स्कूल का तआरूफ और मकसद डायरेक्टर हजरत मौलाना नफीस अहमद कासमी ने मेहमानों के सामने पैश किया और अपने जज़्बात का इजहार किया। स्कूल की सालाना रिपोर्ट मुफती मौहम्मद शादाब नदवी एम0डी0 ;मिस्बाहुल उलूम प्राईमरी स्कूलद्ध ने पैश की। और और इजहारे तशक्कुर स्कूल के संचालक मौलाना तफजील अहमद साहब कासमी ने पैश किए। लैप्टाॅप आॅपरेटर के तौर पर मुनीरूददीन थैपुरी साहब मौजूद थे। इस मौके पर ‘‘स्कूल का पूरा लैडीज स्टाफ’’ और जेन्ट्स स्टाॅफ कारी अकील अहमद कासमी, मौलाना मौ0 जीशान, कारी मौ0 वकार, मौलाना अब्दुल कादिर नदवी, मौ0 शादाब, कारी मौ0 अफ्फान, और आने वाले मेहमानों में डाॅक्टर मौलाना मौहम्मद जाहिद साहब कासमी, मौलाना मौहम्मद अफसर साहब कासमी, कारी रियाज अहमद साहब रशीदी, कारी नसीम अहमद साहब, कारी असद कासमी, मौलाना मौ0 मारूफ कासमी दिल्ली, मौलाना मौहम्मद सलीम कासमी, मौलाना अरशी कासमी, मौलाना अनस नदवी, मुफती सफीउददीन साहब नदवी, मौहम्मद सादिक नदवी, कारी मुमशाद साहब, खुर्शीद आलम साहब, डाॅक्टर नाजिम अली साहब, वकील मौहम्मद अली, मास्टर हमज़ा ज़ैदी, हाजी मौ0 अनवर बाखराबादी, हाजी अमीरूददीन डायरेक्टर अली पब्लिक स्कूल दिल्ली, मौहम्मद नौशाद साहब दिल्ली, मौ0 गयासुद्दीन, मौ0 शहज़ाद,आदि लोग मौजूद थे।

Комментарии • 61