Inauguration ceremony of hostel new Block.

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 24 ноя 2024

Комментарии • 2

  • @JibachhHajari
    @JibachhHajari 2 месяца назад +1

    आप सभी सम्मानित दिल्ली पब्लिक स्कूल के सम्मानित संचालन एवं सम्मानित कर्मियों को सादर प्रणाम मैं एक बात कहना चाह रहा हूं आपकी विद्यालय main student ka giravat विद्यार्थी को सही से पढ़ाइए ताकि वह आगे बढ़ सके 3 वर्ष से विद्यार्थी पड़ रहा है और अभी तक वह सही प्लेटफार्म पर नहीं आप आया है आपकी विद्यालय में स्टूडेंट भी धीरे धीरे काम रहा है कृपया ध्यान दें मैं भी अभिभावक हूं

    • @Dpsk.asthan
      @Dpsk.asthan  2 месяца назад

      सम्मानित अभिभावक
      आपसे क्षमा चाहता हूं लेकिन मुझे लगता है की आपके द्वारा कही गई बात से मैं सहमत नही हूं।चूंकि विद्यार्थियों का कम या ज्यादा होना इस बात को कतई साबित नहीं करता की विद्यालय में अच्छी पढ़ाई नहीं होती।विद्यालय और अभिभावक एक दूसरे के पूरक होते है जितनी जिम्मेदारी विद्यालय की होती है बच्चे के प्रति उतनी अभिभावक की भी होती है।दोनो मे से अगर किसी एक ने भी अपना काम सही से नही किया तो बच्चे का विकास रुक जाएगा।हमने अपने विद्यालय में जो पठन पाठन का समय निर्धारित किया है क्या उस निर्धारित समय में बच्चो की पढ़ाई नहीं होती??जो वर्ग का दैनिक विषयों का रूटीन है उस अनुसार पढ़ाई नहीं होती? समय समय पर एक्स्ट्रा क्यूरिकलर एक्टिविटी विद्यालय में नहीं होता?प्रतिदिन बच्चो को होमवर्क नहीं दिया जाता?क्या कभी ऐसा हुआ है की आप अपनी शिकायत बच्चो की डायरी कॉपी के साथ प्राचार्य से मिलकर किए हैं।क्या मैने आप सभी अभिभावकों बार बार विद्यालय आकर मुझसे मिलकर बच्चो के पठन पाठन संबंधित चर्चा करने के लिए आग्रह नहीं किया है??हमारे विद्यालय में बेस्ट टीचर टीम काम कर रही है और हम लगातार कोशिश कर रहे की आपके बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे सकें।मैं ये आपका कॉमेंट डिलीट नही करूंगा चूंकि मुझे खुद पर और मेरे शिक्षक टीम पर पूरा भरोसा है,आप सभी अभिभावकों का आशीर्वाद हमारी ताकत है हम प्रगति की ओर अग्रसर है।मेरी कोई भी बात बुरी लगी हो तो मुझे माफ करे,मैं आप सभी अभिभावकों से आग्रह करता हूं की कोई भी सुझाव या शिकायत के लिए मुझसे जरूर मिले।
      धन्यवाद
      प्राचार्य
      अमित कुमार सिंह
      दिल्ली पब्लिक स्कूल